EPF खाता धारकों के लिए बड़ा तोहफा: हर साल मिलेगा 15,000 रुपये, EPF Account Holders 2025.
जानें पूरी योजना की डिटेल: प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना
EPF Account Holders 2025. सरकार कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं लेकर आती रहती है। इसी प्रयास में हाल ही में प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना की शुरुआत की गई है, जो खासतौर पर EPF (Employees’ Provident Fund) खाता धारकों के लिए लागू की गई है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गई है और इसके तहत पात्र कर्मचारियों को हर साल 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि इससे लाखों कर्मचारी अपनी बचत बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार में स्थिरता भी महसूस करें।
योजना का उद्देश्य और लाभ
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना का मुख्य उद्देश्य उन कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है जो लंबे समय से किसी कंपनी या संगठन में कार्यरत हैं। सरकार चाहती है कि निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपनी नौकरी में स्थिरता बनाए रखें और आर्थिक असुरक्षा के कारण नौकरी छोड़ने की नौबत न आए। इस योजना से कर्मचारियों को न केवल प्रतिवर्ष आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि वे काम में अधिक निर्मित एवं स्थिर बने रहेंगे। इसके अलावा बेहतर आर्थिक स्थिति से उनकी परिवारिक जरूरतों की पूर्ति भी सरल हो जाएगी।