Important Question of India Constitution for SSC / UPSC/ RRB GD/ RRB NTPC/ IBPS/ RPSC / UPPSC/ RAS/ RSMSSB/ PSSSB and all other exams. परीक्षा की दृष्टि से भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर।

Important MCQ of Indian Constitution from exam point of view. Part 3

1. राज्य के नीति निदेशक तत्व के पीछे बाध्यकारी बल है-
(A) लोक मत का
(B) प्रशासन का
(C) सरकार का
(D) संविधान का
Ans- (A)

2. भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है-
(A) प्रत्यक्ष-कर के केंद्रीय बोर्ड द्वारा
(B) मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा
(C) सम्बंधित आयोगों द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा
उत्तर- (D)

3. संसद के केन्द्रीय कक्ष में संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(A) 8 सितम्बर, 1946
(B) 9 अक्टूबर, 1947
(C) 8 नवम्बर, 1947
(D) 9 दिसम्बर, 1946
Ans- (D)

4. वित्त आयोग का गठन किया जाता है-
(A) 4 वर्ष की अवधि के लिए
(B) 5 वर्ष की अवधि के लिए
(C) 10 वर्ष की अवधि के लिए
(D) 7 वर्ष की अवधि के लिए
उत्तर- (B)

5. निम्न में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक माना जाता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) विरोधी दल का नेता
(C) शासक दल का मुख्य सचेतक
(D) अध्यक्ष
उत्तर- (D)

6. उच्चतम न्यायालय मूलभूत अधिकारों के अनुपालन के लिए कितनी रिट याचिकायें जारी कर सकता है?
(A) सात
(B) चार
(C) पांच
(D) तीन
उत्तर- (C)

7. संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार पटेल
उत्तर- (D)

8. निम्न में से कौन-सा भारतीय संविधान का आधारभूत ढांचा नहीं है-
(A) उद्देशिका
(B) मौलिक अधिकार
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) न्यायिक समीक्षा
उत्तर- (C)

9. भारतीय संसद गठित होती है लोक सभा, राज्य सभा एवं-
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) मन्त्रिपरिषद् द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

10. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया?
(A) 42वां संशोधन
(B) 44वां संशोधन
(C) 46वां संशोधन
(D) 74वां संशोधन
Ans- (A)

11. जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?
(A) संसदीय एक्ट के द्वारा
(B) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) न्यायिक पहल द्वारा
Ans- (D)

12. भारतीय राज्य व्यवस्था में निम्नलिखित में से सर्वोच्च कौन है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संविधान
(C) संसद
(D) धर्म
Ans- (B)

13. भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ सम्बन्धित है-
(A) प्रतिबद्ध न्यायपालिका से
(B) जनहित याचिका से
(C) न्यायिक पुनरावलोकन से
(D) न्यायिक स्वतंत्रता से
Ans- (B)

14. भारत के उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश का नाम था-
(A) न्यायमूर्ति एच. जे. कनिया
(B) न्यायमूर्ति पतंजली शास्त्री
(C) न्यायमूर्ति एस. आर. दास
(D) न्यायमूर्ति ए. एन. रे
Ans- (A)

15. किस संविधान संशोधन द्वारा सेवा-कर जोड़ा गया है-
(A) 84वां संशोधन
(B) 88वां संशोधन
(C) 83वां संशोधन
(D) 87वां संशोधन
उत्तर- (B)

16. सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया?
(A) सन् 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
(B) सन् 1982 में संविधान के 46वें संशोधन द्वारा
(C) सन् 1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)

17. राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?
(A) सीधे राष्ट्रपति के
(B) कार्यकारी सरकार के
(C) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत मुख्यमंत्री के
(D) राज्य के राज्यपाल के
Ans- (D)

18. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची संबंधित है-
(A) भारत के राज्यों से
(B) मौलिक कर्तव्यों से
(C) भारत की भाषाओं से
(D) राज्यनीति के निदेशात्मक सिद्धांतों से
Ans- (C)

19. भारतीय संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किन-किन नाम से किया गया है ?
(A) भारत तथा हिन्दुस्तान
(B) केवल भारत
(C) भारत तथा इंडिया
(D) भारत, हिन्दुस्तान एवं इंडिया
Ans- (C)

20. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है?
(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) अटार्नी जनरल
(C) प्रधानमंत्री
(D) महाधिवक्ता
उत्तर- (A)

21. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों पदों की रिक्तता की स्थिति में कौन राष्ट्रपति का पद संभालता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) लोकसभा का अध्यक्ष
(C) राज्यसभा का उपाध्यक्ष
(D) भारत का महाधिवक्ता
Ans- (A)

22. इनमें से कौन-सी सभा भारत में सबसे शक्तिशाली है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) (A) और (B) दोनों समान शक्तिशाली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

23. संविधान का कौन-सा संशोधन पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किया गया है?
(A) 73वां
(B) 56वां
(C) 68वां
(D) 81वां
Ans- (A)

24. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 निम्न में से किसकी शक्तियों से संबंधित है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
उत्तर- (B)

25. लोकसभा एवं राज्यसभा में किस राज्य का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
Ans- (A)

26. क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
(A) सिक्किम
(B) गोवा
(C) मणिपुर
(D) केरल
Ans- (B)

Important MCQs of Indian Constitution (भारतीय संविधान) Part 1

Important MCQs of Indian Constitution (भारतीय संविधान) Part 2

Leave a Comment

error: Content is protected !!