ED ने अरविंद केजरीवाल को क्यो किया गिरफ़्तार ? ED arrest arvind kejriwal.

  1. ED ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल को क्यो किया अरेस्ट ,जानिए क्या है पूरा मामला।
ED arrest arvind kejriwal.

ED ने गुरुवार को दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति से रिलेटेड  मनी लॉटरी मामले में गिरफ्तार किया ।

जानिए क्या है ममला

पहले, ED ने केजरीवाल के खिलाफ शहर के राउज एवेन्यू कोर्ट में समन का अनुपालन न करने के आरोप में  दो अपराधिक शिकायते दर्ज की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी अब तक केजरीवाल को 9 समन जारी कर चुकी है। पिछले हफ़्ते, CM केजरीवाल ACMM कोर्ट पेश हुए थे । जहा उन्हें जमानत मिल गई थी।

केजरीवाल ने ED द्वारा दिए गए समन को हर  बार नजरंदाज किया गया। ED ने केजरीवाल पर समन का अनुपालन ना करने का आरोप लगाया है। 

ED ने आरोप लगाया है कि कुछ निजी कंपनियों को थोक व्यापार में 12 % का प्रॉफिट देने के तहत यह शराब नीति लागू की गयी। ED ने आरोप लगाया है कि कुछ व्यापारियों को extraordinary profit देने के लिए एक साज़िश रची गयी। इसमें विजय नायर और साउथ ग्रुप का नाम सामने आया है।

 हालाकि आम आदमी पार्टी खुद को इस सभी अपराधो से मुक्त बता रही है।

कथित शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED पहले ही आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को गिरफ़्तार कर चुकी है। दोनो अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा उन्हें जारी लिए गये समन को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च नयायालय का रुख किया। उन्होंने अंतरिम सुरक्षा की मांग करते हुए एक आवेदन भी दायर किया। 

आज दिल्ली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने अरविंद केजरीवाल को एक मामले पर दंडात्मक कार्यवाही से अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश पारित करने से मना कर दिया।

ED के द्वारा केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद  केजरीवाल भारत के पहले मुख्यमंत्री बन गये है जिनको उनके कार्यकाल में गिरफ़्तार किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!