Most Important Computer Fundamentals MCQs. Computer Fundamentals Important Questions. Previous Years Questions of Computer Fundamentals. अतिमहत्वपूर्ण कंप्यूटर फंडामेंटलस MCQs. Part 5

  1. सीडी रॉम (CD-ROM) किसे प्रदर्शित करता है? (Rajasthan Patwar 2015)
    (A) Compact Data Read Only Memory
    (B) Compactable Disk Only Memory
    (C) Compact Disk Read Only Memory
    (D) Compactable Read Only Memory
    Ans- (C)
  2. CD/DVD डिस्क का बाहरी व्यास है (Rajasthan Group Instructor 2012)
    (A) 125 मि.मी.
    (B) 150 मि.मी
    (C) 130 मि.मी.
    (D) 120 मि.मी.
    Ans- (D)
  3. SSI एवं MSI का इस्तेमाल किया गया-
    (A) तीसरी पीढी
    (B) चतुर्थ पीढी
    (C) प्रथम पीढी
    (D) द्वितीय पीढी
    Ans- (c)
    Note –
    SSI – Small Scale Integration)
    MSI – Medium Scale Integration
  4. प्रथम व्यावसायिक कम्प्यूटर है-
    (A) EDSAC
    (B) UNIVAC-1
    (C) EDVAC
    (D) ENIAC
    Ans- (B)
    Note-UNIVAC-1 प्रथम व्यावसायिक कम्प्यूटर था। इसे 1951 में जे. प्रेस्पर एकर्ट तथा जॉन मूचली द्वारा बनाया गया।
  5. …………………पोर्ट्स को कॉम (COM) पोर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है। (Rajasthan Jr Inst. COPA 2018)
    (A) परेलल
    (B) आरजे – 45
    (C) आरजे – 11
    (D) सीरियल
    Ans- (D)
  6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [SBI Clerk 2001]
    (A) वर्चुअल मेमोरी से डाटा प्रयुक्त करते समय, ऑपरेटिंग सिटम्न RAM फाइल नामक फाइल बिल्ड करती है।
    (B) यदि कोई कम्प्यूटर मेमोरी बाउंड है तो RAM जोड़ने से समस्ना हल नहीं होगी
    (C) वर्चुअल मेमोरी हाई ड्राइव पर स्पेस है जहां ऑपरेटिंग सिस्टम मेमोरी-बाउंड होने पर डाटा स्टोर करना आरम्भ करती है
    (D) RAM से डाटा एक्सेस करना वर्चुअल मेमोरी से डाटा एक्सेस करने से धीमा होता है
    Ans- (C)
  7. VDA का विस्तारित रूप है-
    (A) वर्चुअल डेस्कटॉप एरे
    (B) विजुअल डेस्कटॉप एसेस
    (C) वर्चुअल डेस्कटॉप एसेस
    (D) विजुअल डेस्कटॉप एरे
    Ans- (C)
  8. कम्प्यूटर मेमोरी की यूनिट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
    (A) पाराबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट, किलोबाइट, मेगाबाइट
    (B) पाराबाइट, पेटाबाइट, किलोबाइट मेगाबाइट, टेराबाइट
    (C) गिगाबाइट, मेगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट
    (D) किलोबाइट, मेगाबाइट, पाराबाइट, टेराबाइट, गिगाबाइट
    (E) किलोबाइट, मेगाबाइट, गिगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट
    Ans- (E)
    Note- KB<MB<GB<TB<PB
  9. लोकेलिटी ऑफ रेफरेन्स (locality of reference) के सिद्धांत के उपयोग को सही ठहराते हैं- [RSCIT 2016]
    (A) गैर पुनः प्रयोज्य
    (B) कैश मेमोरी
    (C) पुनः एंट्रिबल
    (D) आभासी मेमोरी
    ‍ Ans- (D)
  10. इनमें से कौनसी संग्रहण युक्ति अधिकतम आंकड़ों को संग्रहित रखती है?
    (A) डी.वी.डी.
    (B) सी.डी.आर.डब्ल्यू
    (C) फ्लॉपी डिस्क
    (D) सी.डी. रोम
    Ans- (A)
  11. पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग होता है-
    (A) पैरेलल पोर्ट
    (B) नेटवर्क पोर्ट
    (C) यूएसबी पोर्ट
    (D) सिरीयल पोर्ट
    Ans- (C)
  12. स्क्रॉल लॉक की है- [Rajasthan IA 2013]
    (A) न्यूमेरिक की
    (B) टोगल की
    (C) कर्सर कन्ट्रोल की
    (D) फंक्शन को
    Ans- (B)
  13. DVD ड्राइव तथा प्लेयर में प्रयुक्त होता है-(Rajasthan Instructor 2012)
    (A) 405 nm नौला लेजर डायोड
    (B) 650 nm लाल लेजर डायोड
    (C) (a) तथा (b) दोनों
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans(B)
  14.  ………………कम्प्यूटर पर मौजूद एक इंटरफेस है, जिससे आप किसी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। (ALP CBT 2 2019)
    (A) पोर्ट
    (B) डोंगल
    (C) ऐरे
    (D) एनीमे
    Ans- (A)
  15. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी जिसको प्रति सेकंड कई बार ताजा (Refresh) होना आवश्यक है? [RSCIT 2016]
    (A) रोम (ROM)
    (B) डायनामिक रैम (DRAM)
    (C) स्टेटिक रैम (SRAM)
    (D) इपी रोम (EPROM)
    Ans- (B)
  16. बार कोड रीडर है-
    (A) प्रसंस्करण युक्ति
    (B) भण्डारण युक्ति
    (C) इनपुट युक्ति
    (D) आउटपुट युक्ति
    Ans- (C)
  17. प्रथम पूर्ण स्वचालित विद्युत यांत्रिक (Electro – Mechanical) गणना यंत्र किसे कहा जाता है?
    (A) एनिएक
    (B) टेबुलेटिंग मशीन
    (C) मार्क- 1
    (D) एबीसी
    Ans- (C)
  18. ABC का पूर्ण रूप है –
    (A) एनले बिकन कम्प्यूटर
    (B) एनिएक-बेसल कम्प्यूटर
    (C) एटनासॉफ बैरी कम्प्यूटर (Atanasoff-Berry Computer)
    (D) एंजला वैरी कम्प्यूटर
    Ans- (C)
    Note – 1942 में जॉन एटनासॉफ और क्लिफोर्ड बेरी ने पहला इलैक्ट्रॉनिक डिजीटल कम्प्यूटर का आविष्कार किया।
  19. रेजोल्यूशन (Resolution) महत्वपूर्ण लक्षण है-
    (A) आउटपुट डिवाइस का
    (B) स्टोरेज डिवाइस का
    (C) डिस्ले डिवाइस का
    (D) इनपुट डिवाइस का
    Ans- (C)
  20. निम्न में से कौनसी कुंजी टाँगल की (Toggle Key) नहीं है-
    (A) स्क्रॉल लॉक
    (B) कंट्रोल
    (C) कैप्स लॉक
    (D) नम लॉक
    Ans- (B)
    Note- कैप्स लॉक, नम लॉक एवं स्क्रॉल लॉक की को टॉगल की कहा जाता है। ‘कंट्रोल की’ मोडिफायर ‘की’ है जिसे अन्य किसी ‘की’ के साथ उपयोग किया जाता है।
  21. कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तार क्षमता प्रदान करते हैं-
    (A) स्लॉट्स (Slots)
    (B) बेब
    (C) सॉकेट्स
    (D) बाइट
    Ans- (A)
  22. निम्न में से कौनसा होम थियेटर प्रणाली का अवयव नहीं हैं? [Rajasthan Group Instructor-2012)
    (A) थर्मोकपल
    (B) विडियो प्रोजेक्ट
    (C) ब्लू-रे डिस्क प्लेयर
    (D) AV रिसीवर
    Ans- (A)
  23.  किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
    1. उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ति की।
    2. सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों की।
    3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की।
    4. एक अत्याधुनिक संरचना की।
    उपरोक्त में से कौन से कथन सही है?
    (A) 1,2 और 4
    (B) 1 और 2
    (C) 2 और 3
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (D)
  24. ……………….. एक मल्टीपर्पज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा प्राप्त करता है, मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है। (RBI Asistant 2015)
    (A) माउस
    (B) माइक्रोप्रोसेसर
    (C) कीबोर्ड
    (D) मॉनीटर
    Ans- (B)
  25.   निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर है? (RBI Assistant 2015)
    (A) स्कैनर
    (B) प्लॉटर
    (C) माउस
    (D) विजुअल बेसिक
    Ans- (D)
  26. LSI तथा VLSI का उपयोग किया गया
    (A) द्वितीय पीढ़ी
    (B) चतुर्थ पीढ़ी
    (C) प्रथम पीढ़ी
    (D) तीसरी पीढ़ी
    Ans- (B)
    Note-
    LSI- Large Scale Integration
    VLSI – (Very Large Scale Integration)
    LSI (Large Scale Integration) तथा VLSI (Very Large Scale Integration) का विकास चतुर्थ पीढ़ी में किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!