Most Important Computer Fundamentals MCQs. Computer Fundamentals Important Questions. Previous Years Questions of Computer Fundamentals. अतिमहत्वपूर्ण कंप्यूटर फंडामेंटलस MCQs. Part 4
- ट्रांजिस्टर का आविष्कार किया-
(A) बाल्टर ब्रेटन
(B) जॉन बारडीन
(C) विलियम शॉकली
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)
Note- बाल्टर ब्रेटन, विलियम शॉकली तथा जॉन वारडीन द्वारा 1947 में ट्रांजिस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। ट्रांजिस्टर के अविष्कार के लिए 1956 में इन तीन को नोबल प्राइज दिया गया। - निम्न दिए गए विकल्पों में से कौन सा आईबीएम (IBM) का सुपर कम्प्यूटर है?
(A) शासरा-टी
(B) तिहाने-2
(C) वाटसन
(D) ब्रेन
Ans- (C) - किस प्रकार की मैमोरी प्रोसेसर के करीब से कनेक्टेड है? [PNB Clerk 2009]
(A) डिस्क मैमोरी
(B) टेप मैमोरी
(C) मेन मैमोरी
(D) सेकेन्डरी मैमोरी
Ans- (C) - बेतार माउस एक उपकरण (उक्ति) है जो विशिष्ट रूप से…………..का प्रयोग सिस्टम यूनिट से सम्प्रेषण करने के लिए उपयोग में लाता है। [RSCIT 2014]
(A) सुपरसोनिक लाइट वेल्स
(B) अल्ट्रारेड लाइट वेव्स
(C) इन्फ्रारेड लाइट वेब्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (C) - इस प्रकार के हार्डवेयर में ऐसे डिवाइस होते हैं जो डाटा को ऐसे रूप में ट्रांसलेट कर सकते हैं जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है। (PNB Clerk 20)
(A) इनपुट
(B) एप्लिकेशन
(C) सिस्टम
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (A) - RAM स्टोर कर सकता है- [Rajasthan IΑ 2013]
(A) प्रोग्राम और डाटा
(B) केवल ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) केवल डाटा
(D) केवल प्रोग्राम
Ans- (A) - O.M.R. से क्या तात्पर्य है? (Rajasthan IA 2013)
(A) ऑब्जेक्ट मार्क रीडर
(B) ऑब्जेक्ट मैग्नेटिक रोडर
(C) ऑप्टिकल मार्क रोडर
(D) ऑप्टिकल मैग्नेटिक रीडर
Ans- (A) - ब्लू रे डिस्क की धारक क्षमता के विस्तार की सीमा …………… है।
(A) 25 GB – 50GB
(B) 1 TB – 2 TB
(C) 650 MB – 1 GB
(D) 2 GB – 7 GB
Ans- (A)
Note- ब्लू-रे (सिंगल लेयर) की स्टोरेज क्षमता 25GB होती है तथा ब्लू-ने (डबल लेयर) की स्टोरेज क्षमता 50 GB होती है। - DPI का पूरा नाम है-
(A) Dots printed per unit in time
(B) Dots per inch
(C) Dot per sq. inch
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (B) - ‘ड्यूल कोर तकनीक’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) इस तकनीक के उपयोग से कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग टाइम कम हो जाती है एवं उसकी गति बढ़ जाती है।
(B) इस तकनीक को थर्ड लेवर पैरेललिज्म (TLP) भी कहा जाता है।
(C) इस तकनीक की शुरुआत इन्टेल कम्पनी ने की थी।
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D) - निम्न में से कौन से पैनल का दर्शन कोण (व्यूइंग एंगल) सर्वोत्तम होता है? (ALP CBT2 2019)
(A) LCD
(B) प्लाज्मा
(C) LED
(D) CRT
Ans- (D) - निम्न में से कम्प्यूटर स्क्रीन पर सिंगल पॉइन्ट कहा जाता है- [Computer Operator 2016]
(A) एलीमेंट
(B) बिट
(C) सेल
(D) पिक्सल
Ans- (D) - निम्न में से कौन सा कम्प्यूटर हार्डवेयर हमारे कार्यों की त्वरित प्रतिक्रिया प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है? (ALP CBT 2 2019)
(A) प्रिंटर
(B) माउस
(C) मॉनीटर
(D) कीबोर्ड
Ans- (C) - स्टिक से निर्मित वह इनपुट डिवाइस जो बेस (आधार) पर घूमता है और डिवाइस को नियंत्रित करते हुए इसके कोण या दिशा का विवरण देता है, …………. कहलाता है। (RRB Office Assistant 2015]
(A) प्लॉटर
(B) जॉयस्टिक
(C) ट्रैकबॉल
(D) माउस
Ans- (B) - निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट यूनिट नहीं है? (RRB Office Assistant 2015)
(A) माउस
(B) फ्लॉपी
(C) कीबोर्ड
(D) जॉयस्टिक
Ans- (B) - RAM वॉलेटाइल मैमोरी है, क्योंकि- (SBI PO 2012)
(A) डाटा रिटेन करने के लिए सतत पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है।
(B) इसे सतत् पॉवर सप्लाई की जरूरत नहीं होती है।
(C) इसे रीड और राइट दोनों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
(D) इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे एक्सेस किया जा सकता है।
Ans- (A) - सॉफ्ट कॉपी किससे रिलेटड है? (IBPS Clerk 2013)
(A) म्यूजिक स्टैण्ड्स से
(B) स्क्रीन आउटपुट से
(C) प्रिटेंड आउटपुट से
(D) डिजिटीलाइजिंग से
Ans- (B) - ग्राफिक इमेज को कम्प्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते हैं?
(A) फ्लॉपी
(B) माउस
(C) स्कैनर
(D) जॉयस्टिक
Ans- (C) - कम्प्यूटर के क्षेत्र में वह कौन-सी प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत सॉफ्टवेयर एडेप्टिंग द्वारा एक्सिक्यूटेबल प्रोग्राम को कम्प्यूटिंग एनवायरमेंट में क्रिएट किया जा सके, जो अपने मूल डिजाइन से बिल्कुल भिन्न हो?
(A) रोडिंग
(B) क्लीन अप
(C) नेटवर्किंग
(D) पोर्टिंग
Ans- (D) - भारत के प्रथम सुपरकम्प्यूटर परम 8000 का शुभारंभ वर्ष ………………. में किया गया। [Rajasthan LDC 2018]
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1990
(D) 1989
Ans- (A)
Note-
भारत का प्रथम सुपरकम्प्यूटर परम 8000 है। इसका शुभारंभ C-DAC द्वारा 1 जुलाई, 1991 में किया गया। - माइक्रो कम्प्यूटर का उपयोग एक समय पर …………………. उपभोक्ता ही कर सकता है- [SSC Graduate Level 2010)
(A) दो
(B) चार
(C) एक
(D) तीन
Ans- (C) - प्रथम पीढ़ी का कम्प्यूटर है-
(A) EDVAC
(B) EDSAC
(C) ENIAC
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D) - ULSI का प्रयोग किया गया
(A) दूसरी पीढ़ी
(B) तीसरी पीढ़ी
(C) पांचवीं पीढ़ी
(D) पहली पीढ़ी
Ans- (C)
Note-
ULSI – Ultra Large Scale Integration
SLSI – Super Large Scale Integration - ‘Ctrl’ एवं ‘Shift’ किस प्रकार की कुंजियां हैं? (Rajasthan Jr. Inst. COPA 2018)
(A) समायोजन (Adjustment)
(B) संशोधक (Modifier)
(C) अक्षरांकीय (Alphanumeric)
(D) क्रियात्मक (Functional)
Ans- (B) - निम्न में से कौन-सा संकेत यंत्र (pointing device) नहीं है? [Rajasthan Jr. Inst. COPA 2018]
(A) माउस
(B) ट्रैकबॉल
(C) जॉयस्टिक
(D) स्कैनर
Ans- (D) - प्रत्येक ……….. चापनुमा खंड में विभक्त होता है, …………… कहलाता है-
(A) ट्रैक, सेक्टर
(B) सेक्टर, ट्रैक
(C) रिंग, ट्रैक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) - मीडिया कागज पर पेंसिल के निशान की व्याख्या करने वाला ऑप्टिकल उपकरण है:
(A) पंच कार्ड रीडर
(B) ऑप्टिकल स्कैनर
(C) ओ एम आर
(D) मैग्नेटिक टेप
Ans- (C)
Note- OMR full form is Optical Mark Recognition (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्नीशन).
यह एक इलैक्ट्रॉनिक विधि है जिसके द्वारा कागज पर मार्क किए गए निशानों को पढ़ा जाता है। - HGA कार्ड कितनी मेमोरी का प्रयोग करता है? (Rajasthan Computer Operator 2014)
(A) 18 KB
(B) 48 KB
(C) 14 KB
(D) 64 KB
Ans- (D)
Note- Full form of HGA is Hercules Graphics Adapter. यह एक वीडियों कार्ड है जिसे Hercules द्वारा विकसित किया गया है। - कम्प्यूटर से पड़े जाने वाले अलग-अलग चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं? [SB1 2011]
(A) ASCII कोड
(B) बार कोड
(C) OCR स्कैनर
(D) मैग्नेटिक टेप
Ans- (B) - निम्नलिखित में से कौनसा उपकरण सीधे ही इमेज से टेस्ट रीड करने के लिए प्रयुक्त होता है? (Rajasthan IA 2011)
(A) MICR
(B) OCR
(C) OMR
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (B) - RJ45 UTP केबल कितने केबल पेयर से बनती है? [Rajasthan IA 2013]
(A) 4 पेयर
(B) 3 पेवर
(C) 2 पेयर
(D) 5 पेयर
Ans- (A) - निम्नलिखित में से कौनसा सीरियल तथा पैरेलल पोर्ट का प्रतिस्थापन माना जाता है? (Rajasthan IA 2013)
(A) SCSI पोर्ट
(B) LPT 1 पोर्ट
(C) USB पोर्ट
(D) PS2 पोर्ट
Ans- (C) - लंबवत् बिदुओं के क्षैतिज बिंदुओं के अनुपात और इसके विपरीत को कहा जाता है- [Rajasthan IA 2018]
(A) सूचक अनुपात
(B) संकल्प अनुपात
(C) बिटमैप अनुपात
(D) आस्पेक्ट अनुपात
Ans- (D) - इसे निर्माण के समय पर प्रोग्राम किया जाता है, यह मेमोरी है- [Rajasthan Patwar 2015]
(A) PROM
(B) EPROM
(C) ROM
(D) RAM
Ans- (C) - 1 गीगाबाइट= —— मेगाबाइट= ——– किलोबाइट [Rajasthan Jr.Acct. TRA-2013]
(A) 1024*1024,1024
(B) 1024, 512
(C) 1024, 1024*1024
(D) 512, 1024
Ans- (C) - निम्न में से कौनसा एक मैग्नेटिक डिवाइस है? [Rajasthan IΑ 2011]
(A) हार्ड डिक्स
(B) टेप्स
(C) (A) और (B) दोनों
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (C) - निम्नलिखित में से कौनसी एक sequential access device है? [Rajasthan IA 2013]
(A) मेग्नेटिक टेंप
(B) हार्ड डिस्क
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) ऑप्टिकल डिस्क
Ans- (A) - द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयुक्त है
(i) ट्रांजिस्टर
(ii) मैग्नेटिक कोर
(iii) मशीनी भाषा एवं उच्च स्तरीय भाषा
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं
कटू:-
(A) केवल (ii)
(B) केवल (iv)
(C) (i) एवं (ii)
(D) (i), (ii) एवं (ii)
Ans- (C) - इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) का विकास किया
(A) जॉन मॉचली
(B) जैक किल्बी
(C) रॉबर्ट नोभी
(D) (B) व (C) दोनों
Ans- (D)
Note- IC सिलिकन तथा जर्मेनियम के बने सेमीकंडक्टर पदार्थ होते हैं। - निम्न में से कौन रो, सी.पी.यू. रैम और विस्तार कार्ड को धारण करता है- [RS-CIT 2014]
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) मदर बोर्ड
(C) हार्ड डिस्क
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (B) - कम्प्यूटर पर क्रिएट की गई फाइल की हार्ड कॉपी निम्नलिखित डाटा को रिफर करती है- (SBI PO 2008)
(A) टेप ड्राइव पर बैक्ड अप
(B) बतौर ई-मेल प्रेषित
(C) फ्लॉपी डिस्क का सेव
(D) प्रिन्टेड पर प्रिन्टेड
Ans- (D) - निम्नलिखित में से किस मेमोरी में अधिक से अधिक डाटा स्टोर किया जा सकता है?
(A) कैश मेमोरी (Cache memory)
(B) हार्ड डिस्क
(C) रैम (RAM)
(D) रोम (ROM)
Ans- (B)
Note- हार्डडिस्क मे मैग्नेटाइज डिस्कों पर डाटा संग्रहण किया जाता है। - निम्न में से कौनसा पोर्ट कम्प्यूटर में उपस्थित नहीं है? [Rajasthan Staff Nurse 2015]
(A) USB
(B) Coml/Com2
(C) Parallel
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (D) - निम्न में से किस शहर में माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय स्थित है? [Rajasthan IA 2018)
(A) फ्लोरिडा
(B) टोरोन्टो
(C) वाशिंगटन
(D) न्यूयॉर्क
Ans- (C) - पीसीएम एक उदाहरण है- (Allbd. Bank 2008)
(A) डिजिटिल टू एनालॉग
(B) एनालॉग टू डिजिटिल
(C) डिजिटिल टू डिजिटल
(D) एनालॉग टू एनालॉग
Ans- (B) - इन्फॉरमेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमेरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है? (Allahabad PO 2010)
(A) ग्राफिक शेप और फिगर
(B) मानव-ध्वनि और अन्य ध्वनियां
(C) वाक्य और पैराग्राफ
(D) नंबर और अल्फाबेटिकल कैरेक्टर
Ans- (D) - निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस टेलीफोन लाइनों के माध्यम से डाटा भेजता है और कम्प्यूटरों से डाटा प्राप्त करता है? [NICL Assistant 2015]
(A) साउंड कार्ड
(B) मोडेम
(C) प्रिंटर
(D) एक्सपेंशन स्लॉट
Ans- (B) - यह स्टोरेज डिवाइस जो पॉवर ऑफ हो जाने के बाद भी अपना डाटा बनाए रखता है……… कहलाता है (NICL Assistant 2015)
(A) नॉन वॉलेटाइल स्टोरेज
(B) सिक्वेंशियल स्टोरेज
(C) नॉन-डिस्ट्रक्टिव स्टोरेज
(D) वॉलेटाइल स्टोरेज
Ans- (A) - निम्न में से कौनसा इलेक्ट्रो-मेग्नेटिक डिस्क के अंतर्गत आता है? [RSCIT 2016]
(A) ब्लू रे डिस्क
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) हार्ड डिस्क
(D) (B) और (C) दोनों
Ans- (D) - मोडेम से सम्बंधित है- (RSCIT 2016)
(A) डिजिटल सिग्नल से एनालॉग सिग्नल में रूपान्तरण और इसके विपरीत
(B) मोड्यूलेशन और डीमोड्यूलेशन
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (C)
Note-
Full form of Modem is modulator – demodulator.