Most Important Computer Fundamentals MCQs. Computer Fundamentals Important Questions. Previous Years Questions of Computer Fundamentals. अतिमहत्वपूर्ण कंप्यूटर फंडामेंटलस MCQs. Part 2
- …………….की (key) , टॉगल की ( toggle key) का एक उदाहरण है-
(A) Esc
(B) Control
(C) Caps Lock
(D) Alt
Ans-(C) - ……… करना, किसी संग्राहक माध्यम, सामान्यतः डिस्क को पाठन (रीडिंग) एवं लेखन (राइटिंग) के लिए तैयार करना है। [ALP CBT2 2019]
(A) बूट (Boot)
(B) डिफ्रैग (Defrag)
(C) फॉर्मेट (Format)
(D) मैप (Map)
Ans- (C) - प्राइमरी स्टोरेज संदर्भित है- [Staff Nurse 2015]
(A) रीड ओनली मेमोरी
(B) हार्ड डिस्क ड्राइव
(C) रेण्डम एक्सेस मेमोरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (C) - RAM एक ……………. है। [ALP CBT 2 2019]
(A) अस्थायी मेमोरी डिवाइस
(B) सॉफ्टवेयर का प्रकार
(C) स्थायी मेमोरी डिवाइस
(D) CPU रजिस्टर
Ans- (A) - ……………… एक विशेष उच्च गति संग्रहण प्रणाली है। [ALP CBT 2 2019]
(A) कैश
(B) इंटरफेस
(C) बोर्ड
(D) होस्ट
Ans- (A) - डीवीडी-आर (DVD-R) का पूरा रूप है। [RSCTT 2017]
(A) डिजिटल वीडियो डिस्क – रीडएबल
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क – रिकर्सिव
(C) डिजिटल वीडियो डिस्क – रिकॉर्डएबल
(D) डिस्क वीडियो डिजिटल – रीडएबल
Ans- (C)
Note- सिंगल साइड सिंगल लेयर DVD-R डिस्क 4.7 GB डाटा को स्टोर करता है। डबल लेयर डिस्क 8.5 GB एवं डबल साइड DVD-R 9.4 GB डाटा का स्टोरेज करता है। - बायोस किसका भाग है?
(A) WAN
(B) ROM
(C) RAM
(D) LAN
Ans- (B) - किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं- (SBI Clerk 2009)
(A) मैग्नेटिक स्टोरेज
(B) स्टोरेज क्षमता
(C) सॉलिड स्टेट स्टोरेज
(D) ऑप्टिकल स्टोरेज
Ans- (B) - कम्प्यूटर का कौनसा भाग इनफार्मेशन स्टोर करने में मदद करता है? (SBI Clerk 2008)
(A) की-बोर्ड
(B) प्रिन्टर
(C) डिस्क ड्राइव
(D) मॉनीटर
Ans- (C) - कम्प्यूटर, टर्मिनल, प्रिन्टर, स्कैनर और अन्य सम्प्रेक्षण उपकरण किसके अंतर्गत आते हैं? (SSC Matric Level 2008)
(A) पावर स्टेशन
(B) वर्क स्टेशन
(C) स्टेशनरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B) - कम्प्यूटर में मैग्नेटिक ड्रम मैमोरी में अभिगम्यता होती है- (Delhi SI 2009)
(A) आंशिक यादृच्छिक, आंशिक अनुक्रमिक (Partially random, partially sequential)
(B) चक्रीय अनुक्रमिक
(C) पूर्ण रूप से यादृच्छिक
(D) अनुक्रमिक और चक्रीय
Ans- (A) - 1001जो चार बिट्स की श्रेणी है, ………………. कहलाता है?
(A) बिट
(B) इनपुट
(C) बाइट
(D) निबल
Ans- (D) - डी.वी.डी किसका प्रकार है? (Rajasthan Jr. Acct & Acct-2011)
(A) सेमीकन्डक्टर स्टोरेज
(B) वोलेटाइल स्टोरेज
(C) नॉन वोलेटाइल स्टोरेज
(D) मेग्नेटिक स्टोरेज
Ans- (C) - एक मानक 12 सेमी व्यास की एकल तह ब्लू-रे डिस्क की क्षमता होती है- (Rajasthan Group Instructor-2012, IA-2011)
(A) 100 GB
(B) 128 GB
(C) 25 GB
(D) 50 GB
Ans- (C) - बैंक चैक के लिए निम्नलिखित में से कौनसी तकनीक सबसे अनुकूल है? [Rajasthan IA 2013)
(A) बार कोड रेक्गनिशन
(B) मैगनेटिक इंक कैरेक्टर रेक्गनिशन
(C) ऑप्टीकल कैरक्टेर रेक्गनिशन
(D) ऑप्टीकल मार्क रेक्गनिशन
Ans- (B) - ट्रैक और सेक्टर निम्न में से किससे संबंधित है? [Rajasthan IA 2013]
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) हार्ड डिस्क
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (C) - हार्ड डिस्क के दोनों पक्ष किससे लेपित होते हैं? [Rajasthan Patwar 2015]
(A) ऑप्टिकल धातु ऑक्साइड
(B) कार्बन परत
(C) चुम्बकीय धातु ऑक्साइड
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (C) - निम्नलिखित भंडारण युक्ति में से किसमें डाटा की सबसे बड़ी राशि स्टोर कर सकते हैं? Patwar 2015
(A) फ्लैश डिस्क
(B) हार्ड डिस्क
(C) डीवीडी
(D) ब्लू-रे डिस्क
Ans -(B) - ENIAC का पूर्ण रूप है-
(A) Electrical Numerical Integrator and Calculator
(B) Electrical Native Implied Automatic Calculator
(C) Electronic Numerical Integrator and Conputer
(D) Electronic Native Integrator Automatic Computer
Ans- (C)
Note- 1946 में जे.पी. एकर्ट तथा जॉन मूचली ने प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया। - मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था?
(A) द्वितीय पीढ़ी
(B) चतुर्थ पीढ़ी
(C) प्रथम पीढ़ी
(D) तृतीय पीढ़ी
Ans- (D) - सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में किस अनुप्रयोग के लिए किया जाएगा? (SSC MTS 2014)
(A) कम्प्यूटर साधित डिजाइनिंग (c)
(B) बिजनेस कम्प्यूटिंग
(C) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(D) मौसम पूर्वानुमान
Ans- (D) - …………..का प्रयोग काते हुए प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों (फस्ट कम्प्यूटर्स) को प्रलेखित (प्रोग्राम) किया गया था।
(A) मशीन लेंग्वेज
(B) असेम्बली लेंग्वेज
(C) ऑब्जेक्ट कोड
(D) सोर्स कोड
Ans- (A)
Note- मशीनी भाषा को First Generation Language भी कहा जाता है। - इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण ………………. द्वारा किया जाता है [IBPS Clerk 2011
(A) इनपुट-आउटपुट यूनिट
(B) सीपीयू
(C) पेरिफेरल्स
(D) स्टोरेज
(E) मेमोरी
Ans- (B) - रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन के एडवान्स न्यूमेरिक रिसर्च एण्ड एनालिसिस ग्रुप द्वारा निर्मित कम्प्यूटर का नाम क्या है? [UP B.Ed 2008]
(A) तेज
(B) परम
(C) पेस
(D) अनुपम
Ans- (C) - कैश मेमोरी किस सिद्धान्त पर कार्य करती है? [SSC CG1.2016]
(A) मेमोरी की स्थिति
(B) मेमोरी और रेफरेंस की स्थिति
(C) डाटा की स्थिति
(D) रेफरेंस की स्थिति
Ans- (D)
Note- कैश मेमोरी, लोकेलिटी ऑफ रेफरेंस के सिद्धान्त पर कार्य करती है जिसमें समान वैल्यु या संबंधित स्टोरेज लोकेशंस को एक्सेस किया जाता है। यह एक्सेस टाइम में सुधार करती है और डाटा सोर्सेज के डाटा ट्रैफिक को कम करती है। - नॉन इम्पेक्ट प्रिंटर मुद्रण के लिए किसका प्रयोग करते हैं?
(A) स्याही या स्याहीदार पट्टी का
(B) रासायनिक, तापीय या इलैक्ट्रीकल संकेत
(C) स्याही का
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (B) - कम्प्यूटर में डाटा से अभिप्राय है
(A) संचयन
(B) चिह्न तथा संख्यात्मक सूचना
(C) संख्या
(D) चिह्न
Ans- (B) - कम्प्यूटर पर इन्फोर्मेशन किस रूप में स्टोर की जाती है?
(A) डिजीटल डाटा
(B) वाट्स डाटा
(C) बैक-अप डाटा
(D) एनालॉग डाटा
Ans- (A) - मुद्रण को मापने वाले पैमाने डीपीआई (DPI) का अर्थ है [RRB Officer Assistant 2015]
(A) डायग्राम प्रोसेसिंग इन्फॉर्मेशन
(B) डायग्राम्स पर इंच
(C) डॉट्स प्रोसेसिंग इंच
(D) डॉट्स प्रोसेसिंग इन्साइटेशन
(E) डॉट्स पर इंच
Ans- (E) - ………………..का प्रयोग हाथ से लिखी सामग्रियों या मुद्रित सामग्रियों को पढ़कर डिजिटल छवि बनाने में किया जाता है। (RBI Grade B 2012)
(A) स्कैनर
(B) टचपैड
(C) प्रिण्टर
(D) लेजर बीम
Ans- (A) - फ्लैश मैमोरी कार्ड्स को …………….समझा जाता है। इसका अर्थ है कि जब आप प्लेयर को बंद करेंगे तो आपका डाटा खत्म नहीं होगा।
(A) नॉन-वोलेटाइल
(B) एक्सपेन्सिव
(C) पेरीफेरल्स
(D) वोलेटाइल
(E) टेम्पोरेरी
Ans- (A) - निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सेकेण्डरी मैमोरी के बारे में सत्य हैं? [IBPS Clerk 2015]
(A) यह चार मुख्य प्रकार की डिवाइसों से मिलकर बना होता है।
(B) यह बाद में प्राप्त किए गए डाटा को सेव नहीं करता है।
(C) इसे सतत् विद्युत की आवश्यकता नहीं होती है।
(D) यह मैग्नेटिक मीडिया का प्रयोग नहीं करता है।
Ans- (C) - टेम्पोरेरी मेमोरी कहलाती है। (SBI Clerk 2015)
(A) रोम (ROM)
(B) रैम (RAM)
(C) प्रॉम (PROM)
(D) डाँस (DOS)
(E) कैड (CAD)
Ans- (B)
Note- रैम में जो मेमोरी स्टोर की जाती है वह टेम्पोरेरी मेमोरी कहलाती है अर्थात् पावर ऑफ होने की स्थिति में, डाटा का क्षय हो जाता है। प्रोसेसिंग के दौरान कम समय अवधि के लिए डाटा स्टोरेज हेतु इसका प्रयोग किया जाता है। - निम्नलिखित में से कौन सा स्टोरेज मीडिया केवल सिक्वेंशियल एक्सेस उपलब्ध कराता है? [RRB Office Assistant 2015]
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) ऑप्टिकल डिस्क
(C) मेग्नेटिक टेप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (C) - प्रथम पीड़ी के कम्प्यूटर में उपयोग किए गए –
(A) बेक्यूम ट्यूब
(B) मशीनी भाषा
(C) मैग्नेटिक इम
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D) - समाकलित परिपथ [इंटेग्रेटेड चिप (आई.सी.)] का प्रयोग कम्प्यूटर की किस पीढ़ी से किया जाने लगा ?( Rajasthan Lib. Gr-III 2016)
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) प्रथम
(D) द्वितीय
Ans- (A)
Note- तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में ट्रांजिस्टर के स्थान पर इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का इस्तेमाल किया गया। - टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कम्प्यूटर है-
(A) डेस्कटॉप
(B) नेटवर्क स्टेशन
(C) नेटवर्क सर्वर
(D) डम्ब टर्मिनल
(E) नेटवर्क क्लाइंट
Ans- (C) - निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर है? [IBPS Clerk 2011]
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) नोटबुक
(C) पर्सनल कम्प्यूटर
(D) लैपटॉप
Ans- (A) - एप्पल-1 का निर्माण किसने किया था? [Railway ASM 2010)
(A) राइट ब्रदर्स
(B) जी. कोटिस
(C) स्टीफन वॉयनियाक और स्टीवन जॉब्स
(D) जीन एमडेल
Ans- (C) - PARAM कौन-सी पीढ़ी का कम्प्यूटर है? [Raj. Tax Assit. 2015]
(A) द्वितीय
(B) पंचम
(C) प्रथम
(D) चतुर्थ
Ans- (B) - बैंकों में चेक को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन सी विधि का प्रयोग होता है?
(A) MICR
(B) OMR
(C) OCR
(D) MCR
Ans- (A) - प्राइमरी मेमोरी स्टोर करती है-
(A) केवल परिणाम
(B) केवल प्रोग्राम
(C) केवल डाटा
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D) - कैश मेमोरी किन के बीच क्रिया करती है? (SSC CGL 2016, Rajasthan Patwar Pre 2015]
(A) RAM और ROM
(B) CPU और हार्ड डिस्क
(C) CPU और RAM
(D) CPU और ROM
Ans- (C)
Note- कैश मेमोरी एक अत्यन्त हाई स्पीड सेमीकंडक्टर मेमोरी है जो सीपीयू या प्रोसेसर की स्पीड में वृद्धि करता है। यह CPU एवं मेन मेमोरी के बीच में बफर के रूप में कार्य करता है। - फाइल की सीधी एक्सेस को क्या कहते हैं? (SSC MTS 2016]
(A) फाइल एक्सेस
(B) सिक्वेंशियल एक्सेस
(C) रैण्डम एक्सेस
(D) रिलेटिव एक्सेस
Ans- (C) - कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंकिंग सिम्बल से तात्पर्य ……………… से है। (APURBAN Cooperative 2015)
(A) लोगो
(B) प्वाइंटर
(C) माउस
(D) कर्सर
(E) पिक्सेल
Ans- (D) - QWERTY का प्रयोग …………… के संदर्भ में किया जाता है। [NICL Assistant 2015]
(A) मॉनीटर
(B) प्रिंटर
(C) की-बोर्ड
(D) CPU
Ans- (C) - वर्चुअल स्मृति (मेमोरी) ………….. है।
(A) अति व्यापक गौण स्मृति (सैकण्डरी मेमोरी)
(B) अति व्यापक मुख्य स्मृति (मैन मेमोरी)
(C) अति व्यापक गौण स्मृति (सैकण्डरी मेमोरी) का भ्रम
(D) अति व्यापक मुख्य स्मृति (मेन मेमोरी) का भ्रम
Ans- (D) - वह स्टोरेज डिवाइस जो पॉवर ऑफ हो आने पर अपना डाटा प्राप्त नहीं कर सकता ………………. कहलाता है। (RRB Officer Assistant 2015)
(A) नॉन-वॉलेटाइल स्टोरेज
(B) डायरेक्ट स्टोरेज
(C) वॉलेटाइल स्टोरेज
(D) सिक्वेन्शियल स्टोरेजा
(E) रैंडम स्टोरेज
Ans- (C) - निम्न सभी स्टोरेज मीडिया में रीड और राइट की क्षमताएं है, सिवाय- [Computer Operator 2014]
(A) सीडी रोम
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) फ्लैश मेमोरी कार्ड
(D) हार्ड डिस्क ड्राइव
Ans- (A) - निम्नलिखित में से कौन सा डिस्प्ले इंटरफेस, एनालॉग सिग्नल और डिजिटल सिग्नल दोनों को ले सकता है? (ALP CBT 22019)
(A) HDMI
(B) VGA
(C) ऑप्टिकल
(D) DVI
Ans- (D)