क्यों खा रहे है इस देश के लोग कब्रों से इंसानों की हड्डीया निकाल कर ?

दोस्तो आपने सही सुना है, दुनिया के एक ऐसा देश भी है जहा लोग कब्रो से इंसानों की हड्डीया निकाल कर खा रहे है। यह घटना किसी प्रलय से कम नहीं। जानते है क्या है पूरा मामला।

Why are the people of this country eating human bones from graves?

क्यों खा रहे है इस देश के लोग कब्रों से इंसानों की हड्डीया निकाल कर ?:– यह देश है सिरा लियोन (SIERRA LEONE). यहां पर जो हुआ है यह बहुत ज्यादा डरा देने वाला है। सरकार को आपातकाल घोषित करना पड़ा क्योंकि इन्हीं के देश के लोग नशा करने के लिए कब्रे खोद रहे है, हड्डियां निकली जा रही है और उन हड्डियों से लोग ड्रग्स बनाते हैं, नशा करते है।
यहा स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि नेशनल इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। यहां पर नशे के कारण युवक भी मर रहे हैं, एक पूरी जेनरेशन बर्बाद हो रही है।

इससे यह भी पता चलता है की एक कंट्री में अगर नशे की प्रॉब्लम टाइम से सॉल्व नहीं करी गई तो स्थिति कितनी खराब हो सकती है।
सिरा लियोन (SIERRA LEONE) एक छोटा देश है ,90 लाख के आसपास आबादी है। सिरा लियोन (SIERRA LEONE) एक सेक्युलर देश है । यहां पर जो मेजोरिटी पापुलेशन है अराउंड 78% यह इस्लाम को फॉलो करती है, बाकी पापुलेशन क्रिश्चियनिटी को फॉलो करती है।
इस देश की दो तिहाई आबादी मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी में फंसी हुई है और अपने ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में भी इस देश की स्थिति बहुत खराब है।

इस कंट्री में पानी की कमी है, अस्पताल की कमी है, डॉक्टर की बहुत ज्यादा कमी है।
सिरा लियोन (SIERRA LEONE) में औसत आयु 60 वर्ष के आसपास है, इंडिया में औसत आयु 72 वर्ष की आस पास है
यह गरीबी बहुत ज्यादा है, लोगो के पास कोई जॉब भी नही है इसलिए यहां के बहुत से लोग अपने डिप्रेशन को कम करने के लिए ड्रग्स की तरफ चले गए। इन्होंने अपना लोकल ड्रग बनाना स्टार्ट कर दिया जिसे यहां KUSH कहते हैं। यह एक केमिकल्स गंदा ड्रग होता है। इन लोगों के हिसाब से इससे इनका डिप्रेशन इनका थोड़ा बहुत कम हो जाता है और अगर ह्यूमन बोंस ( इंसानों की हड्डियां) KUSH में और मिला दो तो KUSH की जो पोटेंसी है, जो उसकी स्ट्रैंथ है, यह काफी जरा बढ़ जाती है।
यहां के युवाओ ने KUSH ड्रग का इस्तेमाल इंसानों की हड्डियां के साथ करना स्टार्ट कर दिया। इस ड्रग का एडिक्शन इतना ज्यादा खराब है कि वह उसको छोड़ नहीं पा रहा और यह प्रॉब्लम पूरे देश में दिख रही है।

यहां की सरकार ने कब्रों को बचाने के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन लॉन्च किया है जिसका नाम है ऑपरेशन जीरो टॉलरेंस।
यहां के लोग लगातार यह नशा कर रहे हैं ,कब्रो से हड्डियां निकाल कर नशा कर रहे हैं जिससे उनका इम्यून सिस्टम लगातार वीक हो रहा है, इसलिए अगर इनको रोका नही गया तो यह लोग बहुत ही जल्द खुद कब्र में होंगे।
दुनिया भर में ना जो लत है नशे की यह बढ़ती जा रही है। अगर हम भारत की बात करें तो हमारे देश में जो ड्रग एब्यूज विक्टिम है , उनमें से 13% की आयु 20 साल से भी कम है। अगर हम डेटा की बात करें तो 2017 और 2019 के बीच में हमारे देश में ड्रग ओवरडोज की वजह से 2300 लोग की मौत हुई थी।
अगर हम वर्ल्ड में देखे तो पाकिस्तान में वहां पर बिच्छू का जहर का नशा करने की बात सामने आयी थी।
सिरा लियोन (SIERRA LEONE) तो डेफिनेटली पूरी दुनिया के लिए एक अलार्मिंग एग्जांपल है कि जब देश की सरकार ड्रग एब्यूज को कंट्रोल न कर पाए तो बात किस हद तक आगे जा सकती है ।

Hindi Story

नींद पूरी नहीं होने के कारण हो सकती है 4 बीमारियां

Leave a Comment

error: Content is protected !!