समास हिंदी व्याकरण। 300 से अधिक अति महत्त्वपूर्ण हिन्दी समास MCQs. Objective Question on समास। Samaas in Hindi. More then 300 Most Important Hindi Samaas MCQs. Previous Years Questions of Samaas. Part 4

  1. इनमें से किस शब्द में तत्पुरुष समास नहीं है-(Rajasthan Assistant Jailor 2016)
    (1) मुखकमल
    (2) गंगाजल
    (3) कार्यकुशल
    (4) राष्ट्रपति
    Ans- (1)
  2. किस शब्द में करण तत्पुरुष समास है-(Rajasthan Assistant Jailor 2016)
    (1) जीवनमुक्त
    (2) पथभ्रष्ट
    (3) रोगग्रस्त
    (4) स्वर्गपतित
    Ans- (3)
  3. किस शब्द में अव्ययीभाव समास है-(Rajasthan Assistant Jailor 2016)
    (1) यथाविधि
    (2) प्रजापति
    (3) शुद्धजल
    (4) निवास
    Ans- (1)
  4. ‘नीरस’ में कौनसा समास है?
    (1) अव्ययीभाव
    (2) तत्पुरुष
    (3) बहुब्रीहि
    (4) द्वन्द्व
    Ans- (1)
  5. इनमें से किस शब्द में द्वन्द्व समास नहीं है?
    (1) वाणीविनायक
    (2) वाग्वीर
    (3) रामलक्षमण
    (3) सर्पनकुल
    Ans- (2)
  6. किस शब्द में बहुव्रीहि समास नहीं है-(Rajasthan Assistant Jailor 2016)
    (1) चक्रपाणि
    (2) पंचानन
    (3) चतुर्भुज
    (4) पंचपात्र
    Ans- (4)
  7. किस शब्द में दवदव समास नहीं है-(Rajasthan Assistant Jailor 2016)
    (1) माता-पिता
    (2) परमपिता
    (3) भला-बुरा
    (4) दाल-रोटी
    Ans- (2)
  8. ‘ईद-मिलन समारोह’ सामासिक पद का विग्रह निम्नांकित में से किस विकल्प में सही है- (Rajasthan Agri. Officer 2016)
    (1) ईद का मिलन और समारोह
    (2) ईद और मिलन का समारोह
    (3) ईद का मिलन के समारोह
    (4) ईद के मिलन का समारोह
    Ans- (4)
  9. किस शब्द में द्विगु समास है ?
    (1) कनपटा
    (2) मंदबुद्धि
    (3) दोपहर
    (4) नीलकंठ
    Ans- (3)
  10. सिरदर्द का समास विग्रह है-
    (1) सिर को दर्द
    (2) सिर से दर्द
    (3) सिर में दर्द
    (4) सिर का दर्द
    Ans- (3)
  11. निम्नांकित समस्त पदों एव विग्रहों में से कौनसा युग्म असंगत है- (Rajasthan Agri. Officer 2016)
    (1) यथाशक्ति – शक्ति के अनुसार
    (2) आमरण – मरने तक
    (3) बाकायदा – कायदे के अनुसार
    (4) आसमुद्र – समुद्र के आसपास
    Ans- (4)
  12. किस शब्द में द्विगु समास है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) दोपहर
    (2) नीलकंठ
    (3) कनपटा
    (4) मंदबुद्धि
    Ans- (1)
  13. ‘धड़ाधड़’ में कौनसा समास है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) कर्मधारय
    (2) बहुव्रीहि
    (3) द्विगु
    (4) अव्ययीभाव
    Ans- (4)
  14. ‘मृत्यु को उन्मुख’ विग्रह हेतु उपयुक्त सामासिक पद है-
    (1) मृत्यून्मुख
    (2) मृत्युन्मुख
    (3) मृतामन्मुख
    (4) मृत्युन्मूख
    Ans- (1)
  15. ‘वाग्दत्ता’ में कौनसा समास है?
    (1) अव्ययीभाव
    (2) तत्पुरुष
    (3) द्वन्द्व
    (4) द्विगु
    Ans- (2)
  16. किस क्रम में सही समास विग्रह नहीं हुआ है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) नीली है जो – नीलगाय
    (2) बैलों से खींची जाने वाली गाड़ी – बैलगाड़ी
    (3) क्रोध रूपी अग्नि – क्रोधाग्नि
    (4) नौ है जिसमें विधियाँ – नवविधि
    Ans- (1)
  17. किस समास के दोनों शब्दों की प्रधानता एक समान होती है? (Rajasthan Agri. A.O. 2012)
    (1) कर्मधारय
    (2) बहुव्रीहि
    (3) द्विगु
    (4) द्वंद्व
    Ans- (4)
  18. जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए, उसे कहते हैं- (RTET L-I 2011)
    (1) कर्मधारय समास
    (2) अव्ययीभाव समास
    (3) द्वंद्व समास
    (4) द्विगु समास
    Ans- (4)
  19. अपादान तत्पुरुष किस शब्द में नहीं है?
    (1) राष्ट्रविमुख
    (2) ज्ञनातीत
    (3) विवाहोत्सव
    (4) भयभीत
    Ans- (3)
  20.  ‘नीलकमल’ में कौनसा समास है?
    (1) द्विगु
    (2) बहुव्रीहि
    (3) तत्पुरुष
    (4) कर्मधारय
    Ans- (4)
  21. किस शब्द में अधिकरण तत्पुरुष समास है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) अश्वारोही
    (2) लाभालाभ
    (3) त्रिवेणी
    (4) सुमुखी
    Ans- (1)
  22. किस क्रम में सुमेल नहीं है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) कनकटा – द्वंद्व समास
    (2) चक्रपाणि -बहुव्रीहि समास
    (3) दोपहर – द्विगु समास
    (4) कर्म निपुण – अधिकरण तत्पुरुष समास
    Ans- (1)
  23. किस क्रम में समास का सही विग्रह नहीं हुआ है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) मुरलीधर-मुरली धारण करने वाला (कृष्ण)
    (2) दोपहर- दो पहरों का समाहार
    (3) पतिव्रता- पति को व्रत लेने वाली स्त्री
    (4) कनकलता- कनक के समान लता
    Ans- (3)
  24. ‘महापुरुष’ में कौनसा समास है?
    (1) बहुव्रीहि
    (2) कर्मधारय समास
    (3) द्वन्द्व समास
    (4) द्विगु समास
    Ans- (2)
  25. अधिकरण तत्पुरुष समास की विशेषता है-
    (1) प्रथम एवं तृतीय पद प्रधान होता है
    (2) दोनों पद प्रधान होते है
    (3) पहला पद प्रधान होता है
    (4) दूसरा पद प्रधान होता है
    Ans- (4)
  26. किस क्रमांक में समास का विग्रह सही नहीं है? (Rajasthan B.Ed. 2011)
    (1) भयाकुल –  भय से आकुल
    (2) रसोई घर –  रसोई के लिए घर
    (3) घनश्याम – घन और श्याम
    (4) महापुरुष – महान् है जो पुरुष
    Ans- (3)
  27. ‘द्वंद्व’ समास है? (RTET L-I 2011)
    (1) लंबोदर
    (2) अंधकूप
    (3) नर-नारी
    (4) शरणागत
    Ans- (3)
  28. निम्नांकित समस्त पदों एव विग्रहों में से कौन-सा युग्म संगत हैं- (Rajasthan Agri Officer 2016)
    (1) हस्तलिखित – हस्त में लिखित
    (2) वनवास –  वन में वास
    (3) तुलसीकृत –  तुलसी का रचित
    (4) दयार्द्र – दया में आर्द्र
    Ans – (2)
  29. ‘दहीबड़ा’ सामासिक पद का उचित विग्रह होगा- (Rajasthan Agri Officer 2016)
    (1) दही का बड़ा
    (2) दही या बड़ा
    (3) दही और बड़ा
    (4) दही में डूबा बड़ा
    Ans- (4)
  30.  ‘वज्रदेह’ में कौनसा समास है?
    (1) तत्पुरुष
    (2) द्विगु
    (3) द्वन्द्व
    (4) कर्मधारय
    Ans- (4)
  31. नील कमल में कौनसा समास है?
    (1) कर्मधारय
    (2) द्विगु
    (3) द्वन्द्व
    (4) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (1)
  32. ‘मुखचंद्र’ पद का सही विग्रह है-(Rajasthan Agri Officer 2016)
    (1) मुख और चन्द्र
    (2) मुख चन्द्र के समान
    (3) मुख में चन्द्र
    (4) मुख के समान चन्द्र
    Ans- (2)
  33. इनमें से किस सामासिक पद का विग्रह सही नहीं है-(Rajasthan Agri Officer 2016)
    (1) घुड़सवार – घोड़े पर सवार
    (2) प्रत्यक्ष- अक्षि के आगे
    (3) पीतांबर – पीला है जो कपड़ा
    (4) शीतोष्ण – शीत और उष्ण
    Ans- (3)
  34. जिस समास में दूसरा पद प्रधान होता है, उसे कहते हैं- (Rajasthan High Court LDC 2016)
    (1) अव्ययीभाव
    (2) बहुव्रीहि
    (3) द्वंद्व
    (4) तत्पुरुष
    Ans- (4)
  35. जिस समास में उत्तर पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व तथा उत्तर पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौनसा समास कहते है?
    (1) तत्पुरुष
    (2) द्वन्द्व
    (3) बहुब्रीहि
    (4) कर्मधारय
    Ans- (4)
  36. द्विगु समास का उदाहरण कौनसा है?
    (1) चतुरानन
    (2) त्रिभुवन
    (3) अनन्य
    (4) दिन-रात
    Ans- (2)
  37. ‘पुष्पधन्वा’ का सही समास विग्रह है-(Rajasthan High Court LDC 2016)
    (1) जो पुष्पों की धेनु है।
    (2) जो पुष्पों से धनवान है
    (3) वह जिसके पुष्पों का धनुष है- कामदेव
    (4) जो पुष्पों से आच्छादित हैं
    Ans- (3)
  38. ‘बहुव्रीहि’ समास का उदाहरण है-(Rajasthan Patwar 2016)
    (1) त्रिफला
    (2) यथासंभव
    (3) चक्रधर
    (4) धर्मवीर
    Ans- (3)
  39. निम्नलिखित में कौनसा पद तत्पुरुष समास का है-(Rajasthan Patwar 2016)
    (1) नवरात्र
    (2) पदगत
    (3) अनुदिन
    (4) धर्माधर्म
    Ans- (3)
    Note- (अनुदिन- दिन पर दिन,अव्ययीभाव समास)
  40. मोहन ‘चतुर्भुज’ बनाता है। चतुर्भुज में समास बताइए-
    (1) द्विगु
    (2) अव्ययीभाव
    (3) कर्मधारय
    (4) बहुव्रीहि
    Ans- (1)
  41. विशेषण और विशेष्य के योग से कौनसा समास बनता है-
    (1) अव्ययीभाव
    (2) कर्मधारय
    (3) बहुव्रीहि
    (3) तत्पुरुष
    Ans- (2)
  42. किस क्रमांक में कर्मधारय समास का उदाहरण है-(Rajasthan Patwar 2011)
    (1) मालगाड़ी
    (2) मुनिश्रेष्ठ
    (3) शुभागमन
    (4) अनभिज्ञ
    Ans- (3)
  43. ‘चिड़ीमार’ में कौनसा समास है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) कर्म तत्पुरुष
    (2) अपादान तत्पुरुष
    (3) करण तत्पुरुष
    (4) संबंध तत्पुरुष
    Ans- (1)
  44. किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) संसार-सागर
    (2) देहलता
    (3) जगबीती
    (4) भला मानस
    Ans- (3)
  45. ‘पीताम्बर’ शब्द में कौनसा समास है?
    (1) द्वन्द्व
    (2) द्विगु
    (3) कर्मधारय
    (4) तत्पुरुष
    Ans- (3)
  46. नीचे दिये सामासिक शब्दों में कौनसा ‘नञ्’ तत्पुरुष समास का उदाहरण है
    (1) मुखचन्द्र
    (2) शीतोष्ण
    (3) अनिष्ट
    (4) कुरंगनयन
    Ans- (3)
  47. किस क्रम में समास का सही प्रयोग हुआ है-(Rajasthan Patwar 2011)
    (1) राम-कृष्ण – बहुव्रीहि समास
    (2) यमुना तट – करण तत्पुरुष समास
    (3) भला मानस – द्विगु समास
    (4) कनकलता – कर्मधारय समास
    Ans- (4)
  48. द्वंद्व समास के दोनों पदों के बीच किस चिह्न का प्रयोग होता है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) विराम चिह्न
    (2) अर्द्धविराम
    (3) योजक चिह्न
    (4) अल्पविराम
    Ans- (3)
  49. द्विगु समास का उदाहरण कौनसा है-
    (1) एका-एक
    (2) चतुर्भुज
    (3) चवन्नी
    (4) चतुरानन
    Ans- (1)
  50. निम्नलिखित में से कौनसा पद अव्ययीभाव समास का है-
    (1) नीलकमल
    (2) रसोईघर
    (3) खुशबू
    (4) प्रत्यक्ष
    Ans- (4)
हिन्दी समास MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!