Indian GK Important Questions. Indian GK for SSC/ RRB/ IBPS/ UPSC/ CDS/ and All Other Exams. इंडियन GK महत्वपूर्ण प्रश्न। Part 2

Important India GK MCQs in Hindi. 

1. बौद्ध तीर्थ स्थान ‘दंत मंदिर’ कहां स्थित है?
(A) मलेशिया
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D)चीन

Where is the Buddhist pilgrimage place ‘Danta Mandir’ located?
(A) Malaysia
(B) Sri Lanka
(C) Nepal
(D) China
Ans- (B)

2. धंग का सम्बन्ध किस वंश से है?
(A) चन्देल
(B) चाहमान
(C) गहड़वाल
(D) कलचुरि

To which clan does Dhanga belong?
(A) Chandel
(B) Chahaman
(C) Gahdwal
(D) Kalachuri
Ans-(A)

3. मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?
(A) सूबा
(B) अहर
(C) दस्तूर
(D) सरकार

By what name was the district known during the Mughal administration?
(A) Diocese
(B) Ahar
(C) Custom
(D) Government
Ans- (D)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारत का मैनचेस्टर कहलाता है?
(A) बनारस
(B) उदयपुर
(C) भोपाल
(D) अहमदाबाद

Which of the following city is known as ‘Manchester of India’?
(A) Banaras
(B) Udaipur
(C) Bhopal
(D) Ahmedabad
Ans- (D)

5. अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है-
(A) चक्रवर्ती
(B) धर्मदेव
(C) धर्मकीर्ती
(D) प्रियदर्शी

The name by which Ashoka is commonly mentioned in his inscriptions is:
(A) Chakraborty
(B) Dharamdev
(C) Dharmakirti
(D) Priyadarshi
उत्तर- (D)

6. अलकनंदा और भागीरथी मिलती हैं-
(A) विष्णु प्रयोग में
(B) कर्ण प्रयाग में
(C) देवप्रयाग में
(D) बद्रीनाथ में

Alaknanda and Bhagirathi meet-
(A) Vishnu experiment
(B) Karna Prayag
(C) Devprayag
(D) Badrinath
Ans- (C)

7. यज्ञ संबंधी विधि-विधानों का पता चलता है-
(A) ऋग्वेद में
(B) सामवेद में
(C) ब्राह्मण ग्रंथों में
(D) यजुर्वेद में

The rituals related to sacrifice are revealed-
(A) In Rigveda
(B) In Samaveda
(C) In Brahmin texts
(D) Yajurveda
Ans- (D)

8. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारंभ किया? / In which year did Akbar start ‘Din-e-Ilahi’?
(A) 1570 ई.
(B) 1578 ई.
(C)1581 ई.
(D) 1582 ई.
Ans- (D)

9. चालुक्य और होयसल वंश के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं?
(A) नागर
(B) वेसर
(C) द्रविड़
(D) इनमें से कोई नहीं

In which style are the temples of Chalukya and Hoysala dynasty built?
(A) Nagar
(B) Weser
(C) Dravid
(D) None of these
Ans- (B)

10. जिलअल्लाह जो राजाधिकार संबंधी अवधारणा है, किससे संबंधित है ?
(A) बलबन
(B) बहलोल लोदी
(C) फिरोज तुगलक
(D) इल्तुतमिश

To whom is the concept of kingship related to Jil’Allah?
(A) Balban
(B) Bahlol Lodhi
(C) Feroze Tughlaq
(D) Iltutmish
उत्तर- (A)

11. नासिक अवस्थित है-
(A) कावेरी नदी के तट पर
(B) नर्मदा नदी के तट पर
(C) कृष्णा नदी के तट पर
(D) गोदावरी नदी के तट पर

Nashik is located at-
(A) On the banks of river Kaveri
(B) On the banks of river Narmada
(C) On the banks of Krishna River
(D) On the banks of river Godavari
Ans- (D)

12. यादव सम्राटों की राजधानी कहां थी?
(A) द्वारसमुद्र
(B) कल्याणी
(C) वारंगल
(D) देवगिरि

Where was the capital of the Yadava emperors?
(A) Dwarasamudra
(B) Kalyani
(C) Warangal
(D) Devagiri
Ans- (D)

13. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है?
(A) केरल
(B) उत्तरांचल
(C) मध्यप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

Malayalam language is spoken in which of the following states of India?
(A) Kerala
(B) Uttaranchal
(C) Madhya Pradesh
(D) Chhattisgarh
Ans-(A)

14. देशी भाषा प्रेस अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया? / In which year was the Native Language Press Act passed?
(A) 1884 ई. में
(B) 1875 ई. में
(C) 1882 ई. में
(D) 1878 ई. में
Ans- (D)

15. भारत-चीन युद्ध किस तिथि को प्रारम्भ हुआ था? / On which date did the Indo-China war begin?
(A) 2 अक्टूबर 1962
(B) 20 अक्टूबर 1962
(C) 29 अक्टूबर 1962
(D) 25 नवम्बर 1962
Ans- (B)

16. अनंग ताल झील, जिसे हाल ही राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है, कहां स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) असम
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश

Where is Anang Tal Lake, which has recently been declared a monument of national importance, located?
(A) New Delhi
(B) Assam
(C) Kerala
(D) Uttar Pradesh
Ans- (A)

17. श्री पेरम्बदुर, जो दक्षिण भारत में मन्दिरों का शहर है, जन्मभूमि है-
(A) आदिशंकर की
(B) रामानुजाचार्य की
(C) अक्का महादेवी की
(D) इनमें से कोई नहीं

Sri Perumbudur, a temple town in South India, is the birthplace of-
(A) Adi Shankar
(B) Ramanujacharya
(C) Akka Mahadevi
(D) None of these
उत्तर- (B)

18. निम्नलिखित में किस नदी की उत्पत्ति पश्चिमी घाट में त्रयंबक पहाड़ी से हुई है तथा इसको दक्षिण गंगा भी कहा जाता है?
(A) गोदावरी नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) सारावती नदी
(D) ताप्ती नदी

Which of the following rivers originates from the Trimbak hill in the Western Ghats and is also called the Dakshin Ganga?
(A) Godavari River
(B) Narmada River
(C) Saravati River
(D) Tapti River
Ans- (A)

19. पं. शिवशंकर शर्मा का संबंध है-
(A) तबला से
(B) गिटार से
(C) सारंगी
(D) सन्तूर

Pt. Shiv Shankar Sharma is related to-
(A) Tabla
(B) Guitar
(C) Sarangi
(D) Santoor
उत्तर- (D)

20. ‘पड़दायत, खवासन, पासवान’ नामक महिलाएं संबंधित थी-
(A) नृत्य गायन से
(B) दास प्रथा से
(C) लोक चित्रकारी से
(D) धाय मां से

Women named ‘Padayat, Khavasan, Paswan’ were related-
(A) Dancing
(B) Slavery
(C) Folk painting
(D) Mother
Ans- (B)

21. ‘चरक’ किसके प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक थे?
(A) हर्ष
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क

‘Charaka’ was the famous court physician of whom?
(A) Harsh
(B) Chandragupta Maurya
(C) Ashoka
(D) Kanishka
Ans- (D)

22. भारत में लोदी वंश का आखिरी शासक कौन था?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) खिजर हयात लोदी
(D) सुल्तान लोदी

Who was the last ruler of Lodi dynasty in India?
(A) Ibrahim Lodhi
(B) Sikandar Lodi
(C) Khizar Hayat Lodhi
(D) Sultan Lodi
Ans- (A)

23. उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) बंशी
(B) सरोद
(C) सितार
(D) तबला

Ustad Amjad Ali Khan is famous for which instrument?
(A) Banshee
(B) Sarod
(C) Sitar
(D) Tabla
Ans- (B)

24. सातवाहन साम्राज्य वर्तमान के किस प्रदेश से संबंधित है?
(A) जोधपुर
(B) कोंकण
(C) कलिंग
(D) आंध्र प्रदेश

Satavahana Empire is related to which of the present state?
(A) Jodhpur
(B) Konkan
(C) Kalinga
(D) Andhra Pradesh
Ans- (D)

25. चंगेज खां किस देश का निवासी था?
(A) चीन
(B) अफगानिस्तान
(C) मंगोलिया
(D) यूनान

Changez Khan was a resident of which country?
(A) China
(B) Afghanistan
(C) Mongolia
(D) Greece
उत्तर- (C)

26. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत आने के समय भारत में किस बादशाह का शासन था?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D)  जहांगीर

Which emperor ruled India when the East India Company came to India?
(A) Akbar
(B) Shah Jahan
(C) Aurangzeb
(D) Jahangir
Ans- (D)

27. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली? / In which year did the East India Company get permission to trade in India?
(A) 1556
(B) 1823
(C) 1615
(D) 1857
Ans- (C)

28. ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?
(A) कोची
(B) अहमदाबाद
(C) मुबई
(D) सूरत

In which place was the East India Company’s first trading center in India built?
(A) Kochi
(B) Ahmedabad
(C) Mumbai
(D) Surat
Ans-(D)

29. विख्यात तट मंदिर कहां स्थित है?
(A) पुरी में
(B) महाबलीपुरम में
(C) विशाखापत्तनम में
(D) चेन्नई में

Where is the famous Beach Temple located?
(A) Puri
(B) Mahabalipuram
(C) Visakhapatnam
(D) Chennai
Ans- (B)

30. कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) श्रीमती एनी बेसन्ट
(B) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(C) श्रीमती नेली सेनगुप्ता
(D) अरुणा आसफ अली

Who was the first woman president of Indian National Congress?
(A) Mrs. Annie Besant
(B) Mrs. Sarojini Naidu
(C) Mrs. Nellie Sengupta
(D) Aruna Asaf Ali
Ans- (A)

31. अमरीकी स्वतंत्रता को स्वीकृति मिली-
(A) वर्साय की संधि द्वारा
(B) लंदन की संधि द्वारा
(C) पेरिस की संधि द्वारा
(D) मिसौरी समझौते द्वारा

American independence was accepted-
(A) By the Treaty of Versailles
(B) By Treaty of London
(C) By the Treaty of Paris
(D) By Missouri Agreement
Ans- (C)

32. चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः-
(A) अष्टभुज है
(B) चतुर्भुज है
(C) षट्भुज है
(D) द्विभुज है

The bronze statues of Nataraja built during the Chola period often have deities likely:
(A) Octagon
(B) is quadrilateral
(C) Hexagon is
(D) Diolateral
Ans- (B)

33. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) बहादुर शाह जफर

Bhakta Tukaram was a contemporary of which Mughal emperor?
(A) Babur
(B) Akbar
(C) Jahangir
(D) Bahadur Shah Zafar
Ans- (C)

34. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है?
(A) कोलकाता
(B) कोच्चि
(C) मुम्बई
(D) विशाखापट्टनम

Which is the largest port in India?
(A) Kolkata
(B) Kochi
(C) Mumbai
(D) Visakhapatnam
Ans- (C)

35. भारत को ‘पृथ्वी का स्वर्ग’ किसने कहा था?
(A) बाबा फरीद
(B) अमीर खुर्द
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) अमीर खुसरो

Who called India the ‘Heaven on Earth’?
(A) Baba Farid
(B) Amir Khurd
(C) Sheikh Nizamuddin Auliya
(D) Amir Khusro
Ans- (D)

36. कर्नाटक राज्य का नाम पहले क्या था?
(A) ट्रावनकोर
(B) मैसूर
(C) विजयनगरम
(D) इनमें से कोई नहीं

What was the name of Karnataka state earlier?
(A) Travancore
(B) Mysore
(C) Vizianagaram
(D) None of these
Ans- (B)

37. प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था?
(A) ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब
(B) अकबर और हेमू
(C) जहाँगीर और शेरशाह
(D) इनमे से कोई नही

The Plassey War took place between whom?
(A) The East India Company and the Nawab of Bengal
(B) Akbar and Hemu
(C) Jahangir and Sher Shah
(D) None of these
Ans- (A)

38. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का अग्रेजों के साथ युद्ध किस सन् में हुआ था? / In which year did Rani Laxmibai of Jhansi fight with the British?
(A) 1802
(B) 1903
(C) 1765
(D) 1858
Ans- (D)

39. द्वितीय विश्व युद्ध के युद्ध अपराधियों पर कहां मुकदमा चला?
(अ) न्यूरमबर्ग
(ब) पिटर्सबर्ग
(स) गेटिसबरी
(द) इनमें से कोई नहीं

Where were the war criminals of World War II put on trial?
(A) Nuremberg
(B) Petersburg
(C) Gettysbury
(D) None of these
Ans- (A)

40. मलूकदास एक संत कवि थे-
(A) आगरा के
(B) अयोध्या के
(C) काशी के
(D) कड़ा के

Malukdas was a saint poet
(A) Agra
(B) Ayodhya
(C) Kashi
(D) Kada K
Ans- (D)

41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन था-
(A) जार्ज यूल
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) विलियम वेडरबर्न
(D) डफरिन

Who was the first British President of Indian National Congress?
(A) George Yule
(B) A. O. Hume
(C) William Wedderburn
(D) Dufferin
Ans- (A)

42. राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम’ का कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा किस अधिवेशन में विरोध किया गया था-
(A) कलकत्ता
(B) काकीनाडा
(C) नागपुर
(D) कराची

In which session was the national song ‘Vande Mataram’ opposed by the President of Congress?
(A) Calcutta
(B) Kakinada
(C) Nagpur
(D) Karachi
Ans- (B)

43. बाल गंगाधर तिलक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कब दर्ज किया गया था? / When was the sedition case filed against Bal Gangadhar Tilak?
(A) 1906
(B) 1907
(C) 1908
(D) 1909
Ans- (C)

44. किस भारतीय महिला ने सर्वप्रथम कांग्रेस के अधिवेशन को सम्बोधित (भाषण दिया)किया था-
(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बेसेंट
(C) कादम्बिनी गांगुल
(D) अरूणा

Which Indian woman was the first to address the Congress session?
(A) Sarojini Naidu
(B) Annie Besant
(C) Kadambini Gangul
(D) Aruna
Ans- (C)

45. मैंने घुटने टेककर रोटी मांगी लेकिन उसके बजाय पत्थर मिला। मैं ऐसे प्रव्युतर से आश्चर्यचकित नहीं हूँ। ब्रिटिश राष्ट्र केवल शक्ति के सामने झुकता है। उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिन्होंने गवर्नर जनरल को ये पंक्तियां लिखी थी-
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) रास बिहारी बोस

I knelt down and asked for bread but got a stone instead. I’m not surprised by such a response. The British nation only bows before power. Name the freedom fighter who wrote these lines to the Governor General-
(A) Subhash Chandra Bose
(B) Bal Gangadhar Tilak
(C) Mahatma Gandhi
(D) Rash Behari Bose
Ans- (c)

46. किन महिलाओं ने प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था-
(A) बेगम जहांआरा शाहनवाज
(B) राधाबाई सुब्बाराव
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) कोई नहीं

Which women participated in the first round table conference?
(A) Begum Jahanara Shahnawaz
(B) Radhabai Subbarao
(C) Both of the above
(D) None
Ans- (C)

47. ‘स्त्री-पुरूष तुलना’ किसकी रचना है-
(A) पंडित रमाबाई
(B) ताराबाई शिंदे
(C) ज्योतिबा फुले
(D) आत्माराम पांडुरण

‘Gender comparison’ is the work of whom?
(A) Pandit Ramabai
(B) Tarabai Shinde
(C) Jyotiba Phule
(D) Atmaram Panduran
Ans- (B)

48. किसने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि “गांधीवादी अपने मंत्रीस्तरीय और संसदीय कार्य में विचलित नहीं होना चाहते थे और उस समय किसी भी राष्ट्रीय संघर्ष के विरोध में थे”-
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सुभाष बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहर लाल नेहरू

Who wrote in his autobiography that “Gandhians did not want to be distracted in their ministerial and parliamentary work and were opposed to any national struggle at that time”-
(A) Rajendra Prasad
(B) Subhas Bose
(C) Mahatma Gandhi
(D) Jawaharlal Nehru
Ans- (B)

49. कांग्रेस के किस अधिवेशन के लिए महात्मा गांधी को अध्यक्ष चुना गया था-
(A) कलकत्ता
(B) बेलगांव
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

For which session of Congress was Mahatma Gandhi elected president?
(A) Calcutta
(B) Belgaum
(C) Kanpur
(D) Lucknow
Ans- (B)

50. काँग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) सरोजनी नायडू
(B) एनी विसेन्ट
(C) फातिमा बीबी
(D) राधबाई

Who was the first woman president of Indian National Congress?
(A) Sarojini Naidu
(B) Annie Vicente
(C) Fatima Bibi
(D) Radhabai
Ans- (A)

Important Indian GK MCQs Part 1

Important Indian GK MCQs Part 3

Important Indian History MCQs Part 1

Important Indian History MCQs Part 2

Important Indian History MCQs Part 3

Important Indian History MCQs Part 4

Latest Govt Job Recruitment 2024

Study Material for Various Exam

Leave a Comment

error: Content is protected !!