हिंदी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ व्याकरण। हिन्दी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ MCQ. Objective Question on मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ। Hindi Muhavare and Lokoktiyan MCQ. Previous Years Questions of Muhavare and Lokoktiyan(मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ) Part 2
‘घुटने टेकना’ मुहावरे का सही अर्थ है? – (RPSC APO 2015)
(1) उदास होना
(2) शरमा जाना
(3) टाल देना
(4) हार मानना
Ans- (4)
‘बड़े सम्मान और सत्कार से स्वागत करना’ यह अर्थ किस मुहावरे का है? (RPSC APO 2015)
(1) सिर थाम के बैठना।
(2) सिर-आँखों पर बैठाना।
(3) सिर चढ़कर बोलना।
(4) सिर उठाना।
Ans- (2)
‘अपना पैसा खोटा तो परखैया का क्या दोष’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) लोग अकारण ही किसी पर दोषारोपण करते हैं
(2) दोषी व्यक्ति शांत रहता है
(3) यदि स्वयं में ही दोष है तो बुरा कहने वालों का क्या दोष
(4) खोटा पैसा बाजार में नहीं चलता
Ans- (3)
सुशील कुमार ने प्रतिपक्षी पहलवान को ……………… कर दिया। वाक्य में रिक्त स्थान पर निम्नांकित में से उपर्युक्त मुहावरा कौन-सा होगा? (Rajasthan Agri. Officer 2016)
(1) कतर ब्योंत करना।
(2) चारों खाने चित करना।
(3) दिल निकाल कर रख देना।
(4) गुड गोबर करना।
Ans- (2)
निम्नांकित वाक्यों में से किस विकल्प में मुहावरे की दृष्टि से असंगत प्रयुक्ति हुई है? (Rajasthan Agri. Officer 2016)
(1) परीक्षा के दिनों में छात्रों को पढ़ने की धुन सवार रहती है।
(2) भारतीय टीम की हार से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल टूट गया।
(3) पुलिस ने दंगाइयों पर लाठीचार्ज कर तितर-बितर कर दिया।
(4) लड़कों ने धूप में बाल सफेद नहीं किए इसलिए हारते ही जा रहे हैं।
Ans- (4)
इनमें से किस वाक्य में मुहावरे का गलत प्रयोग है? (Rajasthan Agri. Officer 2016)
(1) मैंने कई लोगों की जूतियाँ उठाई हैं, तभी आज यहाँ पहुँचा हूँ।
(2) उसे व्यापार में इतना घाटा हुआ कि उसकी चाँदी कट गई।
(3) देश के लिए सैनिक सर पर कफन बाँध कर चलते हैं।
(4) सरकारें आजकल काम करने के बजाय कागजी घोड़े दौड़ाने में अधिक लगी हुई हैं।
Ans- (2)
‘चोर का माल मोरी में’ का अर्थ है-
(1) गलत तरीके से कमाया धन व्यर्थ जाना है,
(2) चोरी के माल का लम्बे समय तक रहना ।
(3) चोरी के माल को मोरी में रखना
(4) चोरों का मोरी के रास्ते से आना
Ans- (1)
‘जो लोग अपनी जेब की तरफ न देखकर खोखली शान में सीमा से अधिक घन खर्च करते हैं, वे कर्ज में डूब जाते हैं जबकि चाहिए यह कि ……………. ।’ रिक्त स्थान में सही लोकोक्ति होगी? (Rajasthan Agri. Officer 2016)
(1) कभी खाएँ गुलगुले से परहेज करें
(2) कमी घना, कभी मुट्ठी चना
(3) तेते पाँव पसारिये जेते लाम्बी सौर
(4) चंदन की चुटकी भली गाड़ी भरा न काठ
Ans- (3)
‘पाखण्डी व्यक्ति’ के लिए उपयुक्त मुहावरा है? (Rajasthan Highcourt LDC 2016)
(1) बगुला भगत
(2) माई का लाल
(3) बछिया के ताऊ
(4) पैंतरेबाज
Ans- (1)
‘आग में घी डालना’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan BSTC Ex. 2009)
(1) क्रोध में पागल हो जाना।
(2) हवन करना।
(3) क्रोध और अधिक भड़काना।
(4) इनमें से कोई नहीं।
Ans- (3)
मुँह में राम बगल में छुरी का प्रयोग होता है? (Rajasthan BSTC Ex. 2009)
(1) ठग के लिए
(2) कपटी के लिए
(3) शैतान के लिए
(4) कोई नहीं
Ans- (2)
‘हाथ पीले करना’ का अर्थ है-
(1) बेटी का विवाह करना
(2) लड़की के विवाह में हाथों पर हल्दी लगाना
(3) हाथों पर हल्दी लगाना
(4) दूसरे के हाथों पर पीला रंग लगाना
Ans- (1)
‘ईष्या से जलना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है-
(1) छाती ठोंकना
(2) छाती पर साँप लोटना
(3) छाती पर मूंग दलना ।
(4) छाती पर पत्थर रखना
Ans- (2)
‘ऐसी कल्पनाएँ जो कार्य रूप में परिणित न की जा सके।’ के निम्न में से कौनसा मुहावरा उपयुक्त है-
(1) शेखी चिल्ली के हरादे।
(2) शेर बकरी का एक घाट पर पानी पीना।
(3) शुक्रिया अदा करना।
(4) शेख चिल्ली के इरादे।
Ans- (2)
‘अक्ल का अंधा’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) आलसी होना
(2) धोखेबाज होना
(3) कुछ भी दिखाई न देना
(4) महामूर्ख होना
Ans- (4)
‘अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) जनमत
(2) सस्ता खाना
(3) अन्याय का शासन
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (3)
‘लंगोटी में फाग खेलना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) दरिद्रता में आनंद उठाना
(2) लंगोटी पहनकर होली खेलना
(3) होली खेलना
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (1)
‘कपटी मित्र’ के लिए मुहावरे है-
(1) अगले जमाने का आदमी
(2) चंचल होना
(3) गुदड़ी का लाल
(4) आस्तीन का साँप
Ans- (4)
‘सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) विद्वान् का परिचय देन की कोशिश करना
(2) किसी को राह दिखाना
(3) उल्टे कार्य करना
(4) सुविख्यात एवं सुपरिचित का परिचय देने की कोशिश करना
Ans- (4)
‘सिक्का जमाना ‘ मुहावरा का अर्थ है?
(1) व्यवसाय अच्छा चलाना
(2) परिश्रम करना
(3) प्रभाव स्थापित करना
(4) सिक्का चिपकाना
Ans- (3)
‘कोयले की दलाली में मुँह काला’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(1) बुरे काम में बुराई मिलना
(2) व्यापार में घाटा होना
(3) कोयले का व्यापार करना
(4) झूठ बोलना
Ans- (1)
‘हवा में उड़ना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) बहुत तेज दौड़ना
(2) कल्पनाशील होना
(3) निरर्थक कार्य करना
(4) यथार्थता का ज्ञान न होना
Ans- (4)
निम्नलिखित मुहावरों में किसका अर्थ ‘काम बिगाड़ना’ हैं-
(1) कच्चा चिट्ठा खोलना।
(2) इतिश्री करना।
(3) आसमान सिर पर उठाना।
(4) लुटिया डुबोना।
Ans- (4)
‘हवा से बातें करना’ मुहावरे का सही अर्थ कौन-सा है-
(1) तेज चलना।
(2) घमंड से भरे रहना।
(3) अपने आप बातें करना।
(4) कठिन कार्य करना
Ans- (1)
‘विश्वास सबसे बड़ी चीज है’ यह निम्नलिखित में से किस कहावत का अध है?
(1) मानो तो देव नहीं तो पत्थर
(2) आम के आम गुठली के दाम
(3) अंधेर नगरी चौपट राजा
(4) आँख के अंधे गाँठ के पूरे
Ans- (1)
निम्नलिखित मुहावरों में से किस मुहावरे का अर्थ अदृष्य होना है?
(1) गूलर का फूल होना
(2) हाथ को हाथ न सूझना
(3) तीन तेरह होना
(4) जमीन पर पाँव न रखना
Ans- (1)
“जैसी बहे बयार पीठ तक तैसी दीजै’ कहावत का अर्थ है-
(1) ऐसा काम करना चाहिए, जिससे संकट में न फँसना पड़े
(2) पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना चाहिए
(3) समय देख कर कार्य करना
(4) राजनीति में दलबदल करते रहना चाहिए
Ans- (3)
‘हाथी के पाँव में सबका पाँव’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(1) हाथी के घर पैर में बड़ी महत्ता है
(2) बड़ों के रहते छोटों को क्यों पूछना
(3) हाथी एक बलशाली जानवर है
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (2)
‘ज्यों नकटे को आरसी होत दिखाई क्रोध’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) नकटा व्यक्ति क्रोधी होता है।
(2) दोषी को अपना दोष बताए जाने पर क्रोध आता है।
(3) निर्दोष को दोषी बताये जाने पर दुःख होता है।
(4) इनमें से कोई नहीं।
Ans- (2)
किस क्रम में लोकोक्ति है? (Rajasthan Patwar 2011)( RAS 1990)
(1) जी का जंजाल
(2) आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास
(3) टस से मस न होना
(4) झण्डे तले आना
Ans- (2)
‘आ बैल मुझे मार’ कहावत का अर्थ है? (Rajasthan Junior Acct. 2016)
(1) बैल को हल में जोतना
(2) बैल द्वारा मार गिराना
(3) बैठे बिठाये आफत मोल लेना
(4) कठिन कार्य करना
Ans- (3)
‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ लोकोक्ति का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2007)
(1) असंभव कार्य को सम्भव कर दिखाना।
(2) श्रम का परिणाम अवश्य मिलता है।
(3) अत्यधिक परिश्रम करने से फल की प्राप्ति होना।
(4) परिश्रम अत्यधिक और प्राप्य अत्यल्प।
Ans- (4)
‘घर का जोगी जोगना आन गाँव का सिद्ध’ लोकोक्ति हेतु वैकल्पिक अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2004)
(1) अपने घर में गुणवान का सम्मान नहीं होता है।
(2) ढोंगी आदमी विदेश में अपना उल्लू सीधा करते हैं।
(3) अजनबी आदमी की इज्जत होती है।
(4) अपने घर में ही इज्जत होती है।
Ans- (1)
‘एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) करेले का पौधा नीम पर वृद्धि करता है
(2) करेले और नीम का संयोग
(3) एक साथ दो दुर्गुण होना
(4) ये सभी
Ans- (3)
‘एक ही साधे सब सधे सब साधे सब जाए’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) सभी कार्य करना
(2) अनेक कार्यों पर ध्यान दिया जाना चाहिए
(3) मूल कार्य की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए
(4) कोई नहीं
Ans- (3)
‘कोयले की दलाली में हाथ काले’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) अच्छे कार्य से जुड़ने पर नेकनामी मिलती है।
(2) बुरी संगति से बुराई मिलती है।
(3) बुरे व्यक्ति का साथ देने से समस्याएँ बढ़ती है।
(4) ये सभी
Ans- (2)
‘कागहि कहा कपूर चुगाए, स्वान न्हवाए गंग’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) दुर्जन की प्रकृति प्रयत्न करने पर भी नहीं बदलती
(2) दुर्जन से भी प्रेम करना चाहिए
(3) दुर्जन की प्रकृति प्रयत्न से सुधर जाती हैं
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘का वर्षा जब कृषि सुखाने’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) कृषि के लिए वर्षा अनिवार्य नहीं है
(2) अवसर निकल जाने के बाद सहायता व्यर्थ है
(3) अवसर निकल जाने पर सहायता देना उचित है
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (2)
‘तबेले की बला बंदर के सिर’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) किसी का अपराध दूसरे के सिर।
(2) अपना दोष दूसरों के सिर मढ़ना।
(3) किसी की शिकायत दूसरों से करना।
(4) एक-दूसरे से लड़वाना।
Ans- (1)
‘अक्ल बड़ी की भैंस’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) भैंस बुद्धिहीन होती हैं
(2) शारीरिक बल से बौद्धिक बल श्रेष्ठ होता है
(3) अक्ल की अपेक्षा भैंस बड़ी होती है
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (2)
‘अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) ईश्वर सबकी आवश्यकताएँ पूरी करता है
(2) ईश्वर कल्याणकारी है
(3) ईश्वर सबकी इच्छाएँ पूरी करता है
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘आँख एक नहीं कजरौटा दस-दस’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) झूठ बोलना
(2) डींग हाँकना
(3) व्यर्थ आडंबर
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (3)
‘आधा तीतर-आधा बटेर’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) मूर्खतापूर्ण कार्य
(2) मनचाहा कार्य
(3) बेमेल संयोग
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (3)
‘इक नागिन अरु पंख लगाई’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) निरर्थक प्रलाप
(2) नागिन का पंख लगाना
(3) एक साथ कई दोष
(4) ये सभी
Ans- (3)
‘सिर मुंडाते ही ओले पड़ना’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) मन निराश होना
(2) बाल कटवाते ही वर्षा होना
(3) मन प्रसन्न होना
(4) कार्य में विघ्न पड़ना
Ans- (4)
मुँह मांगे मोत भी नहीं मिलती- लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) मोत ईश्वराधीन है।
(2) सबकी इच्छाएँ पूरी नहीं होती।
(3) मोत की इच्छा करना।
(4) सब इच्छाएँ पूरी नहीं होती।
Ans- (4)
‘भरी गगरिया चुपके जाए’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) ज्ञानी व्यक्ति वाचाल होता है।
(2) पानी से भरा घड़ा आवाज नहीं करता।
(3) ज्ञानी व्यक्ति गंभीर होता है।
(4) ये सभी।
Ans- (3)
‘भैंस का आगे बीन बजाए, भैंस बैठ पगुराए’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) मूर्ख से कोई आशा व्यर्थ है।
(2) भैंस के आगे बीन बजाना।
(3) मूर्ख पर उपदेशों का प्रभाव पड़ता है।
(4) मूर्ख पर उपदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
Ans- (4)
‘मलयागिरी की भीलनी चंदन देत जराए’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) कठिनता से प्राप्त वस्तु की कद्र नहीं होती।
(2) बहुतायत होने पर चीज की कद्र नहीं होती।
(3) भीलनी चंदन को जला देती है।
(4) ये सभी।
Ans- (2)