JEE Main 2024. JEE Main 2024 exam dates- NTA ने फिर से JEE की एक्जाम डेट में किया संशोधन । देखिए क्या है JEE का नया एक्जाम Schedule. JEE main 2024 Exam Schedule.
The National Testing Agency (NTA) ने आज(28मार्च) को Joint Entrance Examination (JEE) Main 2024 की एक्जाम डेट में संशोधन किया है।
संशोधन के अनुसार , JEE main 2024 का session 2 अब 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। पहले एक्जाम 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी।
इसलिए विद्यार्थियों को नई एक्जाम डेट के अनुसार खुद को परीक्षा के लिए तैयार रखना है। आज NTA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में city intimation slip जारी किया। NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर आप अपना city intimation slip देख सकते है। आज ही NTA ने अपनी वेबसाइट में परीक्षा की तिथि में संसोधन कि भी घोषणा की।
JEE Main 2024 के संशोधित परीक्षा तिथि के अनुसार, पेपर 1 (BE/B. Tech.) की परीक्षा 4,5,6,8 और 9 अप्रैल को आयोजित होगी। पेपर 2 की परीक्षा 12अप्रैल को आयोजित होगी । पेपर 1 की परीक्षा 2 पारीयो में आयोजित होगी। First पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। Second पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। पेपर 2 की परीक्षा एक ही पारी में होगी। पेपर 2 की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30बजे तक आयोजित होगी ।
NTA ने विद्यार्थियों के लिए City Intimation Slip जारी के दिया है ताकि बच्चो को पता चल सके कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी। यह बच्चो की सुविधा के लिए किया गया है ताकि बच्चो को पता चल सके कि उनकी परीक्षा कहा आयोजित होगी। NTA के कहा है कि JEE main session 2 की परीक्षा का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।
इस बीच, एनटीए ने सभी छात्रों के लिए उन्नत शहर सूचना पर्चियां जारी की हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए प्रवेश पत्र बाद में जारी किया जाएगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यह उस शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। जेईई (मुख्य) – 2024 सत्र 2 का प्रवेश पत्र बाद में जारी किया जाएगा।
जिन बच्चो को City Intimation Slip डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है वह jeemain@nta.ac.in पर ईमेल करके इसकी सूचना NTA को दे सकते है ।
Latest Govt Job Recruitment 2024