हिंदी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ व्याकरण। हिन्दी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ MCQ. Objective Question on मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ। Hindi Muhavare and Lokoktiyan MCQ. Previous Years Questions of Muhavare and Lokoktiyan(मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ) Part 4
‘गुदड़ी का लाल’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) लाल रंग की गुदड़ी
(2) गरीबी में उन्नति करने वाला
(3) अत्यधिक परिश्रमी
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (2)
“किसी वस्तु का आवश्यता से कम होना” के लिए सही मुहावरा है-
(1) ओस के चाटे प्यास न बुझना
(2) एक अनार सौ बीमार
(3) अँगुली चाटना
(4) ऊँट के मुँह में जीरा
Ans- (4)
‘रंगा सियार होना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) सियार को रंगना
(2) धोखेबाज
(3) ऊपर कुछ, अंदर कुछ
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (3)
‘राई का पहाड़ बनाना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) कठिन कार्य
(2) बड़ी चीज का निर्माण
(3) किसी छोटी-सी बात को व्यर्थ ही बढाना
(4) झूठी बात को सच ठहराना
Ans- (3)
‘तीसमार खाँ बनना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) शेखी बघारना
(2) बहादुर बनना
(3) योग्य बनना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘दिन में तारे दिखाई देना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) तकरार होना
(2) अजीब हालत होना
(3) प्यार होना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (2)
‘दाल भात में मूसलचंद’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) मूर्ख व्यक्ति
(2) दो के बीच किसी अनावश्यक व्यक्ति का हस्तक्षेप करना
(3) व्यर्थ व्यक्ति
(4) अनमेल मेल
Ans- (2)
‘टेढ़ी अँगुली से घी निकलता हैं’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) बेईमानी से ही काम बनता है।
(2) धोखे बाजी से ही काम बनता है।
(3) सीधे व्यक्ति को सभी पसंद करते हैं।
(4) सीधे पन से काम नहीं चलता।
Ans- (4)
‘अनधिकारी को कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए’ अर्थ हेतु उपयुक्त लोकोक्ति है? (Rajasthan Highcourt LDC 2016)
(1) खुदा गंजे को नाखून न दे
(2) गंजे के नह नहीं होते।
(3) खूंटे के बल बछड़ा कूदे
(4) खिसियानी बिल्ली खंभे नोंचे
Ans- (1)
‘प्रभूता पाहि काहि मद नाही’ लोकोक्ति का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) उच्च पद प्राप्त करके किसे घमंड नहीं होता।
(2) घमंडी हो जाना।
(3) उच्च स्वप्न देखना।
(4) मन की इच्छा पूरी करना।
Ans- (1)
‘इन तिलों में तेल नहीं’ लोकोक्ति का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar Ex 2011)
(1) तिलों से तेल की आश न करना।
(2) किसी प्रकार के लाभ की संभावना का न होना।
(3) तिलों में तेल न निकलना।
(4) निराशा हाथ लगना।
Ans- (2)
किस क्रम में सही मेल नहीं है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) दुविधा में दोनों गये माया मिली न राम – लोकोक्ति
(2) हम्मीर हठ – मुहावरा
(3) खोदा पहाड़ निकली चुहिया – लोकोक्ति
(4) एक और एक ग्यारह – मुहावरा
Ans- (2)
‘छछंदर के सिर में चमेली का तेल’ लोकोक्ति का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) किसी चीज का गलत इस्तेमाल ।
(2) अयोग्य व्यक्ति द्वारा स्तरीय वस्तु का उपयोग।
(3) सौन्दर्य प्रसाधन को बढ़ावा देना।
(4) इनमें से कोई नहीं।
Ans- (2)
‘अक्ल के घोड़े दौड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2006)
(1) किसी की बात न मानना
(2) तरह-तरह के उपाय सोचना
(3) कल्पना करना
(4) बिना साधन के किसी काम को कर डालना
Ans- (2)
‘आकाश-पाताल एक करना’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2004)
(1) कल्पना लोक की बात करना ।
(2) पीछे पड़ जाना।
(3) पूरी शक्ति लगा देना।
(4) दूरी की कहना।
Ans- (3)
‘हानि पहुँचाना’ इनमें से किस मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2008)
(1) आँखे दिखाना
(2) धता बनाता
(3) आँखों में धूल झोंकना
(4) चूना लगाना
Ans- (4)
‘टाँगें पसार कर सोना’ मुहावरे का सबसे उपयुक्त प्रयोग है? (Rajasthan B.Ed. 2008)
(1) परीक्षा के उपरांत छात्र टाँगें पसार कर सोते हैं।
(2) टाँगे पसार कर सोना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
(3) मोहन रात को टाँगे पसार कर सोता है।
(4) वात रोग से ग्रस्त टाँगें पसार कर सोते हैं।
Ans- (1)
‘पाँव फूंक-फूंक कर रखना’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2008)
(1) पैरो को जलने से बचाना
(2) बहुत सावधानी से कार्य में प्रगति करना
(3) धीरे-धीरे चलना
(4) फुंकार मारते हुए चलना
Ans- (2)
‘सांच को आंच नहीं’ मुहावरे का सही अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2000)
(1) सच्चे के पास आग नहीं जलती।
(2) सच्चे को आग की गर्मी नहीं लगती।
(3) सच्चा आदमी किसी से नहीं डरता।
(4) सच्चे को आग नहीं जला सकती।
Ans- (3)
निम्न में से कौन-से मुहावरे का अर्थ सही है?
(1) चून गीला होना – विपत्ति में पड़ना।
(2) अक्ल के घोडे दौड़ाना – बहुत सोच-विचार
(3) सीधे हाथों लेना खरी – खोटी सुनाना।
(4) आँख दिखाना – उपेक्षा करना।
Ans- (2)
‘अरण्य रोदन’ मुहावरे का अर्थ है?
(1) व्यर्थ रोना
(2) जंगल में रोना
(3) सबका ध्यान खींचना
(4) जिस पर कोई ध्यान न दे
Ans- (4)
निम्नलिखित में से किस वाक्य में मुहावरे का सही प्रयोग हुआ है?( Rajasthan Agricultural Supervisor 2015)
(1) मौका चूक जाने पर बेचारा हाथ मलता रह गया।
(2) वह आँखे बिछाकर उससे लड़ने लगा।
(3) तुमने तो कवि की प्रशंसा में नाव बाँध दी।
(4) मेरा यहां रहना तुम्हे पेट में चूहे कूदना लगता है क्या?
Ans- (1)
‘खटाई में पड़ना का वाक्य में सार्थक प्रयोग है? (Rajasthan Agricultural Supervisor 2015)
(1) बात तय थी लेकिन ऐन मौके पर उसके मुकर जाने से सारा काम खटाई में पड़ गया।
(2) दोनों में सुलह हो गई। चलों किस्सा खटाई में पड़ ही गया।
(3) बेटी तो ब्याह दी। अब क्या खटाई में पड़कर बैठे रहोगे।
(4) उसने घर क्या बसाया लगता है खटाई में ही पड गया।
Ans- (1)
किस क्रमांक में ‘पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar 2011, RAS 1998)
(1) कुरूप होना
(2) निरर्थक व्यक्ति
(3) बाल्यावस्था में ही समझदार होना
(4) झगड़ालू होना
Ans- (3)
‘डेढ़ चावल की खिचड़ी पकाना’ का आशय इनमें से कौनसा है? (RPSC Apo 2015)
(1) समय बर्बाद करना
(2) अपना मत अलग ही रखना
(3) मुश्किल काम करना
(4) मुर्खतापूर्ण बातें करना
Ans- (2)
‘क्रोध करने से बिगड़ा काम ठीक नहीं होता’ इसके लिए इनमें से कौनसी उक्ति ठीक है? (RPSC Apo 2015)
(1) टूटी की क्या बूटी
(2) टिड्डी के रोके आंधी नहीं रुकती।
(3) टूटी को क्या जोड़ना गाँठ पड़े और न रहे।
(4) टूट चॉप नहीं जुरहिं रिसाने
Ans- (4)
‘चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात’ लोकोक्ति का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2003)
(1) थोड़े दिन की चमक-दमक फिर निराशा
(2) महीने में चार दिन चाँदनी के होते हैं।
(3) जीवन में चार दिन तक सुख रहता है।
(4) अंधेरी राते लम्बी होती है।
Ans- (1)
‘नानी के आगे ननिहाल की बातें’ मुहावरे का सही अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2001)
(1) अधिक ज्ञानवान के आगे अपनी ज्ञान की शेखी बघारना।
(2) नानी के पास जाकर अपने पिता के घरवालों की शिकायत करना।
(3) सूर्य को दीपक दिखाने का प्रयत्न करना।
(4) अधिकारी व्यक्ति से ज्ञान प्राप्त करना।
Ans- (1)
‘जिसका काम उसी को साजे’ लोकोक्ति का सही अर्थ किस क्रम में है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) जिसका जो कार्य किया जाए वही करें।
(2) अच्छा काम सजता है।
(3) जिसका जो काम है, वही उसे अच्छी तरह से कर सकता है।
(4) काम करने वाला ही सुशोभित होता है।
Ans- (3)
‘जिस थाली में खाना उसी में छेद करना’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) बेईमानी
(2) धोखा देना
(3) कृतज्ञता
(4) कृतघ्नता
Ans- (4)
‘जो गरजते है बरसते नहीं’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) जो बादल गर्जते है वे बरसते नहीं
(2) योग्य व्यक्ति अपनी प्रशंसा स्वयं नहीं करता
(3) डींग मारने वाला काम भी करता है
(4) डींग मारने वाला काम नहीं करता
Ans- (4)
कौनसा क्रम सही नहीं है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) उल्टे बॉस बरेली को – मुहावरा
(2) ऊँट किस करवट बैठता है – लोकोक्ति
(3) गाँठ बाँधना-मुहावरा
(4) चुल्लू भर पानी में डूबना – मुहावरा
Ans- (1)
‘दूध का दूध पानी का पानी ‘का सही अभिप्राय है? (Rajasthan B.Ed. 2003)
(1) मिलावट करना।
(2) सही इंसाफ करना।
(3) तिकडम लगाना।
(4) शुद्धता पर बल देना।
Ans- (2)
‘टोपी उछालना’ मुहावरे का अर्थ है (Rajasthan B.Ed. 2003)
(1) अपमान करना
(2) शेखी मारना
(3) गुस्सा होना
(4) बहुत खुश होना
Ans- (1)
‘सब्ज बाग दिखाना’ का क्या तात्पर्य है? (Rajasthan B.Ed. 2002)
(1) लोभ दिखाकर बहकाना
(2) कलंक लगाना
(3) कल्पना करना
(4) प्रभाव दिखना
Ans- (1)
‘सॉप-छछंदर की गति होना मुहावरे का क्या अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2002)
(1) बहुत धीमी गति होना।
(2) जान लेने के लिए उतारु होना।
(3) बहुत ही कठिन कार्य करना।
(4) दुविधा में पड़ना।
Ans- (4)
‘अग्नि परीक्षा देना मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2001)
(1) आग लगाकर परीक्षा देना।
(2) परीक्षा के कारण आग लगा देना।
(3) आग में कूद कर मर जाना।
(4) कठिन परिस्थिति में पड़ना।
Ans- (4)
हाथ मलना’ का सही वाक्य में प्रयोग कौनसा है? (Rajasthan B.Ed. 2001)
(1) हाथ मलने से काम शीघ्र हो जाता है।
(2) समय चूक जाने पर हाथ मलने से क्या लाभ है।
(3) हाथ मलने से कपडे साफ धुलते हैं।
(4) हाथ मलना मानव का धर्म है।
Ans- (2)
‘सिर उठाना’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2006)
(1) पीछे पड़ जाना
(2) बहुत प्रयत्न करना
(3) विरोध में आना
(4) आरोप लगाना
Ans- (3)
‘पानी पीकर जात पूछना’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2006)
(1) काम करने के बाद भले-बुरे का विचार करना।
(2) विपरित क्रम से किसी कार्य को करना।
(3) सब कुछ जान/कर लेने के बाद जिज्ञासा करना।
(4) स्वार्थ-सिद्ध करने के बाद कुशलक्षेम पूछना।
Ans- (3)
‘कपटी मित्र’ के लिए मुहावरा है-
(1) आस्तीन का साँप
(2) आँख का तारा
(3) गुदड़ी का लाल
(4) अगले जमाने का आदमी
Ans- (1)
‘काला मुँह होना’ का अर्थ है-
(1) जिसका मुँह काले रंग का हो।
(2) बदनाम होना
(3) चेहरे पर रंग लग जाना
(4) होली खेलना
Ans- (2)
‘चाँदी का जूता’ का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है-
(1) रिश्वत
(2) अमीरी का दिखावा
(3) महंगी वस्तु
(4) अनुपयोगी वस्तु
Ans- (1)
‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ कहावत का अर्थ है-
(1) अयोग्य को अनायास उत्तम वस्तु मिलना ।
(2) नीच व्यक्ति को लाभ होगा
(2) अंधा व्यक्ति शिकार कर सकता है
(4) लोभ में व्यक्ति अंधा हो जाता है।
Ans- (1)
‘पैरों तले से जमीन निकलना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) निराश हो जाना
(2) भूकंप आना
(3) हक्का-बक्का रह जाना
(4) व्यवसाय ठप्प हो जाना
Ans- (3)
‘छप्पर फाड़कर देना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) अचानक धन प्राप्त होना
(2) बिना परिश्रम किए धन मिलना
(3) बहुत धन प्राप्त होना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘जीती मक्खी नहीं निगली जाती’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) बुरी चीज सदैव बुरी लगती है
(2) जान बूझकर गलत कार्य नहीं किया जाता
(3) मक्खियों से दूषित चीज खाई नहीं जाती
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (2)
‘जंगल में मंगल होना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) खुशियाँ मनाना
(2) उत्सव मनाना
(3) निर्जन स्थान पर भी आनंद
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (3)
‘ठकुर-सुहाती करना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) हाँ में हाँ मिलाना
(2) चापलूसी की बातें
(3) ठाकुरों से प्रेम करना
(4) (1) व (2) दोनों
Ans- (4)