Most Important World Geography GK. अतिमहत्वपूर्ण विश्व भूगोल GK
विश्व के अतिमहत्वपूर्ण मरुस्थल GK. Most Important World Desert GK
Most Important World Geography MCQs
- जॉर्डन और इजरायल के मध्य कौन-सा सागर है?
(A) लाल सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) मृत सागर
(D) काला सागर
Ans- ( C) - निम्नलिखित में से कौन प्रति के केंद्र से सबसे दूर है?
(A) दक्षिणी ध्रुव
(B) अंटार्कटिक वृत
(C) मकर रेखा
(D) भूमध्य रेखा
Ans- (D) - डियागो-गार्सिया कहां स्थित है?
(A) हिन्द महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) अटलाण्टिक महासागर
Ans- (A) - प्रसिद्ध ‘जावा ट्रेंच’ नामक सबसे गहरा स्थल किस महासागर में स्थित है?
(A) आर्कटिक
(B) अटलांटिक
(C) पैसिफिक
(D) हिन्द महासागर
Ans- (D)
Note-विश्व का सबसे गहरा गर्त- मेरियाना गर्त(प्रशांत महासागर)(सुंडा गर्त- हिन्द महासागर) - अस्वॉन बांध किस नदी पर बना है?
(A) पद्मा नदी पर
(B) दजला नदी पर
(C) अमेजन नदी पर
(D) नील नदी पर
Ans- (D) - सर्वाधिक ‘लवणता’ किस सागर में पायी जाती है?
(A) मृत सागर
(B) लाल सागर
(C) हिन्द महासागर
(D) अरब सागर
Ans- (A) - ग्रेट बैरियर रीफ कहां स्थित है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) पाकिस्तान
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर- (B) - मसाई निम्न में से किस देश की जनजाति है?
(A) केन्या
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
उत्तर- (A) - संसार का सबसे बड़ा द्वीप है-
(A) बोर्नियो
(B) मेडागास्कर
(C) ग्रीनलैण्ड
(D) न्यूगिनी
उत्तर- (C) - वियतनाम के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) नगो डिन्ह डिएम
(B) जहाऊ एनलाइ
(C) पोल पॉट
(D) हो ची मिन्ह
उत्तर- (D) - स्टुअर्ट किस देश का महामार्ग है?
(A) चीन
(B) कनाडा
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- (D) - निम्न में किस देश के साथ चीन की सीमा रेखा सबसे लंबी है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) म्यांमार
(D) मंगोलिया
उत्तर-(D) - बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) 1899
(B) 1917
(C) 1950
(D) 1935
उत्तर- (B) - इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है ?
(A) एमैनुएल
(B) कैवूर
(C) मेजिनी
(D) गैरीबाल्डी
उत्तर- (C) - कम्बोडिया में अंकोरवाट मंदिर किसको समर्पित है?
(A) तारा
(B) विष्णु
(C) बुद्ध
(D) शिव
उत्तर- (B) - वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो सकता है?
(A) छछूंदर
(B) अपोसम
(C) कंटक चूहा
(D) सेही
उत्तर- (C) - एडोल्फ हिटलर के लिए ‘शामी विरोधी नीति’ का अर्थ था-
(A) कालों के विरुद्ध नीति
(B) यहूदी विरोधी नीति
(C) प्रोटेस्टेंट विरोधी नीति
(D) जर्मन विरोधी नीति
उत्तर-(B) - इराक के किस शहर में शियाओं का प्रसिद्ध अल-अस्करी का पूजास्थल स्थित है?
(A) बसरा
(B) बगदाद
(C) कर्बला
(D) समारा
उत्तर- (D) - यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है-
(A) आल्पस
(B) एण्डीज
(C) हिमालय
(D) राकी
उत्तर- (A) - ग्रेट बैरियर रीफ कहां पर स्थित है?(A) प्रशान्त महासागर में
(B) भूमध्य सागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) अटलांटिक महासागर में
उत्तर- (A) - किस देश में बकरियों की संख्या सबसे अधिक है?
(A) पाकिस्तान
(B) कांगो
(C) भारत
(D) इजरायल
उत्तर- (C) - जिप्सी लोगों का मूल स्थान था-
(A) मिस्र
(B) रूस
(C) भारत
(D) फारस
उत्तर- (C) - मेडागास्कार सबसे बड़ा द्वीप है-
(A) हिन्द महासागर में
(B) प्रशान्त महासागर में
(C) लाल सागर में
(D) बंगाल की खाड़ी में
उत्तर- (A) - निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश ‘लैप्स’ जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
(A) एलास्का
(B) ग्रीनलैण्ड
(C) स्कैन्डीनेविया
(D) आइसलैण्ड
उत्तर- (C) - किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) यूरोप
उत्तर- (B) - अराकान योमा जिस देश में स्थित है, वह है-
(A) म्यांमार
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) भूटान
उत्तर-(A) - एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?(B) ऑस्ट्रेलिया
(ब) दक्षिण अमरीका
(C) यूरोप
(D) उत्तर अमरीका
उत्तर- (B)
विश्व के महत्वपूर्ण मरुस्थल
1. उत्तरी अमेरिका में स्थित मरुस्थल
मरुस्थल – देश / स्थान
A. चिहुआहुआा मरुस्थल – मेक्सिको (USA)
B. मोजाने मरुस्थत – केलिफोर्निया म. (USA)
2. एशिया में स्थित मरुस्थल
मरुस्थल – देश / स्थान
A. अरब मरुस्थल – रुब अल नफर , रुब अल खाली
B. ईरान मरुस्थल – दशत ए कबीर, दशत ए लुत
C. काराकुम मरुस्थल – तुर्कमेनिस्थान
D. किजीलकुम मरुस्थल – उज्बेकिस्तान
E. तकबा मकान मरुस्थल (तकलामान मरुस्थल) – चीन
F. गोवी का मरूस्थल – मंगोलिया
G. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा शीत मरूस्थल – नेगेव (मंगोलिया , इजराइल)
H. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल (सबसे कम जनघनत्व) – सहारा मरूस्थल (11 देशो में)
3. अफ्रीका में स्थित मरुस्थल
मरुस्थल – देश / स्थान
A.कालाहारी मरूस्थल – बोत्सवाना देश
B. नामिव मरूस्थल – नामिबीया
C. सहारा मरूस्थल – 11 देशो में (अल अजीजिया नगर -दुनिया का सबसे गर्म स्थान)
D. नूबियन मरूस्थल – उत्तरी सुड़ान
4. दक्षिण अमेरिका में स्थित मरुस्थल
मरुस्थल – देश / स्थान
A. आटाकामा मरूस्थल – उत्तरी चिली (उष्ण मरूस्थल) ( विश्व का सबसे शुष्क मरुस्थल )
अरिका – विश्व का न्यूनतम वर्षा प्राप्त स्थान
B. पेटागोनिया का मरूस्थल – अर्जेटीना (शीत मरुस्थल ) (एंडीज पर्वत के कारण यह मरुस्थल वृष्टिछाया प्रदेश है)
C. सेचुरा मरुस्थल – पैरू
5. युरोप में स्थित मरुस्थल
Note – युरोप में कोई मरुस्थल नहीं है।
6. आस्ट्रेलिया में स्थित मरुस्थल
A. ग्रेट सैंडी मरुस्थल
B. गिब्सन मरुस्थल
C. विक्टोरिया मरुस्थल – विक्टोरिया मरुस्थल में कालगूर्ली, कुलगार्ली इन दोनों जगहों से सोना का उत्पादन किया जाता है
D. सिब्सन मरुस्थल
E. स्टुवर्ट मरुस्थल
F. तनामी मरुस्थल