Lok Sabha Election 2024- माइक्रोसॉफ्ट ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारत को चेताया.

Lok Sabha Election 2024 – Microsoft warns India over Lok Sabha Election 2024।

Lok Sabha Election 2024: चुनाव हैक करना चाहता है चाइना।

Microsoft ने तीन कंट्रीज को वार्निंग दी है की आपके देश में जो 2024 चुनाव होने वाले हैं उसमे खतरा मंडरा रहा है। चीन इन इलेक्शंस को हैक करने की कोशिश करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट ने यह चेतावनी US, भारत औऱ साउथ कोरिया के लिए जारी किया है। चीनी हैकर्स AI का use करके इलेक्शंस को डिस्टर्ब कर सकते है। 

यहां पर यह बात नहीं की जा रही की जिस तरीके से वोटिंग होती है या फिर वोट स्टोर होते है उनको हैक किया जाएगा बल्कि यहां पर माइक्रोसॉफ्ट ने यह कहा है कि चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों को मैनिपुलेट करने की कोशिश करेगा ताकि जो पॉलिटिकल पार्टी यह लोग चाहते हैं वही पॉलीटिकल पार्टी सरकार बनाएं ।

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स के साथ बातचित की थी जिसमे उन्होंने AI के बढ़ते दुरूपयोग के बारे में भी बात की गई थी। पीएम मोदी ने बिल गेट से बात करते टाइम यह बात बताई थी कि बिल्कुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़ा खतरा भी है और किस तरीके से इंडिया में AI एक तरीके से डिस्क्रिप्शन ला सकता है

 चीन का कई हैकर ग्रुप इस बार भारत के लोकसभा एलेक्शन को AI के द्वारा हैक करना चाहते है। इनमे से एक ग्रुप है स्टॉर्म 1376। इस ग्रुप ने कई इलेक्शंस में इंटरफ्रेंस करने की कोशिश करी है और काफी जगह यह लोग कामयाब भी हुए हैं। यह हैकर्स AI फोटो और वीडियो के माध्यम से झूठ फैलाने का काम करते है।

Lifestyle blog

Leave a Comment

error: Content is protected !!