समास हिंदी व्याकरण। 300 से अधिक अति महत्त्वपूर्ण हिन्दी समास MCQs. Objective Question on समास। Samaas in Hindi. More then 300 Most Important Hindi Samaas MCQs. Previous Years Questions of Samaas. Part 3
किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है-(Rajasthan Police S.I.2018)
(1) आमरण
(2) यथासाध्य
(3) आजन्म
(4) श्रमसाध्य
Ans-(4)
जिस समास में प्रथम पद गौण तथा उत्तर पद प्रधान होता है, उसका नाम है-(Rajasthan Tax Assistant 2018)
(1) अव्ययीभाव
(2) बहुव्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) दवदव
Ans- (3)
‘ मुनिश्रेष्ठ’ शब्द का उचित समास विग्रह होगा-(Rajasthan Tax Assistant 2018)
(1) मुनि है जो श्रेष्ठ
(2) मुनियों में सबसे श्रेष्ठ है जो
(3) मुनियों का श्रेष्ठ
(4) मुनियों में श्रेष्ठ
Ans- (4)
‘रेलगाड़ी’ शब्द का सही समास विग्रह है- (Rajasthan BSTC 2008)
(1) रेल और गाडी
(2) पटरी पर चलने वाली गाड़ी
(3) रेल से चलने वाली गाड़ी
(4) रेल पर चलने वाली गाड़ी
Ans- (4)
‘दहीबड़ा’ समस्त पद का सही विग्रह है- (Rajasthan Agri. AAO 2012 )
(1) दही से बड़ा
(2) दही के साथ बड़ा
(3) दही का बड़ा
(4) दही में डूबा हुआ बड़ा
Ans- (4)
‘दिगंबर’ शब्द का सही समास विग्रह है- (Rajasthan Agri. AAO 2012)
(1) दिशा ही है वस्त्र जिसका
(2) दिशा के साथ जो है अंबर
(3) दिशाएँ और अंबर
(4) दिशा जैसा अंबर
Ans- (1)
‘ग्रामगत’ समस्त पद का विग्रह है- (Rajasthan Agri. AAO 2012)
(1) गाँव से आगत
(2) ग्राम को गया हुआ
(3) ग्राम और गत
(4) ग्राम और आगत
Ans- (2)
‘अक्षि के आगे’ समास विग्रह से बनने वाला समस्त पद है- (Rajasthan Agri. AAO 2012)
(1) अक्षागु
(2) परोक्ष
(3) प्रत्यक्ष
(4) प्रत्यंग
Ans- (3)
‘धड़ाधड़’ में कौनसा समास है?
(1) अव्ययीभाव
(2) बहुब्रीहि
(3) द्विगु
(4) कर्मधारय
Ans- (1)
Note-
धड़ाधड़ का समास विग्रह= धड के बाद पुनः धड की आवाज
किस क्रम में समास का सही विग्रह नहीं हुआ है?
(1) पतिव्रता – पति का व्रत लेने वाली स्त्री
(2) कनकलता – कनक के समान लता
(3) मुरलीधर – मुरली को धारण करने वाला (कृष्ण)
(4) दोपहर – दो पहरों का समाहार
Ans- (1)
Note-
पतिव्रता का समास विग्रह- पति ही व्रत है जिसका
‘सात सौ पदों का समाहार’ विग्रह से बना समस्त पद है- (Rajasthan Agri. AAO 2012)
(1) सप्ताह
(2) सप्तमुखी
(3) सप्तलोकी
(4) सप्तशती
Ans- (4)
‘नहीं है जन जहाँ’ (निः+जन) विग्रह से बना समस्त पद है- (Rajasthan Agri. AAO 2012)(1) निर्जन
(2) जन-रहित
(3) नीरव
(4) स्वर्गप्राप्त
Ans- (1)
‘काली मिर्च’ शब्द में समास है- (Rajasthan BSTC 2011)
(1) बहुव्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) द्विगु
(4) कर्मधारय
Ans- (4)
‘चिड़ीमार’ में कौनसा समास है?
(1) करण तत्पुरुष
(2) संबंध तत्पुरुष
(3) कर्म तत्पुरुष
(4) अपादान तत्पुरुष
Ans- (3)
द्वन्द्व समास के दोनों पदों के बीच चिह्न का प्रयोग होता है-
(1) योजन चिह्न
(2) अल्पविराम चिह्न
(3) विराम चिह्न
(4) अर्द्ध विराम चिह्न
Ans- (1)
‘पाप-पुण्य’ का सही समास कौनसा है- (Rajasthan BSTC 2001)
(1) अव्ययीभाव
(2 द्वंद्व
(3) द्विगु
(4) कर्मधारय
Ans- (2)
‘दयालु है जो प्रभु’ में कौनसा समास है- (Rajasthan BSTC-1999)
(1) कर्मधारय
(2) अव्ययीभाव
(3) बहुव्रीहि
(4) तत्पुरुष
Ans- (1)
किस क्रमांक में समास का सही विग्रह है?
(1) सभापंडित =सभा का पंडित
(2) अहर्निश = अह्न और निशा
(3) हवनसामग्री = हवन की सामग्री
(4) घृतपका = घृत से पका हुआ
Ans- (2)
‘दशानन’ में कौनसा समास है- (Rajasthan B.Ed.1999)
(1) बहुव्रीहि
(2) द्विगु
(3) कर्मधारय
(4) कोई नहीं
Ans- (1)
जिस सामासिक पद में प्रथम पद अव्यय हो, परिणाम स्वरूप पूर्ण पद अव्य बन जाये उसमें समास होता है-
(1) अव्ययीभाव
(2) कर्मधारय
(3) बहुब्रीहि
(4) द्विगु
Ans- (1)
जिसमे पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए उसे कहते हैं?
(1) अव्ययीभाव
(2) द्विगु
(3) द्वन्द्व
(4) कर्मधारय
Ans- (2)
‘पंचानन’ में निम्न में से कौनसा समास है- (Rajasthan B.Ed. 2004)
(1) तत्पुरूष
(2) कर्मधारय
(3) बहुव्रीहि
(4) द्वंद्व
Ans- (3)
इनमें से कौनसा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है?(Rajasthan Jr. Acct. [Canceled paper] 2016)
(1) दिनोंदिन
(2) हररोज
(3) मनमाना
(4) यथाक्रम
Ans- (3)
‘मृगछौना’ शब्द इनमें से किस समास का उदाहरण है? (Rajasthan Jr. Acct. [Canceled Paper] 2016)
(1) करण तत्पुरुष
(2) संप्रदान तत्पुरुष
(3) कर्म तत्पुरुष
(4) संबंध तत्पुरुष
Ans- (4) (Note- मृगछौना — > मृग का छौना)
‘रेलगाड़ी’ शब्द का सही समास विग्रह है
(1) रेल से चलने वाली गाड़ी
(2) रेल पर चलने वाली गाड़ी
(3) रेल और गाड़ी
(4) पटरी से चलने वाली गाड़ी
Ans- (2)
‘पाप-पुण्य’ का सही समास कौनसा है?
(1) द्वन्द्व
(2) अव्ययीभाव
(3) कर्मधारय
(4) द्विगु
Ans- (1)
इनमें से किस शब्द का समास-विग्रह सही है-(Rajasthan Agri. Officer2018)
(1) महापुरुष-महान् तथा पुरुष
(2) सत्याग्रह-सत्य का आग्रह
(3) विद्यालय-विद्या के लिए आलय
(4) वनवास- वन का वास
Ans- (3)
इनमें से कौनसा सामासिक पद सही नहीं है-(Rajasthan Agri. Officer 2018)
(1) लम्बा है उदर जिसका – गणेश
(2) चक्र को धारण करने वाला, वह- चक्रधर
(3) मन से गढ़ा हुआ- मनगढ़ंगत
(4) क्रम के अनुसार- यथाक्रम
Ans- (1)(वह जिसके लंबा उदर है)
‘शक्ति के अनुसार का सामासिक पद है-(Rajasthan Agri. Officer2018)
(1) शक्तिपुंज
(2) शक्तिमान्
(3) शक्तिशाली
(4) यथाशक्ति
Ans- (4)
‘शाखामृग’ शब्द में समास है-
(1) बहुब्रीहि
(2) द्वन्द्व
(3) कर्मधारय
(4) तत्पुरुष
Ans- (1)
निम्नांकित में से कौनसा सामासिक पद सही नहीं है- (Rajasthan Agri. Officer 2018)
(1) मन से चाहा- मनचाहा
(2) रसोई के लिए घर-रसोईघर
(3) देश के लिए प्रेम-देशभक्ति
(4) ऋण से मुक्त-ऋणमुक्त
Ans- (3)
किस विकल्प में समास-विग्रह सही नहीं है (Rajasthan Agri. Officer 2018)
(1) घुड़सवार- घोड़े पर सवार
(2) दहीबड़ा- दही का बड़ा
(3) मुख्यमंत्री – मुख्य है जो मंत्री
(4) हंसवाहिनी- हंस है वाहन जिसका, वह
Ans- (2)(दही में डूबा हुआ बड़ा)
किस विकल्प में समास-विग्रह सही नहीं है-(Rajasthan Agri. Officer 2018)
(1) जलवायु- जल और वायु
(2) आजीवन- जीवन पर्यंत
(3) दशानन- दस हैं जो आनन
(4) सूतपुत्र-सूत का पुत्र
Ans- (3)
किस क्रमांक में समास का सही विग्रह है- (Rajasthan Patwar 2011)
(1) पीतांबर – पीले अम्बर वाला
(2) त्रिफला – तीन फल वाला
(3) नराधम – अधम है नर जो
(4) जलज – जल में उत्पन्न
Ans- (3)