आखिर क्या कहा अमितशाह ने CAA के बारे में? Amit shah on CAA.

CAA  के बारे में अमितशाह ने क्या कहा  ? Amit shah on CAA.

amit shah on CAA
Amit shah on CAA. CAA  के बारे में अमितशाह ने क्या कहा

अमित शाह ने विपक्ष को दी खुली चुनौती । Amit shah on CAA.

केंद्र सरकार ने CAA को पूरे भारत में लागू कर दिया है। इस पर विपक्ष ने बहुत विरोध भी किया है । विपक्ष ने CAA को लेकर केंद्र सरकार की घड़ी आलोचना की है । इस पर अमित शाह ने CAA को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है । अमित शाह ने विपक्ष को खुली चुनोती देकर कहा है कि विपक्ष कुछ भी कर ले CAA का कानून वापस नहीं होगा । एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने CAA को लेकर यह भी बोला है CAA के लागु होने से मुसलमान की नागरिकता खत्म नहीं होगी। मुसलमान की नागरिकता में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इंटरवियू में अमितशाह ने बताया कि क्यों केंद्र सरकार CAA कानून के अंदर मुसलमान को शामिल नहीं कर रही । अमितशाह ने बताया है कि पाकिस्तान ,बांग्लादेश और अफगानिस्तान यह तीनों इस्लामी राज्य हैं। यहां पर मुसलमान धार्मिक अल्पसंख्यक नहीं है । CAA कानून इन देशों के धार्मिक अल्पसंख्यक समाज पर लागु होता है । इसीलिए CAA कानून के अंदर मुसलमान को शामिल नहीं किया गया है और फिर भी अगर कोई मुसलमान भारत की नागरिकता लेना चाहता है तो वह संवैधानिक तरीके से भारत की नागरिकता ले सकता है। अभी बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी सहीत विपक्ष के कही नेताओ ने CAA का खुल कर विरोध किया है। (CAA Protest 2024)

अमित शाह में ममता बनर्जी पर साधा निशाना-

Amit shah on CAA.ममता बनर्जी ने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल में CAA कानून को लागू नहीं होने देगी। इस पर अमित शाह ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है की CAA केंद्र का विषय है । राज्य CAA को लागू होने से नहीं रोक सकते । अमित शाह ने यह बोला है कि विपक्ष सिर्फ बयान बाजी कर रहा है । CAA कानून को किसी भी कंडीशन में वापस नहीं लिया जाएगा। अमित शाह ने ममता बनर्जी को खुली चुनौती दी है कि वह इस कानून में किसी की नागरिकता छीनने वाली एक धारा भी हो तो वह बता दें । उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी सिर्फ ख़ौफ और झूठ फैला रही है और हिंदू और मुसलमान के बीच में मतभेद पैदा कर रही है। उन्होंने कहा है कि CAA किसी भी धर्म के खिलाफ नही है ।

कौन-कोनसे राज्यो में CAA लागू नही होगा-

Amit shah on CAA.  अमित शाह ने यह कहा है की CAA आदिवासी क्षेत्र की संरचना और अधिकारों को कमजोर नहीं करेगा। उन्होंने यह कहा है कि CAA के अधिनियम यह प्रावधान किए गए हैं कि जहां भी inner line permit है और जो भी क्षेत्र छठी अनुसूची में शामिल है वहां पर CAA का कानून लागू नहीं होगा।

आपकी जानकारी  के लिए बता दे CAA उन शरणार्थियो पर लागु होता हे जो 31-12-2014 से पहले  पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश से भारत आये हे।  इन शरणार्थियो को यह साबित करना होगा की वह 2014 से पहले भारत में रह रहे हे तथा वह पाकिस्तान,अफगानिस्तान, बंगलादेश  से भारत में आये हे। यह सभीत करने के लिए उनको पाकिस्तान,अफगानिस्तान, बंगलादेश जहा से वो आये हे वह का प्रूफ देना होना। इसके लिए भारत सर्कार ने गाइड लाइन जारी कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!