Important ChemistryMCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 13
General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
निम्न में से कौन-सा एक, रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है? (CDS 2016)
(A) जल में शक्कर का घुलना
(B) जल से बर्फ के घनों का बनना
(C) कागज का जलना
(D) नर्म लोहे का चुम्बकित होना
Ans- (C)
वर्ष 1945 में नागासाकी में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोट प्रयुक्त किया गया था ? [BPSC 2014]
(A) प्लूटोनियम
(B) यूरेनियम
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम
Ans- (A)
न्यूक्लीयर संलयन के दौरान निम्नलिखित में से क्या होता है (SSC 2016)
(A) दो हल्के न्यूक्लाई मिल कर एक भारी न्यूक्लियस बनाते है
(B) एक हल्का न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है
(C) न्यूट्रॉन बमबारी से भारी न्यूक्लिअस खंडित होता है
(D) एक भारी न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है
Ans- (A)
जब किसी ठोस को गरम करने पर वह सीधे ही गैस में परिवर्तित हो जाता है, तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? [NDA 2016]
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) विसरण
(C) संघनन
(D) वाष्पीकरण
Ans- (A)
काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है ? (SSC 2011; BSSC 2016)
(A) फ्लिन्ट कांच
(B) रेशा कांच
(C) पाइरेक्स कांच
(D) क्वार्ट्ज कांच
Ans- (B)
पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है-
(A) सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
(B) सीमेंट की लागत कम करने में
(C) सीमेंट की सामर्थ्य बढ़ाने में
(D) सीमेंट के शीघ्र जमने में
Ans- (A)
पाइरेक्स कांच के अधिक सामर्थ्य के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है ? [SSC 2011)
(A) लेड ऑक्साइड
(B) बोरेक्स
(C) पोटैशियम कार्बनिट
(D) फेरिक ऑक्साइड
Ans- (A)
चश्में बनाने में किस काँच का उपयोग किया जाता है? (SSC 2016)
(A) पोटाश काँच
(B) सोडा काँच
(C) क्रुक्स काँच
(D) जेना काँच
Ans- (C)
पोर्टलैण्ड सीमेंट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं? [CDS 2015]
1. सिलिका सीमेंट को मजबूती प्रदान करती है।
2. ऐलुमिना से सीमेंट का द्रुत आदृढन होता है।
3. चूने की अधिकता से सीमेंट की मजबूती बढ़ती है।
4. कैल्सियम सल्फेट से सीमेंट का प्रारम्भिक आदृढ़न समय घटता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 4
(D) 1, 2 और 4
Ans- (D)
शीशा (कांच) है एक- (SSC 2011)
(A) अतिशीतित द्रव
(B) जेल
(C) शुद्ध ठोस पदार्थ
(D) बहुलक (पॉलीमर)
Ans- (A)
विभिन्न प्रकार के कांच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है? (NDA 2011)
(A) कैल्सियम सिलिकेट
(B) सोडियम सिलिकेट
(C) सिलिका
(D) सोडियम बोरेट
Ans- (C)
कांच का सबसे महत्वपूर्ण घटक………………है। [RRB 2016)
(A) क्वार्ट्ज
(B) सोडियम बोरेट
(C) माइका
(D) सिलिका
Ans- (D)
परमाणु विखंडन …………… की प्रक्रिया है। (RRB 2016)
(A) एक नए नाभिक के गठन के लिए दो या दो से अधिक नाभिकों की टक्कर
(B) अणुओं के उपखंड
(C) परमाणु रूपांतरण
(D) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड
Ans- (D)
प्रकाश ऊर्जा से पानी के अणु के विखंडन की प्रक्रिया को……………… कहते हैं। (RRB 2017)
(A) विकिरण अपघटन
(B) ताप अपघटन
(C) प्रकाश अपघटन
(D) विद्युत अपघटन
Ans- (C)
गरम शीशे को धीमे-धीमे ठंडा करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (RRB 2016)
(A) हयूमिडिफाइंग
(B) डीकैंटेशन
(C) एन्नीलिंग
(D) कंडन्सेशन
Ans- (C)
नाभिकीय रिएक्टरों की मूल प्रक्रिया क्या है?[SSC 2016]
(A) संलयन
(B) विखंडन
(C) रेडियोसक्रियता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ऑक्सीजन , जल या अम्लों से अभिक्रिया नहीं करती है? (UPSC AC 2021]
(A) Cu
(B) Na
(C) Au
(D) Fe
Ans- (C)
निम्न में से कौन-सा गुणधर्म आवर्त सारणी में बाएँ से बाएँ की जोर जाने पर घटता जाता है और ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ता है? (UPSC AC 2021]
(A) इलेक्ट्रॉन बन्धुता
(B) परमाणु की त्रिज्या
(C) आयनन ऊर्जा
(D) विद्युत-ऋणात्मकता
Ans- (B)
आतिशबाजी में हरा रंग किसके क्लोराइड लवण के कारण दिखाई देता है? [SSC 2015]
(A) कैल्सियम
(B) स्ट्रॉन्शियम
(C) सोडियम
(D) बेरियम
Ans- (D)
325 निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2015)
(A) खाने का नमक – सोडियम
(B) कपड़े धोने का सोडा – पोटेशियम
(C) क्लोरोफिल – मैग्नीशियम
(D) हीमोग्लोबिन – आयरन
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ? (UPPCS 2011)
(A) जिंक फॉस्फाइड – चूहे का विष
(B) जिंक सल्फाइड – फिलॉस्फर वुल
(C) सिल्वर आयोडाइड – हॉर्न सिल्वर
(D) सिल्वर क्लोराइड – कृत्रिम वर्षा
Ans- (A)
निम्न में से कौन-सा ‘कार्बोक्सिलिक अम्ल’ नहीं है? (SSC 2014)
(A) पिक्रिक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) सिट्रिक अम्ल
Ans- (A)
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए- (UPPCS 2010)
सूची-I (प्राकृतिक रूप से प्राप्त पदार्थ)
A. हीरा
B. संगमरमर
C. रेत
D. रूबी
सूची-II (उपस्थित तत्व)
1. कैल्सियम
2. सिलिकॉन
3. ऐलुमिनियम
4. कार्बन
कूट-:
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- (c)
हीरा निम्नलिखित का सख्त रूप है- (RRB 2016)
(A) पारा
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (B)
क्लोरोफॉर्म के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (SSC-2011)
1. द्रव इंधन
2. संवेदनाहारक (निश्चेतक)
3. फॉस्जीन उत्पन्न करता है
4.अग्निशामक
(A) 1 व 2
(B) 1 व 3
(C) 2 व 3
(D) 1 व 4
Ans- (C)
आधुनिक चर्म शोधन उद्योगों में ऐसी कौन-सी भारी धातु पायी जाती है, जो विषैली होती है ? (SSC 2011)
(A) क्रोमियम
(B) सीसा
(C) निकेल
(D) जस्ता
Ans- (A)
निम्नलिखित धात युग्मों में से किसी एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु एवं सबसे भारी धातु है ? [UPPCS 2010)
(A) ऐलुमिनियम एवं ऑस्मियम
(B) ऐलुमिनियम एवं पारा
(C) लिथियम एवं पारा
(D) लिथियम एवं ऑस्मियम
Ans- (D)
पोटेशियम नाइट्रेट, चूर्णीकृत चारकोल और गंधक के मिश्रण को क्या कहते हैं? [NDA 2008]
(A) गन पाउडर
(B) कॉंच
(C) सीमेंट
(D) पेन्ट
Ans- (A)
टैल्क (Talc) में निम्नलिखित में से क्या होते हैं? [NDA 2008)
(A) कैल्सियम, ऑक्सीजन व टिन
(B) जिंक, टिन व गंधक
(C) जिंक, कैल्सियम व ऑक्सीजन
(D) मैग्नीशियम, ऑक्सीजन व सिलिकॉन
Ans- (D)
क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है? (RRB 2016)
(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन पेंटॉक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Ans- (B)
C6H14 के कितने अचक्रीय श्रृंखला समावयवी संभव है? [BSSC 2016]
(A) 5
(B) 4
(C) 7
(D) 3
Ans- (A)
बॉक्साइट अयस्क है- (NDA 2015; RRB 2016)
(A) ऐलुमिनियम का
(B) सोने का
(C) लौहे का
(D) ताँबे का
Ans- (A)
क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है? (CDS 2008]
(A) बेरियम
(B) आर्सेनिक
(C) ऐलुमिनियम
(D) एन्टीमनी
Ans- (C)
जल किसी अन्य द्रव की अपेक्षा अधिक पदार्थों को घोल सकता है, क्योंकि – (UPSC 2021)
(A) इसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान उच्च होता है
(B) यह हाइट्रोजन का एक ऑक्साइड है
(C) इसकी प्रकृति द्विध्रुवीय है
(D) यह ऊष्मा का सुचालक है
Ans- (C)
टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? [SSC 2011)
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) सफेद सीमेंट
(D) सफेद लेड
Ans- (B)
कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम………….है।[RRB 2016]
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम थायोसल्फेट
Ans- (C)
निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक, ठोस हाइड्रोजन कार्बोनेट नहीं बनाता है? [CDS 2016]
(A) लीथियम
(B) पोटैशियम
(C) सोडियम
(D) सीजियम
Ans- (B)
पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग ……………के उत्पादन में होता है। [JSSC 2015]
(A) उर्वरक
(B) सिंथेटिक कपड़े
(C) स्वास्थ्य पेय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कार्बनिक यौगिकों में हमेशा क्या मौजूद रहता है? (RRB 2016)
(A) सल्फर
(B) पोटैशियम
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (C)
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र है- [BPSC 1996]
(A) 2CaSO4.H₂O
(B) CaSO4MgO
(C) CaSO 5H2O
(D) (CaSO4)2H₂O
Ans- (A)
कैल्शियम सल्फेट डाइहाइड्रेट को सामान्य रूप से……………. के नाम से जाना जाता है। (SSC 2020(
(A) एस्बेस्टॉस
(B) लाइमस्टोन
(C) जिप्सम
(D) ग्लास
Ans- (C)
रासायनिक उर्वरक नाइट्रोलिम में कौन-से घटक हैं? (NDA 2008)
(A) नाइट्रोजन और चूना पत्थर
(B) कैल्सियम कार्बाइड और कार्बन
(C) कैल्सियम कार्बाइड और नाइट्रोजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (C)
रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता है?(RRC 2013 RRB 2016)
(A) चूना पत्थर
(B) रूटाइल
(C) पिचब्लैंड
(D) हेमाटाइट
Ans- (C)