“वाक्यांश के लिए एक शब्द” हिंदी व्याकरण। 170 से अधिक अति महत्त्वपूर्ण हिन्दी वाक्यांश के लिए एक शब्द MCQs. Objective Question on “वाक्यांश के लिए एक शब्द”। “Vakyansh Ke Liye Ek Shabd” in Hindi.
More then 170 Most Important Hindi Vakyansh Ke Liye Ek Shabd MCQs. Previous Years Questions of Hindi Vakyansh Ke Liye Ek Shabd.
Hindi One Word Substitution Part 1
- कम बोलने वाले’ को क्या कहते हैं? (Rajasthan B.Ed. Ex. 1999, Rajasthan Jr. Accountant 2001)
(1) मितभाषी
(2) मृदुभाषी
(3) लघु भाषी
(4) अतिभाषी
Ans- (1) - ‘किए गए उपकार को न मानने वाला’ कहलाता है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 2000)
(1) नास्तिक
(2) कृतघ्न
(3) कृतज्ञ
(4) अविश्वसनीय
Ans- (2) - कौन-सा वाक्यांश के लिए एक शब्द अशुद्ध है?
(1) जहाँ पहुँचा न जा सके – गम्य
(2) किये हुए उपकार को न मानने वाला – कृतघ्न
(3) जिसका कोई शत्रु न हो – अजातशत्रु
(4) जो ईश्वर को मानता हो – आस्तिक
Ans- (1)
Note-
जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य - कौन-सा वाक्यांश के लिए एक शब्द अशुद्ध है? (RAS 2008)
(1) जो ऋण से मुक्त हो चुका हो -ऋणयुक्त
(2) जन्म से सौ वर्ष का समय- शतायु
(3) घूमने फिरने वाला – परिव्राजक
(4) घोड़ों को रखने का स्थान- घुड़साल
Ans- (1) - ‘दुपहर के समय‘ शालू आराम कर रही थी। रेखांकित वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) कालिग्रह
(2) अपराह्न
(3) पूर्वाह्न
(4) मध्याह्न
Ans- (4) - ‘अंतेवासी’ का अर्थ है-(1) गुरु के समीप रहने वाला शिष्य
(2) किसी विद्या को अंत तक पढ़ने वाला
(3) अन्य स्थान पर रहने वाला
(4) अंत तक रहने वाला
Ans- (1) - जानने की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है- (BSTC 2011)
(1) ज्ञानेच्छुक
(2) जिज्ञासु
(3) ज्ञानप्रिय
(4) ज्ञानी
Ans- (2) - जिसे जाना न जा सके के लिए एक शब्द है? (Rajasthan BSTC 2012, 2008)
(1) ज्ञेय
(2) गेय
(3) संज्ञेय
(4) अज्ञेय
Ans- (4) - ‘माता-पिता का संतान के प्रति प्रेम’ इस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2018, Rajasthan Asst. Jailor 2016)
(1) प्रेम
(2) वात्सल्य
(3) करुणा
(4) श्रृंगार
Ans- (2) - ‘जिसे मापा न जा सकेसी वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द इनमें से कौनसा है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. [Sp. Edu.] 2018, Rajasthan Asst. Jailor 2016)
(1) अप्रतिम
(2) अविकल्प
(3) अपरिमेय
(4) अप्रतिभ
Ans- (3)
Note-
अप्रतिम – जिसकी बराबरी का दूसरा ना हो
अप्रतिभ – प्रतिभाहीन - ‘जो वचन से न बताया जा सके ‘ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है? (Rajasthan Highcourt LDC 2016)
(1) अवचनीय
(2) बेवचनीय
(3) अनिर्वचनीय
(4) वचनीय
Ans- (3) - ‘बालपन और जवानी के बीच का समय’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) किशोरावस्था
(2) जवानी
(3) वयः संधि
(4) पूर्वायौवन
Ans- (3) - ‘सेना का वह भाग जो सबसे आगे रहता है’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) अग्रसेना
(2) हरावल
(3) अग्रगामी
(4) अग्रणी
Ans- (2) - ‘छोटा बन जाने की योग कला’ को इनमें से क्या कहते हैं? ( Rajasthan Jr. Acct. 2016)
(1) लघुत्तम
(2) लघिमा
(3) लघुता
(4) लघुकाय
Ans- (4) - इंद्रियों को भ्रमित करने वाला’ के लिए एक शब्द है ? (Rajasthan B.Ed. 2014)
(1) इंद्रजीत
(2) इन्द्रियाभूत
(3) ऐन्द्रजालिक
(4) कोई नहीं
Ans- (3) - ‘जिसकी पहले आशा नहीं की गई’ वह है ?( RAS 1992) (Raj. Police SI 2011)
(1) आशातीत
(2) अकल्पित
(3) अप्रत्याशित
(4) अकल्पनीय
Ans- (3) - ‘जो सबको समान दृष्टि से देखने वाला हो’ के लिए एक शब्द है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 2012)
(1) परमेश्वर
(2) समदर्शी
(3) प्रियदर्शी
(4) दूरदर्शी
Ans- (2) - ‘जंगल में लगने वाली आग’ के लिए एक शब्द है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 2012)
(1) बडवानल
(2) जठराग्नि
(3) मुखाग्नि
(4) दावानल
Ans-(4)
Note-
बडवानल का अर्थ – समुद्र के अंदर की अग्नि - वह अग्नि जो जंगल में अपने आप लग सकती है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 2007)
(1) बडवानल
(2) अनल
(3) दावानल
(4) जठरानल
Ans- (3) - ‘जो ऊपर से मिलाया गया हो’ उपर्युक्त वाक्यांश के लिए सही शब्द है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 2007)
(1) विक्षिप्त – पागल
(2) विलुप्त
(3) प्रक्षिप्त
(4) संक्षिप्त
Ans- (3)
Note-
विक्षिप्त का अर्थ – पागल - जो कुछ न जानता हो पद के लिए एक शब्द है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 2002)
(1) अनादि
(2) अज्ञ
(3) अज्ञेय
(4) अवैध्य
Ans- (3)
Note-
अज्ञ का अर्थ – मूर्ख
विज्ञ का अर्थ – जानकार
अभिज्ञ का अर्थ- जानकार
अनभिज्ञ का अर्थ – अनजान - ‘फेंककर चलाया जाने वाला हथियार’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) भाला
(2) गुलेल
(3) अस्त्र
(4) शस्त्र
Ans- (3) - ‘जो भगवान में विश्वास करे’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) अंधविश्वासी
(2) आस्तिक
(3) नास्तिक
(4) पुजारी
Ans- (2) - जिसके पास कुछ न हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द है? (Rajasthan B.Ed Ex. 2002)
(1) अनादि
(2) अंकिचन
(3) अल्पज्ञ
(4) अशक्त
Ans- (2) - जो किए गए उपकार को नहीं मानता हो इस पद के लिए उचित शब्द है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 1999)
(1) धोखेबाज
(2) कृतज्ञ
(3) कृतघ्न
(4) लापरवाह
Ans- (3) - ‘जिसके समान कोई दूसरा न हो’ इसके लिए उचित शब्द है? (Rajasthan B.Ed. Ex. 1999)
(1) अद्वितीय
(2) सर्वश्रेष्ठ
(3) अतुलनीय
(4) अनुपम
Ans- (1) - ‘अंग्रेजी में जिसकी दक्षता असंदिग्ध हो’ में रेखांकित पद का अर्थ है? (RTETL-22012)
(1) सुनिश्चित
(2) अनिश्चित
(3) संदेह रहित
(4) निश्चित
Ans- (3) - ‘मरने की इच्छा वाक्यांश हेतु उपयुक्त शब्द है ? (RPSC LDC 2011)
(1) जिजीविषा
(2) उत्सर्गेच्छा
(3) युयुक्षा
(4) मुमूर्षा
Ans- (4) - जिसका पति परदेश से लौटा हो- (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2010)
(1) आगत पतिका
(2) तप्त पतिका
(3) प्रोपित पतिका
(4) गत पतिका
Ans- (1) - इन्द्रियों से संबंधित है. वह है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2010)
(1) इन्द्रियातीत
(2) ऐन्द्रियातीत
(3) ऐन्द्रिय
(4) इन्द्रियोन्मुख
Ans- (3) - कौन-सा वाक्यांश के लिए एक शब्द अशुद्ध है? (Rajasthan Police SI 2007)
(1) अन्न को पचाने वाली पेट की अग्नि- जठराग्नि
(2) जो भूमि उपजाऊ है- बंजर
(3) अधिक दिनों तक जीने वाला – चिरंजीवी
(4) दूसरों के दोषों को ढूँढ़ने वाला – छिद्रान्वेषी
Ans- (2) - कौन-सा वाक्यांश के लिए एक शब्द अशुद्ध है? (Rajasthan Police SI 2007)
(1) रात में घूमने वाला – रात्रीचर
(2) किसी देश पर राज्य चलाने के लिए नियम – संविधान
(3) व्याकरण जानने वाला – वैयाकरण
(4) अनुचित बात के लिए हठ- दुराग्रह
Ans- (1)
Note-
रात में घूमने वाला – निशाचर - ‘अधिक जानने वाला’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) विद्वान्
(2) विज्ञ
(3) बहुज्ञ
(4) बहुश्रुत
Ans- (3) - ‘किसी गूढ़ विषय की वृहत् टीका’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) भाष्य
(2) पुस्तक
(3) लिपि
(4) ग्रंथ
Ans- (1) - कौन-सा वाक्यांश के लिए एक शब्द अशुद्ध है? (RAS 1994)
(1) बिना वेतन का – अवैतनिक
(2) जिसकी धर्म में निष्ठा हो – धर्मनिष्ठ
(3) भूत, भविष्य एवं वर्तमान को देखने वाला – त्रिकालदर्शी
(4) जिसके समान कोई दूसरा न हो- द्वितीय
Ans-(4)
Note-
जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्धितीय - कौन-सा वाक्यांश के लिए एक शब्द अशुद्ध है? (RAS 1992)
(1) किसी काम में दूसरे से बढ़ने की इच्छा – प्रतिस्पर्द्धा
(2) दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
(3) जो बहुत कठिनाई से मिलता है – लभ
(4) जो किसी की ओर से हो – भेंट
Ans- (3)
Note-
जो बहुत कठिनाई से मिलता है – दुर्लभ - ‘अगोचर’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश क्या होगा? (Rajasthan Tax Asst. 2018, Rajasthan Agri Officer 2018)
(1) जिसका अनुभव शरीर को न हो।
(2) जिसका अनुभव बुद्धि को न हो।
(3) जिसका अनुभव इंद्रियों द्वारा न हो।
(4) जिसका अनुभव हृदय को न हो।
Ans- (3) - ‘जो किए गए उपकारों को मानता है’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है? (Rajasthan Police SI Ex. 2018)
(1) अल्पज्ञ
(2) बहुज्ञ
(3) कृतघ्न
(4) कृतज्ञ
Ans- (4) - ‘जो अपनी बात से टले नहीं’ उसके लिए उपयुक्त शब्द होगा? (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) अटल
(2) बातूनी
(3) मौन
(4) बड़बोला
Ans- (1) - ‘कम या नपा-तुला खर्च करने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है? (Rajasthan LDC Ex. 2018, 2011)
(1) अल्पखर्ची
(2) न्यूनी
(3) मिति
(4) मितव्ययी
Ans- (4) - ‘अभीप्सित’ शब्द का क्या अर्थ है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2017)
(1) शीघ्र
(2) अच्छा
(3) अधिक
(4) चाहा हुआ
Ans- (4) - जिसका काम या प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो’ वाक्यांश के लिए ‘एक शब्द’ है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2017)
(1) प्रत्युत्पन्नमति
(2) कृतकार्य
(3) कृतज्ञ
(4) उऋण
Ans- (2) - किस विषय विशेष में अधिक जानकारी रखने वाले को क्या कहते हैं? (Rajasthan Asst. Jailor 2016)
(1) विशेषज्ञ
(2) पंडित
(3) विद्वान
(4) ज्ञानी
Ans- (1) - ‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है? (Rajasthan Agri. Officer 2016)
(1) वह जो तुरंत ही कोई उपर्युक्त बात या काम सोच लें।
(2) वह जो दिखने में सुंदर लगे।
(3) वह जो किसी के मर्म को जान ले।
(4) वह जो बहुत कुछ जानता हो।
Ans- (1) - ‘राज्य द्वारा अधिकारिक रूप से प्रकाशित होने वाला पत्र’
वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) आदेश
(2) जनपत्र
(3) राजपत्र
(4) अधिपत्र
Ans- (3) - जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएँ- वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है?
(1) लोमहर्षक
(2) डरावना
(3) अद्भुत
(4) रोमांचक
Ans- (1) - ‘जिसके पास कुछ न हो’ के लिए एक शब्द होगा?(Rajasthan B.Ed. Ex. 2000)
(1) नंगा
(2) दरिद्र
(3) अकिंचन
(4) निर्धन
Ans- (3) - मोक्ष की इच्छा करने वाला’ कहलाता है? (RAS 1990)
(1) योगी
(2) आस्तिक
(3) जिज्ञासु
(4) मुमुक्षु
Ans- (4) - ‘युद्ध की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है? (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) पिपासु
(2) उत्सुक
(3) युयुत्सु
(4) जिज्ञासु
Ans- (3)
Note-
पिपासु का अर्थ – पीने का इच्छुक - ‘जिसके बराबर दूसरा न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए? (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) अतीन्द्रिय
(2) अनिर्वचनीय
(3) अद्वितीय
(4) अजेय
Ans- (3)
Note-
अतीन्द्रिय- इद्रियों से परे
हिन्दी वाक्यांश के लिए एक शब्द MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4