हिंदी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ व्याकरण। हिन्दी मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ MCQ. Objective Question on मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ। Hindi Muhavare and Lokoktiyan MCQ. Previous Years Questions of Muhavare and Lokoktiyan(मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ) Part 3
‘गले का हार होना’ मुहावरे का सही अर्थ कौनसा है
(1) कीमती वस्तु खरीदना।
(2) अत्यंत प्रिय होना।
(3) गले में पहना गहना।
(4) वैभवशाली बनाना।
Ans- (2)
अपनी अकुशलता छिपाने के लिए बहाने बनाने का भावार्थ व्यक्त करने वाली लोकोक्ति है-
(1) नाच न जाने आँगन टेढा
(2) न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी
(3) न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी
(4) नौ दिन चले अढ़ाई कोस
Ans- (1)
‘पगड़ी उछालना ‘मुहावरा का अर्थ है?
(1) पक्की बात
(2) अपमानित करना
(3) पगड़ी लंबी होना
(4) पगड़ी बांधना
Ans- (2)
‘बगुला भगत होना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) कपट पूर्ण व्यवहार
(2) बेईमान
(3) धोखेबाज
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘बाल की खाल निकालना’ मुहावरे का भावार्थ है-
(1) बहुत मेहनत का काम करना
(2) बालों नोचना
(3) व्यर्थ परिश्रम करना
(4) अनावश्यक सूक्ष्म विश्लेषण करना
Ans- (4)
‘बालू में से तेल निकालना ‘ मुहावरा का अर्थ है?
(1) असंभव कार्य
(2) सरल कार्य करना
(3) असंभव को संभव कर देना
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
‘बल्लियों उछलना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) कोई बात चुभना
(2) बहुत ऊँचा उछलना
(3) बहुत खुश होना
(4) कम खुश होना
Ans- (3)
‘भैंस के आगे बीन बजाना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) मूर्ख को उपदेश देना निरर्थक हैं
(2) निरर्थक बातें करना
(3) भैंस को नियंत्रण में करना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘भादो का मेंढक होना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) अत्यंत मोटा होना
(2) बुद्धिमान होना
(3) बहुत बोलना
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- (1)
‘एक अनार सौ बीमार’ का अर्थ है-
(1) अनार से बीमारी का फैलमा
(2) वस्तु की पूर्ति की तुलना में माँग अधिक होना।
(3) एक अनार खाने से कई बीमार होना
(4) सौ बीमारों के लिए एक अनार का पर्याप्त होना
Ans- (2)
‘जैसी बहे बयार पीठ तब तैसी दीजे लोकोक्ति का अर्थ है- (Rajasthan LDC Εχ. 2018)
(1) ऐसा काम करना चाहिए, जिससे संकट में न फंसा जाए।
(2) राजनीति में दलबदल करते रहना चाहिए
(3) पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना
(4) समय का रूख देखकर काम करना चाहिए
Ans- (4)
‘स्थिति दयनीय होने पर भी घमंड न छोड़ना’ के लिए उपयुक्त लोकोक्ति हैं- (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) चोर की दाढ़ी में तिनका
(2) रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गई
(3) ऊँट के मुँह में जीरा
(4) गरजै पर बरसे नहीं
Ans- (2)
‘घी के दिए जलाना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(1) खुशियाँ मनाना
(2) अपने को विशिष्ट समझना
(3) दीपावली मनाना
(4) रईसी प्रकट करना
Ans- (1)
‘बरस पड़ना’ मुहावरे का सही प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(1) सेठ ने भिखारी को इतना धन दिया जैसे बादल बरस पड़े हो
(2) बिन बादल बरस पड़ना चकित करता है
(3) गलती बड़े बाबू ने की थी पर साहब उसके लिए चपरासी पर बरस पड़े
(4) आसमान में बादल घिरे और बरस पड़े
Ans- (3)
‘मांग अधिक आपूर्ति कम’ आशय के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) ऊँट के मुँह में जीरा
(2) ऊँची दुकान फीके पकवान
(3) एक अनार सौ बीमार
(4) एक पंथ दो काज
Ans- (3)
‘घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने’ लोकोक्ति का सही अर्थ होगा- (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) व्यर्थ के कामों में समय नष्ट करना।
(2) ना होने पर भी ढोंग करना।
(3) सामर्थ्य से बाहर कार्य करना।
(4) शेखी मारना।
Ans- (2)
‘चिराग तले अन्धेरा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है- (Rajasthan LDC Ex. 2018)
(1) न कारण होगा न कार्य होगा।
(2) परिश्रम का फल अन्दर से उजाला जाता है।
(3) अपनी बुराई नहीं दिखना।
(4) काम न जानना और बहाने बनाना।
Ans- (3)
‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का अर्थ होगा-
(1) ना समझ होना
(2) काला अक्षर लाभदायक मानना
(3) अनपढ़ व अशिक्षित व्यक्ति
(4) काले अक्षर को महत्त्व देना
Ans- (3)
हथेली पर सरसों उगवाना, का अर्थ है? (Rajasthan BSTC Ex. 2010)
(1) कोई कार्य न करना।
(2) तुरंत कार्य करना।
(3) सरसों की फसल उगाना।
(4) इनमें से कोई नहीं।
Ans-(2)
‘ऊँची दुकान फीका पकवान’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan BSTC Ex. 2009, Rajasthan B.Ed. 2007)
(1) आडम्बर अधिक, वास्तविकता कम।
(2) पकवान फीका होना।
(3) बिना लाभ के काम करना।
(4) उपर्युक्त सभी।
Ans- (1)
‘कौआ चला हंस की चाल’ का अर्थ है?- (Rajasthan B.Ed. 2000)
(1) मूर्ख द्वारा बुद्धिमानी की दिखावा करना।
(2) अपनी झूठी प्रशंसा करना।
(3) छोटों द्वारा बड़ों की नकल करना।
(4) निर्धन द्वारा धनवान की नकल करना।
Ans- (3)
‘मियाँ की दौड़ मस्जिद तक’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) सीमित क्षेत्र तक पहुँच।
(2) नमाज पढ़ना।
(3) मियाँ का प्रतिदिन मस्जिद में जाना।
(4) ये सभी
Ans- (1)
नीचे पंक्तियों के सामने उनके अर्थ लिखे हैं. इनमें से गलत अर्थ वाली पंक्ति छाँटिए- (Rajasthan Police SI 2011)
(1) परवी बैठना – विचार मिलना।
(2) कौड़ी का तीन – बहुत अच्छा होना।
(3) लंगोटी में फाग खेलना – दरिद्रता में आनंद।
(4) गाल बजाना – डींग मारना।
Ans- (2)
‘जवाब नहीं सूझना के लिए उपयुक्त है? (Rajasthan IId Grade Teacher Ex. 2011)
(1) नानी मरना
(2) फूले न समाना
(3) बगले झांकना
(4) पौ बारह होना
Ans- (3)
‘मरी बछिया बामन के सिर’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) दिखावा करना
(2) पाखंडता
(3) स्वार्थी
(4) व्यर्थ का दान
Ans- (4)
‘आँख की किरकिरी होना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) आँख में मिट्टी गिरना
(2) अच्छा न लगना
(3) आँखों को चुभने वाला
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (2)
‘आकाश से कुसुम तोड़ना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) शेखी दिखाना
(2) निरर्थक प्रयास करना
(3) असंभव कार्य करने का दम भरना
(4) आकाश से फूल तोड़ना
Ans- (3)
‘इल्लत पालना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) जानवर पालना
(2) चापलूसी करना
(3) निवेदन करना
(4) झंझट पाल लेना
Ans- (4)
‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) अनुभवी व्यक्ति
(2) बहुत बुद्धिमान होना
(3) मन की बात समझना
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
‘उल्टे बाँस बरेली को’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) उल्टा कार्य करना
(2) बाँसों का व्यापार करना
(3) सामान लौटा देना
(4) अनुपयोगी वस्तु
Ans- (1)
‘पानी-पानी होना’ मुहावरे का सही प्रयोग किस वाक्य मे हुआ है
(1) दाल में पानी-पानी हो जाना ।
(2) चोरी पकड़ी जाने पर वह पानी-पानी हो गया।
(3) इतनी वर्षा हुई कि आँगन में पानी-पानी हो गया
सामान्य हिन्दी
(4) शरीर में पानी ही पानी है
Ans- (2)
‘काठ की हाँड़ी बार-बार नहीं चढ़ती’ का भावार्थ है-
(1) खाना बनाने में धातु के बर्तन ही काम में लेने चाहिए।
(2) काठ की हाँडी को अत्यावश्यक होने पर ही काम में लेना चाहिए
(3) कपट व्यवहार बहुत दिनों तक नहीं चलता।
(4) खाना पकाने में काठ की हाँडी काम में नहीं लेनी चाहिए।
Ans- (3)
हवा से बातें करना’ मुहावरें का भावार्थ है-
(1) हमेशा काल्पनित बातें करना
(2) बहुत तेज दौड़ना
(3) बहुत अधिक बोलना
(4) सपनों की दुनिया में रहना
Ans- (2)
‘सूरज पर थूकना’ मुहावरे का सही अर्थ कौन-सा है- (RPSC LDC Ex. 2016)
(1) लीक से हटकर कार्य करना
(2) असंभव कार्य करना
(3) सूर्य से घृणा करना
(4) निर्दोष पर कलंग लगाकर बदनाम करना
Ans- (2)
निम्नांकित में से किस मुहावरे का अर्थ है- ‘कार्य समाप्ति में देर होना’- (RPSC LDC Ex. 2016)
(1) दिल्ली दूर होना
(2) दो नावों पर सवार होना
(3) हथेली पर सरसों उगाना
(4) सडक नापना
Ans- (1)
‘चुल्लू भर पानी में डूबना मुहावरे का सही अर्थ है- (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) नदी से चुल्लूभर पानी निकालना
(2) लज्जा के मारे मुँह नहीं दिखाना
(3) नदी में डूब मरना
(4) लज्जा को पानी में डूबो देना
Ans- (2)
‘अपने पैरों कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का सही अर्थ है- (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) कुल्हाड़ी से पैरों को काट लेना
(2) पैरों से असंभव कार्य करना
(3) कठिन कार्य करना
(4) अपना नुकसान स्वयं ही करना
Ans- (4)
‘मैं तुम सबको खूब समझता हूँ, तुम सब एक जैसे हो’ के लिए उपयुक्त है? (RTET Level – II, 2011)
(1) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
(2) जैसे नागनाथ वैसे साँपनाथ
(3) चोर-चोर मौसेरे भाई
(4) केर-बेर का संग
Ans- (1)
‘घर में दीया जलाकर, मस्जिद में दीया जलाना’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) पहले परमार्थ फिर स्वार्थ
(2) स्वार्थ के साथ परमार्थ
(3) पहले स्वार्थ फिर परमार्थ
(4) ये सभी
Ans- (3)
‘चौबे गए छब्बे बनने दुब्बे बनकर आए’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) लाभ के बदले हानि
(2) हानि के बदले लाभ
(3) पाखंडी व्यक्ति
(4) ये सभी
Ans- (1)
‘चिकने मुँह को सब चूमते हैं’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) सामर्थ्यवान के सब साथी है
(2) सुंदर व्यक्ति को सभी पसंद करते हैं
(3) सौंदर्य का जीवन में बहुत महत्त्व है
(4) ये सभी
Ans- (1)
‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) चोरों में अटूट रिश्ता होता है
(2) एक व्यवसाय वाले आपस में मित्र होते हैं
(3) एक दूसरे से लड़ाई करना
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (2)
‘काठ का उल्लू होना’ मुहावरे का सही अर्थ है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
(1) उल्लू के समान दिखाई देना
(2) काठ की तरह शुष्क होना
(3) बुरे आचरण करना
(4) अत्यन्त मूर्ख व्यक्ति
Ans- (4)
‘ओठों निकली कोठों चढ़ी’ का अर्थ है? (RTET Ex. 2012)
(1) घर से बाहर निकलते ही नाम हो जाना
(2) बाहर निकलने पर प्रसिद्ध हो जाना
(3) ओट से निकल कर खुले में आ जाना
(4) मुँह से निकली बात फैल जाती है।
Ans- (4)
‘हमहु कहब अब ठकुर सुहाती’ में ‘ठकुर सुहाती’ मुहावरे का सही अर्थ है? (Rajasthan Hostel Superintendent 2008)
(1) ठकुराई को मानना
(2) सेवा करना
(3) चापलूसी
(4) हाँ में हाँ मिलना
Ans- (3)
‘दूध के दाँत न टूटना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) अनुभव न होना
(2) अनुभवी होना
(3) ज्ञान न होना
(4) बच्चा होना
Ans- (1)
‘दुधारी तलवार कलेजे पर फिरना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) दोहरा दुःख होना
(2) घायल होना
(3) दुखी होना
(4) कष्ट को झेलना
Ans- (1)
‘सिंहावलोकन करना’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) आगे बढ़ते हुए पीछे की बातों पर नजर डालना
(2) गंभीर दृष्टि से देखना
(3) नजर का फेर
(4) नजर फेर लेना
Ans- (1)
‘नक्कारखाने में तूती की आवाज’ मुहावरा का अर्थ है?
(1) महत्त्वहीन आवाज
(2) सच्चाई की आवाज
(3) महत्त्वहीन व्यक्ति
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
‘तूती बोलना’ मुहावरे का अर्थ है? (Rajasthan B.Ed. 2003)
(1) प्रसिद्ध होना
(2) गुस्सा होना
(3) शेखी बघारना
(4) चापलूसी करना
Ans- (1)