Indian GK Important Questions. Indian GK for SSC/ RRB/ IBPS/ UPSC/ CDS/ and All Other Exams. इंडियन GK महत्वपूर्ण प्रश्न। Part 3

Important Indian GK MCQS in Hindi

1. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि हर साल किस तारीख को मनाई जाती है?
(A) 12 जुलाई
(B) 11 जनवरी
(C) 10 मार्च
(D) 25 अगस्त
Ans- (B)

2. पैगोडा है-
(A) बौद्ध मंदिर
(B) लैगून झील
(C) एक पिरामिड
(D) एक जनजाति
Ans- (A)

3. सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास था-
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) लाहौर
Ans- (C)

4. गांधीजी द्वारा डांडी यात्रा प्रारंभ की गई थी-
(A) 6 मार्च 1930
(B)12 मार्च 1930
(C) 5 मार्च 1931
(D) 1 जनवरी 1931
Ans- (B)

5. निम्नलिखित किस एशियाई देश में रामायण अपने नृत्य स्वरूप में प्रचलित है?
(A) बर्मा
(B) थाईलैण्ड
(C) श्रीलंका
(D) इण्डोनेशिया
Ans- (D)

6. भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कहां निर्मित किया था?
(A) कोचीन
(B) गोवा
(C) अन्जीदीव
(D) कैन्नानोर
Ans- (A)

7. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जैटलमैन एग्रीमेंट किन-किन के मध्य सम्पन्न हुआ था-
(A) मिर्जा इस्माइल
(B) हिरालाल शास्त्री
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (C)

8. 16 अगस्त 1946 को मुस्लिम लीग ने किस रूप में मनाया-
(A) प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस
(B) मुक्ति दिवस
(C) काला दिवस
(D) बंदी दिवस
Ans- (A)

9. कृष्णदेव राज्य द्वारा लिखित ‘अमुक्तमाल्यद्’ किस भाषा का ग्रंथ है?
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) तेलुगू
(D) कन्नड़
Ans- (C)

10. निम्न में से किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की?
(A) अली वर्दी खां
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीर जफर
(D) मीर कासिम
Ans- (D)

11. “मैंने राजनीति का प्रथम पाठ सुरेन्द्र नाथ बनर्जी के चरणों में पढ़ा” यह कथन किस राजनीतिज्ञ का है-
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) एम.ए. अंसारी
Ans- (B)

12. ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानन्तरित की गई थी?
(A) 1921
(B) 1911
(C) 1832
(D) 1882
Ans- (B)

13. निम्नलिखित में से कौन औरंगजेब का उत्तराधिकारी बना?
(A) अजाम
(B) काम बक्श
(C) अकबर द्वितीय
(D) मुअज्जम
Ans- (D)

14. किसने कांग्रेस अधिवेशन में अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा- “यह कितने दुःख की बात है कि हम स्वराज की बात भी अंग्रेजी में करते है”।
(A) महात्मा गाँधी
(B) राजगोपालाचारी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मोतीलाल नेहरू
Ans- (A) 

15. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहां स्थापित हुआ था?
(A) कलकत्ता
(B) मद्रास
(C) बम्बई
(D) दिल्ली
Ans- (B)

16. निम्नलिखित केथनों में से कौन-सा/कौन से सत्य है।
(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात् प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषीय आधार पर किया गया था।
(B) 1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रातों के गठन की मांग को अस्वीकार कर दिया।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनियेः
(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) न तो (A) ना ही (B)
(d) (A) और (B) दोना
Ans- (d)

17. निम्न में से दिल्ली का कौन-सा प्राचीन स्मारक, विश्व धरोहर स्मारक नहीं है?
(A) लाल किला
(B) हुमायूं का मकबरा
(C) जंतर मंतर
(D) कुतुब मीनार
उत्तर- (C)

18. महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से कौन-सी एक फसल ‘श्वेत स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?
(A) गेहूं
(B) मक्का
(C) कपास
(D) गन्ना
उत्तर- (C)

19. रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था?
(A) अबुलफजल
(B) बदायूंनी
(C) ईसर दास
(D) अब्दुल लतीफ
उत्तर- (B)

20. 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप निम्नलिखित में से किसने बनाया?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर- (B)

21. कैबिनेट मिशन भारत आया-
(A) 1942 में
(B) 1944 में
(C) 1945 में
(D) 1946 में
Ans- (D)

चिपको आंदोलन संबंधित है-
(A) प्रोजेक्ट टाइगर से
(B) पौध प्रजनन से
(C) वन संरक्षण से
(D) ऊतक संवर्धन से
Ans- (C)

23. निम्नलिखित गवर्नर जनरलों में से किसने टीपू सुल्तान के खिलाफ त्रिपक्षीय गठजोड़ बनाया था?
(A) वॉरेन हेस्टिंग
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड वेलेज्ली
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
उत्तर- (B)

24. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर कब स्थापित किया गया?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
Ans- (C)

25. ‘विदर इंडिया’ (Whither India) पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई हैं?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) आर. सी. दत्त
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans- (C)

26. निम्नलिखित राजाओं में से किसने अपने राज्य में मदिरा का उत्पादन एवं विक्रय निषिद्ध कर दिया था?
(A) हर्ष
(B) धर्मपाल
(C) भोज
(D) कुमारपाल
उत्तर- (D)

27. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासनारोहण हुआ था?
(A) अकबर का
(B) जहांगीर का
(C) जाहजहां का
(D) औरंगजेब का
उत्तर- (D)

28. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने टीपू सुल्तान पर किस सन् में विजय प्राप्त की?
(A) 1792
(B) 1753
(C) 1865
(D) 1901
उत्तर- (A)

29. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व धरोहर स्थल मध्य प्रदेश में नहीं है?
(A) खजुराहो के मंदिर
(B) सांची स्तूप
(C) सूर्य मंदिर, कोणार्क
(D) भीमबेटका के शैल आश्रय
उत्तर- (C)

30.“प्लान्ड इकोनमि इन इण्डिया” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?L
(A) के.सी. नियोगी
(B) आर.सी. दत्त
(C) एम. विश्वेश्वेरैया
(D) दादा भाई नौरोजी
Ans- (C)

31.निम्नलिखित में से कौन आलवार संत नहीं थे?
(A) तिरुज्ञान
(B) पूडम
(C) पोयगई
(D) तिरूमंगई
उत्तर- (A)

32. विजय नगर साम्राज्य की पहली राजधानी हम्पी थी। इसकी दूसरी राजधानी कहां थी?
(A) विजय नगर
(B) कांची
(C) बेल्लोर
(D) पेनुकोण्डा
उत्तर- (A)

33. जनवरी 1955 में आयोजित कांग्रेस के किस अधिवेशन का ध्येय समाजवादी समाज की स्थापना करना था?
(A) कल्याणी अधिवेशन
(B) अवड़ी अधिवेशन
(C) अमृतसर अधिवेशन
(D) गुवाहाटी अधिवेशन
Ans- (B)

34. पण्डित नेहरू के द्वारा किन्हें आधुनिक भारत के मंदिर कहा है?
(A) ग्रामीण उद्योगों
(B) तकनीकि शोध कार्यक्रम
(C) नदी घाटी योजनाओं
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (C)

35. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
Ans- (A)

36. बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?
(A) बन्देल
(B) चिनसुरा
(C) हुगली
(D) श्रीरामपुर
उत्तर- (B)

37. ‘भारत का मार्टिन लूथर’ किसे कहा गया है?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) स्वामी श्रद्धानन्द
Ans- (C)

38. सितारा देवी निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं?
(A) कत्थक
(B) मणिपुरी
(C) कथकली
(D) ओडिसी
उत्तर- (A)

39. अठारहवीं शताब्दी के अंत तक भारत के किस भाग में यूरोपीय ईसाई मिशनरीज अधिक सक्रिय थी?
(A) उत्तर प्रदेश और बिहार
(B) दक्षिण भारत
(C) बम्बई और गुजरात
(D) बंगाल और असम
उत्तर- (D)

40. ताजमहल के वास्तुकार कौन थे?
(A) उस्ताद अहमद लाहौरी
(B) नॉर्मन फोस्टर
(C) हेनरी इरविन
(D) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन
उत्तर- (A)

41. रंगनाथस्वामी मंदिर किस राज्य में स्थित है –
A. उत्तर प्रदेश
B. पंजाब
C. तमिलनाडु
D. जम्मू कश्मीर

Ranganathaswamy Temple Is Located In Which State –
A. Uttar Pradesh
B. Punjab
C. Tamil Nadu
D. Jammu Kashmir
Ans- (C)

42. विश्वनाथ प्रसाद किस राज्य में स्थित है –
A. पंजाब
B. तमिलनाडु
C. जम्मू-कश्मीर
D. उत्तर प्रदेश

In Which State Is Vishwanath Prasad Located?
A. Punjab
B. Tamil Nadu
C. Jammu And Kashmir
D. Uttar Pradesh
Ans- (D)

43. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा का माध्यम कब बनाया गया?
(A) 1831 में
(B) 1835 में
(C) 1854 में
(D) 1858 में
उत्तर- (B)

44. भारत में ‘द्वैधशासन’ सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किसके अधीन आरम्भ किया गया?
(A) मोन्टफोर्ड सुधार
(B) मोर्ले-मिन्टो सुधार
(C) साइमन आयोग योजना
(D) भारत सरकार अधिनियम
उत्तर- (A)

45. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या है?
(A) कैनिंन
(B) माउंट बेटन
(C) विलियम बेंटिक
(D) ए ओ ह्यूम
उत्तर- (C)

46. किसने भारत में पारसियों का मशहूर पर्व नवरोज की शुरुआत की?
(A) बलबन
(B) फिरोज तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर- (A)

47. लंदन में ब्रिटिश इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
उत्तर- (A)

48.सांची स्तूप किस राज्य मे स्थित है –
A. मध्य प्रदेश
B. ओडिशा
C. आंध्र प्रदेश
D. उत्तराखण्ड

In Which State Is The Sanchi Stupa Located?
A. Madhya Pradesh
B. Odisha
C. Andhra Pradesh
D. Uttarakhand
Ans- (A)

49. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) अबुल फजल- मुख्य सलाहकार
(B) फैजी- कवि
(C) बीरबल- वित्तमंत्री
(D) सभी सही हैं
उत्तर- (C)

50. सूची। को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए सूची।
सूची I
A. छाऊ
B. पोंगल
C. बिहू
D. ओणम

सूची ॥
1. तमिलनाडु
2. केरल
3. पं. बंगाल
4. असम

(A) A-3, B-1, C-4, D-2
(B) A-3, B-1, C-2, D-4
(C) A-1, B-2, C-3, D-4
(D) A-1, B-2, C-4, D-3
Ans- (1)

Important Indian GK MCQs Part 1

Important Indian GK MCQs Part 2

Important Indian History MCQs Part 1

Important Indian History MCQs Part 2

Important Indian History MCQs Part 3

Important Indian History MCQs Part 4

Latest Govt Recruitment 2024 

UPSC JOBS 2024

Leave a Comment

error: Content is protected !!