शिक्षाप्रद हिन्दी कहानिया। Short Moral Story in Hindi. Part 3

शिक्षाप्रद हिन्दी कहानी – बादलों की हड़ताल 

एक बार बादलों की हड़ताल हो गई। बादलों ने निश्चय किया की वह अगले दस साल पानी नहीं बरसायेगे। ये बात जब किसानो ने सुनी तो उन्हें बहुत दुख हुआ। बिना बारिश खेती कैसे होगी। उन्होंने अपने हल वगैरह पैक कर के रख दिए लेकिन एक किसान अपने नियमानुसार हल चला रहा था। कुछ बादल थोड़ा नीचे से गुजरे। बादलो ने किसान को हल चलाते हुए देख लिया। बादल यह देख कर बहुत हैरान हुए। उन्होंने सोचा कि बिना बारिश किसान हल से खेत क्यों जोत रहा है।
बादल और नीचे गए और किसान से बोले, ” क्यों भाई हम दस सालो तक पानी तो हम बरसायेगे नहीं! फिर क्यों हल चला रहे हो ?”
किसान बोला ,”कोई बात नहीं ,जब बरसेगा तब बरसेगा! लेकिन मैं हल इसलिए चला रहा हूँ कि मैं दस साल में कहीं हल चलाना न भूल जाऊँ।”
सभी बादल सोचने लगे की किसान बोल तो सही रहा है। अब बादल भी घबरा गए कि कहीं हम भी बरसाना न भूल जाएं। सभी बादलो ने फिर से बरसने का निश्चय किया।

सभी बादल फिर पहले की तरह जगह जगह फैल गए और तुरंत बरसने लगे और उस किसान की मेहनत जीत गई। जिन्होंने सब पैक करके रख दिया वो हाथ मलते ही रह गए। इसलिए अपने काम में लगे रहो भले ही परिस्थितियां अभी हमारे विपरित है, लेकिन आने वाला समय निःसंदेह हमारे लिये अच्छा होगा। कामयाबी उन्हीं को मिलती हैं जो विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत करना नहीं छोड़ते हैं।

 

ज्ञान की बात- अच्छी आदतों से तय होता है हमारा भविष्य।

आमतौर पर बचपन से ही हमारे बडे कहते हैं कि अखबार पढ़ो और जल्दी उठने की आदत डाल लो, क्योंकि वे इसे हमारे लिए एक आदत बनाना चाहते हैं। जिससे हमारा भविष्य उज्ज्वल बने। जब हम किसी चीज को बार-बार करते हैं, तो हमें उसकी आदत हो जाती है और अच्छी आदतें हमेशा सकारात्मक परिणाम देती हैं, कम उम्र में अच्छी आदत बनाना हमेशा उपयोगी होता है। जैसा कि अरस्तू ने कहा है- “युवाओं में बनने वाली अच्छी आदतें सब कुछ बदल देती हैं”। अच्छी आदतों को विकसित करना और बुरी आदतों से बचना आवश्यक है। एक कहावत है कि आदत पहले जाल में और फिर तार में। इससे पता चलता है कि आदतें शुरू में कमजोर हो सकती हैं, लेकिन एक बार जब मजबूत हो जाती हैं, तो उन्हें तोड़ना मुश्किल होता है। इसलिए हमें केवल अच्छी आदतों को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। अच्छी आदतें रखने वाले व्यक्ति का हर कोई सम्मान करता है। अच्छी आदतें सफल होने में मदद करती हैं। बुरी आदतों वाला व्यक्ति तिरस्कृत और उपहासित होता है। बच्चों में अच्छी आदतें डालने का सही समय है। अगर कोई युवा बुरी आदतों के साथ बड़ा हो जाता है, तो कई तरह की समस्याएं होती हैं। इसलिए कम उम्र से ही सावधान रहना चाहिए कि उनमें केवल अच्छी आदतें हों ।

Short Moral Story in Hindi. Part 1

Short Moral Story in Hindi. Part 2

अकबर बीरबल की कहानिया 

Leave a Comment

error: Content is protected !!