RRB Science MCQ. RRB Pervious Years Exam questions with Answer.  Part 1

RRB Science MCQ. Science questions for RRB/SSC/UPSC and all exams.

SCIENCE MCQ. Science Important Questions for RRB/RRN NTPC/ RRB GD/ RRB APL/SSC/SSC CGL/SSC GD/ SSC 10+2/ SSC MTS/ UPSC/RSMSSB & All Exams.

1. एक पेड़ की पत्ती लाल कांच से देखी जाने पर दिखाई पड़ेगी-
R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008
(A) काली
(B) हरी
(C) लाल
(D) श्वेत
Ans-(A)

2. फलों को पकाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
R.R.B. भुवनेश्वर (A.S.M.) परीक्षा, 2009
(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) एथिलीन
(D) एसिटीलिन
Ans-(C)

Detail-एथिलीन अकेला ऐसा हॉर्मोन है, जो गैस रूप में स्रावित होता है। यह एक प्रकार का पादप हॉर्मोन होता है। यह फलों के पकने में सहायक होता है।

3. विज्ञान की वह शाखा जो जीव और वातावरण के बीच संबंध को बताती है, क्या कहलाती है-
R.R.B. अजमेर (A.S.M.) परीक्षा, 2001
(A) पारिस्थितिकी
(B) एनाटॉमी
(C) आनुवांशिकी
(D) कोशिका विज्ञान
Ans-(A)

Detail- किसी समुदाय के निर्जीव वातावरण तथा उसमें पाए जाने वाले जीवधारियों को सामूहिक रूप से ‘पारितन्त्र’ (Ecosystem) कहते हैं एवं इसके अध्ययन को ‘पारिस्थितिकी’ (Ecology) कहते हैं। पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम (1865) एच. रीटर (H. Reiter) ने किया।

4. कौन-सा जीव मिट्टी की उर्वरकता को बनाए रखता है?
R.R.B. सिकंदराबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004
(A) चूहा
(B) केंचुआ
(C) फंजाई
(D) बैक्टीरिया
उत्तर-(B)

Detail-केंचुआ को ‘किसान का मित्र’ कहा जाता है। केंचुआ एनिलिडा संघ का है।

5. मूल फसल का उदाहरण है-
R.R.B. कोलकाता (असि. लोको. पाय.) परीक्षा, 2008
(A) आलू
(B) गाजर
(C) अदरक
(D) हल्दी
Ans-(B)

Detail-जिन पौधों की जड़ खाद्य के रूप में प्रयुक्त होती है, वे ‘मूल फसल’ (Root Crop) कहलाती हैं जैसे गाजर।

6. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है?
R.R.B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008
(A) पंखहीन कीड़े – किवी, सिल्वर फिश
(B) उड़ान रहित चिड़िया- टर्टिल (कच्छप) तथा गौरैया
(C) अपाद सरीसृप-सर्प
(D) अपाद जल एवं स्थलीय पशु-मछली
Ans-(C)

Detail-गौरैया और किवी पक्षी है। सिल्वर फिश कीट है। कच्छप सरीसृप तथा मछली एक अपाद जलीय पशु होती है। सर्प एक अपाद सरीसृप वर्ग का होता है।

7. चींटी सामाजिक कीट है क्योंकि-
R.R.B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008
(A) वह कॉलोनियों में रहती है
(B) वह जंगलों में रहती है
(C) वह भाषा जानती है
(D) वह भोजन वितरण करती है
Ans-(A)

8. समुद्री ककड़ी (सी-कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?
R.R.B. सिकंदराबाद (T.A.) परीक्षा, 2004
(A) एक समुद्री शैवाल
(B) एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टब्रिट)
(C) सलाद के लिए एक सब्जी
(D) एक मछली
Ans-(B)

Detail- समुद्री ककड़ी एक ‘इकाइनोडर्मेटा संघ’ का एक जन्तु है। यह एक समुद्री अकशेरुकी जंतु है । इस जन्तु में श्वसन वृक्ष पाया जाता है।

9. माउस का आविष्कार किया
(A) डगलस इंगेलबर्ट ने
(B) लेविस वाटरमैन
(C) ग्राहम बेल
(D) न्यूटन
Ans- (A)

10. हंसाने वाली (लाफिंग) गैस है
(A) CO
(B) NO
(C) NO2
(D) S2O
Ans- (C)

Detail- हंसाने वाली (लाफिंग) गैस NO2 को कहा जाता है। इसको सूंघने से बहुत तेज हसी आती है।

11. फाउंटेनपेन के आविष्कारक हैं
(A) न्यूटन
(B) लेविस वाटरमैन
(C) वॉटसन
(D) मेक्सबेल
Ans – (B)

12. रिवॉल्वर के आविष्कारक हैं
(A) डगलस इंगेलबर्ट ने
(B) ए ओ हयूम
(C) गुग्लिल्मो मार्कोनी
(D) सेमुअल कोल्ट
Ans-(D)

13. बल का SI यूनिट है
(A) न्यूटन
(B) वॉट
(C) पास्कल
(D) पावर
Ans – (A)

14. निम्नांकित में से कौन स्तनधारी नहीं है?
R.R.B. महेन्द्रघाट (T.C./C.C.) परीक्षा, 2007
(A) डॉल्फिन
(B) बाघ
(C) मानव
(D) मगरमच्छ
Ans-(D)

Detail-मगरमच्छ सरीसृप वर्ग में आता है। डॉल्फिन, बाघ एवं मानव स्तनधारी वर्ग में आते हैं।

15. किस स्तनधारी के पास उड़ने के लिए पंख होता है?
R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008
(A) चुहिया
(B) चमगादड़
(C) ह्वेल
(D) शेरनी
Ans-(B)

Detail-चमगादड़ में स्तन और पंख दोनो पाए जाते है। यह एक उड़ने वाला स्तनधारी जन्तु होता है।

16. पक्षी तथा चमगादड़ दोनों ही उड़ते हैं, किन्तु किस आधार पर चमगादड़ को स्तनधारी वर्ग माना गया, जबकि पक्षी को पक्षी वर्ग में रखा गया है?
R.R.B. जम्मू-श्रीनगर (Stenographer) परीक्षा, 2012
(A) पक्ष
(B) लघुमस्तिष्क
(C) चतुर्कोष्ठीय हृदय
(D) डायाफ्राम
Ans-(D)

Detail-चमगादड़ स्तनधारी वर्ग का जीव है, जिसमें डायाफ्राम पाया जाता है जबकि पक्षी में डायाफ्राम नही पाया जाता।

17. जो अंडे देता है वह स्तनपायी है-
R.R.B. इलाहाबाद (C.C.) परीक्षा, 2008
(A) कंगारू
(B) डक बिल्ड प्लैटीपस
(C) ओपोसम
(D) ओल्टर
Ans-(B)

Detail-डक बिल्ड प्लैटीपस पूर्वी ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में पाया जाता है। यह अर्ध जलीय स्तनधारी (Semi- aquatic mammal) होता है। यह अकेला ऐसा स्तनधारी जन्तु है, जो अंडे देता है।

18. कोई व्यक्ति चावल, दाल एवं दही खाता है, तो नीचे दिए गए में से इन्हें किसकी कमी होगी?
R.R.B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008
(A) स्टार्च
(B) वसा
(C) विटामिन ए
(D) प्रोटीन
Ans-(C)

Detail- चावल से कार्बोहाइड्रेट, दाल से प्रोटीन तथा दही से वसा एवं अन्य पदार्थ मिलते हैं। किन्तु चावल, दाल और दही में किसी से भी विटामिन ए प्राप्त नहीं होता है।

19. निम्नलिखित में से किस प्रकार के भोजन लेने से लोगों को पौष्टिक आहार मिलता है?
R.R.B. बंगलौर (A.S.M.) परीक्षा, 2010
(A) सभी प्रकार के गुणों से संपन्न भोजन लेने से
(B) अंकुरित अनाज लेने से
(C) उबला हुआ भोजन खाने से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A)

20. भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाला जीव निम्नलिखित में कौन-सा है?
R.R.B. सिकंदराबाद (E.C.R.C.) परीक्षा, 2006 ,2008
(A) केंचुआ
(B) कुछ प्रकार के जीवाणु
(C) कवक
(D) सुअर
Ans-(D)

Detail-भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाला जीव सुअर है। सुअर मनुष्यों के मल को खाकर जमीन को साफ रखते हैं।

21. मांट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे संबंधित है?
R.R.B. कोलकाता (G.G) परीक्षा, 2002
(A) ओजोन अवक्षय
(B) परमाणु शत्र
(C) बारूदी सुरंग
(D) समुद्र-तल
(E) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A)

Detail-ओजोन परत (Ozone Layer) पृथ्वी से 15 से 30 किमी. की ऊंचाई पर समतापमंडल में स्थित है। इसमें विद्यमान ओजोन गैस(O3) की परत पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर पृथ्वी पर आने से रोकती है। ओजोन परत की रक्षा के लिए 1997 में एक समझाते पर 100 से अधिक देशों में हस्ताक्षर किए जिसको Montreal Convention कहते है। इसमें “मिथाइल ब्रोमाइड” का उत्पादन बंद करने समेत नए उपायों पर सब ने सहमति जताई। यह समझौता ओजोन अपक्षय (Ozone Depletion) से संबंधित है।

22. ओजोन परत के अवक्षय के कारण किस देश में त्वचा कैंसर की दीर्घकालिक (क्रोनिक) समस्या है?
R.R.B. इलाहाबाद (C.C.) परीक्षा, 2008
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) जापान
(C) रूस
(D) भारत
Ans-(A)

23. ऑक्सीकरण निम्नलिखित में धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करती है-
R.R.B. गोरखपुर (Asst. Driv.) परीक्षा, 2006
(A) CO
(B) N₂O
(C) NO
(D) F₂O
Ans-(D)

Detail-F₂O की ऑक्सीकरण संख्या +2 है।

24. पशुओं में मिल्क फीवर बीमारी किसकी कमी के कारण होती है?
R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008
(A) कैल्शियम
(B) विटामिन ‘डी’
(C) लोहा
(D) नत्रजन
Ans-(A)

Detail-पशुओं में कैल्शियम की कमी के कारण मिल्क फीवर रोग होता है। इस रोग को हाइपो कैल्शीमिया भी कहते हैं।

25. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ-
R.R.B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008
(A) ट्यूब में निषेचन होना
(B) ट्यूब में अंडाणु और शुक्राणु का मिलना
(C) जाइगोट का बनना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A)

26. भारत में केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान स्थित है-
R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008
(A) दिल्ली में
(B) बंगलौर में
(C) चेन्नई में
(D) लखनऊ में
Ans-(D)

27. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का सबसे निकटतम प्राणी निम्नलिखित में से कौन है?
R.R.B. इलाहाबाद (C.C.) परीक्षा, 2008
(A) बाघ
(B) हिरण
(C) गाय
(D) बन्दर
Ans-(D)

28. कीट (Insect) निम्नलिखित से संबंधित है-
R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008
(A) पोरिफेरा
(B) सीलेनट्रेटा
(C) एनिलिडा
(D) आर्थोपोडा
Ans-(D)

Detail- आर्थोपोडा समुदाय के जन्तु अकशेरुकी तथा खंडित शरीर वाले होते हैं।

29. पादपों और प्राणियों में यह अंतर है कि पादपों में-
R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008
(A) चलन होता है
(B) उपापचय होता है
(C) स्थानगत निरन्तर वृद्धि होती है
(D) अपचय होता है
Ans-(C)

Detail-पादपों में स्थिर गति होती है, जबकि प्राणियों में सक्रिय गति होती है। इसके अतिरिक्त शेष सभी जैविक क्रियायें दोनों में समान रूप से होती हैं।

30. इनमें से कौन बायोप्सी (Biopsy) को स्पष्ट करता है?
R.R.B. रांची (A.S.M./G.G.) परीक्षा, 2004
(A) कृत्रिम वातावरण में जीवन का एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन
(B) वातावरण में जीवन के प्रकारों का मूल्यांकन करना
(C) मृत्यु के कारण जानने के लिए मृत्यु के बाद शरीर की परीक्षा करना
(D) एक डॉक्टरी परीक्षण की तकनीकी, जिसमें कोष तथा तन्तुओं की सहायता ली जाती है
Ans-(D)

Detail- बायोप्सी में शरीर के जिस भाग की जांच करनी है, वहां से छोटा टुकड़ा काटकर निकाल लिया जाता है, तत्पश्चात् उसकी जांच की जाती है।

31. DDT का उपयोग है-
R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008
(A) कीटनाशक के रूप में
(B) उर्वरक के रूप में
(C) दवा के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A)

Detail-D.D.T. की full form – Dichloro Diphenyl Trichloro Ethane है। इसे सन् 1874 में बनाया गया था।
DDT एक कीटाणुनाशक होता है। इसे ‘कृत्रिम कीटाणुनाशक’ भी कहते हैं।

32. रहोम्बिक मोनोक्लिनिक (Rhombic Monoclinic) एवं प्लास्टिक सल्फर क्या है-
R.R.B. गोरखपुर (Asst. Driv.) परीक्षा, 2006
(A) समावयव
(B) आइसोटोप्स
(C) एलोट्रोप्स
(D) हाइड्राइड्स ऑफ सल्फर
Ans-(C)

Detail- रहोम्बिक सल्फर जन्तुओं एवं वनस्पतियों दोनो में पाए जाते हैं। यह सामान्य ताप पर प्लास्टिक सल्फर में बदल जाते हैं। इन दोनों की परमाणुविक संरचना में अंतर पाया जाता है।

33. यदि किसी द्रव्य की 1 किग्रा. मात्रा अपने क्वथनांक पर द्रव से वाष्प में परिवर्तित होती है, तो इसमें अवशोषित होने वाली उष्मा को क्या कहते हैं?
R.R.B. भुवनेश्वर (A.S.M.) परीक्षा, 2009
(A) वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा
(B) संलयन की गुप्त ऊष्मा
(C) उर्ध्वपातन की गुप्त ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

Detail–
वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा- 1 किग्रा. द्रव को उसके क्वथनांक पर पूर्णतया वाष्य में परिवर्तित करने हेतु जितनी ऊष्मा की आवश्यकता होती है, उसे ‘वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा’ (Latent heat of vaporization) कहते हैं।

संलयन की गुप्त ऊष्मा- 1 किग्रा. ठोस को उसके गलनांक पर पूर्णतया द्रव में परिवर्तित होने हेतु जितनी ऊष्मा की आवश्यकता होती है, उसे ‘संलयन की गुप्त ऊष्मा’ कहते हैं।

उर्ध्वपातन की गुप्त ऊष्मा- एक निश्चित तापमान पर,
ठोस के एक इकाई द्रव्यमान को गैस के एक इकाई द्रव्यमान में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा उर्ध्वपातन की गुप्त ऊष्मा कहलाती है।

34. सूर्यमुखी में पुष्पक्रम का प्रकार यह है-
R.B. चंडीगढ़ (T.A./C.A./A.S.M./G.G/) परीक्षा, 2012
(A) स्पाइक (बाली)
(B) कैपीटुलम (मुंडक)
(C) गुच्छिकायन
(D) रपेडिक्स (स्थूलमंजरी)
Ans-(B)

Detail- सूर्यमुखी में कैपीटुलम पुष्पक्रम का प्रकार पाया जाता है । जबकि स्पाइक पुष्पक्रम लंबी काली मिर्च (Pippali) में और स्थूलमंजरी पुष्पक्रम केले (Bannanas) में पाए जाते हैं।

35. निम्नलिखित में कौन-सी जड़ है?
R.B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008
(A) प्याज
(B) आलू
(C) गाजर
(D) अदरक
Ans-(C)

Detail-
प्याज – शल्कन्द
आलू ,अदरक- कन्द (तना)
गाजर – मूसला जड़ होती है (संग्रह करने वाली जड़)

36. रेडियो कार्बन काल निर्धारण किससे संबंधित है?
R.R.B. कोलकाता (T.A.) परीक्षा, 2008
(A) मृदा
(B) शैल
(C) जीवाश्म
(D) भवन
Ans-(C)

Detail-पुरातात्विक अवशेषों में उपस्थित कॉर्बन-14 के आधार पर उसकी आयु की गणना करते है।

37. निम्नलिखित मसालों में जड़ से प्राप्त होने वाला मसाला है-
(A) हल्दी
(C) लौंग
(B) दालचीनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(D)

38. निम्नलिखित में से कौन-सी पेट्रोलियम मोम है?
(A) मधु-मोम
(B) कारनौबा मोम
(C) पैराफिन मोम
(D) जोजोबा मोम
Ans- (C)

RRB Science Questions Part 1

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!