समास हिंदी व्याकरण। 300 से अधिक अति महत्त्वपूर्ण हिन्दी समास MCQs. Objective Question on समास। Samaas in Hindi. More then 300 Most Important Hindi Samaas MCQs. Previous Years Questions of Samaas. Part 5
कौनसा समास विग्रह सही नहीं है? (RTET L-I 2011)
(1) दाल रोटी – दाल और रोटी
(2) पंचानन – पाँच है जिसके आनन
(3) पुस्तकालय – पुस्तक और आलय
(4) सुलोचना – सुंदर है जिसके लोचन
Ans- (3)
जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो उसे कहते हैं? (RTETL-12011)
(1) बहुव्रीहि
(2) द्वंद्व
(3) तत्पुरुष
(4) कर्मधारय
Ans- (4)
किस शब्द में बहुब्रीहि समास है?
(1) धर्मभ्रष्ट
(2) जलयान
(3) गोबरगणेश
(4) नीलकंठ
Ans- (4)
इनमें से किस शब्द में कर्मधारय समास नहीं है?
(1) राजपुरुष
(2) कालासौंप
(3) महापुरुष
(4) महात्मा
Ans- (1)
कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है? (Rajasthan LDC 2011)
(1) परमाणु
(2) चतुरानन
(3) सदाशय
(4) भवसागर
Ans- (2)
‘मृत्यु को उन्मुख’ विग्रह हेतु उपयुक्त सामासिक पद है?-(Rajasthan LDC 2011)
(1) मृत्युन्मूख
(2) मृत्युन्मुख
(3) मृत्योन्मुख
(4) मृतान्मुख
Ans- (3)
किस शब्द में अव्ययीभाव समास है?
(1) ईश्वरदत्त
(2) हथकड़ी
(3) यावज्जीवन
(4) मुँहमाँगा
Ans- (3)
किस शब्द में नत्र् तत्पुरुष समास है?
(1) अनिच्छा
(2) तिरंगा
(3) आजन्म
(4) घनश्याम
Ans- (1)
इनमें से किस समास के पदों में विशेषण-विशेष्य या उपमेय-उपमान का संबंध होता है-(Rajasthan 2nd Gr. Teacher 2017)
(1) द्विगु
(2) दवंदव
(3) तत्पुरुष
(4) कर्मधारय
Ans- (4)
इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द अपादान तत्पुरुष समास के हैं- (Rajasthan 2nd Gr. Teacher 2018)
(1) पदच्युत, देशनिकाला
(2) विवाहेतर, राजमाता
(3) पथभ्रष्ट, विद्यालय
(4) वनवास, दयार्द्र
Ans- (1)
‘पाँच तंत्रों का समाहार’विग्रह का सही समास है-(Rajasthan LDC 2018)
(1) पंचिकातंत्र
(2) पंचातंत्र
(3) पंचमतंत्र
(4) पंचतंत्र
Ans- (4)
‘अव्ययीभाव’ समास का उदाहरण है-
(1) रेलभाड़ा
(2) छत्रधारी
(3) लव-कुश
(4) भरपेट
Ans- (4)
जिस समास में दोनों पदों की प्रधानता होती है, वह कहलाता है- (Rajasthan LDC 2018)
(1) बहुव्रीहि समास
(2) तत्पुरुष समास
(3) द्वंद्व समास
(4) द्विगु समास
Ans- (3)
‘हस्तलिखित’ शब्द का सही समास विग्रह है-(RSMSSB LDC 2018)
(1) हस्त से निमित्त किया हुआ
(2) हस्त पर लिखा हुआ
(3) हस्त द्वारा लिखा हुआ
(4) हस्त और लिखित
Ans- (3)
‘यथाशक्ति’ शब्द का समास विग्रह होगा-(RSMSSB LDC 2018)
(1) यथा और शक्ति
(2) शक्ति और अनुसार
(3) यथा शक्तिनुसार
(4) शक्ति के अनुसार
Ans- (4)
‘गुरुदक्षिणा’ शब्द का समास विग्रह होगा-(RSMSSB LDC 2018)
(1) गुरु की कृपा के लिए दक्षिणा
(2) गुरु के कारण दक्षिणा
(3) गुरु के लिए दक्षिणा
(4) गुरु की दक्षिणा
Ans- (3)
कौनसा समास विग्रह सही नहीं है?
(1) पंचानन = पाँच है जिसके आनन
(2) सुलोचना = सुन्दर है जिसके लोचन
(3) दाल-बाटी = दाल और बाटी
(4) पुस्तकालय = पुस्तक और आलय
Ans- (4)