Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 6

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है ? (SSC 2013)
(A) 0
(B) 100
(C) 77
(D) 65
Ans- (A)

2. नायलॉन धागा किससे बना होता है? (SSC 2016]
(A) पॉलीसैकेराइड
(B) पॉलीएमाइड पॉलीमर
(C) पॉलीएस्टर पॉलीमर
(D) पॉलीविनाइल पॉलीमर
Ans- (B)

3. क्विक सिल्वर (Quick Silver) कहा जाने वाला धातु है- (SSC 2008 RRB 2016)
(A) ऐलुमिनियम
(B) सीसा
(C) सिल्वर
(D) पारा
Ans- (D)

4. कमरे के ताप पर कौन-सी धातु तरल अवस्था में बनी रहती है? (BPSC 2001, SSC 2016)
(A) लैटिनम
(B) सीसा
(C) जिंक
(D) पारद
Ans- (D)

5. निम्नलिखित में से क्या जल में घुलनशील नहीं है? (SSC 2016)
(A) जिंक सल्फेट
(B) सोडियम
(C) लेड सल्फेट
(D) पोटैशियम
Ans- (C)

6. मोनाजाइट बालू में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है। (SSC 2011, BSSC 2016, RRB 2016)
(A) थोरियम
(B) सोडियम
(C) पोटैशियम
(D) यूरेनियम
Ans- (A)

7. फार्मिक एसिड किसके द्वारा उत्पन्न होता है? [SSC 2016]
(A) लाल चींटी
(B) मच्छर
(C) दीमक
(D) कॉकरोच
Ans- (A)

8. निम्न में से किस में एथानोइक एसिड होता है? (RRB 2016)
(A) संतरे का रस
(B) टमाटर कैचप
(C) नीबू का रस
(D) सफेद सिरका
Ans- (D)

9. सिरके का रासायनिक नाम क्या है? (SSC 2010 2016)
(A) फार्मेल्डिहाइड
(B)ऐसीटोन
(C) ऐसिटिक अम्ल
(D) एथनॉल
Ans- (C)

10. निम्नलिखित में से कौन सिरके का प्रमुख घटक है? (SSC 2008, 2015, 2020, RRB 2017)
(A) लैक्टिक एसिड
(B) एसिटिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) साइट्रिक एसिड
Ans- (B)

11. विनेगर किससे बना है?
(A) ऐसिटिक एसिड
(B) ऑक्जैलिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड
(D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
Ans-(A)

12. निम्नलिखित में से किसमें द्रव्यमान की दृष्टि से अधिकतम प्रतिशत नाइट्रोजन पाया जाता है? (NDA 2009)
(A) अमोनियम सायनाइड
(B) यूरिया
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) अमोनियम कार्बोनेट
Ans- (B)

13. यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है-
(A) 36%
(B) 60%
(C) 26%
(D) 46%
Ans- (D)

14. आयोडीकृत लवण में रहता है- (BPSC 2016)
(A) मैग्नीशियम आयोडाइड
(B) पोटैशियम आयोडाइड
(C) मुक्त आयोडीन
(D) कैल्सियम आयोडाइड
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- (B)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संक्रमण धातु है? (NDA 2010)
(A) मैंगनीज
(B) कैल्सियम
(C) ऐलुमिनियम
(D) मैग्नीशियम
Ans- (A)

16 निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है? [BPSC 1998)
(A) पिच ब्लैंड
(B) हेमाटाइट
(C) चूने का पत्थर
(D) मोनाजाइट रेत
Ans- (B)

17. γ-किरणें किससे बनी होती हैं? (UPSC (CPF) 2015)
(A) न्यूट्रिनों कण
(B) हिग्स बोसॉन
(C) मेसॉन कण
(D) विद्युत् चुंबकीय तरंगें
Ans- (D)

18. रेडियोधर्मी वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए? [SSC 2014]
(A) ऐलुमिनियम
(B) सीसा
(C) लोहा
(D) इस्पात
Ans-(B)

19. रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं ? (SSC 2013)
(A) रेडियो तरंगें
(B) अवरक्त तरंगें
(C) पराबैंगनी किरणों का
(D) α, β, तथा γ का विकिरण
Ans- (D)

20. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोसक्रिय तत्व है? (RRB 2013)
(A) प्लुटोनियम
(B) मोलिब्डेनम
(C) सीसा
(D) पोटैशियम
Ans- (A)

21. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है? (BPSC 2002)
(A) बीटा किरण
(B) एक्स किरण
(C) अल्फा किरण
(D) गामा किरण
Ans- (A)

22. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं? (CDS 1999)
(A) बीटा किरण
(B) एक्स किरण
(C) अल्फा किरण
(D) गामा किरण
Ans- (A)

23. रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश में) नहीं होता ? [SSC 2013]
(A) γ-उत्सर्जन
(B) α-उत्सर्जन
(C) ऑक्सीकरण
(D) β-उत्सर्जन
Ans- (A)

24. एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि- (RAS/RTS 2007)
(A) पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
(B) पदार्थ के 1/4 भाग का विघटन 5 दिनों में हो जाएगा
(C) पदार्थ का पूर्ण विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
(D) पदार्थ का पूर्ण विघटन 40 दिनों में हो जाएगा
Ans- (A)

25. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है- [CDS 2007, BSSC 2016]
(A) केवल 6C14
(B) केवल 6 C 12
(C) केवल 6 C 13
(D) 6C12 और 6C14
Ans- (A)

26. अक्रिय गैसें …………….. होती है।
(A) रासायनिक रूप से अक्रियाशील
(B) रासायनिक रूप से बहुत क्रियाशील
(C) जल में मिश्रणीय
(D) अस्थिर
Ans- (A)

27. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अक्रिय गैस नहीं है?(RRB NTPC 2000)
(A) रेडॉन
(B) हाइड्रोजन
(C) हीलियम
(D) नियान
Ans- (B)

28. …………इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाले परमाणु/अणु/आयन होते है? [RRB 2016]
(A) आइसोटोप
(B) बैलेंस आइसोइलेक्ट्रॉनिक
(C) आइसोटोन्स
(D) आइसोइलेक्ट्रॉनिक
Ans- (D)

29. यूरिया का रासायनिक सूत्र क्या है? (SSC 2016)
(A) (NH4)2CO
(B) (NH2)2CO
(C) (NH2)CO
(D) (NH4)2CO2
Ans- (B)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक गुर्दे की पथरी का निर्माण करने वाला सर्वाधिक सामान्य यौगिक है? (RRB 2016)
(A) मैग्नीशियम साइट्रेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्सियम ऑक्जलेट
(D) मैग्नीशियम ऑक्साइड
Ans- (C)

31. प्रचुर मात्र में उपलब्ध ज्वलनशील प्राकृतिक गैस कौन-सी है? (RRB 2016]
(A) ब्यूटेन
(B) प्रोपेन
(C) मिथेन
(D) इथेन
Ans- (C)

32. मिथेन के जलने पर क्या होता है? [RRB 2016)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड एवं पानी निकलता है
(B) कार्बोनेट बनता है
(C) कार्बन मोनोक्साइड निकलती है
(D) कार्बन राख शेष रह जाती है
Ans- (A)

33. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य प्रशीतक घरेलू प्रशतित्रों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है? (JPSC 2013 RRB 2016: SSC 2016)
(A) फ्रिऑन
(B) नियॉन
(C) ऑक्सीजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (A)

34. प्रापेन का रासायनिक सूत्र कौन-सा है?
(A) C4H10
(B) C3H8
(C) C2H5
(D) CH4
Ans- (B)

35. मिथाइल प्रोपेन निम्नलिखित में से किसका एक समावयव है? [SSC 2019)
(A) n-हेक्सेन
(B) n-पेन्टेन
(C) n-ब्यूटेन
(D) n-प्रोपेन
Ans- (C)

36. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ? (BPSC 2014)
(A) प्रोपेन
(B) रेडॉन
(C) ब्यूटेन
(D) मिथेन
Ans- (C)

37. X पीले रंग का एक पाउडर है और यदि इसे हवा में खुला छोड़ दिया जाता है, तो इसमें से तीक्ष्ण गंध आती है। यह पीने के पानी को कीटाणुमुक्त करता है। यह कास्टिक चूने की क्लोरीन गैस से प्रतिक्रिया करके तैयार किया जाता है। X की पहचान करें। [SSC 2015]
(A) CaCl₂
(B) CaOCl2
(C) CaCO2
(D) Ca(OH)2
Ans-(B)

38. ब्लीचिंग पाउडर निम्नलिखित में से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है ? [SSC 2011]
(A) बुझे चूने पर से CO₂
(B) बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन
(C) बुझे चूने पर से क्लोरीन
(D) बुझे चूने पर से ऑक्सीजन
Ans- (C)

39. विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है? [SSC 2016]
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
Ans- (B)

40. नींबु का खट्टा स्वाद किसकी मौजूदगी के कारण होता है ?(SSC 2014, 2016, RRB 2018)
(A) ऐसिटिक एसीड
(B) फॉर्मिक एसिड
(C) साइट्रिक एसिड
(D) ऑक्जेलिक एसीड
Ans- (C)

41. सेब मे निम्नलिखित में से कौन-सा एसिड पाया जाता है? (SSC 2019)
(A) सल्फयूरिक एसिड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) मैलिक एसिड
(D) फॉर्मिक एसिड
Ans- (C)

42. निम्नलिखित में से कौन-सा अल अंगुर में पाया जाता है? ( SSC 2020)
(A) ऐसिटिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
Ans- (D)

43. निम्नलिखित अम्लो में से किसको बेकिंग पाउडर के निर्माण में उपयोग करते हैं? (UPPCS 2013)
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) बेंजोइक अम्ल
(C) ऑक्जैलिक अम्ल
(D)‍ टार्टरिक अम्ल
Ans-(D)

44. एक विद्यार्थी ने संयोगवश ऐसीटोन को एल्कोहॉल के साथ मिला दिया। ऐसीटोन और ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग- अलग कर सकते हैं ? [NDA 2011]
(A) पृथक्कारी कीप द्वारा
(B) छानकर
(C) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा
(D) प्रभाजी आसवन द्वारा
Ans- (D)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है? [UPPCS 2015]
(A) रेशम
(B) चमड़ा
(C) ऊन
(D) नायलॉन
Ans- (D)

46. निम्न में से कौन वनस्पति फाइबर का आधार है? (SSC 2016]
(A) वसा
(B) तेल
(C) सेलूलोज
(D) प्रोटीन
Ans- (C)

47. न्यूक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-
(A) द्रव हाइड्रोजन
(B) भारी पानी
(C) साधारण पानी
(D) द्रव अमोनिया
Ans- (B)

48. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO4 है। इसके क्लोराइड का सूत्र होगा- [BSSC 2016]
(A) M2CI2
(B) MCl2
(C) MCI3
(D) MCI
Ans- (B)

49. निम्नलिखित में से क्या किसी बड़े शहर की वायु को प्रदूषित करते हैं? [SSC 2011, RRB 2016]
(A) क्रोमियम
(B) कैडमियम
(C) तांबा
(D) सीसा
Ans- (D)

50. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक मुलायम धातु है? (SSC 2019)
(A) ऐलुमिनियम
(B) टिन
(C) तॉबा
(D) सोना
Ans- (D)

Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!