हिन्दी वाक्य शुद्धि MCQs Quiz in Hindi. Free Practice Questions for Vakya Shuddhi in Hindi । Vakya Shuddhi MCQs Quiz. Objective Question with Answer of Vakya Shuddhi (वाक्य शुद्धि)। Pervious Years questions of Vakya Shuddhi (वाक्य शुद्धि). Part 4
‘कामायनी’ के रचियता जयशंकर प्रसाद हैं- इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है? (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) वर्तनी संबंधी अशुद्धि
(2) कारक संबंधी अशुद्धि
(3) लिंग संबंधी अशुद्धि
(4) वचन संबंधी अशुद्धि
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) आटा पिसाने के लिए (2)/उसको घर से
(3) /लगभग पाँच किलोमीटर (4)/जाना पडता है
Ans- (1)
किस क्रम में अशुद्ध वाक्य हैं? (Rajasthan Patwar 2011)
(1) मैंने इस काम में बड़ी भूल की।
(2) प्रेम करना तलवार की धार पर चलना है।
(3) कंस की हत्या कृष्ण ने की थी।
(4) उन्नति के मार्ग में बाधाएँ भी आती है।
Ans- (3)
‘महात्मा गांधी का देश सदैव आभारी रहेगा’ किस तरह की अशुद्धि है? (Rajasthan Patwar 2011)
(1) पदक्रम की अशुद्धि
(2) संयुक्त क्रिया की अशुद्धि
(3) वाच्य प्रयोग की अशुद्धि
(4) पुनरुक्ति की अशुद्धि
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) अपने जीवन – दर्शन के प्रकटीकरण करने के लिए ही (2)/साहित्यकार सृजनात्मक कृति (3)/की रचना करता है (4)/कोई त्रुटि नहीं
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) एक लोकप्रिय योग गुरु अपने (2)/आश्रम में बडे पैमाने पर निर्मित (3)/आयुर्वेदिक उत्पादो को खुले बाजार (4)/में बेचने की तैयारी भर रहे है।
Ans- (4)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) उच्च न्यायालय ने एक महत्त्वपूर्ण (2) /फसाद में कहा है कि शिक्षक केवल (3)/एक कर्मचारी ही नहीं है, वह नई (4) / पीढ़ी का पथ-प्रदर्शक भी है
Ans- (2)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है? (Rajasthan Patwar 2011)
(1) हम सभी कालचक्र के पहिये के नीचे पिस रहे हैं।
(2) प्रमाण सहित उत्तर दीजिए।
(3) जल्दी मत करो, धैर्यता से काम लो।
(4) दूसरों का परोपकार करना अच्छा है।
Ans- (4)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है? (Rajasthan Patwar 2011)
(1) अक्षय की पत्नी विद्वान है।
(2) शत्रु मैदान से दौड़ खड़ा हुआ है।
(3) वह प्रातःकाल घूमने जाता है।
(4) वहाँ फूलों की प्रदर्शनी बुलाई जाने वाली है।
Ans- (3)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(1) मनीषा विदुषी स्त्री है।
(2) खरागोश को काटकर गाजर खिलाओं।
(3) जीव कालचक्र के पहिए के नीचे पिस रहा है।
(4) निराशा की किरणें छायी हुई है।
Ans- (1)
किस क्रमांक का वाक्य अशुद्ध है?
(1) वह दस वर्ष तक पढ़ता रहा।
(2) तुम्हारे माँ-बाप क्या करते हैं?
(3) उसे वहाँ नौकरी पा गयी।
(4) उसकी आँखों में आँसू बहते हैं।
Ans- (3)
किस क्रम में वाक्य शुद्ध है?
(1) मेरे को अपनी कलम दे दो
(2) तुम मेरे को कल फोन करना
(3) लड़की ने मधुर संगीत सुनाया
(4) तुलसी ने अनेकों ग्रंथ रचे
Ans- (3)
किस क्रम में वाक्य शुद्ध है?
(1) तुम अपना काम स्वयं करो।
(2) उसका प्राण सूख गया।
(3) सर्कस में अनेकों लोग आए थे।
(4) मेरे माताजी आज दिल्ली जा रही है।
Ans- (1)
निम्नलिखित में से कौन-सा भाग अशुद्ध है? (Rajasthan Junior Accountant 1997)
(1) जीवन पथ पर / (2) हमें सतत रूप से / (3) चलते रहना चाहिए/ (4) कोई त्रुटि नहीं-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans- (B)
. नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) उनका परिचय कराते हुए (2)/मैंने कहा कि वे
(3)/बहुत ही निकट के (4)/ आत्मीय रिश्तेदार है
Ans- (4)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) गाँधी जी के (2)/निधन से (3)/देश में दुःख
(4)/छा गया
Ans- (3)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है? (Rajasthan Patwar 2011)
(1) शरीर पर कई अंग होते हैं।
(2) अपने बच्चे बहादुर बनाओ।
(3) कई पुलिस के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
(4) विदुषी स्त्री का सम्मान करना चाहिए।
Ans- (4)
शुद्ध वाक्य छाँटिए-
(1) जंगल में प्रातःकाल के समय बहुत सुहावना दृश्य होता है।
(2) मेरे से मत पूछो।
(3) राम को अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।
(4) राम को अनुत्तीर्ण होने का शक है।
Ans- (3)
किस क्रम में वाक्य शुद्ध है?
(1) सभी लोग अपनी राय प्रकट करें।
(2) मैं आपका दर्शन करने आया
(3) पुस्तक को जहाँ से ली थी वहीं रख दो।
(4) वहाँ घमासान वार्तालाप हो रही है।
Ans- (1)
किस क्रम में वाक्य शुद्ध है?
(1) मैं प्रमाण सहित बता रहा हूँ।
(2) हम कल मेला जाऊँगा।
(3) बालक सोती नींद से जाग उठा।
(4) उनका बड़ा भारी सम्मान हुआ।
Ans- (1)
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए- (Rajasthan B.Ed. 1995)
(1) आज मुझे ज्वर है तथापि मैं दफ्तर न आ सकूँगा।
(2) यद्यपि आप विद्वान हैं किंतु आपका पढ़ते रहना चाहिए।
(3) यदि तुम खूब पढ़ोगे अतः विद्वान बनोगे।
(4) न उसे नींद आती है और न प्यास लगती है।
Ans- (4)
“छात्रों ने परिश्रम किया, वे उत्तीर्ण हो गए” इस वाक्य का मिश्र वाक्य में रूपान्तरण होगा-
(1) जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए।
(2) छात्र परिश्रम करके उत्तीर्ण हो गए।
(3) छात्रों ने परिश्रम किया और उत्तीर्ण हो गए।
(4) परिश्रम करने वाले छात्र उत्तीर्ण हो गए।
Ans- (1)
मैं इतना मीठा चाय नहीं पी सकता। इस वाक्य में दोष है-
(1) क्रिया का
(2) अन्विति का
(3) सर्वनाम का
(4) पदक्रम का
Ans- (2)
छात्रों! कक्षा में शांत रहो। वाक्य में किस संबंधी अशुद्धि है?
(1) कारक
(2) विशेषण
(3) वचन
(4) संज्ञा
Ans- (1)
शुद्ध वाक्य बताइए-
(1) पावक सदैव पवित्र रहती है।
(2) दावानल जंगल की आग कहलाती है।
(3) उसकी क्रोधग्नि सहनी कठिन है।
(4) मानस भवन में प्रतिदिन रामायण पढ़ा जाता है।
Ans- (2)
निम्नलिखित में से कौन-सा भाग अशुद्ध है? (Rajasthan B.Ed. 1995)
(1) शायद यह / (2) कार्य / (3) अवश्य हो जायेगा / (4) कोई त्रुटि नहीं
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans- (A)
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(2) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करे।
(3) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(4) आज का अवकाश कृपया देने की करे।
Ans- (1)
शुद्ध वाक्य है-
(1) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि है और ब्रज भाषा के सूर हैं।
(2) सूर और तुलसी ब्रज भाषा और अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं।
(3) तुलसी और सूर ब्रज भाषा और अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं।
(4) तुलसी और सूर क्रमशः अवधी और ब्रज भाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।
Ans- (4)
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) आप किधर को जा रहे है?
(2) आप कहाँ को जा रहे है?
(3) आप किधर को जा रहे हो?
(4) आप कहाँ जा रहे हैं?
Ans- (4)
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) तीन नगर का नाम बताइए।
(2) तीन नगर के नाम बताइए।
(3) तीन नगरों का नाम बताइए।
(4) तीन नगरों के नाम बताइए।
Ans- (4)
शुद्ध वाक्य है-
(1) गिलास एक पानी का आओ।
(2) पानी का गिलास लाओ
(3) लाओ एक पानी का गिलास।
(4) एक पानी का गिलास लाओ।
Ans- (4)
निम्नलिखित वाक्यों में अशुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) मेरा परीक्षा फल उत्तम है।
(2) गुरुजनों के ऊपर श्रद्धा रखो।
(3) मैं कानपुर गया था।
(4) मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करो।
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) विद्यार्थियो ने (2)/ प्राचार्य को (3) / एक गेंदे की (4) माला पहनाई
Ans- (3)
व्याकरण की दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध नहीं है? (Rajasthan Aggri Officer Ex. 2018)
(1) यद्यपि वे अनपढ़ हैं, फिर भी बेवकूफ नहीं हैं।
(2) वह सदैव ही सत्य बोलता है।
(3) मेरे पास पचास रुपये हैं।
(4) अपना काम करके वह लौट आया।
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) नरेश को (2)/एक और (3)/लडकी हुई (4)/कोई त्रुटि नहीं
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) जीवन पथ पर (2) /हमें सतत रूप से (3)/चलते रहना चाहिए (4)/कोई त्रुटि नहीं
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) जो लोग गिरगिट जैसा रंग परिवर्तित करते हैं (2)/आप चाहते है कि मैं उन पर (3)/ भरोसा करके धोखा खाँऊ (4)/कोई त्रुटि नहीं
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) अध्यापक ने (2) / आज हमारे को (3) / नया पाठ (4)/पढाया
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) आपकी (2)/बात (3)/सुनकर (4)/मैं विस्मय हूँ Ans- (4)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) वहाँ (2)/अनेको (3)/लोग आए (4)/हुए थे
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) बुरा से बुरा (2) / आदमी भी (3)/सम्मान (4)/चाहता है
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) हिन्दी लिपि (2) /के वर्ण बहुत शुद्ध (3)/तथा स्पष्ट होते हैं (4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (1)
शुद्ध वाक्य है? (Rajasthan B.Ed. 2003)
(1) भारत में अनेकों जाति है।
(2) भारत में अनेक जाति है।
(3) भारत में अनेकों जातियाँ है।
(4) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
Ans- (4)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) कार्यालय (2) /के समय में मुझे आवकाश नहीं
(3)/मिलेगा (4) /सभी उचित है
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) शयद यह (2)/कार्य (3)/ अवश्य हो जायेगा
(4)/कोई त्रुटि नहीं
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) समय का सदुपयोग (2)/द्वारा (3)/मनुष्य देवता
(4) /बन जाता है
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) बात कटु हो या मधुर परन्तु यह सत्य है कि (2)/आदमी वहीं तक जाता है जहाँ तक जाने की (3) / उसमें मौलिक क्षमता हो (4)/कोई त्रुटि नहीं
Ans- (3)
निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है? (Rajasthan IInd Gr. Teacher 2017)
(1) दोनों भाई परस्पर लड़ पड़े।
(2) मैंने गृह-कार्य कर लिया है।
(3) सोदाहरण सहित उत्तर दीजिए।
(4) कृपया मेरी प्रार्थना स्वीकार करें।
Ans- (3)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) छायावाद के युग में (2)/राष्ट्रवादी विचारधारा
(3)/ उन्नत स्वर (4)/ सुनने को मिलता है
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) उनका कथन (2)/कदापि भी (3) सत्य नहीं हो सकता (4)/कोई त्रुटि नहीं
Ans- (2)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) मेरी समझ में (2) /अभी यह तय नहीं कर पाया
(3)/कि इस बात का (4)/मेरे से क्या संबंध है
Ans- (3)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) अरुणाचल प्रदेश में (2)/प्रातः काल (3)/के समय का दृश्य (4)/अत्यन्त मनोरम होता है
Ans- (4)
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) सबो ने उस मैच को देखा।
(2) सभी यह मैच देखा
(3) सभी ने उस मैच को देखा।
(4) सबने उस मैच देखा।
Ans- (3)
इनमें व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है? (Rajasthan Police SI Ex. 2018)
(1) शीघ्र ही वह आंदोलन देशव्यापी हो गया।
(2) आज की वर्तमान स्थिति में देश असमंजस में है।
(3) दिल्ली में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
(4) यह डिब्बा केवल मात्र महिलाओं के लिए आरक्षित है।
Ans- (1)
किस क्रमांक में वाक्य शुद्ध है?
(1) मैं भी मेरी पुस्तक ले आया हूँ।
(2) वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी
(3) तुम, सीता और मैं खेलेंगे।
(4) मैं, सीता और तुम खेलेंगे।
Ans- (3)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(1) हम सभी कालचक्र के पहिये के नीचे पिस रहे है।
(2) प्रमाण सहित उत्तर दीजिए।
(3) जल्दी मत करो, धैर्यता से काम लो
(4) दूसरों का परोपकार करना अच्छा है
Ans- (2)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(1) अक्षय की पत्नी विद्वान है।
(2) शत्रु मैदान से दौड़ खड़ा हुआ।
(3) वह प्रातःकाल घूमने जाता है।
(4) वहाँ फूलों की प्रदर्शनी बुलाई जाने वाली है।
Ans- (3)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(1) शरीर पर कई अंग होते है।
(2) अपने बच्चे बहादुर बनाओ।
(3) कई पुलिस के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
(4) विदुषी स्त्री का सम्मान करना चाहिए।
Ans- (4)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(1) भोजन बनाने की व्यवस्था करें।
(2) प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना हैं।
(3) महाविद्यालय एक तारीख के दिन खुलेगे।
(4) निश्चय रूप से नहीं कहा जा सकता।
Ans- (1)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(1) कल रात में पक्षी पेड़ में है।
(2) घर में केवल एकमात्र टी.वी. है।
(3) वे जरूर आयेंगे।
(4) रावण की औरत मंदोदरी थी।
Ans- (4)
किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(1) ऐक्यता से उन्नति होती है।
(2) आज मै प्रातःकाल वहाँ गया।
(3) यह घी की शुद्ध दूकान है।
(4) यह आँखों से देखी घटना है।
Ans- (2)
निम्नलिखित में कौनसा वाक्य शुद्ध है?
(1) कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल है।
(2) अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य है कश्मीर में।
(3) कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य है।
(4) अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य है।
Ans- (1)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) एक प्रसिद्ध विज्ञान संस्थान के (2)/एक अध्ययन में बताया गया है कि जैसे (3) / जैसे तापमान में वृद्धिशील होती जाएगी बहुत से (4)/प्राणियों के आकार छोटे होते जांएगे
Ans- (3)
नीचे दिए गए वाक्य में अशुद्ध भाग त्रुटि पूर्ण भाग का चयन कीजिए-
(1) सार्वजनिक पानी के लिए नल पर (2)/हुई धक्का-मुक्की में एक बुजुर्ग व्यक्ति (3)/गिर गया और सिर में चोट लगने (4) /से उसी तत्काल मौत हो गई
Ans- (1)