Microsoft Office MCQs. MS Office MCQs. Important MCQs On Microsoft Office. Important Questions on MS-word, MS-excel, MS-Power point, MS-Access. Part 2

1.  किसी डॉक्यूमेंट में की-बोर्ड शॉर्टकट की Ctrl+K का प्रयोग किया जाता है? / In a document keyboard shortcut key Ctrl+K is used-
(A) फिलहाल सक्रिय कार्यक्रम को बंद करने / Close of Currently activating the program
(B) स्टार्ट मेन्यू को खोलने के लिए / To open the start menu
(C) ‘चुने गये पाठ (टेक्स्ट) के लिए हाइपरलिंक डालने के लिए / To insert hyperlink for selected text. In Sert Tab
(D) नये प्रोग्राम को खोलने के लिए / To open a new program
Ans- (C)

2. Macro क्या है? / What is macro? (RSMSSB 2021 Exam)
(A) छोटे ऐड-ऑन प्रोग्राम जो आपको उनकी आवश्यकता पड़ने पर बाद में स्थापित किये जाते हैं। / Small add program that you are installed later when you need them macro(view Tab
(B) उच्च लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म / A variety of high level programming language
(C) निम्न लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म / A variety of low level programming language [Alt+Fa
(D) VBA का प्रयोग करके पुनरावृत्तीय कार्यों को स्वचालित करने के लिए MS वर्ड में तैयार किए गए छोटे प्रोग्राम / Small programs created in MS Word to automate repetitive tasks using VBA.
Ans-(D)

3. MS वर्ड में नया पृष्ठ आरंभ करने के लिए कौनसी की दबाई जाती है? / Which is of the following key is used to press to start a new page in MS Word?
(A) डाउन कर्सर की / Down curser
(B) इंटर कीज / Enter keys
(C) शिफ्ट + एंटर की / Shift + Enter key
(D) कंट्रोल + एंटर की / Ctrl + Enter key
Ans- (D)

4. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? / How many margins are there on the page?
(A) दो (हेडर एवं फूटर) / Two (Header and footer)
(B) चार (टॉप, बॉटम, राइट, लेफ्ट) / Four (Top, bottom, right, left)
(C) दो (लैंडस्केप एवं पोर्टेट) / Two (Landscape and portrat)
(D) दो (टॉप एवं बॉटम) / Two (Top and bottom)
Ans- (B)

5. एम. एस. वर्ड के डॉक्यूमेंट में सीधे सबसे नीचे पहुंचने के लिए किस संक्षिप्त कुंजी (शॉर्टकट की) का प्रयोग किया जाता है? / Which short key is used to go straight to the bottom of a document in M-S-Word?
(A) Alt + End
(B) End
(C) Shift + End
(D) Ctrl + End
Ans- (D)

6. वर्ड में टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग करते समय किस गुपिंग में काम किया जाता है? / Which grouping is used while formatting text in Word?
(A) टेबल्स, पेराग्राम और इन्डेक्सेज / Tables, Pragraph and Indexes
(B) पेराग्राफ, इन्डेक्लेज और सेक्शन्स / Pragraph, Indexes and Sections
(C) करेक्टर्स, सेक्शन्ज और पेराग्राफ्स / Characters, Sections and Progran
(D) इनमें से कोई नहीं / None of above
Ans-(A)

7. निम्रलिखित में से कौन सा की-बोर्ड शॉर्टकट, MS Word) में एक खुली फाइल को सेव करने के लिए (Ctrl+S के समान होता है? / Which of the following keyboard shortcut is similar to Ctrl+S to save an open file in MS Word?
(A) Ctrl+F5
(B) Shift+F5
(C) Ctrl+F12
(D) Shift+F12
Ans- (D)

8. जब आप MS Word के नए संस्करणों, जैसे Word 2016 में एक नई फाइल खोलते है, तो डिफॉल्ट पेज मार्जिन ……………के रूप में सेट होता है। / When you open a new file in newer versions of MS Word, such as Word 2016, the default page margin is set as……….
(A) मॉडरेट / Moderate
(B) मिरर्ड / mirrored
(C) नैरो / narrow
(d) नॉर्मल / normal
Ans- (D)

9. बताएं कि निम्रलिखित कथन सत्य हैं या असत्य। State whether the following statements are true or false.
1. MS Word में, सभी पैराग्राफ में राइट आलइनमेंट हो सकता है। / In MS Word, all paragraphs can have right alignment.
2. MS Word में, सभी पैराग्राफ में एक ही हैंगिंग पोजीशन नहीं हो सकती । / In MS Word, not all paragraphs can have the same hanging position.
(A) 1 सत्य, 2 असत्य / 1 true, 2 false Indent
(B) 1 असत्य, 2 सत्य / 1 false, 2 true
(C) 1 सत्य, 2 सत्य / 1 truth, 2 truths.
(D) 1 असत्य, 2 असत्य / 1 false, 2 false
Ans- (1)

10. MS Word के हाल के संस्करणों, जैसे Word 2016 में होम मेनू के तहत ‘एडिटिंग’ कमांड समूह के भाग के रूप में, निम्नलिखित में से कौनसा दिखाई देता है? / Which of the following appears as part of the ‘Editing’ command group under the Home menu in recent versions of MS Word, such as Word 2016?
(A) रिप्लेस / replace
(B) फॉन्ट कलर / font color
(C) फॉर्मेट पेंटर / format painter
(D) चेंज केस / change case
Ans- (A)

11. Which of the following is NOT a valid MS Office extension? इनमें से कौन सा एक MS Office का वैध एक्सटेंशन नहीं है?
(A) .docx
(B) .pot
(C) .xlsm
(D) .pptl
Ans- (D)
M.S. office Extension
1. .docx —-> Word
2. .xlsx ——-> Excel
3. .pptx ——->Powerpoint
4. .pot——–> Templete (Power point)
5. •xism ——> Excel Macro-enabled workbook
6. xlsb —–→ Excel Binary file/format

12. Paste Special में कोनसा ऑप्शन नहीं है?
A. Sum
B. Divide
C. Subtract
D. SQRT
Ans- (D)

13. Ctrl + right arrow किस काम में आता है? / Ctrl + right arrow comes in which work? [ IA 2018]
(A) कर्सर को एक शब्द दायें ले जाने के लिए / To move the cursor one word to the right
(B) कर्सर को लाइन के अंत में ले जाने के लिए / To move the cursor to the end of the line
(C) कर्सर को पेज के अंत में ले जाने के लिए / To move the cursor to the end of the page
(D) कर्सर को एक पैराग्राफ नीचे ले जाने के लिए /To move the cursor down one paragraph
Ans- (A)

14. वर्ड की कौनसी सुविधा एक व्यक्ति को अलग-अलग लोगों को समान पत्र भेजने में सक्षम बनाती है? / Which feature of Word enables one person to send the same letter to different people?
(A) मेक्रोस / Macros
(B) मेल मर्ज / Mail Merge
(C) टेम्पलेट / Template
(D) थीसॉरस (कोश) / Thesaurus
Ans- (B)

15. MS Word 2007 में स्क्रीन Zoom करने की अधिकतम सीमा है? / There is a maximum limit for screen zoom in MS Word 2007?
(A) 100 percent
(B) 200 percent
(C) 400 percent
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans- (D)

16. निम्नलिखित में क्या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2007 में डिफॉल्ट बॉडी फॉन्ट है? / Which of the following is the default body font in Microsoft Word 2007?
(A) कैम्ब्रिया / Cambria
(B) एरियल / Arial
(C) कैलिब्री / Calibri
(D) टाइम्स न्यू रोमन / Times new Roman
Ans-(C)

Important MCQs of MS Office Part 1

Important MCQs of ‘Introduction of Computer’ Part 1

Leave a Comment

error: Content is protected !!