Most Important Computer Fundamentals MCQs. Computer Fundamentals Important Questions. Previous Years Questions of Computer Fundamentals. अतिमहत्वपूर्ण कंप्यूटर फंडामेंटलस MCQs. Part 3

  1. …………….एक खुला ऑडियो संपीड़न प्रारूप है। [Rajasthan LDC 2018]
    (A) एटीआरएसी (ATRAC)
    (B) ट्विन वीक्यू (Twin VQ)
    (C) ए आई एफ एफ (AIFF)
    (D) ओग बोरबिस (Ogg – vorbis)
    Ans- (C)
  2. एक 32 बिट वर्ड कम्प्यूटर एक समय में ………….. बाइट अभिगमन कर सकता है, जबकि एक 64 बिट वर्ड कम्प्यूटर एक समय में …………….. बाइट अभिगमन कर सकता है। (RSCIT 2014)
    (A) 2,4
    (B) 4,2
    (C) 8,4
    (D) 4,8
    Ans- (D)
  3. निम्न में से कौनसी वोलेटाइल मेमोरी है? [Rajasthan IA 2011]
    (A) हार्ड डिस्क
    (B) सीडी
    (C) रोम
    (D) रेम
    Ans- (D)
  4. निम्नलिखित में से कौनसा सैकेण्डरी मेमोरी डिवाइस है? (Rajasthan IA 2013)
    (A) कोबोर्ड
    (B) ALU
    (C) डिस्क
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (C)
  5. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वश्रेष्ठ चित्रात्मक उत्पादन देता है? [Rajasthan IA 2013]
    (A) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर
    (B) डेजी व्हील प्रिन्टर
    (C) प्लॉटर
    (D) लेजर प्रिन्टर
    Ans- (C)
  6. नंबर पैड डाय्रेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप …………… कुंजी को दबाएंगे। (RSCIT 2013)
    (A) कैप्स लॉक
    (B) शिफ्ट
    (C) नम लॉक
    (D) एरो लॉक
    Ans- (C)
  7. कौनसे मॉनीटर अल्फा न्यूमेरिक अक्षरों के साथ-साथ ग्राफ्स एवं डायग्राम्स को भी प्रदर्शित कर सकते हैं?
    (A) लेजर प्रिंटर
    (B) ग्राफिक डिस्प्ले यूनिट
    (C) कम्प्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म
    (D) प्लॉटर
    Ans- (B)
  8. Head Assembly का Printer में क्या कार्य होता है-
    (A) प्रिंटर हैंड को को दाएं-बाएं, बाएं-दाएं करना
    (B) प्रिंटर हैड को दाएं-बाएं करना
    (C) प्रिंटर हैड को ऊपर-नीचे करना
    (D) प्रिंटर हैंड को नीचे-ऊपर, ऊपर-नीचे करना
    Ans- (D)
  9. मॉनीटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है?
    (A) हॉरिजॉन्टली
    (B) डायगोनली
    (C) जिग-जैग
    (D) वर्टिकली
    Ans- (B)
  10. कम्प्यूटर सिस्टम में ………………. के माध्यम से टेक्सट और न्यूमैरिकल डाटा प्रवेश कराने कि पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है- (SBI 2009)
    (A) प्लॉटर
    (B) की-बोर्ड
    (C) प्रिंटर
    (D) स्कैनर
    Ans- (B)
  11. ऑब्जेक्ट की प्रोपटीज में एक्सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस टेक्नीक …………..  है। [SBI 2009, IIPS PO 2011
    (A) राइट-क्लिकिंग
    (B) शिफ्ट क्लिकिंग
    (C) डैगिंग
    (D) ड्रॉपिंग
    Ans- (A)
  12. माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से क्या दिखाई देता है? (IBPS Clerk 2011)
    (A) माउस पर दाईं तरफ क्लिक नहीं हो सकता
    (B) कंप्यूटर स्लीप मोड में चला जाता है
    (C) वही होता है जो बाईं तरफ क्लिक करने पर होता है
    (D) एक विशेष मेनू
    Ans- (D)
  13. वीजीए में कितने पिन होते हैं? [Computer Operator 2014]
    (A) 15
    (B) 32
    (C) 9
    (D) 25
    Ans- (A)
  14. निम्न में किस डिवाइस का उपयोग वैकअप हेतु किया जाता है- [Computer Operator 2016]
    (A) नेटवर्क ड्राइव
    (B) फ्लॉपी डिस्क
    (C) टेप
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (D)
  15. ऐसे एप्लीकेशन के लिए मैग्नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकॉल किया जाता है, क्योंकि टेप-
    (A) रैण्डम एक्सेस मीडियम
    (B) सिक्वेन्शियल एक्सेस मीडियम
    (C) महंगा स्टोरेज मीडियम
    (D) रीड-ऑनली मीडियम
    Ans- (B)
    Note-
    सिक्वेंशियल एक्सेस – सिक्वेंशियल एक्सेस में शुरूआत से ही डाटा को पढ़ा जाता है इसमें आप डायरेक्ट किसी भी डाटा को पढ़ नहीं सकते हैं। यह एक ऑर्डर में शुरू होता है ।
    डायरेक्ट एक्सेस –  डायरेक्ट एक्सेस से आप रेण्डमली किसी सेलेक्ट की हुई फाइल तक पंहुच सकते हैं।
  16. कम्प्यूटर को बन्द किए बिना ही डिवाइसों को हटाना या विस्थापित करना क्या कहलाता है? (RBI Grade B 2012)
    (A) USB स्वैपिंग
    (B) हॉट स्वैपिंग
    (C) बे-स्वैप
    (D) प्लग-इन-प्ले
    Ans- (D)
    Note- प्लग-एन-प्ले माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित की गई कम्प्यूटर कैपेबिलिटी है जिसे सर्वप्रथम विण्डोज 95 के लिए इस्तेमाल किया गया था।
  17. जॉयस्टिक का प्राथमिक तौर पर प्रयोग ……………… के लिए होता है। (SBI PO 2013)
    (A) टेक्स्ट एण्टर
    (B) स्क्रीन पर ध्वनि नियन्त्रण
    (C) टेक्स प्रिण्ट करने
    (D) कम्प्यूटर गेमिंग
    (E) पिक्वर बनाने
    Ans- (D)
  18. EDSAC का पूर्ण रूप है –
    (A) Electronic Discrete Storage Automatic Calculator
    (B) Enhanced Delay Storage Automatic Calculator
    (C) Electronic Delay Storage Automatic Calculator
    (D) Electronic Dense Security Accessible Computer
    Ans- (C)
    Note- यह कम्प्यूटर Maurice Wikes के द्वारा 1949 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बनाया गया। EDSAC प्रथम फुल टाइम स्टोर्ड प्रोग्राम कम्प्यूटर था।
  19. निम्न में से कम्प्यूटर का कार्य नहीं है-
    (A) डाटा संसाधन
    (B) डाटा संकलन
    (C) डाटा निर्गमन
    (D) डाटा संचयन
    Ans- (C)
  20. निम्नलिखित में से कौन विश्व का पहला लैपटाप कम्यूटर बाजार में लाया? (SSC CGL 2014)
    (A) लैप्लिंक ट्रैवलिंग सॉफ्टवेयर इंक
    (B) माइक्रोसॉफ्ट
    (C) हेवलेट पैकार्ड
    (D) एप्सन
    Ans- (D)
    Note- प्रथम लैपटॉप – एप्सन HX-20 ( HC-20)
  21. यूजर आमतौर पर मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर का उपयोग करने के लिए ……………. प्रयोग में लाता है। [Haryana Clerk 2016]
    (A) नोड
    (B) हैंडहैल्ड
    (C) टर्मिनल
    (D) डेस्कटॉप
    Ans- (C)
  22.  ………………… एक बड़ा और महंगा कम्प्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती – [SBI Clerk 2011]
    (A) पर्सनल कम्प्यूटर
    (B) टेबलेट कम्प्यूटर
    (C) हैंडहेल्ड कम्प्यूटर
    (D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
    Ans- (D)
  23. भारत के पहले कम्प्यूटर का नाम क्या है-[Railway Loco Pilot 2010]
    (A) अनुपम
    (B) महावीर
    (C) परम
    (D) सिद्धार्थ
    Ans- (D)
  24. आमतौर पर प्रयुक्त अधिकांश व्यक्तिगत कम्प्यूटर लैपटॉप में ……………. नामक की(key)  नहीं होती है- (BOB 2008)
    (A) शिफ्ट
    (B) डिलीट
    (C) टर्न ओवर
    (D) आल्टर
    Ans- (C)
  25. माल/वस्तु के स्थान को ट्रेक करने के लिए विशेष एमबेडेड चिप्स कहलाती है-  [RSCIT 2014]
    (A) सह प्रोसेसर
    (B) स्मार्ट कार्ड
    (C) RFID
    (D) GPU
    Ans- (C)
  26. डिस्क को खोलने के लिए माउस प्वाइन्टरी को डिस्क आइकन पर रखा जाता है और फिर –  [RSCIT 2014]
    (A) माउस को घुमाकर क्लिक किया जाता है।
    (B) माउस को गिर्द घुमाया जाता है।
    (C) बटन को दबाए माउस को ड्रैग किया जाता है।
    (D) माउस को डब्ल क्लिक किया जाता है।
    Ans- (D)
  27. USB पोर्ट का तात्पर्य है- (Rajasthan Jr. Acct. TRA-2013)
    (A) यूनिवर्सल सीरियल बस पोर्ट
    (B) यूनिवर्सल सिक्वेंशियल बस पोर्ट
    (C) यूनिवर्सल सीरियल BIOSपोर्ट
    (D) यूनाइटेड सीरियल बस पोर्ट
    Ans-(A)
  28. निम्न में से क्या एक माइक्रोफोन का प्रकार नहीं है?(Rajasthan Group Instructor-2012)
    (A) रिबन
    (B) डायनेमिक
    (C) कंडेन्सर
    (D) डायफार्म
    Ans- (D
  29. क्रिस्टल स्पीकर प्रयोग में लाए जाते हैं- (Rajasthan Group Instructor-2012)
    (A) कम आवृत्ति के लिए
    (B) मध्यम आवृत्ति के लिए
    (C) अधिक आवृत्ति के लिए
    (D) कम एवं अधिक आवृत्ति के लिए
    Ans -(C)
  30. गूगल ड्राइव ………….. का एक उदाहरण है। (RSCIT 2017)
    (A) क्लाउड स्टोरेज
    (B) ऑनलाइन शॉपिंग साइट
    (C) प्रोटोकॉल
    (D) हार्ड डिस्क
    Ans- (A)
  31. स्थाई स्टोरेज डिवाइस कौन-सी है?
    (A) RAM
    (B) हार्डडिस्क
    (C) कैश
    (D) फ्लॉपी डिस्क
    Ans- (B)
  32. RAM कितनी (Cycles) लिखता है?
    (A) 100
    (B) 1000
    (C) 1
    (D) 10
    Ans- (C)
  33. निम्न में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है [RSCIT 2017]
    (A) स्कैनर
    (B) ओर.सी.आर.
    (C) एमएस-वर्ड
    (D) प्रिंटर
    Ans- (C)
  34. ………….. और ………….. सर्वाधिक सामान्य इनपुट डिवाइस है। (IBPS Clerk 2011)
    (A) डिजिटल कैमरा, स्पीकर्स
    (B) कीबोर्ड, माउस
    (C) माइक्रोफोन, प्रिंटर
    (D) स्कैनर, मॉनीटर
    Ans- (B)
  35. रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली एक्रोनिम …………. होगा। (SBI 2009, IBPS PO 2011)
    (A) CD-RW
    (B) ROM
    (C) CD
    (D) DVD
    Ans- (A)
  36. ………………..सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं।
    (A) ऑप्टिकल
    (B) पलैश
    (C) परसिस्टेंट
    (D) मैग्नेटिक
    Ans- (D)
  37. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
    (A) मेमोरी डिस्क
    (B) डाटा बस डिस्क
    (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
    (D) मैग्नेटिक डिस्क
    Ans- (C)
  38. EPROM का क्या उपयोग है?
    (A) रोम के सन्देशों को हटाता है और पुनः नये बनता है
    (B) रोम का प्रारूप चनाता है
    (C) रोम को सन्देश भेजता है
    (D) रोम के सन्देशों में परिवर्तन करता है
    Ans- (A)
    Note- Full form of EPROM is Electrically Erasable Programmable Read-only Memory (इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी). यह रोम के सन्देशों को मिटाता है तथा पुनः उपयोग योग्य बनाता है।
  39. हार्ड डिस्क में वर्चुअल मैमोरी किसकी तत्कालिक कार्यात्मक मैमोरी क्षमता के सम्पूरण को निर्धारित करती है?  (SBI PO 2014)
    (A) EPROM
    (B) RAM
    (C) विस्तारित मैमोरी
    (D) ROM
    (E) रजिस्टर्स
    Ans- (B)
  40. वर्चुअल मैमोरी का आकार निर्भर करता है।
    (A) डिस्क स्पेस पर
    (B) एड्रेस लाइन्स पर
    (C) डाटाबेस पर
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (A)
  41. सूचना प्रौद्योगिकी में एसोसिएटिव मेमोरी को क्या कहते हैं? [SSC CGL 2016]
    (A) कैश (Cache) मेमोरी
    (B) मेन मेमोरी
    (C) वर्चुअल मेमोरी
    (D) कंटेंट एड्रेसेबल मेमोरी
    Ans- (D)
    Note- एसोशिए‌टिव मेमोरी का प्रयोग तब किया जाता है जब मेमोरी को स्पेसिफिक एड्रेस द्वारा एक्सेस करने की बजाय इसे कन्टेन्ट द्वारा एक्सेस किया जाता है। एसोशिएटिव मेमोरी कम्प्यूटर हार्ड ड्राइव पर पाई जाती है और इसका उपयोग स्पेसिफिक हाई-स्पीड सर्चिंग एप्लीकेशन में किया जाता है।
  42. रजिस्टरों में संचित डाटा पर निष्पादित ऑपरेशन को क्या कहते हैं? (SSC CGL 2016, ALP 2018)
    (A) मैको-ऑपरेशन
    (B) बिट-ऑपरेशन
    (C) बाइट-ऑपरेशन
    (D) माइक्रो-ऑपरेशन
    Ans- (D)
  43. एक स्कैनर क्या स्केन करता है? (RRC Group D 2013
    (A) चित्र
    (B) टेक्स्ट (Text)
    (C) चित्र तथा टेक्सट, दोनों
    (D) न तो चित्र और न ही टेक्स्ट
    Ans- (C)
  44. निम्नलिखित में से कौन एक मिलियन बाइट्स के समान है?
    (A) टेराबाइट
    (B) एक्साबाइट
    (C) किलोबाइट
    (D) गीगाबाइट
    (E) मेगाबाइट
    Ans- (E)
  45. एक ‘बाइट’ है- (SBI Clerk 2015)
    (A) विंडो स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दायीं ओर कोने में पाई जाती है।
    (B) विंडो स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में बायीं ओर कोने में पाई
    जाती है।
    (C) वह भाग है जो डेस्क ड्राइव पर मूव करती है।
    (D) 8 बिट्स के समूह का एक कोड है।
    Ans- (D)
  46. एक कॉम्पैक्ट डिस्क (सी.डी.) एक प्रकार का …………….. आंकड़ा संग्राहक है। (SBI Clerk 2015)
    (A) वैद्युतीय
    (B) चुम्बकीय
    (C) वैद्युत-यांत्रिक
    (D) ऑप्टिकल
    (E) अनुक्रमीय
    Ans- (D)
  47. निम्नलिखित में से कौन-सा पद किसी भी कम्यूटर के कम्पोनेण्ट को दर्शाता है जिसकी किसी विशेष कार्य को सम्पन्न करने में आवश्यकता होती है? [IBPS Clerk 2015]
    (A) बूटस्ट्रैप
    (B) कर्नेल
    (C) रिसोर्स
    (D) सोर्स कोड
    Ans- (C)
  48. निम्न में से क्या कम्प्यूटर सिस्टम के कार्य करने के लिए सर्वाधिक जरूरी अवयव है?
    (A) आउटपुट इकाई
    (B) मॉनीटर
    (C) इनपुट इकाई
    (D) स्टोरेज सिस्टम
    Ans- (C)
  49.   …….कच्चे तथ्य (रॉ फैक्ट्स) बताता है जबकि …………….. से डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है- [Union Bank of lndia Clerk 2010]
    (A) सूचना, बिट्स
    (B) रिकॉर्ड, बाइट्स
    (C) बिट्स, बाइट्स
    (D) डाटा, सूचना
    Ans- (D)
  50. प्रथम प्रोग्रामर किसे कहा जाता है-
    (A) जॉन मुचली
    (B) हर्मन होलेरिथ
    (C) एडा लवलेस
    (D) चार्ल्स बैवेज
    Ans- (C)
    Note- एडा लवलेस ने एनालिटिकल इंजन के लिए एल्गोरिथम डिजाइन की।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!