Important Question of India History for SSC/ UPSC/ RRB GD/ RRB NTPC/ IBPS/ RPSC / UPPSC/ RAS/ RSMSSB/ PSSSB and all other exams. परीक्षा की दृष्टि से भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर।

Important MCQ of Indian History from exam point of view. Part 2

1. कांग्रेस में गरम दल के संस्थापक कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- (A)
Concept– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन 1885 में हुआ था, 1907 में यह दो गुटों में विभाजित हो गया। बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व वाला गरम दल और गोखले के नेतृत्व वाला नरम दल।

2. अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए “आजाद हिन्द फौज” की स्थापना किसने की ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) रासबिहारी बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- (B)
Concept – आजाद हिंद फौज की शुरुआत रासबिहारी बोस ने की थी। रासबिहारी बोस ने सन 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत को अंग्रेजों से मुक्त करवाने के लिए जापान की सहायता से टोकियो में इसका गठन किया।
आजाद हिन्द फौज पहले सरकार की सेना थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज़ाद हिंद फ़ौज के सर्वोच्च कमांडर के रूप में नियुक्त किए गए थे।

3. 1929 के शारदा अधिनियम द्वारा लड़कियों के विवाह की आयु निर्धारित की गई:
(A) 14 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 12 वर्ष

The age of marriage of girls was fixed by the Sharda Act of 1929:
(A) 14 years
(B) 18 years
(C) 16 years
(D) 12 years
Ans- (A)

4. किस मौलवी ने 1857 की क्रांति को जेहाद (धर्मयुद्ध) की संज्ञा दी थी?
(A) अहमदुल्लाह
(B) सरफराज अली
(C) शरीयतुल्लाह
(D) शाह वलीउल्लाह

Which cleric called the 1857 revolution as jihad (crusade)?
(a) Ahmadullah
(b) Sarfaraz Ali
(c) Shariatullah
(d) Shah Waliullah
Ans-(A)

5. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) कानपुर – नाना साहब
(B) झांसी – लक्ष्मीबाई
(C) ग्वालियर – तात्या टोपे
(D) इलाहाबाद – कुंवर सिंह

Which one of the following pairs is not correctly matched?
(A) Kanpur – Nana Saheb
(B) Jhansi – Laxmibai
(C) Gwalior – Tatya Tope
(D) Allahabad – Kunwar Singh
Ans- (D)

6. सामाजिक कानूनों को उसे पारित किए गए वर्षों के साथ मिला कीजिए ?
सूची-।
(A) सर्ती प्रथा का उन्मूलन
(B) विधवा पुनर्विवाह
(C) कन्या भ्रूणहत्या निषेध
(D) दास प्रथा का उन्मूलन

सूची-॥
(i) 1843
(ii) 1804 804
(iii) 1829-30
(iv) 1855

(a) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
(b) A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
(c) A-(ii), B-(iv), C-(iii), D-(i)
(d) A-(iii), B-(i), C-(ii), D-(iv)
Ans- (a)

7. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनन्दमठ’ किसने लिखा।
(A) शचींद्र सान्याल
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
(D) अरविंद घोष

Who wrote the famous novel ‘Anandmath’ during the Inc National Movement?
(A) Shachindra Sanyal
(B) Rabindranath Tagore
(C) Bankim Chandra Chattopadhyay
(D) Arvind Ghosh
Ans- (C)

8. किस तारीख को सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारंभ किया गया।
(A) 21 मई, 1931
(B) 10 मई, 1930
(C) 12 मार्च, 1930
(D) 13 मार्च, 1931

On which date the Civil Disobedience Movement was started?
(A) May 21, 1931
(B) May 10, 1930
(C) March12, 1930
(D) March 13,1931
Ans – (C)

9. 1939 में इंडियन नेशनल काग्रेस छोड़ने के बाद, सुभाषचन्द्र बोस ने किसका गठन किया?
(A) फारवर्ड ब्लॉक
(B) स्वराज पार्टी
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) गदर पार्टी

After leaving the Indian National Congress in 1939, Subhash Chandra Bose formed?
(A) forward block
(B) Swaraj Party
(C) Socialist Party
(D) Ghadar Party
Ans- (,A)

10. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई-
(A) लॉर्ज डफरिन के कार्यकाल में
(B) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(C) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(D) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में

The first census was conducted in India during the time of British-
(A) During the tenure of Lord Dufferin
(B) During the tenure of Lord Lytton
(C) During the tenure of Lord Mayo
(D) During the tenure of Lord Ripon
Ans – (C)
Note- भारत में लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में प्रथम जनगणना
1872 में हुई थी।

11. काकोरी ट्रेन डकैती 1925 में ………….द्वारा आयोजित की गई थी।
(A) स्वराज पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) अनुस्लीन सीमित
(D) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

Kakori train robbery was organized in 1925 by….
(A) Swaraj Party
(B) Indian National Congress
(C) Anushilan Samiti
(D) Hindustan Republican Association
Ans (D)

12. लॉर्ड कार्नवालिस का मकबरा कहां स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) सासाराम
(C) गाजीपुर
(D) सिकंदरा

Where is the Tomb of Lord Cornwallis located?
(A) Kolkata
(B) Sasaram
(C) Ghazipur
(D) Sikandra
Ans (C)

13. प्लेग उन्मूलन की याद में मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा निर्मित स्मारक निम्नलिखित में से कौन सा मीनार है?
(A) अलाई मीनार
(B) चारमीनार
(C) फतेह बुर्ज
(D) कुतुब मीनार

Which of the following minaret is a monument built by Muhammad Quli Qutb Shah to commemorate the eradication of plague?
(A) Alai Minar
(B) Charminar
(C) Fateh Burj
(D) Qutub Minar
Ans- (B)

14. कुतुबुद्दीन ऐबक और रजिया ……… राजवंश से संबंधित थे।
(A) ममलूक
(B) खिलजी
(C) मुगल
(D) लोदी

Qutubuddin Aibak and Razia belonged to the ……… dynasty.
(A) Mamluk
(B) Khilji
(C) Mughal
(D) Lodhi
Ans- (A)

15. अंग्रेजों ने आधुनिक कलकत्ता की स्थापना कब की?
(A) 1700 ई. में जिला
(B) 1660 ई. में
(C) 1690 ई. में
(D) 1680 ई. में

When did the British establish modern Calcutta?
(A) District in 1700 AD
(B) In 1660 AD
(C) in 1690 AD
(D) in 1680 AD
Ans- (C)

16. अल्बुकर्क ने गोवा कब्जा कहां से किया था?
(A) अहमदनगर कला
(B) वेरार
(C) बीजापुर
(D) गोतिओंडा

From where did Albuquerque capture Goa?
(A) Ahmednagar Kala
(B) Verar
(C) Bijapur
(D) Gotionda
Ans- (C)

17. किस क्रम में यूरोपीय लोग व्यापार करने हेतु भारत आए?
(A) पुर्तगाली, डच, अंग्रेज, फ्रांसीसी
(B) पुर्तगाली, अंग्रेज, डच, फ्रांसीसी
(C) अंग्रेज, पुर्तगाली, डच, फ्रांसीसी
(D) डच, पुर्तगाली, फ्रांसीसी, अंग्रेज

In what order did Europeans come to India to do business?
(A) Portuguese, Dutch, English, French
(B) Portuguese, English, Dutch, French
(C) English, Portuguese, Dutch, French
(D) Dutch. Portuguese. French, English
Ans- (A)

18. तमिलनाडु में हुए नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था।
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) के. कामराज
(C) पोट्टी श्रीरामुलु
(D) सी. सुब्रमण्यम

Who led the Salt Satyagraha in Tamil Nadu?
(A) C. Rajagopalachari
(B) K. Kamaraj
(C) Potti Sriramulu
(D) C. Subramaniam
Ans- (A)

19. महात्मा गांधी के नेतृत्व मे कांग्रेस ने सविनय अवज्ञा आंदोलन …………..सन् में शुरू किया।
Under the leadership of Mahatma Gandhi, the Congress started the Civil Disobedience Movement in the year …………
(A) 1919
(B) 1922
(C) 1930
(D) 1954
Ans- (C)

20. ……………पर 1857 के विद्रोह के विद्रोहियों का नेतृत्व करने के आरोप में मुकदमा चलाया गया और रंगून निर्वासित किया गया, जहां उनका 1862 में निधन हो गया।
(A) शाह आलम
(B) बहादुरशाह जफर
(C) शाह आलम प्रथम
(D) अकबर शाह द्वितीय

……………was tried for leading the rebels of the 1857 revolt and exiled to Rangoon, where he died in 1862.
(A) Shah Alam
(B) Bahadur Shah Zafar
(C) Shah Alam I
(D) Akbar Shah II
Ans- (B)

21. 1928 में बारदोली सत्याग्रह अंततः ……….. के नेतृत्व में किया गया था।
(A) महात्मा गांधी
(B) बल्लभभाई पटेल
(C) लोकमान्य तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

In 1928 the Bardoli Satyagraha was finally led by………..
(A) Mahatma Gandhi
(B) Vallabhbhai Patel
(C) Lokmanya Tilak
(D) Gopal Krishna Gokhale
Ans- (B)

22. निम्नलिखित में से किसे भारतीय कृषि विभाग के पिता के रूप में देखा जाता है?
(A) रिपन
(B) मेयो
(C) लिटन
(D) नॉर्थब्रुकी

Who among the following is seen as the father of dian Agriculture Department?
(A) Ripon
(B) Mayo
(C) Lytton
(D) Northbrookie
Ans- (B)

23. इनमें से किसे ‘बंगाल की बाइबिल’ कहा जाता है।
(A) आनंदमठ
(B) गोरा
(C) देवदास
(D) गीता

Which of the following is called ‘Bible of Bengal
(A) Anandamath
(B) Gora
(C) Devdas
(D) Gita
Ans- (A)

24. किसे लॉर्ड कर्जन ने 1901 में पुरातत्व विभाग का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया था?
(A) ए. कनिंघम
(B) एम. ह्वीलर
(C) सर जॉन मार्शल
(D) आर.डी. बनर्जी

Who was appointed by Lord Curzon as the General of the Department of Archeology in 1901?
(A) A. Cunningham
(B) M. Wheeler
(C) Sir John Marshall
(D) R.D. Banerjee
Ans- (C)

25. बाल गंगाधर तिलक ने किस अंग्रेजी समाचार-पत्र का सम्पादन किया था?
(A) मराठा
(B) दि बॉम्बे क्रॉनिकल
(C) यंग इंडिया
(D) केसरी

Which English newspaper was edited by Bal Gangadhar Tilak?
(A) Maratha
(B) The Bombay Chronicle
(C) Young India
(D) Kesari
Ans- (A)

26. फार्सी पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ किसने प्रारंभ की?
(A) देवेंद्र नाथ टैगोर
(B) मौलाना आजाद
(C) राममोहन राय
(D) सर सैयद अहमद खां

Who started the Persian magazine ‘Mirat-ul-Akhbar’?
(A) Devendra Nath Tagore
(B) Maulana Azad
(C) Rammohun Roy
(D) Sir Syed Ahmed Khan
Ans- (C)

27. ‘अनहैप्पी इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी
(C) बिपिन चन्द्र पाल
(D) लेडी कैथरीन मेयो

Who was the author of the book ‘Unhappy India’?
(A) Lala Lajpat Rai
(B) Mahatma Gandhi
(C) Bipin Chandra Pal
(D) Lady Catherine Mayo
Ans- (A)

28. हिन्दी का पहला समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तंड’ (30 मई, 1826) प्रकाशित हुआ थाः
(A) कोलकाता से
(B) पटना में
(C) इलाहाबाद से
(D) लखनऊ से

The first Hindi newspaper ‘Udant Martand (May 30, 1826) was published in:
(A) Kolkata
(B) Patna
(C) Allahabad
(D) Lucknow
Ans- (A)

29. भारत में प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी
(A) डी.के. कर्वे
(B) एनीबेसेन्ट
(C) रामाबाई रानाडे
(D) हीराबाई टाटा

The first Indian Women’s University in India was established by-
(A) D.K.Karve
(B) Annie Besant
(C) Ramabai Ranade
(D) Hirabai Tata
Ans- (A)

30. अवध के अंग्रेजी राज्य में विलय के समय वहां का नवाब था?
(A) सिराजुद्दौला
(B) सफदरजंग
(C) शुजाउद्दौला
(D) वाजिद अली शाह

Who was the Nawab of Awadh at the time of its merger with the British?
(A) Siraj-ud-daula
(B) Shuja-ud-daula
(C) Safdarjung
(D) Wajid Ali Shah
Ans- (D)

31. किस ब्रिटिश प्रशासक राजनीतिज्ञ ने पहली बार स्वीकार किया कि 1857 एक राष्ट्रीय विद्रोह था?
(A) कैनिंग
(B) एलनबरो
(C) डलहौजी
(D) डिजरायली

Which British administrator politician was the first to admit that 1857 was a national rebellion?
(A) Canning
(B) Ellenberough
(C) Dalhousie
(D) Disraeli
Ans- (D)

32. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
When did the British government appoint the Sadler University Commission to improve education?
(A) 1919
(B) 1917
(C) 1921
(D) 1896
Ans- (B)

33. …………… भारत में महात्मा गांधी का पहला सफल सत्याग्रह था।
(A) खेड़ा
(B) बारदोली
(C) चंपारण
(D) दांडी मार्च

…………. was the first successful Satyagraha of Mahatma Gandhi in India.
(A) Kheda
(B) Bardoli
(C) Champaran
(D) Dandi March
Ans- (C)

34. गाँधीजी को ‘वन मैन बाऊंड्री फोर्स’ कहकर किसने सम्बोधित किया?
(A) चर्चिल ने
(B) एटली ने
(C) माउण्टबेटन ने
(D) साइमन ने

Who addressed Gandhiji as ‘One Man Boundary Force’?
(A) Churchill
(B) Atlee
(C) Mountbatten
(D) Simon
Ans- (C)

35. इनमें से किस एक स्वतंत्रता सेनानी का मूल नाम मनीकर्णिका था।
(A) मैडम कामा
(B) किट्टुर चेनमा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) रानी लक्ष्मीबाई

The original name of which one of these freedom fighters was Manikarnika?
(A) Madam Cama
(B) Kittur Chenma
(C) Sarojini Naidu
(D) Rani Laxmibai
Ans- (D)

36. तुहफात-उल-मुवाहिदीन’ नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
(A) मिर्जा गुलाम अहमद
(B) डॉ. आत्माराम पाण्डुरंग
(C) राजा राममोहन राय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Who wrote the book ‘Tuhfat-ul-Muwahhidin’?
(A) Mirza Ghulam Ahmed
(B) Dr. Atmaram Pandurang
(C) Raja Rammohan Roy
(D) None of the above
Ans- (C)

37. इंडियन ओपीनियन प्रकाशित होता था-
(A) फ्रांस से
(B) इंग्लैंड से
(C) दक्षिण अफ्रीका से
(D) अमेरिका से

Indian Opinion was published in-
(A) from France
(B) England
(C) South Africa
(D) America
Ans- (C)

38. कौन गवर्नर जनरल था, जब 1857 का विद्रोह हुआ था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड हार्डिंग

Who was the Governor General when the Revolt of 1857 took place?
(A) Lord Dalhousie
(B) Lord Canning
(C) Lord Minto
(D) Lord Hardinge
Ans- (B)

39. आधुनिक भारत के प्रथम समाज सुधारक थे-
(A) स्वमी दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) आचार्य केशव चन्द्र सेन
(D) डॉ. आत्माराम पाण्डुरंग

The first social reformer of modern India was:
(a) Swami Dayanand Saraswati
(b) Raja Rammohan Roy
(c) Acharya Keshav Chandra Sen
(d) Dr. Atmaram Pandurang
Ans– (B)

40. 1878 ई. का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द कर दिया था।
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड मिण्टो

Who repealed the Vernacular Press Act of 1878?
(A) Lord Ripon
(B) Lord Lytton
(C) Lord Curzon
(D) Lord Minto
Ans- (A)

41. किसका असली नाम मूल शंकर था?
(A) राजा राममोहन राय
(B) केशव चंद्र सेन
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती

Whose real name was Mool Shankar?
(A) Raja Rammohun Roy
(B) Keshav Chandra Sen
(C) Swami Vivekananda
(D) Swami Dayanand Saraswati
Ans- (D)

42. ‘सत्यशोधक समाज’ की निम्नलिखित में से किसने स्थापना की?
(A) राजा राममोहनराय
(B) भीमराव अम्बेडकर
(C) ज्योतिबा फुले
(D) महात्मा गाँधी

Who among the following founded the ‘Satyashodhak Samaj’?
(A) Raja Rammohan Roy
(B) Bhimrao Ambedkar
(C) Jyotiba Phule
(D) Mahatma Gandhi
Ans- (C)

43. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) पार्मस्टन
(B) ग्लैडस्टर
(C) वालपोल
(D) बेंजामिन डिग्रेली

Who was the Prime Minister of Britain during the Revolt of 1857?
(A) Parmston
(B) Gladster
(C) Walpole
(D) Beriamin Degrelli
Ans- (A)

44. किस वायसराय द्वारा कांग्रेस को प्रतिबंधित कर दिया गया था?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड विलिंगटन
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Congress was banned by which Viceroy?
(A) Lord Hardinge
(B) Lord Canning
(C) Lord Willington
(D) Lord Chelmsford
Ans- (C)

45. देशी भाषा प्रेस अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1884 ई. में
(B) 1875 ई. में
(C) 1882 ई. में
(D) 1878 ई. में

In which year the Indigenous Language Press Act was passed?
(A) in 1884 AD
(B) in 1875 AD
(C) in 1882 AD
(D) in 1878 AD
Ans -(D)

46. कॉमनवील पत्र से निम्नलिखित में से किसका संबंध था?
(A) वेडरबने
(B) एनी बेसेंट
(C) ए.ओ. ह्यूम
(D) बदरुद्दीन तैयबजी

Who among the following was associated with the Commonweal paper?
(A) Wedderbane
(B) Annie Besant
(C) A.O. Hume
(D) Badruddin Tyabji
Ans- (B)

47. गीता रहस्य पुस्तक किसने लिखी है?
(A) जी.के. गोखले ने
(B) बी.जी. तिलक ने
(C) एम.जी. रानाडे ने
(D) एम.के. गांधी ने

Who has written the book ‘Gita Rahasya’?
(A) G.K. Gokhale
(B) B.G. Tilak
(C) M.G. Ranade
(D) M.K. Gandhi
Ans- (B)

48.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-/ Match List-I with List-II and select the correct answer from the given code
सूची-1 / List-I
A. दयानंद सरस्वती / Dayanand Saraswati
B. खान अब्दुल गफ्फारखान / Khan Abdul Ghaffarkhan
C. राज राममोहन राय / Raj Rammohan Roy
D. देवेंद्र नाथ टैगोर / Devendra Nath Tagore
सूची-II / List-II
1. खुदाई खिदमतगार / Khudai Khidmatgar
2. तत्त्व बोधिनी सभा / Tattva Bodhini Sabha
3. आर्य समाज / Arya Samaj
4. ब्रह्म समाज / Brahmo Samaj

Option:
(a) A-2 B-4 C-3 D-1
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-3 B-4 C-2 D-1
(d) A-1 B-2 C-3 D-4
Ans- (b)

49. किस समाज सुधारक ने विधवा पुनर्विवाह के प्रति प्रमुख योगदान दिया?
(A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी दयानंद

Which social reformer made major contribution towards widow remarriage?
(A) Ishwar Chandra Vidyasagar
(B) Swami Vivekananda
(C) Raja Rammohan Roy
(D) Swami Dayanand
Ans- (A)

50. सन् 1757 में सिराजुद्दौला को पराजित किया था :
(A) लार्ड कैनिंग ने
(B) लाई हेस्टिंग्स ने
(C) लार्ड क्लाइव ने
(D) लॉर्ड कोर्नवालीस

Siraj-ud-daula was defeated in 1757 by:
(A) Lord Canning
(B) Lord Hastings
(C) Lord Clive
(D) Lord Cornwallis
Ans- (C)

Important MCQs of Indian History Part 3

Important MCQs of Indian History Part 1

Indian GK Important Questions Part 1

Indian GK Important Questions Part 2

Indian GK Important Questions Part 3

Leave a Comment

error: Content is protected !!