Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 7

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैस शहरी क्षेत्रों में कचरा-भराव क्षेत्रों से अधिकतर निकलती है?(CDS 1999)
(A) मिथेन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Ans- (A)

2. CFC का पूरा नाम क्या है? (RRB 2016]
(A) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बो फ्लोरो क्लोराइड
(C) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(D) क्लोरो फ्लोरी कार्बाइड
Ans- (C)

3. क्लोरो फ्लोरो कार्बन को निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है- (RRC 2013)
(A) ग्लिसरॉल
(B) मार्श गैस
(C) क्लोरोफार्म
(D) फ्रिऑन
Ans- (D)

4. HCFCs का विस्तार है। [RRB 2016]
(A) हाइड्रेटेड क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B) हीटेड क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(C) हाई डेंसिटी क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) हाइड्रो क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Ans- (D)

5. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है- [BPSC 1998]
(A) सिलिकॉन
(B) क्रोमियम
(C) कार्बन
(D) मैंगनीज
Ans-(B)

6. स्टेनलेस स्टील को बनाने में लोहे के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है? (MPPSC 2009)
(A) क्रोमियम
(B) ऐलुमिनियम
(C) कार्बन
(D) टिन
Ans- (A)

7. विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मित्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है ?(SSC 2013)
(A) सोल्डर
(B) नाइक्रोम
(C) जर्मन सिल्वर
(D) मित्रधातु इस्पात
Ans- (B)

8. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक शीतलक प्रयोग में लाया जाता है ? [UPPCS 2010]
(A) समुद्री जल
(B) भारी जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) द्रवित सोडियम
Ans- (D)

9. नाभिकीय अभिक्रिया के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है? [SSC 2011]
(A) यूरेनियम
(B) प्लूटोनियम
(C) बोरॉन
(D) भारी पानी
Ans- (C)

10. नाभिकीय संयंत्रों में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है- [UPPCS 2015]
(A) इंधन की तरह
(B) विमंदक की तरह
(C) स्नेहक की तरह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (B)

11. निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपने सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है? (CDS 2002)
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन
(D) फ्लोरीन
Ans- (D)

12. इसका ऑक्सीकरण अंक सदैव -1 होता है? [BSSC 2016]
(A) Br
(B) I
(C) F
(D) C
Ans- (C)

13. OF2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था है- [CTDS-2000)
(A)-1
(B) +2
(C)-2
(D) +1
Ans-(B)

14. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपचायी अभिक्रिया है? [NDA 2016]
(A) 2HgO (s)– ऊष्मा–>2Hg (I)+ O2 (g)
(B) Mg (s)+S(s)–> MgS (s)
(C) 2 Mg (s) +02(g) –>2 MgO (s)
(D) S (s)+O2(g)–> S02 (g)
Ans- (A)

15. निम्नलिखित में से किस ग्रीन हाउस गैस में सर्वाधिक ऊष्मा-रोधी क्षमता होती है? (SSC 2016)
(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) मिथेन
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- (C)

16. लोहा का शुद्ध रूप क्या है? (BSSC 2016)
(A) पिटवां लोहा
(B) स्टील
(C) कच्चा लोहा
(D) ढलवां लोहा
Ans- (A)

17. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने वाली गैस है- [JPSC 2011)
(A) ऐसीटिलीन
(B) एथिलीन
(C) ईथर
(D) अमोनिया
Ans- (A)

18. इनमें से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस या एक ऐसी गैस है. जो ओजोन परत को क्षति पहुँचा सकती है? (SSC 2016)
(A) CHCIF2
(B) Cl2
(C) BF3
(D) O2
Ans- (A)

19. आशा का धातु है- [BSSC 2018)
(A) थोरियम
(B) प्लूटोनियम
(C) युरेनियम
(D) लेड
Ans- (C)

20. सोने को घोला जा सकता है- (BPSC 2005, RRB 2016)
(A) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तया एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में
(C) सल्फ्यूरिक एसिड में
(D) नाइट्रिक एसिड में
Ans- (A)

21. ऑटोमोबाइल निकास से निकलने वाले अत्यधिक हानिकारक धातु प्रदूषक तत्व है (RRB 2016)
(A) टिन
(B) कॉपर
(C) मरकरी
(D) लेड
Ans- (D)

22. निम्नलिखित में कौन-सी सबसे मीठी शर्करा हैं? (SSC 2015)
(A) माल्टोज
(B) फ्रुक्टोज़
(C) ग्लूकोड
(D) लैक्टोज
Ans- (B)

23. किसी नाभिक के गामा क्षय से क्या होता है ? (CDS 2016]
(A) न तो नाभिक की द्रव्यमान संख्या बदलती है और न ही परमाण-क्रमांक बदलता है
(B) नामिक की द्रव्यमान संख्या और परमाणु क्रमांक दोनों बदलते हैं
(C) नाभिक की द्रव्यमान संख्या नहीं बदलती है, जबकि इसका परमाणु क्रमांक बदलता है
(C) नाभिक की द्रव्यमान संख्या बदलती है, जबकि इसका परमाणु- क्रमांक नहीं बदलता है
Ans- (A)

24. नाखून पॉलिश परिमार्जन (Remover) में क्या रहता है? (CDS 2000]
(A) पेट्रोलियम ईथर
(B) एसिटोन
(C) ऐसिटिक अम्ल
(D) बेंजीन
Ans- (B)

25. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया प्रथम कार्बनिक यौगिक था-
(A) ऐसिटिक अम्ल
(B) मिथेन
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) यूरिया
Ans- (D)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण मानव हड्डीयो में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है? ( UPPCS 2015)
(A) कैल्सियम फॉस्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) मैग्नीशियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम कार्बोनेट
Ans- (A)

27. कार्बन तिथि निर्धारण में कार्बन का कौन-सा/से समस्थानिक प्रयुक्त होता है/होते हैं? [Utt. PCS 2008)
(A) पौधा
(B) जीवाश्म
(C) चट्टान
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B)

28. α.β.तथा γकी वेधन शक्तियाँ अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती हैं? (SSC 2013)
(A) β,α,γ
(B) γ,α,β
(C) α,β,γ
(D) γ,β,α
Ans- (D)

29. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है? (SSC 2018]
(A) γ-किरण
(B) x-किरण
(C) α-किरण
(D) β-किरण
Ans- (C)

30. अल्फा कण में क्या होते हैं? (CDS 2007)
(A) 1 प्रोटॉन व 4 इलेक्ट्रॉन
(B) 1 प्रोटॉन व 1 न्यूट्रॉन
(C) 2 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन
(D) 2 प्रोटॉन व 4 न्यूट्रॉन
Ans- (C)

31. रेडियोधर्मी पदार्थ का आधा जीवनकाल 70 दिन का है। उसी पदार्थ का एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25 ग्राम रह जायेगा ? [SSC 2013]
(A) 210 दिन
(B) 280 दिन
(C) 140 दिन
(D) 70 दिन
Ans- (C)

32. किसी रेडियो सक्रिय पदार्थ रेडियम की अर्द्ध आयु 1600 वर्ष है। कितने वर्ष बाद रेडियो सक्रिय पदार्थ का 25% अंश बच जाएगा ? [JPSC 2008)
(A) वर्ष 1/8
(B) वर्ष 1/16
(C) 3200 वर्ष
(D) वर्ष 1/4
Ans- (C)

33. अपमार्जक है- (BPSC 1995)
(A) शोधन अभिकर्ता
(B) औषधि
(C) साबुन
(D) उत्प्रेरक
Ans- (A)

34. निम्नलिखित कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है? [UPPCS 2013)
(A) कुक्टोज
(B) सुक्रोज
(C) कूकोज
(D) सेल्यूलोज
Ans- (D)

35. निम्नलिखित में से किसमें सीसे (Lead) की मात्रा अधिक पायी जाती है? [SSC 2011]
(A) उच्च ऑक्टेन वाला ईंधन
(B) निम्न ऑक्टेन वाला ईंधन
(C) कोयला
(D) खाना पकाने की गैस
Ans- (A)

36. शुद्ध सोना है- (RRB 2016)
(A) 18 कैरेट
(B) 22 कैरेट
(C) 14 कैरेट
(D) 24 कैरेट
Ans- (D)

37. फ्यूज तार किससे बनती है ? (SSC 2011)
(A) टिन और ऐलुमिनियम की मिश्रधातु
(B) टिन और तांबे की मिश्रधातु
(C) निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु
(D) टिन और सीसा की मिश्रधातु
Ans- (D)

38. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है? (SSC 2013)
(A) सोना
(B) सीसा
(C) ऐलुमिनियम
(D) लोहा
Ans-(A)

39. ‘धातुओं का राजा’ क्या है?(SSC 2015]
(A) ऐलुमिनियम
(B) सोना
(C) चाँदी
(D) लोहा
Ans- (B)

40. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है? [BPSC 2004]
(A) आर्गन
(B) रेडॉन
(C) हीलियम
(D) नियॉन
Ans- (B)

41. इस ब्रह्मांड में दूसरा प्रचुर मात्रा में सर्वाधिक तत्व कौन-सा है। (RRB 2016)
(A) नाइट्रोजन
(B) आयरन
(C) हाइड्रोजन
(D) हीलियम
Ans-(D)

42. C6H6 क्या है? (RRB 2016]
(A) बेन्जीन
(B) टॉल्वीन
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
Ans- (A)

43. बेंजीन के एक मोल को संतृप्त करने के लिए H2(g) के मौल की कितनी संख्या आवश्यक है? (NDA 2016)
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2
Ans-(A)

44. ‘गैमेक्सेन’ का रासायनिक नाम क्या है? [SSC 2015]
(A) एनिलीन
(B) टॉल्वीन
(C) बेन्जीन हेक्साक्लोराइड
(D) क्लोरोवेंजीन
Ans- (C)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बनिक यौगिक तौबे की मौजूदगी में गर्म करने पर नीले हरे रंग की ज्वाला उत्पन्न करता है? [SSC 2015]
(A) बेन्जोइक एसिड
(B) ऐनिलीन
(C) क्लोरोबेंजीन
(D) बेन्जल्डिहाइड
Ans- (C)

46. दही में मुख्यतः कौन-सा एसिड होता है? (BSSC 2014 RRB 2016]
(A) लैक्टिक
(B) मैलिक
(C) बेन्जोइक
(D) फ्यूमेरिक
Ans- (A)

47. जब दूध ख‌ट्टा हो जाता है, तो ………….. का उत्पादन होता है। [RRB 2016]
(A) लैक्टिक एसिड
(B) सैलिसिलिक एसिड
(C) लिनोलिक एसिड
(D) लैक्टोज
Ans- (A)

48. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है? (UPPSC 2000)
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) ऐसिटिक अम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) साइट्रिक अम्ल
Ans- (A)

49. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है [UPPCS 2015]
(A) माल्टोस – माल्ट
(B) फॉर्मिक अम्ल – चींटी
(C) एस्कार्बिक अम्ल – नींबू
(D) ऐसिटिक अम्ल – दही
Ans- (D)

50. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अन्य तीन से भिन्न है? (MPPSC 2008)
(A) मैग्नेटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) हेमाटाइट
(D) लिमोनाइट
Ans- (B)

Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!