Important Rajasthan GK MCQs for ALL Rajasthan Level Exams. राजस्थान GK पर महत्वपूर्ण MCQs. Part 8

Most Important Question Answers of Rajasthan GK for Various Exam of Rajasthan. Rajasthan GK Important Questions Answers. राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर। Rajasthan GK.  Part 8

1. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-
(A) नौलखा झील – बूँदी
(B) नौलखा भण्डार – चित्तौड़गढ़
(C) नौलखा दरवाजा – लोहागढ़
(D) नौलखा बावड़ी – डूंगरपुर
Ans- (C)
Note-
नौलखा दरवाजा – > रणथम्भौर दुर्ग (स.माधोपुर)
नौलखा बुर्ज – > चित्तौड़‌गढ
नौलखा महल – > उदयपुर
नौलखा दुर्ग -> झालावाड़
एक जैसे 9 महल–> नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर)

2. ऐसा दुर्ग जो विशाल जल राशि से घिरा हुआ हो-
(A) गिरि दुर्ग
(B) पारिख दुर्ग
(C) औदुक दुर्ग
(D) पारिध दुर्ग
Ans- (C)
Note- शुक्र नीति के अनुसार दुर्ग 9 तरह के होते है।
1. गिरी दुर्ग
2. जल/औदुक दुर्ग
3. पारिख दुर्ग
4. पारिध दुर्ग
5. सहाय दुर्ग
6. धन्वन दुर्ग
7. ऐरण दुर्ग
8. सैन्य दुर्ग
9. वन दुर्ग

3. मेवाड़ राजाओं की शरण स्थली किस दुर्ग को माना जाता है?
(A) सिवाणा दुर्ग
(B) तारागढ़ दुर्ग
(C) सज्जनगढ़ दुर्ग
(D) कुंभलगढ़ दुर्ग
Ans– (D)

4. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
दुर्ग
A. मेहरानगढ़
B. शाहबाद दुर्ग
C. मांडलगढ़ दुर्ग
D. बाला किला
जिला
1. बारों
2. अलवर
3. भीलवाड़ा
4. जोधपुर
कूट-
(a) A-4 B-3 C-2 D-1
(b) A-4 B-1 C-3 D-2
(c) A-2 B-3 C-4 D-1
(d) A-4 B-3 C-1 D-2
Ans- (b)

5. शाहजहाँ को ताजमहल बनाने की प्रेरणा किन महलों से मिली ?
(A) जगमंदिर महल
(B) जगनिवास महल
(C) राज महल
(D) सज्जनगढ़ पैलेस
Ans- (A)

6. किस बावड़ी को ‘बावड़ियों का सिरमौर’ कहते हैं?
(A) सीताराम जी की बावड़ी
(B) चाँद बावड़ी
(C) रानी जी की बावड़ी
(D) तापी बावड़ी
Ans–(C)
Note-
सीताराम जी की बावड़ी → भीलवाड़ा,
चाँद बावड़ी → आभानेरी (दौना)
रानी जी की बावड़ी → बूंदी

7. अंग्रेज जनरल लॉर्ड लेक ने 1805 ई. में अपनी विशाल सेना और तोपखाने के साथ पाँच बार इस किले पर चढ़ाई की परन्तु हर बार वह असफल रहा, वह किला था-
(A) कुंभलगढ़ दुर्ग – राजसमंद
(B) तारागढ़ दुर्ग – बूडी
(C) लोहागढ़ दुर्ग – भरतपुर
(D) चूरू का किला
Ans- (C)
Note-
कुंभलगढ़ दुर्ग → राजसमंद
तारागढ़ दुर्ग → बूंदी
लोहागढ़ दुर्ग → भरतपुर
चूरू का किला → चांदी के गोले दागने वाला दुर्ग

8. राजस्थान का खजुराहो किस मंदिर को कहा जाता है?
(A) जगत अम्बिका माता का मंदिर
(B) भण्डदेवरा का शिव मंदिर
(C) किराडू का सोमेश्वर मंदिर
(D) एकलिंगजी का मंदिर
Ans- (C)
Note-
मेवाड़ का खजुराहो —> जगत अम्बिका माता का मंदिर – उदयपुर (बाड़मेर)
हाड़ौती का खजुराहो —->भण्डदेवरा का शिव मंदिर(बारां)
राजस्थान का खजुराहो —-> किराडू का सोमेश्वर मंदिर (बाड़मेर)
एकलिंगजी का मंदिर —–> उदयपुर

9. महाराणा लाखा द्वारा किस दुर्ग पर अधिकार नहीं होने पर, उन्होंने मिट्टी का नकली दुर्ग बनवा उसे ध्वस्त कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की?
(A) बयाना दुर्ग
(B) शेरगढ़ दुर्ग
(C) तारागढ़ दुर्ग
(D) अम्बावती दुर्ग
Ans- (C)
Note-
बयाना दुर्ग —> भरतपुर
शेरगढ़ दुर्ग —> बारा
तारागढ़ दुर्ग —> बूंदी

10. निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म नहीं है-
(A) गैंटोर की छतरी – जयपुर
(B) पंचकुण्डा की छतरी – जोधपुर
(C) नैडा की छतरियाँ – बूँदी
(D) बड़ा बाग की छतरिया – जैसलमेर
Ans-(C)
Note–
->नैडा की छतरियाँ – अलवर
–>मेवाड़ के मिसोदिया शासको की छतरिया महासतिया कहलाती है जो आहड़ (उदयपुर) मे स्थित है।

11. कुंभलगढ़ दुर्ग के बारे में सत्य कथन है-
A. इसका प्रारंभिक निर्माण चन्द्रगुप्त मौर्य ने करवाया।
B. यह दुर्ग जरगा पहाड़ी पर स्थित है।
C. इसे मेवाड़ मारवाड़ सीमा का प्रहरी कहा जाता है।
कूट-
(a) A व B
(b) B a C
(c) A व C
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- (b)

12. हवेलियों के संदर्भ में सुमेलित युग्म है-
(A) बिसाऊ की हवेली – जोधपुर
(B) लालचन्द गोयनका की हवेली – झुंझुनूँ
(C) नाथूराम पोद्दार की हवेली – सीकर
(D) बागोर हवेली – कोटा
Ans- (B)
Note–
बिसाऊ की हवेली – झुंझुनूँ
लालचन्द गोयनका की हवेली – झुंझुनूँ
नाथूराम पोद्दार की हवेली – झुंझुनूँ
बागोर हवेली – उदयपुर

13. कोषवर्द्धनगढ़ किस दुर्ग को कहा जाता है?
(A) जयगढ़
(B) नाहरगढ़
(C) शेरगढ़
(D) लोहागढ़
Ans– (C)
Note-
जयगढ़ – >जयपुर
नाहरगढ़ –>जयपुर
शेरगढ़– > बारा
लोहागढ़ –> भरतपुर

14. निम्नलिखित में से दुर्ग निर्माताओं के सम्बन्ध में सुमेलित युग्म नहीं है-
(A) बयाना दुर्ग – विजयपाल
(B) लोहागढ़ – सुरजमल
(C) शेरगढ़ – कोकिलदेव
(D) चूरू का किला – कुशालासिंद
Ans- (C)
Note-
शेरगढ़ -> मालदेव

15. जूनागढ़ दुर्ग में कौन-सा मंदिर स्थित है?
(A) त्रिनेत्र गणेश
(B) नृत्य गणेश
(C) बाजणा गणेश
(D) हैरम्ब गणेश
Ans- (D)
Note-
हैरम्ब गणेश मंदिर में गणेश जी का वाहन – शेर
त्रिनेत्र गणेश – रणथंभौर
नृत्य गणेश – अलवर
बाजणा गणेश – सिरोही
खड़े गणेश – कोटा
बोहरा गणेश- उदयपुर
चुधी गणेश- जैसलमेर
गण गणेश – जयपुर

16. निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म नहीं है-
(A) दुर्गादास राठौड़ की छतरी मध्यप्रदेश
(B) 32 खम्भों की छतरी – बूँदी
(C) कल्याणमल की छतरी – बीकानेर
(D) महाराणा प्रताप की छतरी – बाडोली
Ans- (B)
Note-
32 खेभो की छतरी – रणथम्भौर (स. माधोपुर)
इसको हम्मीर की कचहरी या हम्मीर की न्याय की छतरी कहा जाता है।

17. शृंगार चंवरी कहाँ स्थित है?
(A) मेहरानगढ़
(B) कुम्भलगढ़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) चामुण्डा माता मंदिर
Ans- (C)
Note–
चामुण्डा माता मंदिर – मेहरानगढ़ (जोधपुर)

18. मोहता, मूंदड़ा व रामपुरिया की हवेलियों के लिए प्रसिद्ध जिला है-
(A) जैसलमेर
(B) सीकर
(C) झुंझुनूँ
(D) बीकानेर
Ans- (D)
Note-
रामपुर की हवली – चित्तौड़गढ
रामपुरिया की हवेली – बीकानेर
कलात्मक नक्काशी की हवेलिया – जैसलमेर
भीति चित्रण के लिए प्रसिद्ध हवेलीया – शेखावाटी

19. निम्नलिखित बावड़ियों एवं उनके निर्माता के उदयपुर संबंध में असुमेलित युग्म है-
(A) त्रिमुखी बावड़ी – रानी रामरसदे
(B) नौलखा बावड़ी – रानी प्रीमलदे
(C) रानीजी की बावड़ी – रानी नाथावती
(D) घौसुंडी बावड़ी – रानी जसवंतदे
Ans-(D)
Note-
घौसुंडी बावड़ी –→ रानी श्रृंगार देनी – चितोडगढ़
त्रिमुखी बावड़ी – उदयपुर
नौलखा बावड़ी – डूंगरपुर
रानीजी की बावड़ी – बूंदी

20. सर्वोतम विलास, गजविलास व जवाहर विलास किस दुर्ग में स्थित है?
(A) मेहरानगढ़ दुर्ग
(B) बाला दुर्ग
(C) आमेर दुर्ग
(D) सोनारगढ़ दुर्ग
Ans- (D)
Note-
सोनारगढ़ दुर्ग – जैसेलमेर
बादलमहल – राज्य का सबसे ऊंचा बादल महल
मेहरानगढ़ दुर्ग – जोधपुर
बाला दुर्ग – अलवर
आमेर दुर्ग – जयपुर

21. हवामहल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) मानसिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) रामसिंह द्वितीय
Ans- (C)
Note–
हवा महल 5 मंजिल इमारत है। प्रत्येक मंजिल का नाम निम्न है।
5. हवा मंदिर
4. प्रकाश मंदिर
3. विचित्र मंदिर
2. रतन मंदिर महल
1. शरद मंदिर
हवामहल का वास्तुकार – लाल चंद गुप्ता

22. अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा दुर्ग पर आक्रमण कब किया था?
(A) 1301 ई.
(B) 1305 ई.
(C) 1308 ई.
(D) 1311 ई.
Ans- (C)
Note
अलाउद्दीन खिलजी ने रणथंभोर दुर्ग पर 1301 ई. में और जालौर दुर्ग पर 131 ई. में किया था।

23. कर्नल जेम्स टॉड ने किस दुर्ग की तुलना ‘एट्रस्कन वास्तु’ से की है?
(A) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(B) मेहरानगढ़ दुर्ग
(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(D) रणथम्भौर दुर्ग
Ans- (C)

Rajasthan History MCQs Part 7

Rajasthan History MCQs Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!