Indian GK Important Questions. Indian GK for SSC/ RRB/ IBPS/ UPSC/ CDS/ and All Other Exams. इंडियन GK महत्वपूर्ण प्रश्न। Part 1 

Indian GK in Hindi

1. देश में शिक्षक दिवस किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) सावित्रीबाई फुले
(C) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
Ans- (C)

2. चोल युग प्रसिद्ध था निम्न के लिए-
(A) धार्मिक विश्वास
(B) ग्रामीण सभाएं
(C) लंका से व्यापार
(D) राष्ट्रकूटों से युद्ध
Ans- (B)

3. शुद्धाद्वैत किसका दर्शनशास्त्र है?
(A) कबीर
(B) रामानुज
(C) वल्लभ
(D) चैतन्य
Ans- (C)

4. राजा शिवाजी के प्रशासन में, राजकीय पत्राचार का उत्तरदायित्व किनके पास था?
(A) न्यायाधीश
(B) पंडित राव
(C) सुरनवीस
(D) अमात्य
Ans- (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का आवश्यक तत्व नहीं है?
(A) जनसंख्या
(B) भूमि
(C) प्रभुसत्ता
(D) संसद
Ans- (D)

6. फरक्का सिंचाई परियोजना किस राज्य में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) सिक्किम
(C) मध्यप्रदेश
(D) ओडिशा
Ans- (A)

7. चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है, स्थित है-
(A) मथुरा में
(B) उज्जैन में
(C) पुरी में
(D) कांचीपुरम में
Ans- (D)

8. किस सिख गुरु ने सिखों को खालसा में रूपांतरित किया?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु हर गोविन्द
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु अंगद
Ans- (A)

9. निम्न में से कौन से वंश ने भारत के दक्षिण भाग पर शासन नहीं किया है?
(A) पांड्या
(B) राजपूत
(C) चेर
(D) चोला

Which of the following is not the south part of India? outh park of
(A) Pandya
(B) Rajput
(C) Cher
(D) Chola
Ans- (B)

10.13वीं सदी में बख्तियार खिलजी (Bakhtiyar Khilji) ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था?
(A) महीपाल
(B) लक्ष्मणसेन
(C) शशांक
(D) गृहवर्मन

Which king of Bengal was defeated by Bakhtiyar Khilji in the 13th century?
(A) Mahipal
(B) Laxmansen
(C) Shashank
(D) Grahvarman
Ans- (B)

11. ……………ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरी स्थानांतरित की, जिसे उसने दौलताबाद नाम दिया।
(A) मुहम्मद-बिन-कासिम
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक

……………… shifted his capital from Delhi to Devagiri, which he named Daulatabad.
(A) Muhammad-bin-Qasim
(B) Muhammad-bin-Tughlaq
(C) Alauddin Khilji
(D) Firoz Shah Tughlag
Ans- (B)

12. पाल साम्राज्य भारत के किस हिस्से से संबंधित है?
(A) पश्चिमी
(B) पूर्वी
(C) दक्षिणी
(D) उत्तरी

What part of the Pal Empire is related to India?
(A) Western
(B) eastern
(C) Southern
(D) North
Ans-(B)

13. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?
(1) हुमायु
(2) बाबर
(3) अकबर
(4) गजनवी
Ans– (2)

14. भारत में मुगल साम्राज्य किस युद्ध के बाद स्थापित हुआ?
(1) पानीपत का प्रथम युद्ध
(2) हल्दी घाटी का युद्ध
(3) मैसूर का युद्ध
(4) इनमे से कोई नहीं
Ans – (1)
Concept– 1526 (पानीपत का युद्ध, बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच)

15. पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच हुआ?
(1) अकबर और हेमू
(2) बाबर और इब्राहिम लोदी
(3) बाबर और कुम्भा
(4) हम्मीर और हुमायू
Ans– (1)

16. हल्दी घाटी का युद्ध किस किसके बीच हुआ था।
(1) अकबर और महाराणा प्रताप
(2) बाबर और इब्राहिम लोदी
(3) बाबर और कुम्भा
(4) हम्मीर और हुमायू
Ans– (1)

17. किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया?
(1) अकबर
(2) जहांगीर
(3) इब्राहिम लोदी
(4) हुमायूं
Ans–(2)

18. शाहजहां की बेगम मुमताजमहल, जिसके लिए शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?-
(1) बुरहानपुर
(2) नागपुर
(3) सहारपुर
(4) सीकरी
Ans– (1)

19. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर है?
(1) अजमेर
(2) नागपुर
(3) औरंगाबाद
(4) इनमे से कोई नहीं
Ans– (3)

20. “फतेहपुर सीकरी” शहर किस बादशाह ने बनवाया?-
(1) हुमायूं
(2) गजनवी
(3) बाबर
(4) अकबर
Ans– (4)

21. भागवत धर्म का ज्ञात सर्वप्रथम अभिलेखीय साक्ष्य हैं-
(A) समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति
(B) गौतमी बलश्री का नासिक अभिलेख
(C) बेसनगर का गरुड़ स्तंभ
(D) धनदेव का अयोध्या अभिलेख

The earliest known archival evidence of Bhagwat Dharma is- Dharma
(A) Prayag Prashasti of Samudragupta
(B) Nasik inscription of Gautami Balshree
(C) Garuda pillar of Besnagar
(D) Ayodhya inscription of Dhandev
Ans – (C)

22. उपनयन समारोह’ से क्या तात्पर्य है।
(A) बच्चे के एक औपचारिक नाम दिया जाता है।
(B) बच्चे को सूर्य और चन्द्र के औपचारिक दर्शन कराए जाते हैं
(C) बच्चे को पवित्र जनेऊ धारण कराया जाता है।
(D) बच्चे का विवाह किया जाता है।

What does the ‘Sending Festival’ mean?
(A) A child’s formal name is given.
(B) Children are formal visits to Sun and Chandra
(C) The child is holding Holy Janeu.
(D) The child is married’
Ans – (C)

23. निम्नलिखित में से किस भारतीय पुरातन ग्रंथ में अपराध और अपराधी का जिक्र आता है?
(A) अर्थशास्त्र
(B) मनुस्मृति
(C)न्याय-मीसांसा
(D) उपर्युक्त सभी

Which of the following is referring to crime and criminal in the Indian architique?
(A) Economics
(B) Manusmriti
(C) Justice
(D) All mentioned above
Ans – (D)

24. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहां स्थित हैं।
(A) श्रृंगेरी, द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग
(B) द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग, कांची
(C) जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी
(D) पुरी, श्रृंगेरी, द्वारका, वाराणसी

Where are the four mathas established by Adi Shankaracharya located?
(A) Sringeri, Dwarka, Joshimath, Prayag
(B) Dwarka, Joshimath, Prayag, Kanchi
(C) Joshimath, Dwarka, Puri, Sringeri
(D) Puri. Sringeri. Dwarka. Varanasi
Ans- (C)

25. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहां थी।
(A) प्रयाग
(B) कन्नौज
(C) थानेश्वर
(D) मथुरा

Where was the initial capital of Harshavardhana?
(A) Prayag
(B) Kannauj
(C) Thaneshwar
(D) Mathura
Ans- (C)

26. ‘योग-दर्शन’ के प्रवर्तक कौन थे?
(A) महर्षि जैमिनी
(B) स्वामी रामदेव
(C) महर्षि पतंजलि
(D) महर्षि अरविन्द

Who were the promoters of ‘Yoga-Darshan’?
(A) Maharishi Jamini
(B) Swami Ramdev
(C) Maharishi Patanjali
(D) Maharishi Arvind
Ans- (C)
Note
महर्षि पतंजलि –> पुष्यमित्र शुंग के पुरोहीत
पुष्यमित्र शुंग –> 1st ब्राहमणशासक

27. ‘देवनामप्रिय’ नाम किसे दिया गया था?
(A) हर्ष
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

Who was given the name ‘Devnamal’?
(A) Joy
(B) Kanishk
(C) Ashok
(D) Chandragupta Maurya
Ans- (C)

28. अहमदनगर की किस रानी ने बादशाह अकबर का विरोध किया था?
(A) रानी दुर्गावती
(B) जीनत महल
(C) चाँद बीबी
(D) रजिया सुल्तान

Which queen of Ahmednagar opposed Emperor Akbar?
(A) Rani Durgavati
(B) Zeenat Mahal
(C) Chand Bibi
(D) Razia Sultan
Ans- (C)

29. ………..में जीतने के बाद बाबर को ‘गाजी’ मान लिया गया था।
(A) काबुल के युद्ध
(B) पानीपत के युद्ध
(C) खानवा के युद्ध
(D) घाघरा के युद्ध

Babur Babur was assumed to be ‘Ghazi’ after his victory in ……….
(A) Battle of Kabul
(B) Battle of Panipat
(C) Battle of Khanwa
(D) Battle of ghaghra
Ans- (C)

30. सतपथ ब्राह्मण और तैत्रिय ब्राह्मण……….के ब्राह्मणमूलपाठ हैं-
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद

Satpath Brahmana and Taitriya Brahmana……….the Brahmana root texts of-
(A) Samaveda
(B) Rig Veda
(C) Atharvaveda
(D) Yajurveda
Ans- (D)

31. प्राचीन काल के भारत आक्रमणों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है।
(A) यूनानी-शक-कुषाण
(B) यूनानी-कुषाण-शक
(C) शक-यूनानी-कुषाण
(D) शक-कुषाण-यूनानी

Which one of the following is the correct chronological order regarding the ancient Indian invasions?
(A) Greeks-Shakas-Kushans
(B) Greeks-Kushans-Shakas
(C) Shakas-Greeks-Kushans
(D) Shakas-Kushans-Greeks
Ans- (A)

32. निम्नलिखित में से वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन सा है।
(A) वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद
(B) वैदिक संहिताएं, उपनिषद, आरण्यक, ब्राह्मण
(C) वैदिक संहिताएं, आरण्यक, ब्राह्मण, उपनिषद
(C) वैदिक संहिताएं, वेदांग, आरण्यक, स्मृतियां

Which of the following is the correct sequence of Vedic literature?
(A) Vedic Samhitas, Brahmanas, Aranyakas, Upanishads
(B) Vedic Samhitas, Upanishads, Aranyakas, Brahmanas
(C) Vedic Samhitas, Aranyakas, Brahmanas, Upanishads
(D) Vedic Samhitas, Vedangas, Aranyakas, Smritis
Ans- (A)
Note- त्रिदेव की अवधारणा गुप्त काल की है।

33. वृहद साँची स्तूप किस काल से संबंधित है?
(A) कुषाण काल
(B) गुप्त काल
(C) हर्षवर्धन काल
(D) मौर्य काल

Vast Sanchi Stupa is related to which period? (A) Kushan period
(B) secret time
(C) Harshvardhan period
(D) Maurya period
Ans- (D)

34. निम्नलिखित में से विमल शाह द्वारा निर्मित संगमरमर का मंदिर कौन सा है?
(A)दिलवाड़ा मंदिर
(B) वृहदेश्वरर मंदिर
(C) ओंकारेश्वर मंदिर
(D) रानकपुर आदिनाथ मंदिर

Which Shah? of the following is a marble temple built by Vimal
(a) Dilwara Temple
(b) Brihadeeswarar Temple
(c) Omkareshwar Temple
(d) Ranakpur Adinath Temple
Ans – (A)

35. ……………….. लगभग 84 वर्ष तक उपमहाद्वीप में शासन करने वाला प्रथम मुस्लिम वंश था।
(A) मुगल वंश
(B) खिलजी वंश
(C) तुगलक वंश
(D) गुलाम वंश

…………….. was the first Muslim dynasty to rule in the subcontinent for about 84 years.
(A) Mughal dynasty
(B) Khilji dynasty
(C) Tughlaq dynasty
(D) Slave Dynasty
Ans- (D)
Note-
मुगल वंश –> 1526- 1858
खिलजी वंश –> 1290- 1320
तुगलक वंश –> 1320- 1414
गुलाम वंश –> 1206- 1290

36. साहित्य के प्रख्यात समर्थक राजा भोज, किस वंश से जुड़े थे?
(A) चालुक्य
(B) चोला
(C) परमार
(D) पाल

Raja Bhoj, an eminent proponent of literature, was associated with which dynasty?
(A) Chalukya
(B) Chola
(C) Parmar
(D) Pal
Ans- (C)

37. कनिष्क ने किससे प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया।
(A) वसुमित्र
(B) अश्वघोष
(C) पार्श्व
(D) संघरक्ष

Under whose influence Kanishka adopted Buddhism?
(A) Vasumitra
(B) Ashvaghosh
(C) Parshrv
(D) Sangharaksha
Ans- (B)
Note-
>कनिष्क ने अश्वघोष से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया।
>हर्ष ने ह्वेनसांग से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया।
>मिनांडर ने नागसेन से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया।
>अशोक ने उपगुप्त से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया।

38. विशाखदत्त द्वारा लिखित ‘मुद्राराक्षस’ कौन सी भाषा में लिखा गया?
(A) तमिल
(B) पाति
(C) हिन्दी
(D) संस्कृत

What language was written by Visakhadutt?
(A) Tamil
(B) Pati
(C) Hindi
(D) Sanskrt
Ans – (D)

39. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना का वास्तविक सेनानायक कौन था?
(A) नाना फड़नवीस
(B) विश्वास राव
(C) सदाशिव राव भाउ
(D) मल्हार राव होल्कर

Who was the real commander of the Maratha army in the third battle of Panipat? M
(A) Nana Fadnavis
(B) Vishwas Rao
(C) Sadashiv Rao Bhau
(D) Malhar Rao Holkar
Ans- (C)

40.निम्नलिखित किनके बीच तक्षशिला शहर स्थित था?
(A) सिंधु और झेलम
(B) झेलम और चेनाब
(C) चेनाब और रावी
(D) रावी और ब्यास

The following was located in the city of Takshila?
(A) Sindhu and Jhelam
(B) Jhelam and Chenab
(C) Chenab and Ravi
(D) Ravi and Beas
Ans- (A)

41. निम्नलिखित में से रणजीत सिंह किस मिस्ल से संबंधित थे?
(A) अहलूवालिया
(B) सिंधियांवालिया
(C) सुकैरचकिया
(D) रामगढ़िया

To which of the following misl did Ranjit Singh belong?
(A) Ahluwalia
(B) Scindiawalia
(C) Sukerchakia
(D) Ramgarhia
Ans- (C)

42. कामरूप का प्राचीन साम्राज्य किस राज्य में मौजूद था?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) केरल

In which state was the ancient kingdom of Kamrup present?
(A) Rajasthan
(B) Assam
(C) Manipur
(D) Kerala
Ans- (B)

43. वर्तमान समय का……… विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी।
(A) हम्पी
(B) मैसुरू
(C) बेलूर
(D) श्रीरंगपट्टणम

The present day ………… was the capital of the Vijayanagara Empire.
(A) Hampi
(B) Mysuru
(C) Belur
(D) Srirangapatna
Ans- (A)

44. 12वीं शताब्दी के आरंभ में दिल्ली पर किसका शासन था?
(A) तोमर वंश
(B) खिलजी वंश
(C) सैय्यद वंश
(D) तुगलक वंश

Who ruled Delhi in the beginning of the 12th century?
(A) Tomar dynasty
(B) Khilji dynasty
(C) Sayyid dynasty
(D) Tughlaq dynasty
Ans- (A)

45. निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार, राज्य का सातवां अंग कौन सा था।
(A) जनपद
(B) दुर्ग
(C) मित्र
(D) कोश

Which one of the following was the seventh organ of the state according to the Saptang principle of the state?
(A) District
(B) Fort
(C) Friend
(D) Dictionary
Ans- (C)

46. आगरा शहर के संस्थापक कौन हैं।
(A) शाहजहाँ
(B) मुमताज महल
(C) सिकदर लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

Q. Who is considered to be the founder of Agra city?
(A) Shah Jahan
(B) Mumtaz Mahal
(C) Sikdar Lodhi
(D) Ibrahim Lodhi
Ans- (C)

47. किताब-उल-हिंदू, एक किताब जो भारत के इतिहास का उल्लेख करती है………. द्वारा लिखी गई है-
(A) जॉन कीय
(B) रस्किन बॉन्ड
(C) अल-बरुनी
(D) खुशवंत सिंह

Kitab-ul-Hindu, a book which mentions the history of India is written by-
(A) John Keay
(B) Ruskin Bond
(C) Al-Biruni
(D) Khushwant Singh
Ans- (C)

48. निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत का सही क्रम क्या है?
(A) गुलाम्र→ तुगलक →खिलजी →लोदी
(B) गुलाम→ खिलजी →तुगलक →लोदी
(C) गुलाम →लोदी- खिलजी→ तुगलक
(D) तुगलक → खिलजी→ गुलाम – लोदी

Which of the following is the correct order of Delhi Sultanate?
(A) Ghulam→Tughlaq→Khilji→Lodhi
(B) Ghulam→Khilji→Tughlaq→Lodhi
(C) Ghulam→Lodhi-Khilji→Tughlaq
(D) Tughlaq→Khilji→ Ghulam-Lodhi
Ans-(B)

49. मराठा शक्ति के संस्थापक शिवाजी का जन्म हुआ था
(A) रायगढ़ दुर्ग में
(B) शिवनेर दुर्ग में
(C) पुरंदर के दुर्ग में
(D) तोरण के दुर्ग में

Shivaji, the founder of Maratha power, was born in :
(A) Raigad fort
(B) Shivner fort
(C) Purandar fort
(D) Toran fort
Ans- (B)

50. एलोरा के मंदिरों का निर्माण ………… ने करवाया था।
(A) चेर शासकों
(B) पांड्चों
(C) चोल शासकों
(D) राष्ट्रकूटों

The temples of Ellora were built by……..
(A) Chera rulers
(B) Pandachas
(C) Chola rulers
(S) Rashtrakutas
Ans- (D)

Important GK-

प्रमुख मत और उनके प्रवर्तक 

मत प्रवर्तक
अद्वैतवाद शंकराचार्य
विशिष्टाद्वैतवाद रामानुजाचार्य
द्वैताद्वैतवाद निम्बार्काचार्य
शुद्धाद्वैतवाद वल्लभाचार्य
द्वैतवाद मध्वाचार्य
भेदाभेदवाद भास्कराचार्य
शैवविशिष्टाद्वैत श्रीकंठ
अचिन्त्यभेदाभेदवाद चैतन्यमहाप्रभु
वीर शैवविशिष्टाद्वैत श्रीपति
अविभागाद्वैत

 विभान भिक्षु

 

All State Govt Job

Latest Recruitment 2024

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!