न्याय यात्रा खत्म कर राहुल बोले – मुझसे डरते हैं मोदी, मोदी राजा है और EVM-ED और CBI में है राजा की आत्मा
Rahul gandhi in Mumbai: Rahul gandhi Narendra modi
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Ends Mumbai: Lokh sabha election 2024.
आज राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में खत्म हो गयी। यात्रा खत्म होने के मौके पर इंडिया एलायंस(INDIA Alliance) पर शिवाजी पार्क में महारैली हुई । इसमें विपक्ष के कही नेता शामिल हुए । यहां से राहुल ने BJP और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा ।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की date निश्चित कर दी है। चुनाव की date फाइनल होते ही फिर से EVM का मुद्दा उठ गया है। राहुल गांधी ने फिर से ईवीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राजा है और राजा की आत्मा EVM में बसती है। उन्होंने CBI, ED इत्यादि केंद्रीय एजेंसियो पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आत्मा CBI, ED में भी बसती है ।
राहुल गांधी में कहा कि , उन्होंने चुनाव आयोग से चुनाव में ईवीएम मशीन के पेपर को भी काउंट करना को कहा। चुनाव आयोग का कहना है कि वो अगर वोटिंग काउंट के अलावा पेपर भी काउंट करेगी तो इसमें बहुत ज्यादा समय लगेगा। यह पॉसिबल नही है।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर EVM ना हो तो BJP कभी चुनाव नहीं जीत सकती। इसके जवाब में बीजेपी में भी राहुल को घेरा है। बीजेपी के कई नेताओ ने कहा को चुनाव आते ही राहुल EVM EVM करने लग जाते है।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,” जब राहुल गांधी को चुनाव की तैयारी करनी चाहिए तो वह यात्रा करते हैं । जब उन्हें यात्रा करनी चाहिए तो विदेश में छुट्टी मनाते हैं और चुनाव में हारने के बाद ईवीएम – ईवीएम चिल्लाते हैं। राहुल गांधी जी तो ऐसे कप्तान है जिन्हें यह पता ही नहीं है कि कब क्या करना चाहिए.”
शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है । उन्होंने कहा,” कांग्रेस ऐसा दल बन गई है जिसके पास ना तो अब सेना बची है और ना सेनापति। यहां चुनाव लड़ने वालों का टोटा पड़ा हुआ है।