Important Physics MCQs. Important MCQs of General Science Physics. Physics MCQs for Competitive Exams. Part 4
General Science-Physics MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
1. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है-( MP (JEE) 2014)
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) प्लूटो
Ans- (A)
2. रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है(BPSC 1999)
(A) अल्फा किरणें
(B) गामा किरणें
(C) बीटा किरणें
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (D)
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(A) ध्रुवतारा
(B) लुब्धक
(C) धूमकेतु
(D) सूर्य
Ans- (D)
4. दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं [SSC 2000]
(A) बुध व शुक
(B) शुक्र व मंगल
(C) पृथ्वी व बृहस्पति
(D) बुध व मंगल
Ans- (A)
5. सौर परिवार में क्षुद्र ग्रह पट्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जो इनकी कक्षाओं के बीच में विद्यमान है-(MP (JEE 2014, RRB 2009)
(A) शुष्क और पृथ्वी
(B) बृहस्पति और अरुण
(C) शुक और मंगल
(D) मंगल और बृहस्पति
Ans- (D)
6. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?[RRB 2003]
(A) जे. एल. बेयर्ड
(B) जान्सन
(C) डब्ल्यू रैमजे
(D) रॉबर्ट मालेज
Ans- (A)
7. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया ?(RRB 2002)
(A) विमान
(B) उपग्रह
(C) दूरबीन
(D) रेडियो
Ans- (A)
8. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था?
(A) मार्कोनी
(B) मोर्स
(C) हॉपकिन्स
(D) रॉन्टजन
Ans- (D)
9. निम्न में से किस ग्रह के चन्द्रमाओं की संख्या सबसे अधिक है?[SSC 2000]
(A) शनि
(B) वरुण
(C) बृहस्पति
(D) अरुण
Ans- (A)
10. परमाणु बम का विकास किसने किया ?(SSC 2002)
(A) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
(B) सैमुएल कोहेन
(C) एडवर्ड टेलर
(D) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
Ans- (D)
11. हैडी का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है-
(A) 60 वर्षों में
(B) 76 वर्षों में
(C) 40 वर्षों में
(D) 46 वर्षों में
Ans- (B)
12. मनुष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ?
(A) 1969 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1963 ई.
(D) 1965 ई.
Ans- (A)
13. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है-
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) लाल
Ans- (B)
14. लाल ग्रह (Red Planet) के नाम से जाना जाता है-[Utt .B.Ed. 2013)
(A) मंगल
(B) शुक
(C) बुध
(D) शनि
Ans- (A)
15. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया? (SSC-2002)
(A) सैमुएल कोहेन
(B) वर्नस वॉन ब्रॉन
(C) एडवर्ड टेलर
(D) वर्नर वॉन ब्रॉन
Ans- (B)
16. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया? (SSC-2002, UPPCS 2015]
(A) एडवर्ड टेलर
(B) बर्नर वॉम ब्रॉन
(C) जे० रॉबर्ट ओपेन हीमर
(D) सैमुएल कोहेन
Ans- (A)
17. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था ? (SSC 2004)
(A) रॉबर्ट कोच
(B) सी.पी. स्वानसन
(C) नोल और रूस्का
(D) ल्यूवेन हॉक
Ans- (C)
18. स्कूटर के आविष्कारक हैं-[RRB 2005]
(A) आइन्स्टीन
(B) फारमिच
(C) ब्राड शां
(D) डेमलर
Ans- (C)
19. ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(A) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइडोजन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (C)
20. पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(A) 364 दिन
(B) 24 घंटे
(C) 360 दिन
(D) 365.25 दिन
Ans- (D)
21. पेरिस स्थित अंतरर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूटो को कौन-सा नया दिया है?
(A) इरिस
(B) निक्स
(C) 134340
(D) 238380
Ans- (C)
22. तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) विद्युत् बल
(C) नाभिकीय संख्यन
(D) विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण
Ans- (C)
23. तारों व आकाशगंगा का व्यास मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है-
(A) बैरोमीटर
(B) इन्टरफेरोमीटर
(C) फोटोमीटर
(D) विस्कोमीटर
Ans- (B)
24. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा- [RRB 2005]
(A) काला
(B) शयाम
(C) मैजेन्टा
(D) सफेद
Ans- (D)
25. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है? [RRB 20011]
(A) अवतल
(B) समतल लेंस
(C) उत्तल
(D) वर्तुलाकार
Ans- (C)
26. आइरिस (Iris) का क्या काम होता है? (RRB 2004)
(A) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(B) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा की लौटाना
(C) प्रतिबिंब लेंस को चित्र भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
27. निकट दृष्टि दोष से पीडित व्यक्ति के चश्मे में प्रयोग किया जाता है- (MPPSC 2009 CGPSC 2012, 2017, RRB 2004)
(A) उत्तल लैंस
(B) अवतल लैंस
(C) समतल - अवतल लैंस
(D) समतल – उत्तल लैंस
Ans- (B)
28. दूर दुष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं
(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तल लैंस
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लैंस
Ans- (B)
29. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व कौनसा है? (CGPSC 2012, UPPCS 2015)
(A) कॉपर
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) एल्युमीनियम
Ans- (B)
30. निम्नलिखित में से किसमें पूर्ण आंतरिक परिवर्तन शामिल नही है? (HCS 2021)
(A) हीरे की झिलमिलाहट/चमक
(B) ऑप्टीकल फाइबर में प्रकाश किरणों का संचरण
(C) रेगिस्तान में मिराज
(D) कैलाइडोस्कोप
Ans- (C)
31. अतिचालकता का लक्षण है-
(A) शून्य पारगम्यता
(B) निम्न पारगम्यता
(C) अनन्त पारगम्यता
(D) उच्च पारगम्यता
Ans- (D)
32. आपस में जुड़ी थी आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नही बहती यदि में होती है
(A) समान विभव पर
(B) समान आवेश पर
(C) समान प्रतिरोध पर
(D) समान धारिता पर
Ans- (A)
33. प्रत्यापती धारा (A.C.) को दिष्ट धारा (D.C.) में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते है? (SSC 2013, CPSC 2009)
(A) ट्रान्समीटर
(B) रेक्टिफायर
(C) इनवर्टर
(D) ट्रान्सफॉर्मर
Ans- (B)
34. दूरबीन का आविष्कार किया था- [UPPCS 1994]
(A) ग्रामहंबेल
(B) गुटिनवर्ग
(C) गैलिलियो
(D) एडीसन
Ans-(C)
35. एक जेट वायुयान 2 Mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 m/s है तो वायुयान की चाल कितनी है? [NDA 2011]
(A) 68.4 km/s
(B) 664 m/s
(C) 1660 m/s
(D) 3332 m/s
Ans- (B)
36. डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किया जाता है- [SSC 2009]
(A) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(B) रेडियो तरंग की आवृति के लिए
(C) प्रकाश की गति के लिए
(D) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
Ans- (A)
37. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते हैं? [RRB 2002]
(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
38. सोनार (SONAR) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है- [UPPCS 2004, CGPSC 2012)
(A) नौसंचालकों द्वारा
(B) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(C) इन्जीनियरों द्वारा
(D) डॉक्टरों द्वारा
Ans- (A)
39. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं-
(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
(B) रमण प्रभाव
(C) डॉप्लर प्रभाव
(D) क्रॉप्टन प्रभाव
Ans- (C)
40. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है? (RRB 2005)
(A) चार्ल्स नियम
(B) आर्किमिडीज का नियम
(C) बिग बैंग सिद्धान्त
(D) डॉप्लर प्रभाव
Ans- (D)
41. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह-[IAS 1994]
(A) परावर्तित नहीं करता है
(B) प्रकीर्णित करता है
(C) अवशोषित करता है
(D) परावर्तित करता है
Ans- (A)
42. कोल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है- [IAS 1995]
(A) 270
(B) 310
(C) 300
(D) 380
Ans- (B)
43. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे ? [IAS 1993]
(A) 40°
(B) 0°
(C) -40°
(D) 100°
Ans- (C)
44. समान मोटाई के कपड़े की दो परते उसके दोगुना मोटाई के कपड़े की एक परत से अधिक उष्ण आवरण प्रदान करती है। इसका क्या कारण है ? (CDS 2014)
(A) कपड़े का संविन्यास यह भूमिका निभाता है
(B) कपड़े की बुनाई यह भूमिका निभाती है
(C) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण
(D) क्योंकि दो परतों की प्रभावी मोटाई अधिक होती है
Ans- (C)
45. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि [BPSC 1995]
(A) तापमान ऊंचा रहता है
(B) आकाश साफ नहीं होता है
(C) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(D) हवा में नमी कम होती है
Ans- (C)
46. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं- [BPSC 2001]
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) पिघलना
Ans- (C)
47. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है? (UPPCS 1995)
(A) अधिक पसीना आना
(B) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
(C) कम पसीना आना
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans- (B)
48. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? [IAS 1993]
(A) संघनन
(B) हिमीकरण
(C) वाष्पीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
49. न्यूनतम सम्भव ताप है- (RRB 2003)
(A) 0°C
(B) 1°C
(C) -350°C
(D) -273°C
Ans- (D)
50. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है (RRB 2002)
(A) 66°F
(B) 98°F
(C) 98°C
(D) 68°F
Ans- (B)
Important General Science Physics MCQs Part 1
Important General Science Physics MCQs Part 2
Important General Science Physics MCQs Part 3