Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 4
General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
1. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या नियॉन की तुलना में अधिक है? (SSC 2016]
(A) मैग्नीशियम
(B) बोरॉन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (A)\
2. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सफेद फॉस्फोरस’ है? [SSC 2016]
(A) P4
(B) P5
(C) P3
(D) P1
Ans- (A)
3. निम्नलिखित में से फॉस्फोरस का कौन-सा रूप सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाशील है? (SSC 2018)
(A) श्वेत फॉस्फोरस
(B) लाल फॉस्फोरस
(C) काला फॉस्फोरस
(D) बैंगनी फॉस्फोरस
Ans- (A)
4. प्याज काटते समय आँखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है ? [RRB 2016]
(A) सल्फर
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (A)
5. किसी तत्व के एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या 23 एवं परमाण्विक संख्या 11 है, तो उसमें होंगे- [RRC 2013]
(A) 11 न्यूट्रॉन, 11 प्रोटॉन एवं 12 इलेक्ट्रॉन
(B) 23 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
(C) 11 न्यूट्रॉन, 12 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
(D) 11 प्रोटॉन, 12 न्यूट्रॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
Ans- (D)
6. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होती है?(UPPCS 2011]
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans- (D)
7. माचिस की तीलियों में ………………. होता है। (RRB 2016)
(A) फॉस्फोरस
(D) सल्फर
(A) पोटैशियम
(D) मैग्नीशियम
Ans- (A)
8. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या फॉस्फोरस की तुलना में अधिक है? [SSC 2016]
(A) मैग्नीशियम
(B) सिलिकॉन
(C) ऐलुमिनियम
(D) क्लोरीन
Ans- (D)
9. कितने प्रकार की क्वान्टम संख्याएँ होती है?(BSSC 2016)
(A) 7
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans- (C)
10. आलू चिप्स के पैकेटों को खराब होने से बचाने के लिए सामान्यतः निम्नलिखित में से किस गैस के साथ प्रक्षालित किया जाता है? (UPSC AC 2021)
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
Ans- (D)
11. चक्रन क्वान्टम संख्या के कितने मान संभव है? [BSSC 2016]
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 6
Ans- (C)
12. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या आयरन की तुलना में अधिक है? (SSC 2016)
(A) कैल्सियम
(B) क्रोमियम
(C) मैंगनीज
(D) कोबाल्ट
Ans-(D)
13. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या क्लोरीन की तुलना में अधिक है? (SSC 2016)
(A) सल्फर
(B) फॉस्फोरस
(C) पोटेशियम
(D) ऐलुमिनियम
Ans- (C)
14. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या मैग्नीशियम की तुलना में अधिक है? [SSC 2016]
(A) फ्लोरीन
(B) ऐलुमिनियम
(C) नियॉन
(D) सोडियम
Ans- (B)
15. कार्बन के एक परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है। कार्बन के एक परमाणु में कितने न्यूट्रॉन होते हैं? [NDA 2016)
(A) 10
(B) 14
(C) 12
(D) 6
Ans- (D)
16. निम्नलिखित में कौन-से अधातु अपनी तरलीय अवस्था में अपरूपता प्रदर्शित करता है?(SSC 2016)
(A) फॉस्फोरस
(B) ब्रोमीन
(C) कार्बन
(D) सल्फर
Ans- (D)
17. रदरफोर्ड का पतले स्वर्ण पर्ण पर अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में से किसकी खोज के लिए उत्तरदायी है? [CDS 2015]
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) परमाणु नाभिक
Ans- (D)
18. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ? (UPPCS 2013)
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) क्लोरीन
Ans- (A)
19. एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या 23 और परमाणु क्रमांक 11 है। प्रोटॉनों की संख्या ज्ञात कीजिए। (RRB 2019)
(A) 12
(B) 11
(C) 23
(D) 21
Ans- (B)
20. किसके द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के कारण अम्लीय वर्षा होती है?(SSC 2015, 2016, 2017)
(A) कार्बन मोनोक्साइड व कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
(C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Ans- (D)
21. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से समस्थानिकों तथा समभारकों के सम्बन्ध में सही है/हैं?
1. समस्थानिक की समान द्रव्यमान संख्या होती है।
2. समभारकों की समान परमाणु संख्या होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (NDA 2008)
(A) केवल 1
(B) 1 और 2 दोनों
(C) केवल 2
(D) न तो 1 और न ही 2
Ans- (D)
22. एक तत्त्व के समस्थानिकों के अणु के द्रव्यमान में अंतर का कारण क्या है? (RRB 2006)
(A) उनके नाभिक में इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या
(B) संयोजक इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या
(C) उनके नाभिक में प्रोटॉन की अलग-अलग संख्या
(D) उनके नाभिक में न्यूट्रॉन कीअलग-अलग संख्या
Ans- (D)
23. रबर को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है- (SSC 2011: BSSC 2016]
(A) सिलिकॉन
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) ब्रोमीन
Ans- (C)
24. समान तत्व के सभी आइसोटोप में क्या होता है? (SSC 2016)
(A) एक जैसी परमाणविक क्रमांक, किन्तु भिन्न परमाणविक संहति
(B) एक जैसी परमाणविक क्रमांक और एक जैसा परमाणविक संहति
(C) भिन्न परमाणविक क्रमांक और भिन्न परमाणविक संहति
(D) भिन्न परमाणविक क्रमांक
Ans- (A)
25. जब किसी तत्व के परमाणु की एक से ज्यादा द्रव्यमान संख्या होती है, तो उसे क्या कहते हैं? (SSC 2018)
(A) आइसोटोप
(B) आइसोमर
(C) आइसोबार
(D) आइसोटोन
Ans- (A)
26. आइसोटोप्स के रासायनिक गुण- (SSC 2016)
(A) समान होना आवश्यक नहीं है
(B) भिन्न-भिन्न होना आवश्यक नहीं है
(C) समान होने चाहिये
(D) भिन्न-भिन्न होने चाहिये.
Ans- (C)
27. हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन-सी गैस है? [SSC 2015]
(A) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
Ans- (D)
28. ‘सल्फर’ का साधारण नाम क्या है? [SSC 2016]
(A) लाइम
(B) ब्रिमस्टोन
(C) फ्रिऑन
(D) गेलीना
Ans- (B)
29. प्रोटियम, ड्यूटीरियम और ट्राइटियम………… के प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले समस्थानिक हैं। (SSC 2020)
(A) नाइट्रोजन
(B) स्वर्ण
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
Ans- (C)
30. निम्नलिखित किन कणों में कणीय तरंग की विप्रकृति पायी जाती है? (SSC 2015)
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) मेसांन
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन
Ans- (A)
31. समभारकों में …………….होता है। (SSC 2016)
(A) समान भार और परमाणु संख्याएँ
(B) विभिन्न भार एवं परमाणु संख्याएँ
(C) समान भार संख्याएँ, किंतु विभिन्न परमाणु संख्याएँ
(D) विभिन्न भार संख्याएँ, किन्तु समान परमाणु संख्याएँ
Ans- (C)
32. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है, जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं? (RRB 2016)
(A) 11
(B) 21
(C) 1
(D) 10
Ans-(D)
33. रासायनिक दृष्टिकोण से ‘सिंदूर’ है- (SSC 2015)
(A) पोटैशियम सल्फाइड
(B) मरकरी (II) सल्फाइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
Ans- (B)
34. किसी तत्व के रासायनिक गुणधर्म किस पर निर्भर करते हैं? (CDS 2017)
(A) तत्व की द्रव्यमान संख्या
(B) तत्व में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
(C) तत्व की सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(D) तत्व के समस्थानिकों की संख्या
Ans- (C)
35. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ? (NDA 2013, SSC 2015, RRB 2016)
(A) पियरे क्यूरी
(B) जे.जे. थॉमसन
(C) मेरी क्यूरी
(D) हेनरी बेकेरल
Ans- (D)
36. रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है ? (SSC 2013, 2016)
(A) फर्मी
(B) क्यूरी
(C) एंग्स्ट्रम
(D) कैडेला
Ans-(B)
37. रेडियोधर्मिता नापी जाती है-
(A) कैलोरीमीटर
(B) बैरोमीटर
(C) गिगर-मूलर काउण्टर
(D) पोलरीमीटर
Ans- (C)
38. अल्फा पार्टिकल्स ………………. होते हैं। (SSC 2016)
(A) गामा किरणों की तुलना में कम आयनायजिंग क्षमता
(B) बिल्कुल हीलियम के केंद्रक के जैसा
(C) बीटा पार्टिकल्स से मात्रा में दोगुने
(D) ऋण आवेशित
Ans- (B)
39. फोटोग्राफी में उपयोगी यौगिक तत्व है- [UPPCS 1992)
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) सिल्वर नाइट्रेट
(D) सिल्वर ब्रोमाइड
Ans- (D)
40. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु पारदधातु मिश्रण का गठन करती है, जब इसे किसी धातु के साथ मिश्रित किया जाता है? (RRB 2016)
(A) सोना
(B) पारा
(C) ऐलुमिनियम
(D) चाँदी
Ans- (B)
41. निम्नलिखित सिल्वर लवणों में किसको कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है? [UPPCS 2010)
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर आयोडाइड
(C) सिल्वर क्लोराइड
(D) सिल्वर ब्रोमाइड
Ans- (B)
42. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित गैसों में से किसे प्रयोग में लाया जाता है? (UPPCS 2013)
(A) क्लोरीन
(B) फ्लोरीन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- (A)
43. निम्नलिखित में से किस एक की कमी से दन्त क्षरण होता है? (NDA 2008)
(A) फ्लोरीन
(B) जस्ता
(C) ताम्र
(D) लौहा
Ans- (A)
44. सर्वाधिक इस्तेमाल में आने वाले विरंजन अभिकर्मक क्या है? (SSC 2015)
(A) क्लोरीन
(B) ऐल्कोहॉल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) सोडियम क्लोराइड
Ans- (A)
45. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है- (SSC 2014)
(A) पिक्रिक अम्ल
(B) क्लोरिक अम्ल
(C) गैलिक अम्ल
(D) म्यूरिएटिक अम्ल
Ans- (D)
46. निम्नलिखित में से किसके निर्माण में फिनॉल का उपयोग किया जाता है ? (UPPCS 2010)
(A) बेकेलाइट के
(B) नायलॉन के
(C) पी.वी.सी. के
(D) पालिस्टाइरीन के
Ans- (A)
47. पेट्रोलियम एक मिश्रण है- [SSC 2007]
(A) कार्बोनेटों का
(B) कार्बाइडों का
(C) कार्बोहाइड्रेटों का
(D) हाइड्रोकार्बनों का
Ans- (D)
48. पेट्रोल की गुणवत्ता किसमें व्यक्त की जाती है? (SSC 2014)
(A) योजित अनलेडेड यौगिक
(B) स्वर्णाक
(C) सीटेन संख्या
(D) ऑक्टेन संख्या
Ans-(D)
49. गैसोलिन (Casoline) के नमूने की गुणवत्ता का पता कैसे लगता है? (CD5 2007)
(A) इसके ऑक्टेन संख्या से
(B) इसके द्रव्यमान घनत्व से
(C) इसकी आयोडीन वैल्यू से
(D) इसके सीटेन नम्बर से
Ans- (A)
50. किसी परमाणु रिएक्टर में भारी जल क्या होता है? (SSC 2015)
(A) बर्फ और जल का मिश्रण
(B) हाइड्रोजन के अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक का एक ऑक्साइड
(C) विआयनित (डिऑयनाइड) जल
(D) ऑक्सीजन के अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक का एक ऑक्साइड
Ans- (B)
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6