Important Question of India Constitution for SSC/ UPSC/ RRB GD/ RRB NTPC/ IBPS/ RPSC / UPPSC/ RAS/ RSMSSB/ PSSSB and all other exams. परीक्षा की दृष्टि से भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर।
Important MCQ of Indian Constitution from exam point of view. Part 2
1. इनमें से कौन सा कारक नहीं है जो भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान देता है?
(A) औद्योगिक क्रांति
(B) ब्रिटेन में संसदीय लोकतंत्र
(C) रूस में समाजवादी क्रांति
(D) अमेरिका में अधिकारों का विधेयक
Which of the following is not a factor that contributes to the making of the Indian Constitution?
(A) industrial Revolution
(B) Parliamentary democracy in Britain
(C) Socialist Revolution in Russia
(D) Bill of Rights in America
Ans- (A)
2. संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
(A) स्वयं राष्ट्रपति प्रल
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) राज्य सभा के सभापति
(D) केंद्रीय मंत्रिमंडल
Who prepares the President’s address to the Parliament?
(A) President himself
(B) Speaker of Lok Sabha
(C) Chairman of Rajya Sabha
(D) Union Cabinet
Ans- (D)
3. बलवंत राय मेहता की सिफारिश पर किस व्यवस्था को स्थापित किया गया?
(a) पंचायती राज
(b) नगरीय प्रशासन
(c) आणविक अनुसंधान
(d) अंतरिक्ष अनुसंधान
Which system was established on the recommendation of Balwant Rai Mehta?
(a) Panchayati Raj
(b) Urban Administration
(c) Molecular research
(d) Space Research
Ans- (A)
4. भारतीय संविधान को माना गया है-
(A) संघीय
(B) एकात्मक
(C) संसदीय
(D) रूप-विधान में संघीय और भावना में एकात्मक
The Constitution of India has been recognized as-
(A) Federal
(B) Unitary
(C) Parliamentary
(D) federal in form and unitary in spirit
Ans- (D)
5. वर्ग-1 और वर्ग -2 का उचित मिलान कीजिए:
वर्ग-1
1. प्रभुत्व सम्पन्न
2. प्रजातांत्रिक
3. धर्म-निरपेक्ष
4. भाई-चारा
वर्ग-2
(A) सभी को एक परिवार के सदस्य के रूप में रहना चाहिए।
(B) लोगों को बाह्य एवं आंतरिक मामलों में निर्णय लेने का सर्वोच्च अधिकार है।
(C) लोगों को समान राजनैतिक अधिकार प्राप्त है।
(D) नागरिकों को किसी भी धर्म को अपनाने की पूर्ण स्वतंत्रता है।
Match class-1 and group-2 correctly:
Class-1
1. Sovereign
2. Democratic
3. Secular
4. Brotherhood
Class-2
A. Everyone should live as a member of a family.
B. People have supreme right to take decisions in external and internal matters.
C. People have equal political rights
D. Citizens have complete freedom to adopt any religion.
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-4
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- (c)
6. बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी सांसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) 90 दिन
(D) 120 दिन
For how many days an MP can be disqualified for being absent from the Parliament without permission?
(A) 30 days
(B) 60 days
(C) 90 days
(D) 120 days
Ans- (B)
7. भारत का संविधान लिखा गया था-
(A) दो वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से कम अवधि में
(B) तीन वर्षों में
(C) तीन वर्ष से अधिक अवधि में
(D) दो वर्षों में कनिष्ठ सहायक
The Constitution of India was written in-
(A) More than two years but less than three years
(B) in three years
(C) more than three years
(D) Junior Assistant in two years
Ans- (A)
8. ………..को उत्तर प्रदेश के हिमालयी पहाड़ी क्षेत्र मैं उत्तराखण्ड नामक एक नया राज्य अस्तित्व में आया।
(A) 7 दिसम्बर 1999
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 23 अक्टूबर 2000
(D) 4 मार्च 2000
On …………. a new state named Uttarakhand came into existence in the Himalayan hill region of Uttar Pradesh.
(A) 7 December 1999
(B) 9 November 2000
(C) 23 October 2000
(D) 4 March 2000
Ans- (B)
9. भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा ……….. को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।
(A) 29 अक्टूबर 1949
(B) 22 दिसंबर 1949
(C) 26 नवंबर 1949
(D) 3 जनवरी 1950
Constitution of India was adopted by the Constituent Assembly on ………….. and came into force on 26 January 1950.
(A) 29 October 1949
(B) 22 December 1949
(C) 26 November 1949
(D) 03 January 1950
Ans- (C)
10. उच्च न्यायपालिका की पहली मुस्लिम महिला न्यायमूर्ति कौन थी
(A) न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीबीं
(B) न्यायमूर्ति वी. खालिदा
(C) न्यायमूर्ति बेनजीर इस्लाम
(D) न्यायमूर्ति एम. फारूक
Who was the first Muslim woman Justice of the higher judiciary?
(A) Justice M. Fatima Bibi
(B) Justice V. Khaleda
(C) Justice Benazir Islam
(D) Justice M. Farooq
Ans- (A)
11. प्रोटेम स्पीकर का कर्तव्य होता है-
(A) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना
(B) सदस्यों को शपथ दिलाना
(C) स्थानापन्न रूप से स्पीकर का कार्य करना, जब स्पीकर के चुनाव की संभावना ना हो
(D) केवल सदस्यों के चयन प्रमाण-पत्रों का चेक करना कि वह सही है
The duty of a protem speaker is to
(A) Conducting the proceedings of the House in the absence of the Speaker
(B) administering oath to the members
(C) to act as a substitute speaker when the speaker is not likely to be elected
(D) Checking the selection certificates of members only that they are correct
Ans- (B)
12. उपप्रधानमंत्री पद का सृजन-
(A) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था
(B) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ
(C) 44वें संशोधन के द्वारा हुआ
(D) 85वें संशोधन के द्वारा हुआ।
Creation of the post of Deputy Prime Minister
(A) Under the original constitution.
(B) Deviating from the provisions of the Constitution
(C) By the 44th amendment.
(D) By the 85th amendment.
Ans- (B)
13. उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकती है?
(A) संसद के किसी भी सदन में।
(B) राज्य सभा में।
(C) लोक सभा में
(D) उपरोक्त में से किसी में नहीं।
Can a motion to remove the Vice President be moved?
(A) in either House of the Parliament.
(B) in the Rajya Sabha.
(C) In the Lok Sabha.
(D) None of the above
Ans- (B)
14. अंतरर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है :
(A)सभी राज्यों की सहमति से
(B) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से
(C) संबंधित राज्यों की सहमति से
(D) बिना किसी राज्य की सहमति से
Parliament can make any law to give effect to international treaties in any part or whole of India:
(A) with the consent of all the states
(B) with the consent of the majority of the states
(C) the consent of the respective states
(D) Without the consent of any state
Ans- D
15. भारतीय राष्ट्रपति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) उसे भारत की जन्मा नागरिक होना चाहिए
(2) उसे पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर लेनी चाहिए
(3) उसे संसद का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखनी चाहिए
इनमें से-
(A) 1 सही है
(B) 2 सही
(C) 1 और 2 सही हैं
(D) 1 और 3 सही हैं
Consider the following statements about the President of India:
(1) He should be a born citizen of India
(2) He should have completed thirty-five years of age
(3) He must be qualified to be elected a member of Parliament,
amongst-
(A) 1 is correct
(B) 2 is correct
(C) 1 and 2 are correct
(D) 1 and 3 are correct
Ans- B
16. भारतीय संविधान अपने नागरिकों को ………की समानता का वचन देता है।
(A) अभिव्यक्ति और विश्वास
(B) हैसियत और अवसर
(C) विचार और अभिव्यक्ति
(D) अवसर और अभिव्यक्ति
The Constitution of India promises equality of ………to its citizens.
(A) expression and belief
(B) Status and Opportunity
(C) Thought and Expression
(D) Opportunity and Expression
Ans- (B)
17. संविधान-सभा द्वारा भारतीय संविधान को कब पारित किया गया था?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 26 नवंबर 1949
(C) 14 अगस्त 1947
(D) 14 अगस्त 1947
When was the Indian Constitution passed by the Constituent Assembly?
(A) 26 November 1950
(B) 26 November 1949
(C) 14 August 1947
(D) 14 August 1947
Ans- (B)
18. जनहित याचिका की शुरूआत किसके द्वारा की गई
(A) संसदीय एक्ट के द्वारा
(B) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
(C) न्यायिक पहल द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Who started the Public Interest Litigate-PIL
(A) by parliamentary act
(B) by constitutional amendment
(C) by judicial initiative
(D) neither of the above
Ans- (C)
19. वर्ष 1982 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें …… विधान सभा चुनावों में पहली बार प्रयोग में लाई गई थी-
(A) केरल
(B) बिहार
(C) दिल्ली
(D) पंजाब
In the year 1982, Electronic Voting Machines were used for the first time in the……..
(A) Kerala
(B) Bihar
(C) Delhi
(D) Punjab
Ans- (A)
Note –
1st विधानसभा चुनाव जो पुर्णतः EVM से हुआ- गोवा
20. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A): भारत में न्यायपालिका, कार्यपालिका से स्वतंत्र है।
कारण (R): न्यायपालिका सरकार का समर्थन करती है और उसकी योजनाओं के कार्यान्वयन में मदद करती है।
सही विकल्प चुनें।
(A) A सही है लेकिन R गलत है।
(B) A गलत है लेकिन R सही है।
(C) A और R दोनों सही है और R, A की उचितव्याख्या है।
(D) A और (R) दोनों गलत है।
Ans- (A)
21. यदि सरकार राज्य सभा में पराजित हो जाए, तो क्या होता है?
(A) प्रधानमंत्री अपना त्याग-पत्र दे देता है।
(B) संसद भंग हो जाती है।
(C) राष्ट्रपति शासन लागू हो जाता है। गणना
(D) उपर्युक्त में से कुछ नहीं होता।
What happens if the government is defeated in the Rajya Sabha?
(A) The Prime Minister gives his resignation letter.
(B) Parliament is dissolved.
(C) President’s rule comes into force. Calculation
(D) None of the above happens.
Ans- (D)
22. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) एक राज्य का राज्यपाल
(D) उपरोक्त सभी
Who among the following is appointed by the President?
(A) Attorney General of India
(B) Comptroller and Auditor General
(C) Governor of a state
(D) All of the above
Ans- (D)
Note- भारत का महान्यायवादी- Art.76
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक – Art. 148
एक राज्य का राज्यपाल – Art. 155.
23. मृत्युदण्ड के मामले में क्षमा देने का अधिकार किसे है?
(a) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के महान्यायवादी
Who has the right to grant pardon in case of death sentence?
(A) Prime minister
(B) President
(C) Chief Justice
(D) Attorney General of India
Ans- (B)
Note –
राष्ट्रपति – Art.72
24. निम्नलिखित में से किसको “संविधान की आत्मा” के रूप में माना गया है?
(A) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त
(B) राष्ट्रीय ध्वज
(C) प्रस्तावना
(D) मूल अधिकार
Who among the following is regarded as “the soul of the Constitution”?
(A) Directive Principles of State Policy
(B) National Flag
(C) Preface
(D) Fundamental Rights
Ans- (C)
25. इनमें से कौन भारत का कार्यवाहक राष्ट्रपति नहीं था?
(A) वी वी. गिरि
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) न्यायमूर्ति हिदायतुउल्ला
(D) बी. डी. जत्ती
Who among the following was not the acting President of India?
(A) VV Giri
(B) Dr. Zakir Hussain
(C) Justice Hidayatullah
(D) B. D. Jatti
Ans- (B)
26. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्य सभा का
(D) लोक सभा का अध्यक्ष
Who among the following will preside over the joint sitting of both the Houses of Parliament?
(A) President
(B) Prime Minister
(C) Chairman of Rajya Sabha
(D) Speaker of Lok Sabha
Ans- (D)
27. संसद और राज्य विधान सभा की विधायी अतिरेक की जांच कार्यपालिका के ……………. जरिए की जाती है-
(A) आर्थिक समीक्षा
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) न्यायिक समीक्षा
(D) विधान परिषद
The legislative redundancy of Parliament and State Legislative Assembly is checked through….
(A) Economic Review
(B) Supreme Court
(C) Judicial Review
(D) Legislative Council
Ans- (C)
28. मौलिक कर्तव्यों से संबंधित अनुच्छेद 51A की संविधान में द्वारा शामिल किया गया था।
(A) 42 संशोधन अधिनियम
(B) 41 संशोधन अधिनियम
(C) 44 संशोधन अधिनियम
(D) 59 संशोधन अधिनियम
Article 51A of the Constitution relating to Fundamental Duties was incorporated by.
(A) 42 Amendment Act
(B) 41 Amendment Act
(C) 44 Amendment Act
(D) 59 Amendment Act
Ans- (A)
29. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संयुक्त उच्च न्यायालय’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है? / The name of ‘Jammu and Kashmir and Ladakh Joint High Court’ has been changed to what?
(A) लद्दाख उच्च न्यायालय / Laddakh High Court
(B) लद्दाख कश्मीर उच्च न्यायालय / Laddakh Kashmir High Court
(C) जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय / Jammu- Kashmir and Laddakh High Court
(D) जम्मू उच्च न्यायालय / Jammu High Court
Ans- (C)
30. प्रारूप समिति का गठन कब किया गया ? / When was the drafting committee constituted?
(A) 1947
(B) 1951
(C) 1940
(D) 1949
Ans- (A)
Note:
प्रारूप समिति
गठन – 29 अगस्त 1947
कार्य – भारत के संविधान को नियमित रूप एवं क्रमानुसार संकलन करना
उद्देश्य – संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करना
कुल सदस्य-7
(1) डॉ भीमराव अंबेडकर
(2) गोपाल स्वामी आयंगर
(3) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
(4) KM मुंशी
(5) मोहम्मद सादुल्ला
(6) BL मित्र – N N माधवराव
(7) DP खेतान – TT कृष्णमाचारी
31. निम्नलिखित में से कौन से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायलय की अधिकारिता में आते हैं।
(A) केन्द्र व राज्यों के बीच विवाद
(B) राज्यों के परस्पर विवाद
(C) मुल अधिकारों का प्रवर्तन
(D) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण
Which of the following matters come under the jurisdiction of the High Court anc the Supreme Court.
(A) dispute between center and states
(B) disputes between states
(C) enforcement of fundamental rights
(D) protection from violation of the constitution
Ans- (C)
32. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) सरोजनी नायडू
(C) ऐनी बेसेंट
(D) मैडम कामा
Who was the first woman President of the Indian National ongress in pre-independence India?
(A) Vijayalakshmi Pandit
(B) Sarojini Naidu
(C) Anne Besant
(D) Madam Cama
Ans- (C)
33. गांधी जी ने संविधान सभा की मांग कब की थी। / When did Gandhiji demand a Constituent Assembly?
(A) 1901
(B) 1940
(C) 1921
(D) 1876
Ans – (C)
34. एमएन राय( मानवेंद्र नाथ राय) ने संविधान सभा की मांग कब की थी। / When did MN Roy (Manvendra Nath Rai) demand a Constituent Assembly?
(A) 1876
(B) 1890
(C) 1930
(D) 1934
Ans – (D)
35. कांग्रेस ने पहली बार आधिकारिक तौर पर संविधान सभा की मांग कब की थी। / When did the Congress first officially demand a Constituent Assembly?
(A) 1935
(B) 1940
(C) 1894
(D) 1990
Ans- (A)
36. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) केंद्रीय वित्त मंत्री
(D) नीति आयोग के सीईओ
Who chairs the Governing Council meeting of NITI Aayog?
(A) Prime Minister
(B) President
(C) Union Finance Minister
(D) CEO of NITI Aayog
Ans- (A)
37. चुनाव आयोग है-
(A) विधायी संस्था
(B) कार्यकारी समिति
(C) संवैधानिक संस्था
(D) अनौपचारिक निकाय
The Election Commission is-
(A) Legislative body
(B) Executive Committee
(C) Constitutional body
(D) Informal bodies
Ans- (C)
38. सर्वप्रथम किसने संविधान सभा की मांग की थी।
(A) लाल लाज प्रताप
(B) महात्मा गांधी
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक
Who first demanded a Constituent Assembly?
(A) Lal Laj Pratap
(B) Mahatma Gandhi
(C) Pandit Jawaharlal Nehru
(D) Bal Gangadhar Tilak
Ans- (D) बाल गंगाधर तिलक (1895)
39. भारत के नीचे दिये न्यायालयों में से किसे/किन्हें अभिलेख न्यायालय माना जाता है।
(A) केवल उच्च न्यायालयों को
(B) केवल उच्चतम न्यायालय को
(C) उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालय
(D) जनपद न्यायालयों को
Which of the following courts in India is considered as a court of record?
(A) High Courts only
(B) Supreme Court only
(C) High Courts and Supreme Court
(D) to district courts
Ans- (C)
40. भारतीय संसद की संप्रभुता प्रतिबंधित है-
(A) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों
(B) न्यायिक समीक्षा से
(C) विपक्षी दल के नेता से
(D) भारत के प्रधानमंत्री की शक्तियों से
The sovereignty of the Indian Parliament is restricted to
(A) Powers of the President of India
(B) Judicial review
(C) Leader of the opposition party
(D) Powers of the Prime Minister of India
Ans- (B)
41. भारत में सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन सा है?
(A) मुंबई उच्च न्यायालय
(B) मद्रास उच्च न्यायालय
(C) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(D) कलकत्ता उच्च न्यायालय
Which is the oldest High Court in India?
(A) Bombay High Court
(B) Madras High Court
(C) Allahabad High Court
(D) Calcutta High Court
Ans– (D)
42. भारतीय संविधान के अन्तर्गत, निम्नलिखित में से कौन एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(A) लोक चुनावों में वोट डालना
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना को विकसित करना
(C) लोक सम्पत्ति की सुरक्षा करना
(D) संविधान को मानना एवं इसके आदर्शों की कद्र करना
Under the Indian Constitution, which one of the following is not a fundamental duty?
(A) vote in public elections
(B) To develop scientific attitude and sense of acquisition
(C) To protect public property
(D) To obey the constitution and respect its ideals
Ans –(A)
43. भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना है?
Indian Constitution is made up of how many words?
(A) 40000
(B) 60000
(C) 8000
(D) 120000
Ans – (D)
44. संविधान सभा के उपाध्यक्ष थें –
(A) एच सी मुखर्जी
(B) भीमराव अम्बेडकर
(C) एम एन राय
(D) बी एन राय
The Deputy Speaker of the Constituent Assembly was:
(a) HC Mukherjee
(b) Bhimrao Ambedkar
(c) M. N. Rai
(d) B N Rai
Ans- (A)
45. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थी?
How many women members were there in the Constituent Assembly of India?
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 21
Ans- (C)
46. संवैधानिक उपचारों का अधिकार ……………………के तहत् आता है-
(A) मौलिक अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार
Right to constitutional remedies comes under…………….-
(A) Fundamental Rights
(B) Legal Rights
(C) Constitutional Rights
(D) Natural Rights
Ans- (A)
47. त्रिपुरा को कब भारत के पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
When was Tripura given full statehood status of India?
(A) 1956
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1947
Ans- (B)
48. “शून्य काल संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है?
(A) भारत की
(B) अमेरिका की
(C) ब्रिटेन की
(D) स्विट्जरलैंड की
“Zero Hour” is the contribution of which country to the parliamentary system?
(A) of India
(B) America
(C) Britain
(D) Switzerland
Ans- (A)
Important MCQs of Indian Constitution Part 1
Important MCQs of Indian Constitution Part 3
Schedule of Indian Constitution and their subject
Important MCQs of Indian History Part 4
Important MCQs of Indian History Part 3
Important MCQs of Indian History Part 2
Important MCQs of Indian History Part 1