हिंदी विलोम शब्द व्याकरण। हिन्दी विलोम शब्द MCQs. Objective Question on विलोम शब्द। Hindi Vilom Shabd MCQ. Previous Years Questions of Vilom Shabd (विलोम शब्द)– Part 1

  1.  ‘शाश्वत’ का विलोम शब्द कौनसा है? (Raj B.Ed. 2002)
    (A) निषेध
    (B) जागरण
    (C) विशुद्ध
    (D) क्षणिक
    Ans- (D)
  2. जो सबको ठीक लगे वह अर्थ है, जो एक लगे, वह …………..है? रेखांकित शब्द का विलोम है? (Raj B.Ed. 2001)
    (A) सार्थ
    (B) अपदर्थ
    (C) अनर्थ
    (D) व्यर्थ
    Ans- (C)
  3. ‘आधुनिक’ का विलोम शब्द है? (Raj BSTC 2009)
    (A) समीचीन
    (B) प्राचीन
    (C) निर्वाचित
    (D) वर्तमान
    Ans- (B)
  4. ‘वक्र’ शब्द का सही विलोम है-

    (1) तिरछा

    (2) झाद्र

    (3) ऋजु

    (4) टेढ़ा

    Ans- (3)

  5.  ‘उत्तम’ का सही विलोम है-

    (1) निकृष्ट

    (2) उदार

    (3) उद्यमी

    (4) अधम

    Ans- (4)

  6.  ‘सुगम’ का विलोम शब्द है? (Raj BSTC 2011)
    (A) दुर्लभ
    (B) दुर्गम
    (C) अगम
    (D) आगम
    Ans- (B)
  7. ‘अज्ञ’ का विलाम है-

    (1) सर्वज्ञ

    (2) भिज्ञ

    (3) अल्पज्ञ

    (4) सर्वज्ञ

    Ans- (2)

  8. ‘स्थावर’ का विलोम शब्द है? (Raj B.Ed. 2011)
    (A) सरल
    (B) पतन
    (C) जंगम
    (D) निस्थावर
    Ans- (C)
  9. ‘अल्पज्ञ’ का विलोम का क्रम है? (RAS 2008)
    (A) कृतज्ञ
    (B) अवज्ञ
    (C) अभिज्ञ
    (D) सर्वज्ञ
    Ans- (D)
  10.  ‘गरल’ का विलोम शब्द है? (Raj B.Ed. 2011)
    (A) विरल
    (B) सुधा
    (C) सरल
    (D) मीठा
    Ans- (B)
  11. ‘अथ’ का विलोम शब्द है-

    (1) अध

    (2) अन्त

    (3) इति

    (4) अर्थ

    Ans- (3)

  12. ‘अंतरंग’ का विलोम शब्द है-

    (1) अनुरंग

    (2) अतिरंग

    (3) बहिरंग

    (4) विरंग

    Ans- (3)

  13.  ‘सापेक्ष’ का विलोम शब्द है? (Raj B.Ed. 2012)
    (A) आपेक्ष
    (B) निरपेक्ष
    (C) परोक्ष
    (D) प्रत्यक्ष
    Ans- (B)
  14. ‘मधुर’ का विलोम है-

    (1) कूट

    (2) कटु

    (3) लवण

    (4) ललित

    Ans- (2)

  15. असंगत विलोम है
    (A) शकुन – अवशकुन
    (B) समास – व्यास
    (C) मानव – दानव
    (D) श्लाघा – निंदा
    Ans- (A)
    Note-
    शकुन का विलोम – अपशकुन
  16.  ‘अवनति’ का विलोमार्थी शब्द क्या है? (Raj B.Ed. 2003)
    (A) प्रजाति
    (B) उन्नति
    (C) संगति
    (D) सहमति
    Ans- (B)
  17. नीरुजता का विलोम क्या है?
    (A) रुग्णता
    (B) रोगी
    (C) स्वस्थता
    (D) अस्वस्थता
    Ans- (A)
  18.  निशीथ का विलोम क्या है?
    (A) दिन
    (B) रात
    (C) सांझ
    (D) मध्याह्न
    Ans- (D)
  19.  भीषण का विलोम क्या है?
    (A) दूषण
    (B) भयानक
    (C) शान्त
    (D) सौम्य
    Ans- (D)
  20.  भोगी का विलोम क्या है?
    (A) त्यागी
    (B) जोगी
    (C) कामी
    (D) योगी
    Ans- (D)
  21.  मृसण का विलोम क्या है?
    (A) कोमल
    (B) रूक्ष
    (C) मधुर
    (D) मोक्ष
    Ans- (B)
  22.  वाह का विलोम क्या है?
    (A) हाय
    (B) हाऊ
    (C) ओह
    (D) कह
    Ans- (A)
  23. चन्द्रमा की सुघोपम शीतल किरणें विरहिणी के लिए…………. बन जाती हैं? रेखांकित शब्द का विलोम है? (Raj B.Ed. 2001)
    (A) भक्षक
    (B) दाहक
    (C) पावक
    (D) सायक
    Ans- (B)
  24. ‘श्याम’ किसका विलोमार्थी है? (Raj B.Ed. 2001)
    (A) श्वेत का
    (B) पीले का
    (C) लाल का
    (D) नदी का
    Ans- (A)
  25.  ‘ऐच्छिक’ का विलोमार्थी शब्द कौन सा है? (Raj B.Ed. 2000)
    (A) करणीय
    (B) आवश्यक
    (C) शैक्षिक
    (D) अनिवार्य
    Ans- (D)
  26. ‘कृत्रिम’ शब्द का विलोम शब्द कौनसा है? (Raj B.Ed. 2000)
    (A) प्रकृति
    (B) स्वाभाविक
    (C) निर्भय
    (D) निष्कपट
    Ans- (A)
  27.  इनमें से ‘सदाचार’ शब्द का विलोम शब्द छाँटिए- (Raj B.Ed. 1999)
    (A) अनाचार
    (B) स्वेच्छाचार
    (C) अत्याचार
    (D) दुराचार
    Ans- (D)
  28. इनमें से कौनसा जोड़ा विलोम शब्द का नहीं है? (Raj B.Ed. 1999)
    (A) उद्घाटन – समापन
    (B) उपसर्ग – परसर्ग
    (C) सम्मुख – विमुख
    (D) अनुज – दनुज
    Ans- (D)
    Note-
    अनुज का विलोम — अग्रज
  29. ‘निरपेक्ष’ का सही विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) प्रतिपक्ष
    (B) प्रत्यक्ष
    (C) सापेक्ष
    (D) परोक्ष
    Ans- (C)
  30.  ‘निराहार’ का सही विलोम शब्द है? (Raj Patwari Ex. 2011)
    (A) अनुहार
    (B) संथार
    (C) आहार
    (D) विहार
    Ans- (C)
  31.  ‘अनुज’ का सही विलोम शब्द है? (Raj Patwari Ex. 2011, Rajasthan IIIrd Gr. Tea. 2012, B.Ed. 2013)
    (A) ज्येष्ठ
    (B) अग्रज
    (C) कनिष्ठ
    (D) भ्राता
    Ans- (B)
  32.  भारत पड़ौसी देशों से संधि का पक्षघर रहा है…………….का नहीं। रेखांकित शब्द का विलोम है? (Raj B.Ed. 2006)
    (A) निग्रह
    (B) परिग्रह
    (C) विग्रह
    (D) अनुग्रह
    Ans- (C)
  33.  ‘पुरोगामी’ का विलोम है-

    (1) पतनगामी

    (2) अपूर्ण

    (3) पश्चगामी

    (4) उर्ध्वगामी

    Ans- (3)

  34. ‘बर्बर’ शब्द का सही विलोम है-

    (1) सम्य

    (2) बुरा

    (3) दुष्ट

    (4) अत्याचारी

    Ans- (1)

  35.  ‘अतिवृष्टि’ शब्द का विलोम है? (Raj Patwari Ex. 2011)
    (A) बहुवृष्टि
    (B) शुष्क
    (C) बंजर
    (D) अनावृष्टि
    Ans- (D)
  36.  ‘संकीर्ण’ का विलोम शब्द है? (Raj B.Ed. 2012)
    (A) संकुचित
    (B) संकुचन
    (C) विस्तीर्ण
    (D) गहरा
    Ans- (C)
  37. “ऋतृ” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) दंभी
    (B) सरल
    (C) अनृत
    (D) विनत
    Ans- (C)
  38. “ऋजु” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) गोला
    (B) त्रिभुज
    (C) घेरा
    (D) वक्र
    Ans- (D)
  39. “औरस” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) समा
    (B) सरल
    (C) नीरस
    (D) दत्तक
    Ans- (D)
  40. “कृश” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) पतला
    (B) पुष्ट
    (C) स्थूल
    (D) A व B दोनों
    Ans- (D)
  41. ‘गरिमा’ का विलोम शब्द क्या है?
    (A) अगरिमा
    (B) बेइज्जती
    (C) लाघव
    (D) लघिमा
    Ans- (D)
  42.  ‘अवनि’ का विलोम है-
    (A) कुअवनि
    (B) अअवनि
    (C) अंबर
    (D) पृथ्वी
    Ans- (C)
  43.  ‘आलोक’ का विलोम है-
    (A) प्रकाश
    (B) रात
    (C) अद्भुत
    (D) अंधकार
    Ans- (D)
  44. ‘गमन’ का विलोम है
    (A) उतराई
    (B) जाना
    (C) आगमन
    (D) आना
    Ans- (C)
  45.  किस क्रम में ‘यथार्थ का विलोम है? (Raj IIIrd Gr. Tea. 2012)
    (A) सत्य
    (B) आदर्श
    (C) कल्पित
    (D) मिथ्या
    Ans- (C)
  46.  ऐहिक का विलोम क्या है?
    (A) परलौकिक
    (B) दैहिक
    (C) सांसारिक
    (D) पारलौकिक
    Ans- (D)
  47.  ‘उत्कृष्ट’ का विलोम है? (Raj Gram Sevak 2010)
    (A) उत्कर्ष
    (B) निकृष्ट
    (C) आकृष्ट
    (D) अकृष्ट
    Ans- (B)
  48.  इनमें से किस विकल्प के शब्द परस्पर विलोम है? (Raj Aggri. Officer 2016)
    (A) जय – विजय
    (B) मान – सम्मान
    (C) पूत – सपूत
    (D) एक – अनेक
    Ans- (D)
  49. विलोम शब्द युग्म नहीं है? (RAJ Patwari Main’s 2017)
    (A) उन्मूलन – रोपण
    (B) अभिज्ञ – अनभिज्ञ
    (C) मसृण – कोमल
    (D) आबाद – बरबाद
    Ans- (C)
    Note-
    मसृण( चिकना)- रूक्ष (रूखा)
  50. ‘स्थावर’ का विलोम होगा-

    (1) दंगल

    (2) दीवान

    (3) जंगम

    (4) मंगल

    Ans- (3)

हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 2

हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 3

हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 4

महत्वपूर्ण हिन्दी शब्द शुद्धि MCQs

Leave a Comment

error: Content is protected !!