Important Physics MCQs. Important MCQs of General Science Physics. Physics MCQs for Competitive Exams. Part 1

General Science-Physics MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. कॉस्मिक किरणें हैं
(A) आवेशित कण
(B) अनावेशित कण
(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)

2. सापेक्ष आर्दता (Relative Humidity) नापी जाती है- [UPPCS 1996 CPO SI 2003 CPSC 2009]
(A) हाइग्रोमीटर से
(B) पोटैयिायोमीटर से
(C) हाइडोमीटर से
(D) कैक्टोमीटर से
Ans- (A)

3. यह उपकरण कौन सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है? (SSC 2003)
(A) वेन्चुरीमीटर
(B) रेडार
(C) आल्टीमीटर
(D) सोनार
Ans- (D)

4. निम्नलिखित पुस्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है [UPPCS 2014]
(A) पॉलीग्राफ
(B) टरबाइन
(C) रेडिएटर
(D) क्वाईन्ट
Ans- (C)

5. कार्य का मात्रक है- [RRB 2005]
(A) न्यूटन
(B) बाट
(C) डाइन
(D) जूल
Ans- (D)

6. प्रकाश वर्ष इकाई है [RRB 2005: MPPSC 2009: JPSC 2013; SSC 2014, NDA 2017]
(A) द्रव्यमान की
(B) प्रकाश तीव्रता की
(C) दूरी की
(D) समय की
Ans- (C)

7. ऐम्पियर मात्रक है-
(A) विद्युत् आवेश का
(B) चुम्बकीय क्षेत्र का
(C) प्रकाश तीव्रता का
(D) विद्युत् धारा का
Ans- (D)

8. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है-
(A) चन्द्र माह
(B) अधि वर्ष
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)

9. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है? [RRB 2004]
(A) 29.4 किग्रा
(B) 4 किग्रा
(C) 2 किग्रा
(D) 3 किग्रा
Ans- (D)
Note-
F=ma
29.4N= m (9.8m/s^2)
m= 3kg

10. पारसेक (Parsec) इकाई है- [UPPCS 1997]
(A) समय की
(B) चुम्बकीय बल की
(C) दूरी की
(D) प्रकाश की चमक की
Ans- (C)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) समुद्री मील – दूरी की इकाई
(B) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
(C) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(D) अश्य शक्ति – शक्ति की इकाई
Ans- (B)

12. रॉकेट ……… के सिद्धान्त पर कार्य करता है। [RRB 2003]
(A) एवेगाडो परिकल्पना
(B) संवेग संरक्षण
(C) ऊर्जा संरक्षण
(D) बर्नोली प्रमेय
Ans- (B)

13. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है- [RRB 2002]
(A) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(B) गति का तीसरा नियम
(C) जड़त्व आपूर्ण
(D) विश्राम जड़त्व
Ans- (D)

14. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है? [NDA 2011]
(A) न्यूटन का दूसरा नियम
(B) न्यूटन का तीसरा नियम
(C) सापेक्षता सिद्धांत
(D) न्यूटन का पहला नियम
Ans- (D)

15. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है? [RRC 2019]
(A) ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) A एवं B दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)

16. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है? (RRB 2002)
(A) हाइड्रो मीटर
(B) बैरो मीटर
(C) अल्टी मीटर
(D) लेक्टो मीटर
Ans- (C)

17. पास्कल (Pa) इकाई है- [UP Subordinate 2016]
(A) दाब की
(B) तापमान की
(C) आर्द्रता की
(D) वर्षा की
Ans- (A)

18. केन्डिला मात्रक है- [RRB 2004]
(A) ज्योति प्रभाव
(B) ज्योति तीव्रता
(C) ज्योति फ्लक्स
(D) ज्योति दाब
Ans- (B)

19. Law of Floating सिद्धान्त की खोज किसने की थी ? (RRB 2002)
(A) নयूटन
(B) आर्किमिडीज
(C) तिची
(D) राइटर ब्रदर्स
Ans- (B)

20. बल का गुणनफल है- [BPSC 2002]
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) भार और त्वरण का
(C) भार और देग का
(D) द्रव्यमान और त्वरण का
Ans- (D)

21. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है- [RRB 2005]
(A) डाइन/सेमी
(B) न्यूटन/मी.^2
(C) न्यूटन/मी.
(D) मी./से..
Ans- (B)

22. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं? (RRB 2002)
(A) आवेग एवं संवेग
(B) बल एवं दाब
(C) भार एवं बल
(D) कार्य एवं ऊर्जा
Ans- (B)

23. अदिश राशि है [RRB 2002]
(A) बल आघूर्ण
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (B)

24. सूर्यग्रहण होता है, जब- [RRB 2005]
(A) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है
(B) पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है
(C) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है
(D) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक सीध में नहीं होते हैं
Ans- (C)

25. निम्नलिखित में सदिश राशि है- [RRB 2004]
(A) लम्बाई
(B) वेग
(C) द्रव्यमान
(D) समय
Ans- (B)

26. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भीतिक राशि प्राप्त की जाती है? [BPSC 2002]
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) बल
Ans-(C)

27. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? [RRB 2000]
(A) केस्कोग्राफ
(B) बैरोमीटर
(C) एस्ट्रोमीटर
(D) एक्टिनोमीटर
Ans- (D)

28. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की /का- [RRB 2002)
(A) समान बल होता है
(B) समान गति होती है
(C) समान त्वरण होता है
(D) समान वेग होता है
Ans- (C)

29. जब 2 kg वाले द्रव्यमान पर 5 N का बल लगाया जाता है, तो उत्पन्न होने वाला त्वरण होगा-
(A) 25 m/s
(B) 25 m/s²
(C) 2.5 m/s²
(D) 2.5 m/s
Ans- (C)

30. शरीर का वजन- [RRB 2006]
(A) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है [
(B) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है
(C) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
(D) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है
Ans- (C)

31. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ? [Metro Rail 2002)
(A) 60 N
(B) 100 N
(C) 6000 N
(D) 1000 N
Ans- (B)

32. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तह की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि- [RRB 2003]
(A) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है
(B) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है
(C) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है
(D) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
Ans- (A)

33. 1 किलोग्राम राशि का वजन है- [RRB 2002]
(A) 9.8 N
(B) 9 N
(C) 1N
(D) 10 N
Ans- (A)

34. जड़त्व आपूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है- [RRB 2002]
(A) टॉर्क
(B) कोणीय संवेग
(C) बल
(D) कार्य
Ans- (A)

35.  ध्वनि का एक अभिलक्षण ‘तारत्व’है जो निर्भर करता है, उसकी (NDA 2010)
(A) गुण‍ता पर
(B) आवर्ती पर
(C) तीव्रता पर
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B)

36. अभिदृश्यक की फोकस दूरी की नेत्रिका की फोकस दूरी से अनुपात किसके लिए एक से अधिक होता है? (NDA 2010)
(A) सूक्ष्मदर्शी
(B) दूरदर्शक
(C) सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शक दोनो
(D) न तो सूक्ष्मदर्शी, न ही दूरदर्शक
Ans- (B)

37. निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौन सी प्रकृति में विद्युत चुम्बकीय होती हैं? [NDA 2010]
(A) एक्स-किरणें एवं गामा-किरणें
(B) बीटा-किरणें एवं गामा-किरणें
(C) कैथोड किरणें एवं एक्स-किरणें
(D) एल्फा-किरणें एवं बीटा-किरणें
Ans- (A)

38. एक छड़ चुम्बक द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय बल-रेखाएँ- (NDA 2010)
(A) बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती हैं
(B) चुम्बक-पिण्ड के अंदर प्रतिच्छेद करती हैं
(C) केवल उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर प्रतिच्छेद करती हैं
(D) केवल उदासीन बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती हैं
Ans- (A)

39. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? [NDA 2010]
(A) जिस मात्रा में चुम्बकीय क्षेत्र एक माध्यम का वेधन करता है. वह माध्यम की आपेक्षिक पारगम्यता कहलाती है
(B) आपेक्षिक पारगम्यता एक विमा रहित राशि नहीं होती है
(C) मुक्ततः निरुब्बित चुम्बक के अर्थ से जाते एक ऊर्ध्वाधर तल को चुम्बकीय याम्योत्तर कहते हैं
(D) पृथ्वी के घूर्णन अक्ष से जाते ऊर्ध्वाधर तल को भौगोलिक याम्योत्तर कहते हैं
Ans- (B)

40. एक अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिंब कहा बनेगा ? [NDA 2010]
(A) वक्रता केन्द्र के परे
(B) मुख्य फोकस तथा ताकेन के बीच
(C) मुख्य फोकस पर
(D) वक्रता केन्द्र पर
Ans- (D)

41. एक समत्र दर्पण त्रिज्या क्या है? [NDA 2010]
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) शून्य से अनन्त बीच कुछ भी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)

42. जल से भरे एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है। यह परिघटना किस गुण के कारण होती है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) प्रकार का व्यतिकरण
Ans- (B)

43. प्रकाश की एक किरण एक पारदर्शी ग्लास लेट पर गिरती है। इसका एक अंश परावर्तित और एक अंश अपवर्तित हो जाता है। परावर्तित एवं अपवर्तित किरणें आपस में सम्बवत् होंगी- [NDA 2010]
(A) केवल एक आपतन कोण के लिए
(B) 90° आपतन कोण के लिए
(C) एक से अधिक आपतन कोणों के लिए
(D) शून्य आपतन कोण के लिए
Ans- (A)

44. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में………[NDA 2010]
(A) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
(B) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
(C) कम गर्मी तया कम सदी अनुभव करेगा
(D) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
Ans- (A)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, न्यूनतम ताप द्योतित करता है? [NDA 2010]
(A) 1° सेल्सियस मापक्रम पर
(B) 1° रिऑयर मापक्रम पर
(C) 1 केल्विन मापक्रम पर
(D) 1° फारेनहाइट मापक्रम पर
Ans- (C)

46. यदि एक पिण्ड सरल आवर्त गति में गतिशील हो, तो वेग एवं त्वरण में कलान्तर (phase difference) कितना होगा ? [NDA 2010]
(A) 0°
(B) 270°
(C) 180°
(D) 90°
Ans- (D)

47. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति………..[SSC 2004)
(A) वैसी ही रहती है
(B) अचानक गिर जाती है
(C) बढ़ती है
(D) घटती है
Ans- (C)

48. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक इण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है- [UPSC 2003, SSC 2014)
(A) व्यतिकरण पर
(B) विवर्तन पर
(C) अपवर्तन पर
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
Ans-(D)

49. प्रकाश की गति है [UPPCS 1990: SSC 2014]
(A) 3×10^8 m/s
(B) 3×10^11 m/s
(C) 2 x 10^8 m/s
(D) 9×10^11 m/s
Ans- (A)

50. इन्द्रधनुष ……….के कारण होता है। [RRB 2004]
(A) अपवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) परावर्तन एवं अपवर्तन
(D) परावर्तन
Ans- (C)

Important General Science Physics MCQs Part 2

Important General Science Physics MCQs Part 3

Important General Science Physics MCQs Part 4

Leave a Comment

error: Content is protected !!