जापान का Kairos Rocket लॉन्च के चंद सेकेंड बाद हुआ ब्लास्ट। Japan’s rocket blast. जानिए पूरी खबर।

­ जापान का रॉकेट लॉन्च के चंद सेकेंड बाद हुआ ब्लास्ट। Japanese firm Space one’s Kairos rocket blast after launch in seconds.

Latest News- जापान का रॉकेट हुआ ब्लास्ट


जापान का Kairos rocket जो की जापान की एक प्राइवेट फर्म space One द्वारा लॉन्च किया गया , कुछ ही सेकंड में ब्लास्ट हो गया। स्पेस वन 2018 में एस्टेब्लिश हुआ था जिसमे बहुत कंपनी पार्टिसिपेट करती हैं। Kairos rocket एक solid-fuelled rocket था जो की टोक्यो बेस्ड फर्म Space One द्वारा लॉन्च किया जा रहा था। अगर यह लॉन्च सक्सेसफुल हो जाता तो यह जापान का किसी प्राइवेट जापानी फर्म द्वारा सैटेलाइट को ऑर्बिट में लॉन्च किया जाने वाला फर्स्ट फर्म बन जाती । पर ऐसा हो नही पाया। आपकी जानकारी के लिए बता दे जापान  अपने स्पेस प्रोग्राम में ट्रिलियन युआन से ज्यादा खर्च करता है ।

Japan’s rocket blast

Japan's rocket blast
Japan rocket blast after launch
Japan rocket blast

काइरोस एक प्रायोगिक सरकारी उपग्रह है जो ख़ुफ़िया उपग्रहों (intelligence satellites) में खराबी आने पर उन्हें अस्थायी रूप से बदलने में सक्षम था। अगर यह बिना ब्लास्ट के सक्सेसफुल लॉन्च हो जाता तो यह अपने orbit में लॉन्च के  51 मिनट बाद पहुंच जाता।

Solid-Fuel Rocket Kairos की लंबाई 18 फीट थी। यह western जापान के mountainous Kii peninsula से 11.01am (02:01 GMT) पर लॉन्च किया गया था। यह अपने लॉन्च के मंत्र चंद सेकेंड बाद ही ब्लास्ट हो गया। बलास्ट होने के बाद रॉकेट के टुकड़े कही दूर दूर तक जा गिरे। आसमान में धुआं ही धुआं हो गया।

स्पेस वन का कहना है की लॉन्च के बाद फ्लाइट में  ’interrupted’ आ गई थी जिसके कारण ब्लास्ट हुआ। अभी इसकी इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

स्पेस वन ने कहा है की लॉन्च बहुत ही ऑटोमैटिक तरीके से किया गया था। लॉन्च के लिए केवल एक दर्जन स्टाफ के आस पास ही कर्मचारी थे बाकी लॉन्च का सब काम ऑटोमैटिक था। ब्लास्ट इतनी जल्दी हुआ की किसी को कुछ करने का मोका ही नहीं मिला। किसी को समझ नही आया के आखिर हुआ क्या।

इस ब्लास्ट से जापान की स्पेस एजेंसी को बहुत ही ज्यादा लॉस हुआ है।  जापान के इस ब्लास्ट के बाद उनकी स्पेस प्रोग्राम की छवि भी खराब हुई है। जापान को अभी स्पेस के क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत है।

स्पेस वन में बहुत सी जापानी कंपनिया आती है जिनमे Canon Electronics, IHI Aerospace, construction firm Shimizu and the government-backed Development Bank of Japan आदि शामिल है। स्पेस वन 2018 ने एस्टेब्लिश हुई थी।

 स्पेस वन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को “अंतरिक्ष कूरियर सेवाएं” प्रदान करना चाहता है। लेकिन इसके इस unsuccessful लॉन्च से इसको बहुत निराशा मिली है। स्पेस वन अब यह जानने की कोशिश कर रहा है की आखिर ब्लास्ट के पीछे की वजह क्या थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!