बच्चो की शिक्षाप्रद कहानी – जीवन की समस्याए 

Moral story in Hindi .शिक्षाप्रद कहानी. 

एक व्यक्ति अपने जीवन की समस्याओं से काफी परेशान था। वह अपनी समस्याओं से मुक्ति के लिए आत्महत्या करने का विचार करने लगा। उसमे अपने जीवन को खत्म करने के लिए नदी में छलांग लगाने का निश्चय कर लिया। वह व्यक्ति जैसे ही आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाने लगा, वहां एक महात्मा ने आकर उसका हाथ पकड़ लिया।

महात्मा उस व्यक्ति से बोले, “बालक क्या हुआ? अपना जीवन ऐसे व्यर्थ में ही क्यों समाप्त करना चाहते हो?”
वह व्यक्ति बोला, “महात्मन, मुझे जीवित नहीं रहना है। आपने मुझे क्यों बचाया? ”
महात्मा बोले- “क्यों बालक ऐसा क्या हुआ है जो तुम अपने जीवन को ही खत्म करना चाहते हो?”
वह व्यक्ति बोला, ” महात्मन, मैं अपने जीवन की समस्याओं से बहुत परेशान हो गया हूं। कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं। इसलिए अपने जीवन की समस्याओं से पीछा छुड़ाने के लिए में अपने जीवन को ही खत्म करना चाहता हु।”
महात्मन बोले, “आओ, हमारे साथ आश्रम चलो। वहां तुम्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।”
वह व्यक्ति महात्मा के साथ उनके आश्रम आ गया और वह वहां रहने लगा। एक दिन उस व्यक्ति ने देखा, महात्मन एक आम के पेड़ से गिरी पत्तियों को एक-एक कर टोकरी में समेट रहे थे।
वह व्यक्ति पास जाकर बोला, “महात्मन, ये पत्तियां तो इस आम के पेड़ से गिरती ही रहेंगी, इन्हें कब तक ऐसे टोकरियों में समेटोगे।”
महात्मन बोले, “यह पेड़ की पत्तियां नहीं, मेरे जीवन की समस्याएं हैं, जिन्हें मैं समेट रहा हूं और आएंगी उन्हें भी ऐसे ही समेटता रहूंगा। यह मेरे जीवन की समस्याएं ही तो हैं जो मुझे अनुभूत करवाती हैं कि मैं जिंदा हूं। समस्याएं नहीं होंगी तो आदमी मजबूत नहीं बन सकता है।”
उस व्यक्ति को जीवन समस्याओं का ज्ञान हो गया । उसको समझ आ गया था की जीवन की समस्याओं से कभी डरना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना करना चाहिए। वह व्यक्ति अपने परिवार के पास लौट गया।

माँ पर कहानिया 

महापुरुषों के अनमोल वचन 

Leave a Comment

error: Content is protected !!