Important Physics MCQs. Important MCQs of General Science Physics. Physics MCQs for Competitive Exams. Part 3
General Science-Physics MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
1. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या (Mass Number) कितना होता है? [BPSC 2002)
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 2
Ans- (A)
2. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है? (SSC 2000)
(A) ऊष्मा
(B) ऊर्जा
(C) रेडियोऐक्टिव धर्मिता
(D) तापक्रम क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
Ans- (C)
3. रडार के आविष्कारक थे-(SSC 2000, BPSC 2008)
(A) विल्हेल्म के. रॉन्टजन
(B) राबर्ट वाट्सन
(C) जे. एच. वान टैसेठ
(D) पी. टी. फार्संवर्ध
Ans- (B)
4. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है- [RRB 2004]
(A) अनियंत्रित संख्यन द्वारा
(B) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा
(C) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
(D) नियंत्रित संख्यन द्वारा
Ans- (C)
5. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी- (RRB 2003)
(A) गैलीलियो
(B) रदरफोर्ड
(C) थॉमसन
(D) जेम्स वाट
Ans- (C)
6. सौरप्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूप-ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है? [CDS 2010]
(A) सुक्ष्मतरंग विकिरण
(B) पराबैंगनी विकिरण
(C) अवरक्त विकिरण
(D) दृश्य विकिरण
Ans- (B)
7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. साफ आसमान दृश्य प्रकाश के नीचे तरंगदैर्ध्य के अल्प प्रकीर्णन के कारण नीला दिखता है।
2. वायुमण्डल में प्रकाश का लाल भाग नीले प्रकाश की अपेक्षा अधिक प्रकीर्णन प्रदर्शित करता है।
3. वायुमण्डल की अनुपस्थिति में प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होगा और आकाश काला दिखोगा।
उपर्युक्त कयनों में से कौन-सा से सही है/हैं? (CDS 2010]
(A) केवल 1 और 2
(B) 1,2 और 3
(C) केवल 1
(D) केवल 3
Ans- (D)
8. एक चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध किन पर निर्भर करता है [NDA 2010]
(A) केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्य परिच्छेद क्षेत्र पर
(B) केवल तार की लंबाई पर, लेकिन न तो तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर न ही तार के पदार्थ पर
(C) तार की लंबाई, तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र तथा तारक पदार्थ पर
(D) तार की लंबाई एवं तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर किन तार के पदार्थ पर नहीं
Ans- (A)
9. कॉस्मिक किरणों की खोज की-
(A) विक्टर हेस ने
(B) एडविन हवल ने
(C) जूनो रोसी ने
(D) कॉपरनिकस ने
Ans- (A)
10. गुरूत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं? [RRB 2003, MPPSC 2011]
(A) न्यूटन
(B) एडीसन
(C) फैराडे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
11. जब एक्स-किरणें उत्पादित होती हैं, तो [NDA 2010]
(A) लक्ष्य पर ऊष्मा अवशोषित होती है
(B) लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है
(C) लक्ष्य पर ऊष्मा ऊत्पन्न होती है
(D) लक्ष्य पर चमकीला प्रकाश देखा जाता है
Ans- (C)
12. जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं? (CDS 2010)
(A) घर्षण
(B) प्रत्यास्थता
(C) श्यानता
(D) पृष्ठ तनाव
Ans- (D)
13. सरख आवर्ती गति कर रहे कण पर कार्यशील बल……………..[CDS 2010)
(A) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति की और निदेशित होता है
(B) विस्थापन के व्युक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति से दूर निदेशित होता है
(C) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति से दूर निदेशित होता है
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- (A)
14. ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमशः क्या हैं? (NDA 2010)
(A) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
(B) ताम्र एवं स्वर्ण
(C) चौदी एवं सीसा
(D) चाँदी एवं स्वर्ण
Ans- (C)
15. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है- (IAS 1999)
(A) गामा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) एक्स किरणें
(D) आका किरणें
Ans-(A)
16. एक मनुष्य द्वारा भूमि पर लगाया गया दवाव सबसे अधिक कब होता है? [CDS 2010]
(A) जब वह एक पैर की पादांगुक्ति पर खड़ा होता है
(B) जब वह दोनों पादों को भूमि पर सपाट रख कर खड़ा होता है
(C) जब यह नीचे भूमि पर लेट जाता है
(D) उपर्युक्त सभी समान दवाव उत्पन्न करते हैं
Ans- (A)
17. मेघाच्छादित राते, स्वच्छ रातों की तुलना में किसके कारण से अधिक गर्म होती हैं?
(A) आतपन
(B) स्थलीय विकिरण
(C) ग्रीन हाउस प्रभाव
(D) ओजोन परत में अवश्य
Ans- (B)
18. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी ?(RRB 2004)
(A) एण्डरसन
(B) जे. जे. थॉमसन
(C) रदरफोर्ड
(D) चैडविक
Ans- (A)
19. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें ? (RRB 2004)
(A) चार
(B) शून्य
(C) एक
(D) तीन
Ans- (C)
20. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D₂O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है? (RRB 2000)
(A) परिरक्षक
(B) नियंत्रण
(C) मंदक
(D) शीतलक
Ans- (C)
21. इलेक्ट्रॉन वहन करता है- (Metro Rail 2002)
(A) दो यूनिट ऋणावेश
(B) दी यूनिट घनावेश
(C) एक यूनिट ऋणावेश
(D) एक यूनिट धनावेश
Ans- (C)
22. द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है? (SSC 2005)
(A) क्वान्टम सिद्धांत
(B) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(C) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
(D) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
Ans- (D)
23. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं [RRB 2004]
(A) समस्थानिक
(B) आइसोबार
(C) समभारिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
24. डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को- [RRB 2003)
(A) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है
(B) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है
(C) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(C)
25. समस्थानिक गुण पाये जाते हैं- [RRB 2003)
(A) परमाणु
(B) यौगिक
(C) तत्व
(D) अणु
Ans- (C)
26. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं [RRB 2003]
(A) रेडियोएक्टिव विघटन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) द्रव्यमान क्षति
(D) नाभिकीय विखण्डन
Ans- (D)
27. दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक का निर्माण करते हैं, तो इस प्रक्रिया की कहते हैं
(A) नाभिकीय संलयन
(B) रासायनिक क्रिया
(C) नाभिकीय विखण्डन
(D) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
Ans- (A)
28. परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है-[ BPSC 1994)
(A) नाभिकीय विखण्डन पर
(B) नाभिकीय संख्यन पर
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) उपर्युक्त में से किसी पर नहीं
Ans- (A)
29. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंद के रूप में प्रयोग किया जाता है?[UPPCS 2011/SSC 2014)
(A) ग्रेफाइट को
(B) साधारण जल को
(C) रेडियम को
(D) बोरियम को
Ans- (A)
30. परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग कहां होता है? (SSC 2000)
(A) ताप नाभिकीय संख्यन के प्रचालन में
(B) परमाणु त्वरण में
(C) एक्स किरणों के उत्पादन में
(D) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में
Ans- (D)
31. रडार का उपयोग किस लिये किया जाता है? (RRB 2003: SSC 2014)
(A) ग्रहों को देखने के लिये
(B) भूकम्पों की तीव्रता का पता करने के लिये
(C) सौर विकिरण का पता उगाने के लिये
(D) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
Ans- (D)
32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. निकटदृष्टि वाला व्यक्ति दूरस्थ वस्तुओं को सुस्पष्टता से देख सकता है परन्तु निकटस्थ वस्तुओं को स्पष्टता से नहीं देख सकता।
2. दीर्घवृष्टि वाला व्यक्ति दूरस्य वस्तुओं को स्पष्टता से नहीं देख सकता।
3. जरा-दूरदर्शिता वाला व्यक्ति निकटस्थ वस्तुओं को बिना संशोधक चश्मे के देख सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं? [CDS 2010]
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 3
Ans- (A)
33. त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है (UPPCS 1990)
(A) फोटोग्राफी
(B) रेडियोग्राफी
(C) होलोग्राफी
(D) फोटोक्रोमेटिक
Ans- (C)
34. ब्रह्माण्ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया?
(A) एडविन हब्बल
(B) कॉपरनिकस ने
(C) न्यूटन
(D) गैलीलियो
Ans- (A)
35. नाभिक का आकार है- (RRB 2004)
(A) 10^-9 मी.
(B) 10^-15 मी.
(C) 10^-10 मी
(D) 10^-12मी.
Ans- (B)
36. “पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।” यह सबसे पहले किसने प्रमाणित किया?
(A) गैलीङियो ने
(B) एडविन हब्बत ने
(C) अरस्तू ने
(D) कॉपरनिकस ने
Ans- (D)
37. निम्न में से किस ग्रह को ‘भोर का तारा’ (Morning Star) के नाम से जाना जाता है? [UPPCS 2015]
(A) शनि
(B) मंगल
(C) बुध
(D) शुक्र
Ans- (D)
38. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है?
(A) मंगल
(B) शुक
(C) शनि
(D) बुध
Ans- (D)
39. निम्न में से किस ग्रह का घनत्व पानी से कम है तथा पानी में डाल देने पर वह तैरने लगेगा-
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) बुध
(D) शनि
Ans- (D)
40. सूर्य की सतह का तापमान होता है लगभग-
(A) 2000°C
(B) 4000°C
(C) 5800°C
(D) 1000°C
Ans- (C)
41. सूर्य के सबसे निकट तारा है- NDA 2011]
(A) गामा सेन्टोरी
(B) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
(C) बीटा सेन्टोरी
(D) एल्फा सेन्टोरी
Ans- (B)
42. नेप्च्यून की खोज की-
(A) कैप्छर ने
(B) न्यूटन ने
(C) गैले ने
(D) गैलीलियो ने
Ans-(C)
43. सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह है-
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) बुध
(D) शुक
Ans- (C)
44. मिथेन जिसके वायुमंडल में उपस्थित है, वह है- [UPPCS 2010]
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) चन्द्रमा
(D) सूर्य
Ans- (A)
45. एक खगोलीय इकाई निम्न के बीच की औसत दूरी है [MPPSC 2010]
(A) बृहस्पति और सूर्य
(B) प्लूटो और सूर्य
(C) पृथ्वी और सूर्य
(D) पृथ्वी और चन्द्रमा
Ans- (C)
46. ब्लैक होल के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था- [UPPCS 2011, 2015)
(A) एच.जे. भाभा ने
(B) एच. खुराना ने
(C) सी.बी. रमन ने
(D) एस. चन्द्रशेखर ने
Ans- (D)
47. आकाशीय पिण्डों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को कहते हैं
(A) एस्ट्रोनॉमी
(B) एस्ट्रॉडॉजी
(C) एस्ट्रोफिजिक्स
(D) एस्ट्रॉनाटिक्स
Ans- (C)
48. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(A) केप्लर ने
(B) कॉपरनिकस ने
(C) न्यूटन ने
(D) गैलीडियो ने
Ans- (A)
49. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी- (RRB 2003: IBPS 2014)
(A) सेफ्टी सैम्प की
(B) डायनामाइट की
(C) हवाई जहाज की
(D) टेलीफोन की
Ans- (B)
50. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है-
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) बुध
(D) शुक्र
Ans- (C)
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17