हिंदी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ व्याकरण। हिन्दी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ MCQ. Objective Question on मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ। Hindi Muhavare and Lokoktiyan MCQ. Previous Years Questions of Muhavare and Lokoktiyan(मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ) Part 1
‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ लोकोक्ति का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar 2015) (RAS 2007)
(1) बिना आँख के प्राप्त करना
(2) बिना आँख के पक्षी को मारना
(3) बिना ताकत की प्राप्ति
(4) बिना मेहनत के ही उपलब्धि होना
Ans- (4)
‘टूटै चाप नहिं जुरै रिसाने’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) नुकसान के लिए परेशान नहीं होना चाहिए
(2) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है
(3) टूटा धनुष क्रोध करने से नहीं जुड़ता
(4) चिंता छोड़ो सुख से जिओं
Ans- (2)
किसी काम में तन मन से लग जाना-
(1) हाथ धो बैठना।
(2) हाथ धोकर पीछे पड़ना।
(3) हाथ झाड़कर खड़ा हो जाना
(4) हाथ पाँव चलना।
Ans- (2)
‘नाक पर सुपारी तोड़ना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) बहुत परेशान करना
(2) अत्यंत लाभदायक वस्तु
(3) इज्जत उतार देना
(4) घृणा प्रकट करना
Ans- (1)
‘रोज कुआँ खोदना, रोज पानी पीना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) रोज कमाकर जीवन निर्वाह करना
(2) प्रत्येक दिन बहुत परिश्रम करना
(3) सब ईश्वर के भरोसे छोड़ना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘जिस हांडी में खाना उसी में छेद करना।’ कहावत का अर्थ होगा-
(1) हांडी में छेद करके भोजन निकालना
(2) अपना काम बिगाड़ना।
(3) विश्वास घात करना
(4) उपकार करने वाले को मूर्ख समझना
Ans- (3)
‘रानी रूठेगी अपना सुहाग लेगी’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) स्वामी नाराज होकर नौकरी के सिवा क्या लेगा
(2) रानी अपने पति की हत्या कर सकती हैं
(3) अमीर व्यक्ति किसी को भी मार सकता हैं
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘बना हुआ काम बिगड़ जाना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा कौनसा है?
(1) पानी-पानी हो जाना।
(2) गुड़ गोबर हो जाना।
(3) रंग से भंग हो जाना।
(4) खाक में मिल जाना।
Ans- (2)
‘अंधी पीसे कुत्ता खाये।’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(1) अंधे असहाय होत हैं।
(2) कुप्रबन्ध से वस्तु नष्ट होती है।
(3) अंधे व्यक्तियों से दूसरे लाभ उठाते हैं।
(4) अंधों को अधिक श्रम करना पड़ता है।
Ans- (2)
‘सम्मान नष्ट करना’ अर्थ में कौनसा मुहावरा उचित है? (Rajasthan B.Ed. 2014)
(1) नाक टेढी करना
(2) नाक में नकेल डालना
(3) नाक नीची करना
(4) नाक ऊँची करना
Ans- (3)
निम्नलिखित मुहावरों में से किस मुहावरे के सामने लिखित अर्थ सही नहीं है।
(1) राग बिगाड़ना – स्वर बेसुरा होना
(2) लहू का घूँट पीना – क्रोध को दबाना
(3) बाल की भींत उठाना – व्यर्थ प्रयास करना
(4) बगलें झाँकना- जवाब न दे पाना
Ans- (1)
“सिर फिर जाना” मुहावरे का अर्थ है?- (RTET Level-1 2015)
(1) अहंकारी हो जाना
(2) पीछे मुड़कर देखने लगना
(3) चक्कर आ जाना
(4) सर दर्द हो जाना
Ans- (1)
‘हाथ न आना’ मुहावरे का निकटतम अर्थ है? (RTET Level-12011)
(1) बहुत बड़ा होना
(2) हाथ फैलाना
(3) पकड़ में न आना
(4) हाथों का व्यायाम करना
Ans- (3)
सही मुहावरा है? (RTET Level-1 2011)
(1) आँखों में धूल झोंकना
(2) आँखों में कचरा डालना
(3) नेत्रों में मिट्टी डालना
(4) आँखों में रेत डालना
Ans- (1)
बाँछे खिलना मुहावरे का अर्थ है ? (Rajasthan Patwar 2016)
(1) बहुत खुश होना
(2) कलि खिलना
(3) बाल बिखर जाना
(4) बगल झाँकना
Ans- (1)
किस क्रमांक में मुहावरे के सामने उसका सही अर्थ है?
(1) पौ बारह होना – विजय ही विजय पाना
(2) आँख का काजल निकालना – रूदन करना
(3) वसन्त का कोकिल होना – अच्छे दिन देखने का अवसर मिलना
(4) उड़ती चिड़िया पहचानना – कुशाग्र बुद्धि होना
Ans- (4)
‘पक्षपात पूर्ण व्यवहार करना’ भाव की अभिव्यक्ति हुई है? (Rajasthan Patwari Pre. 2016)
(1) अंधा बाँटे रेवड़ी फिर-फिर अपनों को दे।
(2) तिनके की ओट में पहाड़
(3) चिराग तले अंधेरा
(4) दाल में काला होना
Ans- (1)
मुहावरे का क्या अर्थ होता है, सही विकल्प चुनिये? (Rajasthan Women Supervisor 2016)
(1) उल्टा
(2) सामान्य
(3) यथार्थ
(4) लाक्षणिक
Ans- (4)
‘एक अनार सौ बीमार’ लोकोक्ति का अर्थ हैं-
(1) एक काम से कई लाभ होना ।
(2) चीज थोड़ी और चाहने वाले अधिक है।
(3) बीमार के लिए अनार आवश्यक है।
(4) अनार बहुत महंगे हैं।
Ans- (2)
‘सावन के अंधे को हरा ही हरा सूझता है’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) गरीब सबको गरीब समझता है
(2) सावन में अंधा होना
(3) अंधे को हरा ही दिखता है
(4) अमीर सबको अमीर समझता है
Ans- (4)
किस क्रम में लोकोक्ति नहीं है?
(1) चींटी के पर निकलना
(2) तू डाल-डाल मैं पात-पात
(3) ढाक के तीन पात
(4) तबेले की बला बंदर के सिर
Ans- (1)
‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(1) रीति के विपरीत कार्य करना
(2) गंगा की धारा को पलट देना
(3) असंभव कार्य करना
(4) गंगा की धारा में तैरना
Ans- (1)
‘हाथ कंगन को आरसी क्या’लोकोक्ति का अर्थ है? (RPSC Apo 2015)
(1) प्रत्यक्ष बात के लिए पूछने की क्या आवश्यकता?
(2) होनहार होकर ही रहती हैं।
(3) यदि हाथ का हथियार न हो तो संसार में कुछ पूछ नहीं होती।
(4) शुभ कार्य के लिए किसी से क्या पूछना।
Ans- (1)
‘पानी-पानी हो जाना’ मुहावरे का उचित प्रयोग हुआ है-
(1) रेल में बिन टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर महेन्द्र बाबू पानी-पानी हो गये
(2) ताजी जलेबियाँ देख कर उसका मुँह पानी-पानी हो गया
(3) अतिवृष्टि से सर्वत्र पानी-पानी हो गया।
(4) कड़ी धूप में काम करते-करते वह पानी-पानी हो गया।
Ans- (1)
‘गुण, योग्यता अथवा विशेषता के प्रतिकूल नाम’ यह अर्थ किस लोकोक्ति का है? (RPSC Apo 2015)
(1) आँख का अंधा गाँठ का पूरा।
(2) अंधे का हाथ बटेर।
(3) आँख का अंधा नाम नैनसुख।
(4) अंधों में काना राजा।
Ans- (3)
‘लालफीताशाही’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) लाल क्राति
(2) सरकारी सेवा
(3) सरकारी अड़ंगा
(4) ये सभी
Ans- (2)
‘इक नागिन अरू पंख लगायी’ लोकोक्ति का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar-2015)
(1) अत्यधिक जहर चढ़ना
(2) नागिन के पंख लग जाना
(3) एक दोष के साथ दूसरे का जुड़ जाना
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
‘बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद’ कहावत का अर्थ है-
(1) बन्दर के मुख के स्वादेन्द्रियाँ नहीं होती
(2) गुणहीन व्यक्ति अच्छी वस्तु का भी अनादर करता है
(3) बन्दर को अदरक का स्वाद मालूम नहीं होता।
(4) पागल व्यक्ति अच्छी वस्तु फेंक देता है।
Ans- (2)
‘गूंगे का गुड़ होना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) दुर्लभ वस्तु की प्राप्ति
(2) अनुभव को व्यक्त न कर पाना
(3) बहुत मीठा होना
(4) किसी का सामान
Ans- (2)
‘घाट-घाट का पानी पीना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) घुमक्कड़ व्यक्ति
(2) अनुभवहीन
(3) संसार का अनुभव प्राप्त करना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (3)
‘चाँदी का जूता मारना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) धनवान होना
(2) दिखावा करना
(3) रिश्वत देना
(4) धोखा देना
Ans- (3)
‘काठ की हाँडी’ मुहावरे का अर्थ है-
(1) कमजोर आदमी
(2) आँख का ताग
(3) बहुत सस्ता
(4) अस्थायी चीज
Ans- (4)
‘चाँद पर थूकना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) महान् आदमी पर कलंक लगाना
(2) असंभव कार्य
(3) बुरे व्यक्ति पर दोषारोपण
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘चींटी के पर निकलना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) बहुत चालाक होना
(2) मृत्यु होना
(3) नष्ट होने के करीब होना
(4) तुच्छ कार्य करना
Ans- (3)
‘चोरी और सीना जोरी’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) दोषी को धमकाना
(2) दोषी होकर अकड़ना
(3) एक अपराध के बाद दूसरा अपराध
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (2)
‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(1) खुशामद करना
(2) उल्लू पालना
(3) धूर्तता करना
(4) अपना काम निकालना
Ans- (4)
‘लाल-पीला होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(1) मुद्राए बदलना
(2) रंग बदलना
(3) क्रोध करना
(4) तेवर बदलना
Ans- (3)
‘रोग का घर खाँसी और लड़ाई का हाँसी’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) लड़ाई का कारण धन है।
(2) खाँसी होना।
(3) हँसी-मजाक कभी
(4) ये सभी
Ans- (1)
‘लिखे मूसा पढ़े ईसा’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) समझने योग्य लेखन
(2) सुंदर लेखन
(3) अपठनीय लेखन
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
कौनसा अर्थ सही नहीं है?
(1) त्रिशंकु होना – कोई काम करते हुये बीच में ही अटक जाना
(2) सफेद हो जाना – दया-ममता न रह जाना
(3) छठी का दूध याद आना – बचपन का लाड़ प्यार याद आना
(4) आस्तीन का सौंप होना – समीप का विश्वासघाती होना
Ans- (3)
‘अवसर का लाभ उठाना’ के लिए उपयुक्त अर्थ है-
(1) फूला न समाना
(2) अंगारों पर पैर रखना
(3) बहती गंगा में हाथ धोना
(4) आकाश पाताल एक कर देना
Ans- (3)
किस क्रम में ‘जीती मक्खी निगलना’ का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar EL 2011)
(1) बीमारी को बढ़ावा देना
(2) गंदगी को आमंत्रण देना
(3) अन्याय करना
(4) जान-बूझकर अन्याय
Ans- (4)
‘पानी न माँगना’ मुहावरे का सही अर्थ है?(Rajasthan B.Ed. 2006)
(1) असम्भव कार्य करना
(2) इज्जत न खोना
(3) मर्यादा की रक्षा करना
(4) तत्काल मर जाना
Ans- (4)
‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का सही अर्थ है?(Rajasthan B.Ed. 2007)
(1) घोर कठिनाई का सामना करना।
(2) पराजित होना।
(3) भूखा रहना।
(4) परिश्रम से घबराना।
Ans- (1)
कौनसा मुहावरा नहीं है? (RTET Level – II, 2011, III™ Grade teacher. 2012)
(1) पीला मुँह होना
(2) हरा ही हरा सूझना
(3) लाल पीला होना
(4) सब्ज बाग दिखाना
Ans- (1)
‘मैं तुम सबको खूब समझता हूँ, तुम सब एक जैसे हो’ के लिए उपयुक्त लोकोकि है
(1) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
(2) जैसे जगन्नाथ वैसे साँपनाथ
(3) चोर-चोर मौसरे भाई
(4) केर-बेर का संग
Ans- (1)
‘भीगी बिल्ली होना’ का अभिप्राय है? (RTET Level – II, 2011)
(1) बिल्ली की आवाज निकालना
(2) सर्दी लग जाना
(3) भीग जाना
(4) डर जाना
Ans- (4)
‘अपना हाथ जगन्नाथ’ का अर्थ है-
(1) अपने हाथ से काम करना ही उपयुक्त होता है
(2) अपने हाथ से दान करना
(3) मनमानी करना
(4) अपना हाथ पूजनीय होता है
Ans- (1)
‘हाथ उठाकर देना’ – मुहावरे का सही अर्थ है?(B.Ed. 2006)
(1) आशीर्वाद देना
(2) मान सम्मान करना
(3) स्वेच्छा से किसी को कुछ देना
(4) बहुत खर्च करना
Ans- (3)
अहल्या एक पतिव्रता नारी थी। रेखांकित शब्द का उचित विलोम विकल्प चयन कीजिए- (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) वधिवा
(2) कुलटा
(3) वन्ध्या
(4) ऊढा
Ans- (2)