Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 11

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. प्रकृति में पानी का सबसे शुद्ध रूप क्या है?[SSC 2016]
    (A) झील का जल
    (B) समुद्र का जल
    (C) वर्षा का जल
    (D) नदी का जल
    Ans- (C)
  2. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? [RRB 2016]
    (A) ओसमोसिस
    (B) ऑक्सीकरण
    (C) विद्युत विघटन
    (D) ओजोनीकरण
    Ans- (C)
  3. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का अनुपात भार के अनुसार है [UPSSSC 2015]
    (A) 1:2
    (B) 1:8
    (C) 8:1
    (D) 2:1
    Ans- (B)
  4. शुद्ध पानी किस प्रकार का विद्युतीय चालक (Conductor) है? [RRB 2016]
    (A) सुपर
    (B) अच्छा
    (C) औसत
    (D) खराब
    Ans- (D)
  5. निम्न में से कौन सा विद्युत का चालक है ? (SSC 2011)
    (A) लवण जल
    (B) बेंजीन
    (C) शुद्ध जल
    (D) रवड
    Ans- (A)
  6. जल में स्थायी कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है। (NDA 2015)
    (A) सोडियम और मैग्नीशियम के कार्बोनेट
    (B) मैग्नीशियम और कैल्सियम के बाइकार्बोनेट
    (C) सोडियम और पोटैशियम के सल्फेट
    (D) मैग्नीशियम और कैल्सियम के सल्फेट
    Ans- (D)
  7. पानी का क्वचन (Boiling Point) ……….. हैं। (RRB 2016)
    (A) 208°F
    (B) 214°F
    (C) 210°F
    (D) 212°F
    Ans- (D)
  8. पानी का हिमांक बिन्दु……….है।
    (A) 32°F
    (B) 34°F
    (C) 40°F
    (D) 42°F
    Ans- (A)
  9. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
    (A) जल में स्थायी कटोरता MgCl2, CaCl2, MgSO4, और CaSO4, की उपस्थिति के कारण होती है
    (B) वर्फ का घनत्व जल के घनत्व से अधिक होता है।
    (C) जब जल का वाष्प-दाब वायुमण्डलीय दाब के समान है जाता है, तब जल का क्वथन प्रारंभ हो जाता है
    (C) जल सार्विक विलायक के रूप में जाना जाता है
    Ans- (B)356. कागज उद्योग में लुगदी को रंगहीन करने के लिए निम्नलिखित से सामान्यतः किसका प्रयोग किया जाता है ? (SSC 2016)
    (A) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का
    (B) आयोडीन व पानी का
    (C) हल्के सल्फ्यूरिक एसिड का
    (D) ग्लुकोज आइसोमेक्सास का
    Ans- (A)
  10. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की? ( UPSC 2008)
    (A) एच.सी. पूरे
    (B) जी. मेण्डल
    (C) हेनरिक हट्र्ज
    (D) जोसेफ प्रीस्टले
    Ans- (A)
  11. भारी जल क्या है? (SSC 2016)
    (A) ट्राइटियम ऑक्साइड
    (B) डयूटीरियम
    (C) वर्षा जल
    (D) डयूटीरियम ऑक्साइड
    Ans- (D)
  12. भारी जल का रासायनिक नाम है- (BSSC 2016)
    (A) ट्रिटियम ऑक्साइड
    (B) टिटियम मोनोक्साइड
    (C) डयूटीरियम मोनोक्साइड
    (D) डयूटीरियम ऑक्साइड
    Ans- (D)
  13. ‘भारी पानी’ का रासायनिक संघटन क्या होता है? (SSC 2015)
    (A) H₂O
    (B) D20
    (C) HDO
    (D) DO2
    Ans- (D)
  14. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर ऊर्जा का स्रोत है ( SSC 2013, RRB 2016)
    (A) X-किरण उत्सर्जन
    (B) नाभिकीय विखण्डन
    (C) नाभिकीय संलयन
    (D) कृत्रिम रेडियोधर्मिता
    Ans- (C)
  15. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (UPSC 2015]
    सूची-1 (तत्व)
    A. यूरेनियम का समस्थानिक
    B. कोबॉल्ट का समस्थानिक
    C. आयोडीन का समस्थानिक
    D. रेडियम का समस्थानिक
    सूची-II (अनुप्रयोग)
    1. कैंसर का उपचार
    2. गलगण्ड का उपचार
    3. द्वितीयक कैसर का उपचार
    4. नाभिकीय इंधन
    कूट-:
    (A) A- 4, B-1 , C-2, D-3
    (B) A- 1, B-2 , C-3, D-4
    (C) A- 4, B-3 , C-2, D-1
    (D) A- 3, B-1 , C-2, D-4
    Ans- (A)
  16. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है? [BSSC 2016]
    (A) विखंडन अभिक्रिया
    (B) रासायनिक अभिक्रिया
    (C) संलयन अभिक्रिया
    (D) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया
    Ans- (A)
  17. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ? [SSC 2011: BSSC 2016]
    (A) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
    (B) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
    (C) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
    (D) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
    Ans- (C)
  18. ‘हाइड्रोजन बम’ विकसित किया गया था- [UPPCS 2015]
    (A) जे. रॉबर्ट ओपनहीमर द्वारा
    (B) सैमुअल कोहेन द्वारा
    (C) एडवर्ड टेलर द्वारा
    (D) बरनर वॉन ब्रॉन द्वारा
    Ans- (C)
  19. गहरे समुद्र के गोताखारों को ऑक्सीजन आपूर्ति में हीलियम मिलायी जाती है क्योंकि- [SSC 2016]
    (A) यह ऑक्सीजन के साथ जल्दी मिश्रित हो जाती है
    (B) यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन को अपेक्षा खून में कम घुलनशील होती है
    (C) यह नाइट्रोजन से कम जहरीली है
    (D) यह नाइट्रोजन से हल्की होती है
    Ans- (B)
  20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन है (CDS 2017)
    (A) प्लैटिनम क्रूसिबल को गर्म करना
    (B) पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करना
    (C) कोयले का जलना
    (D) लकड़ी का जलना
    Ans- (A)
  21. ……………. एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है। (RRB 2016)
    (A) एक आइस क्यूब पिघलाना
    (B) केला सड़ना
    (C) एक अंडा पकाना
    (D) केक का सड़ना
    Ans- (A)
  22. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता ही जाती है. क्योंकि यह – [UPPCS 2011]
    (A) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है
    (B) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
    (C) अपेक्षाकृत सस्ता है
    (D) अपेक्षाकृत कम घना होता है
    Ans- (B)
  23. हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रोन खोता है, तब वह यह बनता है- [SSC 2015]
    (A) धनात्मक हीलियम आयन
    (B) प्रोटॉन
    (C) ऋणात्मक हीलियम आयन
    (D) अल्फा कण
    Ans- (A)
  24. हवाई जहाज के टायरों को चौड़ा करने में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है? [NDA 2015)
    (A) नाइट्रोजन
    (B) नियॉन
    (C) हाइडोजन
    (D) हीलियम
    Ans- (D)
  25. मक्खन, कोलाइड कब बनता है? (SSC 2016)
    (A) जब पानी में वसा छितरा जाता है
    (B) जब कार्बोहाइड्रेट पानी में घुल जाता है
    (C) जब वसा की गुलिकाएँ पानी में छितरे जाते हैं
    (D) जब प्रोटीन पानी में छितरा जाता है
    Ans- (C)
  26. नीचे एक अभिकथन और एक कारण दिया गया है। अभिकथन (A): परमाणु विखंडन की घटना अत्यधिक ऊर्जा उत्पन्न करती है।
    कारण (R): वह प्रक्रिया जिसमें एक नाभिक दो भागों में टूट जाता है, परमाणु विखंडन कहलाता है।
    उत्तर चुनें।
    (A) अभिकथन और कारण दोनों सही है और कारण, अभिकथन की उचित व्याख्या है
    (B) अभिकथन सही है, लेकिन कारण गलत है
    (C) अभिकथन और कारण दोनों सही है लेकिन कारण, अभिकथन की उचित व्याख्या नहीं है
    (D) अभिकथन और कारण दोनों गलत है
    Ans- (A)
  27. एक परमाणु रिएक्टर में नियंत्रण रॉड (कैडमियम की रॉड) क्या काम करती है? (RRB 2016)
    (A) न्यूट्रॉन की ऊर्जा को कम करता है, ताकि उन्हें आगे विखंडन प्रतिक्रिया के लिए उपयोग किया जा सके
    (B) चेन विखंडन प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक न्यूट्रॉन उत्पन्न करता है
    (C) विखंडन (Fission) प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न अत्यधिक ऊष्मा को अवशोषित करता है और इस प्रकार तापमान में अधिक वृद्धि को रोकता है
    (D) चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त न्यूट्रॉन को अवशोषित करता है
    Ans- (D)
  28. निम्नलिखित में से हीरे की चमक में किसका योगदान नहीं है? (RRB 2016)
    (A) हीरे का निम्न अपवर्तक सूचकांक
    (B) कुल आंतरिक प्रतिबिंव
    (C) हीरे का उच्च अपवर्तक सूचकांक
    (D) बिखराव
    Ans- (A)
  29. ‘ऑरलान’ (Orion) किससे बनने वाला पॉलीमर है? (SSC 2013)
    (A) निओप्रीन
    (B) टेट्राफ्लुओरो एथिलीन
    (C) ऐक्रिलोनाइट्राइल
    (D) विनाइल क्लोराइड
    Ans- (C)
  30. हीरा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [NDA 2009]
    1. यह सिलिकॉन का अपरूप है
    2. यह ताप व विद्युत का कुचालक है
    3. यह सबसे कठोर पदार्थ है
    4. यह जलकर CO2 उत्पन्न करता है
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
    (A) 1, 2, 3 और 4
    (B) केवल 1 और 2
    (C) केवल 2, 3 और 4
    (D) केवल 1, 3 और 4
    Ans- (C)
  31. हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्योंकि- (SSC 2016)
    (A) उसके अन्दर केवल कार्बन परमाणु मौजूद होते हैं
    (B) इसमें कोई स्वतन्त्र इलेक्ट्रॉन नहीं होता है
    (C) इसकी संरचना बहुत सघन होती है
    (D) यह क्रिस्टलीय होता है
    Ans- (B)
  32. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पृथ्वी पर ग्रीन हाउस गैस के प्रभाव के लिए जिम्मेदार है? (RRB 2016]
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
    (B) ओजोन और मिथेन
    (C) जलवाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड
    (D) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
    Ans- (A)
  33. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है। [RRB 2016]
    अभिकथन (A): कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि से ध्रुवीय बर्फ पिघल जाएगी।
    कारण (R): वैश्विक तापमान में वृद्धि होगी।
    सही विकल्प चुनें-
    (A) A सही है, लेकिन R गलत है
    (B) A गलत है, लेकिन R सही है
    (C) A और R दोनों सही है और R , A को उचित व्याख्या है
    (D) A और R दोनों सही है, लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है
    Ans- (C)
  34. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है? (SSC 2011)
    (A) ऑक्सीजन
    (B) नाइट्रोजन
    (C) कार्बन डाइऑक्साइड
    (D) सल्फर डाइऑक्साइड
    Ans- (C)
  35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व है? (NDA 2009)
    (A) ग्रेफाइट
    (B) सिलिका
    (C) एलुमिना
    (D) पीतल
    Ans- (A)
  36. अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं? (SSC 2016, RRB 2016)
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) मार्श गैस
    (C) हाइड्रोजन
    (D) कार्बन मोनोक्साइड
    Ans-(A)
  37. सीसा पेन्सिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है? (SSC 2010)
    (A) ग्रेफाइट
    (B) सीसा
    (C) कार्बन
    (D) अभ्रक
    Ans- (A)
  38. वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि निम्न में से किसके कारण होती है? (RRB 2016)
    1 जीवाश्म इंधन के ज्यादा इस्तेमाल से
    2. वनों की कटाई
    3. वाहनों की संख्या में वृद्धि
    4. सौर हीटरों के ज्यादा इस्तेमाल से
    (A) 1, 2 और 4
    (B) 1,2, 3 और 4
    (C) 1 और 2
    (D) 1, 2 और 3
    Ans- (D)
  39. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा विद्युत-चालक है? (SSC 2016, RRB 2017)
    (A) ग्रेफाइट
    (B) पीट
    (C) लकड़ी का कोयला
    (D) हीरा
    Ans- (A)
  40. इनमें से किसका प्रयोग एक स्नेहक के रूप में किया जाता है? (JSS 2015)
    (A) आयरन ऑक्साइड
    (B) हीरा
    (C) ग्रेफाइट
    (D) सिलिका
    Ans- (C)
  41. रसोई गैस के रिसाव का आसानी से पता लगाया जा सकता है ………..हवा में प्रसार करके। (RRB 2016)
    (A) इथाइल मरकेप्टन
    (B) मिथाइल आइसोसाइनेट
    (C) मिथाइल मरकेप्टन
    (D) नाइट्रस ऑक्साइड
    Ans- (A)
  42. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है- (BSSC 2015)
    (A) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम
    (B) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर
    (C) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
    (D) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस
    Ans- (D)
  43. स्वचालित इंजनों में कौन-सा एक हिमनिरोधी के रूप में प्रयुक्त होता है? (UPPCS 2009)
    (A) इथेनॉल
    (B) मेथेनॉल
    (C) एथिलीन ग्लाइकॉल
    (D) प्रोपिल ऐल्कोहॉल
    Ans- (C)
  44. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह- (SSC 2011)
    (A) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
    (B) पेट्रोल की खपत घटाता है
    (C) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
    (D) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
    Ans- (A)
  45. जर्मेनियम आमतौर पर प्रयुक्त होने वाला …………..‌ है। (RRB 2017]
    (A) चालक
    (B) विद्युत रोधी
    (C) अर्थचालक
    (D) विमंदक
    Ans- (C)
  46. अत्यधिक पसीने को रोकने के लिए प्रिकली हीट पाउडर में कौन-से यौगिक का प्रयोग किया जाता है? (SSC 2016]
    (A) फॉस्फोरिक अम्ल
    (B) बोरिक अम्ल
    (C) सल्फोनिक अम्ल
    (D) कार्बोनिक अम्ल
    Ans- (B)
  47. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अर्थचालक नहीं है [CDS 2017]
    (A) गैलियम आर्सेनाइड
    (B) जर्मेनियम
    (C) सिलिकॉन
    (D) क्वार्ट्ज
    Ans- (D)
  48. प्रेशर कुकुर, सॉंस पैन, आदि जैसी ऐलुमिनियम की वस्तुओं को एनोडाइज (कलई) क्यों किया जाता है। (RRB 2016)
    (A) उन्हें जंग लगने से बचाने के लिए
    (B) उन्हें हल्का और अधिक चमकदार बनाने के लिए
    (C) उनकी चालकता बढ़ाने के लिए
    (D) उनकी तन्यता ताकत बढ़ाने के लिए
    Ans- (A)
  49. निम्नलिखित बहुतकों में से किसका उपयोग ना-चिपकने वाली कड़ाही के निर्माण में किया जाता है [UPPCS 2015 RRB 2016; 85C 2016 JPSC 2016]
    (A) निओप्रीन का
    (B) टेफ्लॉन का
    (C) गट्टा- परचा का
    (D) पी.बी.सी. का
    Ans- (B)
  50. ऐलुमिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (CDS 2002)
    (A) ऐलुमिनियम प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में रहता है
    (B) नाइट्रिक अन्त ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है
    (C) गर्म सान्द्र गन्धकाम्ल ऐलुमिनियम के साथ S02 देता है
    (D) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्रकृति से एम्फॉटरिक होता है
    Ans- (A)
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!