Important Physics MCQs. Important MCQs of General Science Physics. Physics MCQs for Competitive Exams. Part 5
General Science-Physics MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
1. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?
(RRB 2004)
(A) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाव डाला जा सके
(B) यह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके
(C) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी
(D) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा
Ans- (D)
2. तेल दीप की बत्ती में तेल के कारण ऊपर उठता है। (RRB 2005]
(A) तेल की निग्न श्यानता
(B) गुरुत्वीय बल
(C) दाब अन्तर
(D) केशिका क्रिया
Ans- (D)
3. श्यानता की इकाई है- (RRB 20003]
(A) प्वाइज
(B) पास्कस
(C) जुल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
4. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं- [RRB 2005]
(A) आर्किमिडीज
(B) लुई पाश्चर
(C) न्यूटन
(D) इनमें से सभी
Ans- (A)
5. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है? [RRB 2009]
(A) उपकेन्र्दीय बल
(B) अपकेन्र्दीय बल
(C) अभिकेन्द्रीय बल
(D) बाह्य बल
Ans- (B)
6. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो – (BPSC 2004. UPPCS 2008)
(A) इसका इव्यमान बदल जाएगा
(B) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
(D) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेगें
Ans- (B)
7. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है? [UPPCS 1990]
(A) समान वेग से नीचे आ रही हो
(B) समान वेग से ऊपर जा रही हो
(C) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(D) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
Ans- (D)
8. संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है? [SSC 2013]
(A) प्रकाश के अपवर्तन
(B) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(D) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
Ans- (B)
9. किसी प्रेशर कुकर में जिस तापमान पर खाद्य पकाए जाते हैं. मुख्यतः निम्नलिखित में से किन पर निर्भर करता है?
a. ढक्कन में स्थित छिद्र का क्षेत्रफल
b. ज्याला का तापमान
c. ढक्कन का भार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-(UPSC 2021)
(A) केवल a और b
(B) केवल a और c
(C) केवल b और c
(D) a, b और c
Ans- (D)
10. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टी करता है? (ARRB 2006)
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) कार्य संरक्षण
(C) ताप संरक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
11. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है? (RRB 2004)
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (A)
12. श्री सी.वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? (SSC 2014]
(A) प्रकाश प्रकीर्णन
(B) ध्वनिमापी
(C) क्रायोजेनिकी
(D) रेडियोधार्मिता
Ans- (A)
13. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
(A) 1/6
(B) 1 /8
(C) 1/4
(D) 1/2
Ans- (A)
14. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-
(A) अनुदैर्ध्य
(B) विद्युत् चुम्बकीय
(C) अनुप्रस्थ
(D) अप्रगामी
Ans-(A)
15. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं?(NDA 2014)
(A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C) अवरक्त तरंगें
(D) पराश्रव्य तरंगें
Ans- (D)
16. पराश्रव्य वे ध्वनियों हैं जिनकी आवृत्ति होती है-
(A) 10,000 Hz से अधिक
(B) 20,000 Hz से अधिक
(C) 1,000 Hz से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)
17. ध्वनि तरंगें हैं [RRB 2001]
(A) लम्बवत्
(B) तिर्यक (तिरछी)
(C) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक
(D) कभी-कभी लम्बवत्, कभी-कभी तिर्यक
Ans- (A)
18. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी- (RRB 2004]
(A) 664 मी./सेकण्ड
(B) 166 मी./सेकण्ड
(C) 100 मी./सेकण्ड
(D) 332 मी./सेकण्ड
Ans- (D)
19. लोलक की कालावधि (Time Period)-
(A) समय के ऊपर निर्भर करता है
(B) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है
(C) द्रव्यमान के अपर निर्भर करता है
(D) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है
Ans- (D)
20. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे- [RRB 2002]
(A) जर्मनी से
(B) ग्रीस से
(C) ब्रिटेन से
(D) सं.रा.अ. से
Ans- (B)
21. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है (RRB 2005, UPPCS 2018)
(A) जल में
(B) इस्पात में
(C) वायु में
(D) निर्वात् में
Ans- (B)
22. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग- (RRB 2002)
(A) 110 मी./से.
(B) 232 मी./से.
(C) 332 मी./से.
(D) 220 मी./से.
Ans- (C)
23. किसी सरल लोलक की लंबाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल – (RRB 2004)
(A) 2% बढ़ जाएगा
(B) 6% बढ़ जाएगा
(C) 4% बढ़ जाएगा
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (A)
24. 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा? (IAS 2000)
(A) गली के शोर-गुल की आवाज
(B) किसी मशीन की दुकान से आने वाला शोरगुरु
(C) साधारण वार्तालाप
(D) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि
Ans- (B)
25. पाश्रर्व विकृति तथा अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को कहते हैं- (RRB 2003)
(A) यंग प्रत्यास्थता गुणांक
(B) प्वासो अनुपात
(C) दृढता गुणांक
(D) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
Ans- (B)
26. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है- (RRB 2003)
(A) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(B) वर्षा की श्यानता के कारण
(C) सतही तनाव के कारण
(D) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
Ans- (C)
27. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है? [IAS 1995]
(A) केवल ध्वनि प्रबलता
(B) केवल ध्वनि गुणता
(C) तारत्व, प्रबलता और गुणता
(D) केवल तारत्व और गुणता
Ans- (B)
28. क्रिस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया ? [SSC 2014]
(A) जे.सी. बोस
(B) पी.सी. महालनोबिस
(C) एस.एन. बोस
(D) पी.सी. राय
Ans- (A)
29. 0° C पर पारद (mercury) के 760 mm कॉलम द्वारा लगने बाला दाब क्या कहलाता है?[CDS 2016]
(A) 1 ऐटमोस्फियर
(B) 1 प्वाज
(a) 1 पास्कल
(c) 1 बार
Ans- (A)
30. ‘गॉड पार्टिकल है- [BPSC 2017]
(A) पॉजिट्रान
(B) न्यूट्रिनो
(C) मेसौन
(D) हिग्स बोसोन
Ans- (D)
31. आइंस्टीन को निम्न में से किस सिद्धान्त के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?
(A) विशिष्ट ऊष्मा का सिद्धान्त
(B) ब्राउनियन गति का सिद्धान्त
(C) सापेक्षता का सिद्धान्त
(D) प्रकाश विद्युत का सिद्धान्त
Ans- (D)
32. खगोलीय दूरियाँ प्रकाश वर्ष में मापे जाने का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है? (UPSC 2021)
(A) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है
(B) प्रकाश की गति सदैव एकसमान होती है
(C) तारकीय पिण्डों के बीच की दूरियों परिवर्तित नहीं होती।
(D) तारकीय पिण्डों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है
Ans- (B)
33. निम्न में से कौन-सा विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है। [JPSC 2011]
(A) पराबैंगनी किरण
(B) γ-किरण
(C) पराध्वनिकी तरंग
(D) X-किरण
Ans- (C)
34. स्टेथोस्कॉप में रोगी की दिल की धड़कन की ध्वनि डॉक्टर के कानों तक पहुँचती है- [RAS/RTS 2021)
(A) ध्वनि के बहुपरावर्तन द्वारा
(B) ध्वनि के बहुअपवर्तन द्वारा
(C) ध्वनि के बहुविवर्तन द्वारा
(D) ध्वनि के ध्रुवण द्वारा
Ans- (A)
35. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ?
[UPPCS 1994]
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनन्त
Ans- (D)
36. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है? [UPPCS 1994, 2012)
(A) कुण्डली में घर्षण के कारण
(B) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
(C) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
(D) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है
Ans- (C)
37. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है- (IAS 1995 UPPCS 2002)
(A) अवतल लेन्स
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल लेन्स
Ans- (A)
38. धूप के चश्मे की क्षमता होती है- (UPPCS 1995]
(A) 1 डायोप्टर
(B) 4 डायोप्टर
(C) 0 डायोप्टर
(D) 72 डायोप्टर
Ans- (C)
39. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वस्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो- [RRB 2004]
(A) समान गति के साथ ऊपर
(B) समान गति से नीचे
(C) त्वरण के साथ ऊपर
(D) त्वरण के साथ नीचे
Ans- (D)
40. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा- [RRB 2009]
(A) नीला
(B) पीला
(C) काला
(D) हरा
Ans- (D)
41. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है (RRB 2003)
(A) आयाम द्वारा
(B) आवृत्ति द्वारा
(A) वेग द्वारा
(D) तरंगदैर्ध्य द्वारा
Ans- (D)
42. आँख की रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से कि भाग से तुलना की जा सकती है? [UPPCS 2011]
(A) शटर
(B) आवरण
(C) फिल्म
(D) लेंस
Ans- (C)
43. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके-
(A) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है
(B) बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(C) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(D) सभी सत्य है
Ans- (B)
44. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता हैं –
(A) न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) पोजिट्रॉन
(D) प्रोटॉन
Ans- (B)
45. आप कार में जा रहे हैं। यदि असमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए-
(A) कार से उतरकर नीचे बैठ जायेंगे
(B) कार के ऊपर बैठ जायेंगे
(C) कार की खिड़कियों बन्द कर लेंगे
(D) कार की खिड़कियां खोल देंगे
Ans- (C)
46. “दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग व्युक्रमानुपाती होता है।” यह नियम है-
(A) कुलम्ब का नियम
(B) फैराडे का नियम
(C) ओम का नियम
(D) किरचॉफ का नियम
Ans- (A)
47. वैद्युत् अपघटन सम्बन्धी नियम किसने प्रतिपादित किये हैं?
(A) फैराडे
(B) वोल्टा
(C) ओम
(D) एडीसन
Ans- (A)
48. किसी विद्युत् परिपय में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है, बिन्दुओं के बीच के-
(A) विभवान्तर को
(B) विद्युत् धारा की प्रबलता को
(C) प्रतिरोध को
(D) धारा को
Ans- (A)
49. तीन रंग मूल रंग हैं। ये हैं- [MPPSC 2004, RRB 2005)
(A) नारंगी, हरा और काल
(B) लाल, पीला और नीला
(C) नीला, पीला और काला
(D) नीला, हरा और लाल
Ans- (B)
50. सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है- [UPCS 2005]
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) पीला
Ans- (B)