हिन्दी सर्वनाम व्याकरण। हिन्दी सर्वनाम MCQs. Objective Question on सर्वनाम

More than 100 Most Important Hindi Sarvanam MCQs. Previous Years Questions of Sarvanam (सर्वनाम) Part 2

  1. किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते है?
    (1) पुरुषवाचक सर्वनाम
    (2) निजवाचक सर्वनाम
    (3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
    (4) निश्चयवाचक सर्वनाम
    Ans- (4)
  2. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
    (1) दो
    (2) पाँच
    (3) तीन
    (4) चार
    Ans- (3)
  3. प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है-
    (1) कौन
    (2) आप
    (3) जो
    (4) वे
    Ans- (1)
  4. ‘तेते पाँव पसारियो, जेती लाँबी सौर’ में कौनसा सर्वनाम है?
    (1) पुरुषवाचक सर्वनाम
    (2) प्रश्नवाचक सर्वनाम
    (3) संबंधवाचक सर्वनाम
    (4) निश्चयवाचक सर्वनाम
    Ans- (3)
  5. घंटी बजी है कोई आया है, पंक्ति में कौनसा सर्वनाम है?
    (1) पुरुषवाचक
    (2) निश्चयवाचक
    (3) निजवाचक
    (4) अनिश्चयवाचक
    Ans- (4)
  6. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते है?
    (1) सर्वनाम
    (2) विशेषण
    (3) क्रिया
    (4) कारक
    Ans- (1)
  7.  ‘तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर’ में कौनसा सर्वनाम है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) संबंधवाचक सर्वनाम
    (2) पुरुषवाचक सर्वनाम
    (3) निजवाचक सर्वनाम
    (4) प्रश्नवाचक सर्वनाम
    Ans- (1)
  8. निम्नलिखित में से अनिश्चयवाचक सर्वनाम है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) मैं
    (2) कोई
    (3) वह
    (4) कौन
    Ans- (2)
  9. ‘किन-किन का नाम सूची में हैं?’ में प्रश्नवाचक सर्वनाम का भाव किस में है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) सूची
    (2) का
    (3) नाम
    (4) किन-किन
    Ans- (4)
  10. किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त ने वाले सर्वनाम क्या कहलाते हैं- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
    (2) पुरुषवाचक सव्रनाम
    (3) निजवाचक सर्वनाम
    (4) निश्चयवाचक सर्वनाम
    Ans- (4)
  11. कौनसा सर्वनाम प्रश्नवाचक है- (Rajasthan Women Supervisor 2015)
    (1) किसने
    (2) वह
    (3) यह
    (4) इसने
    Ans- (1)
  12. निम्न में से कौनसा मध्यम पुरुष (पुरुषवाचक सर्वनाम) का उदाहरण नहीं है?
    (1) तुम
    (2) तुम्हारा
    (3) वह
    (4) आप
    Ans- (3)
  13. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है?
    (1) इस घड़ी को देखो, यह कितनी उपयोगी है।
    (2) तेते पाँव पसारिये, जेती लांबी सौर।
    (3) अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?
    (4) शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।
    Ans- (2)
  14. “शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है।” इस वाक्य में रेखांकित शब्द है- (Rajasthan Police S.I. 2011)
    (1) प्रश्नवाचक सर्वनाम
    (2) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
    (3) संबंधवाचक सर्वनाम
    (4) निजवाचक सर्वनाम
    Ans- (2)
  15. उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो, कौनसा सर्वनाम है – (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) संबंधवाचक
    (2) प्रश्नवाचक
    (3) निजवाचक
    (4) अनिश्चयवाचक
    Ans- (1)
  16. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाची है- (Rajasthan Police S.I. 2011)
    (1) मैं, तुम, आप, किसी
    (2) आप, कुछ, जो, यह
    (3) जो, कोई, वह, स्वयं
    (4) हम, तुम, ये, वे
    Ans- (4)
  17. ‘वह स्वतः ही जान जाएगा’ में ‘वह’ सर्वनाम है- (REET 2011)
    (1) संबंध वाचक सर्वनाम
    (2) निजवाचक सर्वनाम
    (3) पुरुषवाचक सर्वनाम
    (4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
    Ans- (3)
  18. किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक है- (REET 2011)
    (1) जो, कोई, वह
    (2) जिनका, जो, किनका
    (3) कौन, क्या, किसने
    (4) जिन्होंने, उनपर, उसको
    Ans- (3)
  19. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?
    (2) तेते पाँव पसारिये, जेती लांबी सौर।
    (3) शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।
    (4) इस घड़ी को देखो, यह कितनी उपयोगी है।
    Ans- (2)
  20. किस क्रम में निजवाचक सर्वनाम नहीं है?
    (1) किन-किन का नाम सूची में नहीं आया
    (2) वह स्वतः समझ जायेगा
    (3) वह अपने आप ही विद्यालय गया
    (4) मैं अपना काम स्वयं करता हूँ
    Ans- (1)
  21. “सामने जो बड़ा महल दिखाई दे रहा है, वह मेरा है।” इसमें कौनसा सर्वनाम है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) पुरुषवाचक
    (2) निजवाचक
    (3) अनिश्चयवाचक
    (4) निश्चयवाचक
    Ans- (4)
  22. निम्न में से कौनसा शब्द सर्वनाम है- (Rajasthan 3rd Gr. Teacher 2013)
    (1) पानी
    (2) दिन
    (3) ये
    (4) आकार
    Ans- (3)
  23. ‘महीप स्वालवंबी छात्र है, उसे जितना काम करना होता है, उतना वह स्वयं कर लेता है’ इस वाक्य में कौन-कौन से सर्वनाम है- (RPSC APO 2015)
    (1) उत्तमपुरुष वाचक, निश्चयवाची, प्रश्नवाची
    (2) मध्यमपुरुष वाचक, संबंधवाची, प्रश्नवाची
    (3) अन्यपुरुष वाचक, अनिश्चियवाची, निश्चयवाची
    (4) निजतावाचक, अन्यपुरुष वाचक, सबंधवाचक
    Ans- (4)
  24. किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है- (RPSC APO 2015)
    (1) मेरे को कुछ भी याद नहीं आ रहा।
    (2) जिसने भी खाया है, सराहा है।
    (3) मैं अपना काम कर रहा हूँ।
    (4) उसने मुझसे कहा।
    Ans- (1)
  25. ‘उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो।’ में कौन-सा सर्वनाम है- (Rajasthan B.Ed. 2014)
    (1) निज वाचक
    (2) प्रश्न वाचक
    (3) संबंध वाचक
    (4) अनिश्चय वाचक
    Ans- (3)
  26. इनमें से किस वाक्य में मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है- (Rajasthan 2nd Gr. Teacher 2018)
    (1) आपने तो कमाल कर दिया
    (2) आप बहुत अच्छा गाती हैं।
    (3) तुम दिल्ली से कब आये?
    (4) सुभाष चन्द्र बोस देश भक्त थे। आपने देश सेवा के लिए उच्च पद का भी त्याग कर दिया था
    Ans- (4)
  27. ‘तू’ सर्वनाम का प्रयोग किस क्रम में नहीं होगा- (Rajasthan Patwar 2011, Rajasthan 3rd Gr. Teacher 2012)
    (1) समीपता
    (2) आत्मीयता
    (3) अपमान
    (4) संबंध बताने
    Ans- (4)
  28. आप कहाँ तक पढ़े-लिखे हैं? निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?
    (1) मध्यमपुरुष
    (2) उत्तमपुरुष
    (3) निजवाचक
    (4) अन्यपुरुष
    Ans- (1)
  29. जो आया है सो जाएगा। निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?
    (1) संकेतवाचक
    (2) निश्चयवाचक
    (3) निजवाचक
    (4) संबंधवाचक
    Ans- (4)
  30. ‘मैं अपना काम स्वयं करता हूँ’ में रेखांकित में कौनसा सर्वनाम है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) संबंधवाचक
    (2) पुरुषवाचक
    (3) निश्चयवाचक
    (4) निजवाचक
    Ans- (4)
  31. निम्न में से किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है- (Rajasthan 2nd Gr. Teacher 2017)
    (1) तुम अपनी पुस्तक पढ़ो।
    (2) जितना गुड़ डालोगे, उतना मीठा होगा।
    (3) आप जो करो, सो थोड़ा है।
    (4) जैसी करनी, वैसी भरनी।
    Ans- (1)
  32. किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है?
    (1) मेरा भाई जो तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है
    (2) तुम कॉलेज कब जाओगे
    (3) हम किसी से कुछ नहीं कह सकते
    (4) हम खुद ही इधर आ गए
    Ans- (3)
  33. वह स्वतः ही जान जाएगा में ‘स्वतः’ सर्वनाम है-
    (1) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
    (2) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
    (3) पुरुषवाचक सर्वनाम
    (4) निजवाचक सर्वनाम
    Ans- (4)
  34. किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है- (Rajasthan Patwar 2011, Rajasthan B.Ed. 2011)
    (1) तुम कॉलेज कब जाओगे।
    (2) हम खुद ही इधर आ गए।
    (3) मेरा भाई जो तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है।
    (4) हम किसी से कुछ नहीं कह सकते।
    Ans- (4)
  35. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं- (Rajasthan B.Ed. 2003)
    (1) कारक
    (2) क्रिया
    (3) विशेषण
    (4) सर्वनाम
    Ans-(4)
  36. ‘सामने जो बड़ा-सा खेत दिखाई दे रहा है, वह मेरा है’ में कौनसा सर्वनाम है?
    (1) निश्चयवाचक
    (2) पुरुषवाचक
    (3) निजवाचक
    (4) संबंधवाचक
    Ans- (1)
  37. ‘सामने जो बड़ा महल दिखाई दे रहा है, वह मेरा है।’ रेखांकित पद में कौनसा सर्वनाम है?
    (1) अनिश्चयवाचक
    (2) निजवाचक
    (3) पुरुषवाचक
    (4) निश्चयवाचक
    Ans- (4)
  38. ‘यह पुस्तक वही है जो मेरे पाठ्यक्रम में हैं’, वाक्य में ‘निश्चयवाचक सर्वनाम’ शब्द है- (Rajasthan 2nd Gr. Teacher 2011)
    (1) मेरे
    (2) पुस्तक
    (3) वही
    (4) यह
    Ans-(3)
  39. अनिश्चयवाचक सर्वनाम किस वाक्य में हैं- (Rajasthan B.Ed. 2009)
    (1) यह पुस्तक मेरी है।
    (2) मुझे कुछ रुपए चाहिए
    (3) आप क्या लाए हैं।
    (4) बाहर कोई खड़ा है।
    Ans-(4)
  40. निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण है- (Rajasthan Patwar 2011, 2014)
    (1) हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए।
    (2) हम किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
    (3) जैसा करोगे, वैसा भरोगे।
    (4) तुम्हारा घर यह नहीं है।
    Ans- (1)
  41. निम्नलिखित में से अनिश्चयवाचक सर्वनाम है-
    (1) कोई
    (2) कौन
    (3) मैं
    (4) वह
    Ans- (1)
  42. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है?
    (1) जिसे भी देखता हूँ, वही व्यस्त है
    (2) वह स्वतः सम्भल गया
    (3) मैं अपना काम स्वयं करता है
    (4) कोई कुछ भी कहे, हमें क्या
    Ans- (1)
  43. ‘यह’ कौनसा सर्वनाम है- (Rajasthan 3rd Gr. Teacher 2012)
    (1) पुरुषवाचक
    (2) निजवाचक
    (3) निश्चयवाचक
    (4) संबंधवाचक
    Ans- (3)
  44. वह इधर ही गया होगा। निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?
    (1) संकेतवाचक
    (2) संबंधवाचक
    (3) निश्चयवाचक
    (4) निजवाचक
    Ans- (3)
  45. निम्न में से कौनसा शब्द सर्वनाम नहीं है? (Rajasthan 3rd Gr. Teacher 2012)
    (1) सड़क
    (2) उस
    (3) तुम
    (4) मैं
    Ans- (1)
  46. जो-सो में कौन-सा सर्वनाम है?-
    (1) प्रश्नवाचक
    (2) निश्चयवाचक
    (3) संबंधवाचक
    (4) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (4)
  47. इनमें से किस वाक्य में ‘मध्यम पुरुष’ का प्रयोग हुआ है ? (RPSC ΑΡΟ 2015)
    (1) आपने इसकी शांति का भी कुछ उपाय किया है?
    (2) कलाम साहब जाने माने वैज्ञानिक थे, पिछले दिनों आपका निधन हो गया।
    (3) क्या वह अपने आप झुका है?
    (4) आप भला तो जग भला।
    Ans- (1)
  48. ‘प्राणि’ बोधक अनिश्चय वाचक सर्वनाम है?
    (1) कुछ
    (2) क्या
    (3) कोई
    (4) कौन
    Ans- (3)
  49. किस क्रमांक में संबंधवाचक सर्वनाम है? (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) जो सोएगा, वह खोएगा।
    (2) मैं स्वयं आ जाऊँगा।
    (3) यह अच्छा है, वह नहीं है।
    (4) आप क्या कर रहे हैं?
    Ans- (1)
  50. वस्तु बोधक प्रश्नवाचक वाचक सर्वनाम है?
    (1) क्या
    (2) कोई
    (3) कुछ
    (4) कौन
    Ans- (1)
  51. प्राणि बोधक प्रश्नवाचक सर्वनाम है?
    (1) क्या
    (2) कोई
    (3) कुछ
    (4) कौन
    Ans- (4)
  52. ‘कुछ और कहा।’ इस वाक्य में ‘कुछ’ का किस रूप में प्रयोग हुआ है- (Rajasthan B.Ed. 2011)
    (1) क्रिया-विश्लेषण
    (2) संज्ञा
    (3) विशेषण
    (4) सर्वनाम
    Ans- (4)
  53. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं- (Rajasthan B.Ed. 2012, 2009)
    (1) तीन
    (2) छह
    (3) चार
    (4) पाँच
    Ans- (2)
  54.  ‘हम’ क्या है?
    (1) निजवाचक
    (2) सम्बन्धवाचक
    (3) उत्तम पुरुष
    (4) प्रथम पुरुष
    Ans- (3)
  55. इनमें से कौनसा शब्द सर्वनाम नहीं है
    (1) क्या
    (2) इधर
    (3) कुछ
    (4) कौन
    Ans- (2)
  56. किस वाक्य में सर्वनाम से संबंधित त्रुटि है- (Rajasthan B.Ed. 2008)
    (1) मेरी आपके प्रति गहरी श्रद्धा है।
    (2) मैंने आपसे आने का अनुरोध किया था, परंतु तुम नहीं आए।
    (3) यहाँ कोई नहीं है।
    (4) जो परिश्रम करेगा वही उत्तीर्ण होगा।
    Ans- (2)
  57. ‘कुछ’ सर्वनाम का विकारी एक वचन रूप होता है?
    (1) कुछ
    (2) कौन
    (3) क्या
    (4) कोई
    Ans- (4)
  58. ‘आप’ सर्वनाम का विकारी एक वचन रूप होता है?
    (1) आप
    (2) उस
    (3) खुद
    (4) किस
    Ans- (1)
  59. किस क्रम में निजवाचक सर्वनाम नहीं है- (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) किन-किन का नाम सूची में नहीं आया।
    (2) वह अपने आप ही विद्यालय गया।
    (3) मैं अपना काम स्वयं करता हूँ।
    (4) वह स्वतः समझ जायेगा।
    Ans- (1)

हिन्दी सर्वनाम MCQs Part 1, Part 2

Leave a Comment

error: Content is protected !!