Most Important Computer Fundamentals MCQs. Computer Fundamentals Important Questions. Previous Years Questions of Computer Fundamentals. अतिमहत्वपूर्ण कंप्यूटर फंडामेंटलस MCQs. Part 1
इनफार्मेशन और कमांड कैप्चर करने के लिए किस इक्विपमेन्ट का प्रयोग किया जाता है? [RSCIT 2015]
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) टेलीकम्यूनिकेशन्स डिवाइस
(D) स्टोरेज डिवाइस
Ans- (A)
स्मार्ट कार्ड- [BOI Clerk 2008)
(A) प्रोसेसिंग यूनिट में डाटा स्टोरिंग के लिए मैमोरी होती है।
(B) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट है।
(C) स्पेशल परपज कार्ड है।
(D) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड है।
Ans- (C)
4 बिट्स के द्वारा कितनी संख्याएं बनाई जा सकती है? (Rajasthan IA 2013)
(A) 12
(B) 4
(C) 16
(D) 8
Ans- (C)
RAM को कहते है [Rajasthan Group Instructor 2012, Rajasthan Jr. Acct & Acct.-2011]
(A) रीड ऑफ्टर मेमोरी
(B) रेन्डम ऑफ्टर मेमोरी
(C) रीड एक्सप्रेस मेमोरी
(D) रेन्डम एक्सेस मेमोरी
Ans -(D)
निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं हैं (Rajasthan Jr. Accountant 2011)
(A) रेम
(B) हार्ड डिस्क
(C) प्रोसेसर
(D) विण्डोज 7
Ans- (D)
हस्तलिखित लिपी की पहचान करता है-
(A) OMR
(B) MICR
(C) मॉनीटर
(D) OCR
Ans- (A)
सीरियल माउस होता है? (Bank of Baroda 2011)
(A) 25-pin connector
(B) 32-pin connector
(C) 9-pin connector
(D) 16-pin connector
Ans- (C)
Note- सीरियल माउस 9 पिन कनेक्टर होता है। यह एक कम्प्यूटर माउस होता है जिसे सीरियल पोर्ट के द्वारा कम्प्यूटर में कनेक्ट किया जाता है। PS/2 एवं USB माउस द्वारा इन्हें रिप्लेस किया जा चुका है।
निम्नलिखित में से कौन एक प्रकार का माउस है?
(A) फूल डुप्लेक्सर
(B) ऑटोमेटिक
(C) मैकेनिकल, जनरल
(D) ऑप्टिकल, मैकेनिकल
Ans- (D)
DRAM का लाभ है-
(A) यह SRAM से तेज है
(B) SRAM की तुलना में इसमें डाटा अधिक आसानी से इरेज किया जा सकता है
(C) यह SRAM से सस्ता है
(D) यह SRAM से अधिक डाटा स्टोर कर सकता है
Ans- (C)
Note-
Full form of DRAM is (Dynamic Random Access Memory (डायनामिक रैंडम एक्सेस मेमोरी). यह Full form of SRAM is Static Random Access Memory(स्टैटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी). DRAM, SRAM से सस्ती होती है। DRAM को बार बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है।
पोर्ट्रेट और लैंडस्केप हैं – [RSCIT 2016]
(A) कागज का आकार
(B) पृष्ठ ओरिएंटेशन
(C) पेथ लेआउट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (B)
Statememt I : रेम एक वोलेटाइल मेमोरी है।
Statement II : हार्ड डिस्क एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है।
सही विकल्प चुनें- [RSCIT 2016]
(A) Statememt I सही और Statememt II गलत है।
(B) दोनों Statememt I और Statememt II गलत हैं।
(C) दोनों Statememt I और Statememt II सही हैं।
(D) Statememt I गलत और Statememt II सही है।
Ans- (C)
दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस कौन से है? (SBI 2018)
(A) विंडोज 2000 और विंडोज NT
(B) स्टोरेज डिस्क (फ्लॉपी, CD)
(C) की बोर्ड और माउस
(D) मॉनीटर और प्रिंटर
Ans-(D)
MICR में C का पूरा रूप क्या है?
(A) कलर
(B) कैरेक्टर
(C) कोड
(D) कम्प्यूटर
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौन से टूल का प्रयोग हार्ड डिस्क के पार्टिशन में किया जाता है? [Computer Operator 2014]
(A) fsck
(B) mount
(C) mkfs
(D) fdisk
Ans- (D)
मॉनीटर की रिफ्रेश रेट मापी जाती है-
(A) Bytes
(B) Megavolt
(C) Megahorse
(D) Hertz
Ans- (D)
प्रथम गणना यंत्र है-
(A) पंच कार्ड
(B) मार्क – I
(C) अबेकस
(D) लूम मशीन
Ans- (C)
Note- अबेकस सबसे प्राचीन गणना यंत्र है जिसका आविष्कार चीन में हुआ।
प्रथम यांत्रिक गणना मशीन है-
(A) पास्कलाइन
(B) मार्क- 1
(C) अबेकस
(D) नेपियर बोन्स
Ans- (A)
Note- फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने 1642 ई. में पास्कलाइन का आविष्कार किया। इसे प्रथम मैकेनिकल एडिंग मशीन भी कहा गया है।
EDVAC का पूरा नाम है
(A) Electronic Design Variable Automatic Calculator
(B) Electronic Discrete Variable Automatic Computer
(C) Embedded Design Variable and Computer
(D) Electronic Design Variable and Computer
Ans- (B)
माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया
(A) चतुर्थ पीड़ी
(B) पांचवीं पीढ़ी
(C) प्रथम पीढ़ी
(D) तीसरी पीढ़ी
Ans- (A)
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है? (IBPS Clerk 2011)
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) नोटबुक कम्प्यूटर
(E) मिनी कम्प्यूटर
Ans- (B)
Note- डिजीटल कम्प्यूटर, माइक्रो कम्प्यूटर का एक भाग है।
निम्न में से कौन-सा एक छोटा माइक्रोप्रोसेसर आधारित कम्प्यूटर है जो एक समय में एक व्यक्ति द्वारा प्रयोग में लाया जाता है? (SBI PO 2014]
(A) लैपटॉप
(B) नोटबुक
(C) ऑल-इन-वन
(D) पर्सनल कम्प्यूटर
(E) सुपर कम्प्यूटर
Ans- (D)
निम्नलिखित में से किस कम्पोनेण्ट का प्रयोग डाटा को सूचना में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है? [IBPS Clerk 2015]
(A) रैम
(B) CPU
(C) हार्ड डिस्क
(D) रोम
Ans- (B)
…………….पोर्ट विशेष प्रकार के वाद्य यंत्रों को साउंड कार्ड से जोड़ती है। [Staff Nurse 2015]
(A) MIDI
(B) BUS
(C) USB
(D) CPU
Ans- (A)
Note- Full form of MIDI = Musical Instrument Digital Interface.यह ध्वनि बनाने और नियंत्रित करने वाले उपकरणों को जोड़ने का एक तरीका है – जैसे सिंथेसाइज़र, सैंपलर और कंप्यूटर – ताकि वे MIDI संदेशों का उपयोग करके एक दूसरे के साथ संवाद कर सकें।
इन्स्ट्रक्शन का समूह, जो कम्प्यूटर को निर्देशित करता है, …………… कहलाता है-
(A) लॉजिक यूनिट
(B) CPU
(C) हार्डवेयर
(D) प्रोग्राम
Ans- (D)
मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर का प्रयोग कहां होता है?
(A) कानून के रूल लिखने में
(B) बैंक चेक
(C) आसानी से पढ़ी जा सके
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस नहीं है?
(A) डीवीडी
(B) हार्ड डिस्क
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) प्रिंटर
(E) सीडी
Ans- (D)
एक सामान्य सुपर कम्प्यूटर में एक बेसिक साइकल कितनी अवधि की होती है? [IGNOU B.ED. 2008]
(A) 10-100 नैनो सेकेण्ड
(B) 278 नैनो सेकेण्ड
(C) 4-20 नैनो सेकेण्ड
(D) 4-10 नैनो सेकेण्ड
Ans- (C)
………………. कम्प्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है [Allahabad PO 2010]
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) डाटा
(D) मेमोरी
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है- [PNB Clerk 2010)
(A) माइक्रो कम्प्यूटर, मिनी कम्प्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।
(B) मिनी कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर की तुलना में अधिक गति से कार्य करते हैं।
(C) दोनों प्रकार के कम्प्यूटरों की गति सामान्य होती है।
(D) इन दोनों प्रकार के कम्प्यूटरों की आज के समय के कम्प्यूटरों की कार्यगति से तुलना नहीं की जा सकती है।
Ans- (B)
कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) के साथ अंतरिक्ष में उड़ने वाला पहला रोबोट है। [Rajasthan LDC 2018]
(A) रोबोनॉट
(B) स्पाइडरनॉट
(C) साइमन
(D) वाल्क्यरिए आर5
Ans- (C)
Note- CIMON- Crew Interactive Mobile Companion
रीड ऑनली मेमोरी (ROM) का सर्वश्रेष्ठ वर्णन करने वाले विकल्प का चयन करें: [SBI Clerk 2015]
(A) नॉन-बॉलाटाइल (Non-Volatile) का उपयोग उस सूचना को संचित करने के लिए किया जाता है जो सिस्टम संचालन के दौरान परिवर्तित होता हो
(B) नॉन-वॉलाटाइल (Non-Volatile) का उपयोग उस सूचना को संचित करने के लिए किया जाता है जो सिस्टम संचालन के दौरान परिवर्तित नहीं होता हो
(C) वॉलाटाइल (Volatile) का उपयोग केवल मेमोरी को संचित करने के लिए किया जाता है
(D) बॉलाटाइल (Volatile) का उपयोग उस सूचना को संचित करने के लिए किया जाता है जो सिस्टम संचालन के दौरान परिवर्तित होता है
(E) वॉलाटाइल (Volatile) का उपयोग उस सूचना को संचित करने के लिए किया जाता है जो सिस्टम संचालन के दौरान परिवर्तित नहीं होता हो
Ans- (B)
Note- ROM एक स्थिर (Non-volatile) मेमोरी है जो कम्प्यूटर की सवर ऑफ होने के पश्चात् भी डाटा को नष्ट नहीं होने देता। रोड ओनली मेमोरी (ROM) एक प्रकार की ‘बिल्ट-इन’ मेमोरी है जिसका उपयोग कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में किया जाता है।
किसी चेक के बॉटम स्ट्रिप्स को पढ़ने के लिए बैंको द्वारा निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है? (RRB Office Assistant 2015)
(A) स्कैनर
(B) स्पॉइलर
(C) एमआईसीआर (MICR) रीडर
(D) अडॉब रीडर
Ans- (C)
संक्षिप्त शब्द (POST) एक कम्प्यूटर फर्मवेयर द्वारा निष्पादित प्रक्रिया से क्या तात्पर्य है? (OICL Assistant 2015)
(A) प्रोग्राम ऑन सिस्टम टेस्ट
(B) प्रोग्राम ऑन सेल्फ टेस्ट
(C) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट
(D) पॉवर ऑन सिस्टम टेस्ट
Ans- (C)
दिए गए निर्देशों के अनुसार डाटा संचालन क्या कहलाता है? (UICL Asistant 2015)
(A) प्रोसेस
(B) ट्रांसफर
(C) ट्रांसलेशन
(D) इनपुट
(E) आउटपुट
Ans- (A)
वीडियो कंट्रोलर-
(A) इमेज फोर्मेशन के लिए पिक्सल को निर्धारित करने के लिए उत्तरदायी होता है।
(B) स्क्रीन पर बनने वाले इमेज से संबंधित समस्त इलेक्ट्रॉनिक कार्यों का संचालन करता है।
(C) स्क्रीन पर इमेज का रोजोल्यूशन कंट्रोल करता है।
(D) डिस्प्ले के लिए प्रोसेसर द्वारा भेजे गए और प्राप्त किए गए सिग्नल को कांट्रोल करता है।
Ans- (B)
………….सीडी का एक उदाहरण है। (OICL Assistant 2015)
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) हार्ड डिस्क
Ans- (C)
डिलीट की, नम लॉक की, और कैप्स लॉक की किस प्रकार की कीज मानी जाती है? (UICL Assistant 2015)
(A) कर्सर कंट्रोल कीज
(B) फंक्शन कीज
(C) शॉर्टकट कीज
(D) टॉगल कीज
(E) कंट्रोल कीज
Ans- (D)
………………….. डिवाइस मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है। (SBI PO 2013)
(A) सॉलिड स्टेट
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) मॉनिटर
(E) प्रिण्टिंग
Ans- (B)
सॉफ्टकॉपी अमूर्त आउटपुट है, तो हार्डकॉपी क्या है? (IBPS PO 2013)
(A) प्रिटेंड आउटपुट
(B) कम्प्यूटर के फिजिकल पार्ट
(C) फिजिकल आउटपुट डिवाइसेज
(D) कम्प्यूटर के प्रिण्टेड पार्ट
Ans- (A)
3.5 इंच वाली फ्लॉपी डिस्क की क्षमता है। [SBI Clerk 2012)
(A) 1.44 MB
(B) 1.40 MB
(C) 1.44 GB
(D) 1.45 KB
Ans- (A)
डिस्क के उस कण्टेण्ट को क्या कहते हैं जो इसे बनाते समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे प्रयोक्ता बदल या मिटा नहीं सकता है? (RBI Grade B 2013)
(A) केवल राइट
(B) केवल रन
(C) केवल मैमोरी
(D) केवल रीड
Ans- (D)
स्टोरेज डिवाइस निम्न में से कौन-सा नहीं है? [SBI PO 2013, 2014)
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) प्रिण्टर
(C) हार्ड डिस्क
(D) CD
Ans- (B)
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है? (RSCIT 2014)
(A) प्रति सेकण्ड प्रिंट होने वाले शब्दों की संख्या के आधार पर प्रिंटर गति का मापन किया जाता है (d)
(B) अक्सर प्रिंटर आउअपुट को हार्डकॉपी कहा जाता है
(C) प्रिंटर में स्थित मेमोरी, प्रिंटिंग अनुदेशों को संचित करने के प्रयोग में लायी जाती है
(D) प्रिंटर रेजोल्यूशन को dpi में मापा जाता है
Ans- (A)
जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डाटा को यूज कर रहा होता है तथ उन्हें कहां रखा जाता है? [PNB Clerk 2009]
(A) डिस्क मेमोरी
(B) प्रोग्राम मेमोरी
(C) मेन मेमोरी
(D) सेकेण्डरी मेमोरी
Ans- (C)
निम्न में से कौन एक कुंजीपटल का प्रकार नहीं है? [RSCIT 2013)
(A) फ्लेक्सिबल कुंजीपटल
(B) नोर्टन कुंजीपटल
(C) वायरलेस कुंजीपटल
(D) एर्गोनोमिक कुंजीपटल
Ans- (B)
हार्ड डिस्क में विभिन्न प्रोग्रामों की ड्राइव की भौतिकीय त्रुटियों की जांच करने एवं उन्हें ठीक ढंग से करने के लिए विन्डोज में एक प्रोग्राम उपलब्ध है जिन्हें …………. कहते हैं [RSCIT 2015)
(A) डिस्क डायरेक्टरी
(B) हैल्प मीनू
(C) स्कैन डिस्क
(D) चेक डिस्क
Ans- (C)
निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइसेज का उचित समूह कौनसा है? [Jr.Acct. TRA-2013]
(A) OCR, मॉनिटर, MICR
(B) लाइट पेन, स्कैनर, प्लॉटर
(C) OMR, प्रिंटर, बारकोड रीडर
(D) स्कैनर, MICR, टच स्क्रीन
Ans- (D)
वह कौनसी मेमोरी है, जिसे प्रति सेकण्ड कई बार रिफ्रेश किया जाना चाहिए? (Patwar 2015)
(A) डायनामिक रैम
(B) ROM
(C) स्टेटिक रैम
(D) EPROM
Ans- (A)
Most Important Computer Fundamental MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5