अति महत्त्वपूर्ण हिन्दी कारक MCQs. Objective Question on कारक। Karak in Hindi. Most Important Hindi Karak MCQs. Previous Years Questions of Karak.

  1. ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया।’ में कौनसा कारक है?
    (1) सम्प्रदान कारक
    (2) करण कारक
    (3) अपादान कारक
    (4) कर्ता कारक
    Ans- (1)
  2. रेखांकित का कारक बताइए- मेढ़क को पत्थर से मत मारो।
    (1) संबंध कारक
    (2) कर्म कारक
    (3) अधिकरण कारक
    (4) करण कारक
    Ans- (4)
  3. ‘झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था’ में कौनसा कारक है?
    (1) करण कारक
    (2) कर्म कारक
    (3) संबंध कारक
    (4) अधिकरण कारक
    Ans- (3)
  4. जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाले संज्ञा रूप को कौनसा कारक कहा जाता है?
    (1) कर्ता कारक
    (2) अपादान कारक
    (3) सम्प्रदान कारक
    (4) कर्म कारक
    Ans- (4)
  5. किस क्रम में सम्प्रदान कारक है?
    (1) साँप को लाठी से मारो
    (2) कलम मेज पर है
    (3) गरीब के निमित वस्त्र दान करो
    (4) हमने चिड़ियाघर में पक्षी देखें
    Ans- (3)
  6. रमेश जयपुर से दिल्ली जा रहा है। इस वाक्य में कारक है-
    (1) अपादान
    (2) संप्रदान
    (3) संबंध
    (4) करण
    Ans- (1)
  7. पीयूष राम को पीट रहा है। इसमें रेखांकित शब्द में कारक है-
    (1) संबंध
    (2) अपादान
    (3) कर्म
    (4) कर्ता
    Ans- (4)
  8. “माँ बच्चे को दूध पीला रही है” में कौनसा कारक है?
    (1) अपादान कारक
    (2) कर्म कारक
    (3) करण कारक
    (4) सम्प्रदान कारक
    Ans- (2)
  9. ‘अतिथि के लिए चाय लाओ’ इस वाक्य में ‘अतिथि के लिए’ में कौनसा कारक है?
    (1) करण कारक
    (2) अपादान कारक
    (3) कर्म कारक
    (4) सम्प्रदान
    Ans- (4)
  10. बच्चा पेन से लिखता है, रेखांकित पद बताएँ-
    (1) कर्म
    (2) सम्प्रदान
    (3) कर्ता
    (4) करण
    Ans- (4)
  11. ‘जिसे देखता हूँ वही स्वार्थी निकलता है’, कौनसा कारक है?
    (1) कर्ता
    (2) करण
    (3) अपादान
    (4) संबंध
    Ans- (4)
  12. किस वाक्य में अपादान कारक है?
    (1) गंगा हिमालय से निकलती है।
    (2) राम ने दो लाख रुपयों से व्यापार शुरू किया।
    (3) बच्चे बस से विद्यालय जाते है।
    (4) एक अप्रैल को परीक्षा होगी।
    Ans- (1)
  13. ‘हे प्रभो! मेरी इच्छा पूर्ण करो।’ वाक्य में कौनसा कारक है?
    (1) संबोधन कारक
    (2) संबंध कारक
    (2) अपादान कारक
    (4) अधिकरण कारक
    Ans- (1)
  14. विकास अपने गुरु …………. श्रद्धा रखता है। निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त विभक्ति चिह्न से कीजिए-
    (1) को
    (2) से
    (3) पर
    (4) में
    Ans- (3)
  15. अपादान कारक के लिए सही, क्रमांक है-
    (1) सास बहू से बात करती है
    (2) बहू सास से लजाती है
    (3) सास बहू से काम कराती है
    (4) बहू सास से सामान लेती है
    Ans- (2)
  16. ‘उसने चाकू से फल काटे’ में कौनसा कारक है?
    (1) अपादान कारक
    (2) करण कारक
    (3) सम्प्रदाय कारक
    (4) संबंध कारक
    Ans- (2)
  17. उत्तम पुरुष, बहुवचन, संबंध कारक है-
    (1) तुम्हारा
    (2) उसका
    (3) मेरा
    (4) हमारा
    Ans- (4)
  18. निम्नलिखित में से किस वाक्य में संप्रदान कारक है?
    (1) राजा ने निर्धनों को कम्बल दिए
    (2) निसार खेलता है
    (3) मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है
    (4) राम घर पर सो रहा है
    Ans- (1)
  19. आप ………….दिनचर्या क्या है। निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त विभक्ति चिह्न से कीजिए-
    (1) कि
    (2) का
    (3) की
    (4) नी
    Ans- (3)
  20. ‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में ‘से’ कौनसा कारक है?
    (1) करण
    (2) अपादान
    (3) कर्ता
    (4) कर्म
    Ans-(2)
  21. किस क्रम में सम्प्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है
    (1) हिमालय से नदी निकलती है
    (2) आसमान का रंग नीला है
    (3) बच्चों के लिए मिठाई लाओ
    (4) हाथ से घड़ी गिर गई
    Ans- (3)
  22. किस क्रमांक में कर्ताकारक नहीं है?
    (1) जयशंकर प्रसाद ने कामायनी लिखी
    (2) अध्यापक ने छात्रों को पढ़ाया
    (3) मनोहर हँसता है
    (4) कमला खा रही है
    Ans- (2)
  23. किस क्रम में कर्ता कारक नहीं है?
    (1) बिजली चमक रही है
    (2) सुरेश ने मनीष को बुलाया
    (3) संजय व्यायाम करता है
    (4) सचिन क्रिकेट खेल रहा है
    Ans- (1)
  24. ‘आपका पत्र मिला’ वाक्य में कौनसा कारक है?
    (1) सम्प्रदान कारक
    (2) अपादान कारक
    (3) अधिकरण कारक
    (4) संबंध कारक
    Ans- (4)
  25. पूजा को नौकरी नहीं करनी है। इस वाक्य में रेखांकित अंश में कौनसा कारक है?
    (1) कर्म और कर्ता
    (2) सम्प्रदान कारक
    (3) कर्म कारक
    (4) कर्ता कारक
    Ans- (4)
  26. ‘को’ और ‘के लिए’ कारक के चिन्ह है-
    (1) करण कारक
    (2) सम्बोधन कारक
    (3) सम्प्रदान कारक
    (4) अपादान कारक
    Ans- (3)
  27. कौनसा क्रम सही नहीं है?
    (1) छत के ऊपर चले जाओ – अधिकरण कारक
    (2) आसमान का रंग नीला है – सम्बन्ध कारक
    (3) पेड़ से पत्ता गिरा – करण कारक
    (4) ओ लड़के ! धीरे चल – सम्बोधन कारक
    Ans- (3)
  28. ‘देवेन्द्र मैदान में खेल रहा है’ पंक्ति में कौनसा कारक है?
    (1) संबंध कारक
    (2) अधिकरण कारक
    (3) कर्म कारक
    (4) अपादान कारक
    Ans- (2)
  29. किस क्रम में करण कारक नहीं है?
    (1) बाजार में पैसे से सामान खरीदा जाता है
    (2) प्राचार्य ने यह आदेश चपरासी के द्वारा भिजवाया है
    (3) मोहन कलम से लिखता है
    (4) पिताजी कार्यालय जाते है
    Ans- (4)
  30. मुझे इस कार्यालय ……………. सभी जानकारियाँ चाहिए। उपयुक्त विभक्ति चिह्न से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए-
    (1) द्वारा
    (2) पर
    (3) की
    (4) में
    Ans- (3)
  31. किस क्रमांक में अपादान कारक है?.
    (1) रमेश कार से विद्यालय गया
    (2) वह कलम से पत्र लिखता है
    (3) यह साड़ी रेशम से बनी है
    (4) राम को घर से निकाला
    Ans- (4)
  32. अनुपयुक्त परसर्ग का प्रयोग हुआ है-
    (1) आठ बजने में दस सैकण्ड है
    (2) नानक ने अपना सारा धन साधुओं में बाँट दिया
    (3) उसकी काम करने की इच्छा नहीं है
    (4) अध्यक्ष को निवेदन करना चाहता हूँ
    Ans- (4)
  33. रानी युद्ध ………… वीरता पूर्वक लड़ी। निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त विभक्ति चिह्न से कीजिए-
    (1) को
    (2) बीच
    (3) से
    (4) में
    Ans- (4)
  34. आप सुबह ……….. क्यों बैठे है? निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त विभक्ति चिह्न से कीजिए-
    (1) से
    (2) ने
    (3) के
    (4) को
    Ans- (1)
  35. ‘राजा सेवक को कम्बल देता है’, वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए कारक का सही क्रमांक है-
    (1) सम्प्रदान कारक
    (2) कर्ता कारक
    (3) कर्म कारक
    (4) संबंध कारक
    Ans- (3)
  36. निम्नांकित में से अपादान कारक का विभक्ति चिन्ह है-
    (1) में
    (2) के द्वारा
    (3) को
    (4) से पृथकता के लिए
    Ans- (4)
  37. ‘गरीबों के निमित्त धन इकट्ठा करो’ में कौनसा कारक है?
    (1) सम्प्रदान कारक
    (2) कर्ता कारक
    (3) करण कारक
    (4) अपादान कारक
    Ans- (1)
  38. किस क्रम में सम्प्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है
    (1) हिमालय से नदी निकलती है
    (2) आसमान का रंग नीला है
    (3) बच्चों के लिए मिठाई लाओ
    (4) हाथ से घड़ी गिर गई
    Ans- (3)
  39. किस क्रमांक में कर्ताकारक नहीं है?
    (1) जयशंकर प्रसाद ने कामायनी लिखी
    (2) अध्यापक ने छात्रों को पढ़ाया
    (3) मनोहर हँसता है
    (4) कमला खा रही है
    Ans- (2)
हिन्दी शब्द शुद्धि MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7

Leave a Comment

error: Content is protected !!