Important Question of India History for SSC/ UPSC/ RRB GD/ RRB NTPC/ IBPS/ RPSC / UPPSC/ RAS/ RSMSSB/ PSSSB and all other exams. परीक्षा की दृष्टि से भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर।

Important MCQ of Indian History from exam point of view. Part 1

1. पहली रेल्वे लाइन भारत में किसके समय में बिछाई गई ?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड मेयो

When was the first railway line laid in India?
(A) Lord Wellesley
(B) Lord Canning
(C) Lord Dalhousie
(D) Lord Mayo
Ans- (C)

2. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था-
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स का
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) विलियम बेंटिक
(D) लॉर्ड कैनिंग जगत

The first Governor General of India was-
(A) Lord Hastings
(B) Warren Hastings
(C) William Bentinck
(D) Lord Canning Jagat
Ans- (C)

3. शांतिनिकेतन की स्थापना किसने की थी?
(A) जवाहर लाल नेहरू ने
(B) बाल गंगाधर तिलक ने
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(D) मोहनदास करमचंद गाँधी ने

Who founded Shantiniketan?
(A) Jawaharlal Nehru
(B) Bal Gangadhar Tilak
(C) Rabindranath Tagore
(D) Mohandas Karamchand Gandi
Ans- (C)

4. भारत की शैक्षणिक नीति में फिल्टरेशन सिद्धांत के प्रतिपादक थे-
(A) सी.वुड्
(B) मकाले
(C) जे.मिल
(D) कार्नवालिस

The exponent of the filtration principle in the educational policy of India was-
(A) C. Wood
(B) Macaulay
(C) J. Mill
(D) Cornwallis
Ans- (B)

5. रामकृष्ण मिशन की स्थापना करने वाले बुद्धिजीवी थे :
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B) विवेकानंद
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) ऐनी बेसेट

The intellectuals who founded the Ramakrishna Mission were:
(A) Swami Dayanand Saraswati
(B) Vivekananda
(C) Ramakrishna Paramhansa
(D) Annie Besant
Ans- (B)

6. सूची-1 को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-1
A. आदि ब्रह्म समाज
B. भारतीय ब्रह्म समाज
C. थियोसोफिकल सोसाइटी
D. सत्य शोधक समाज
सूची-॥
1. ज्योतिबा फुले
2. देवेंद्रनाथ टैगोर मधील
3. कर्नल ऑल्काट
4. केशवचंद्र सेन
कूट:
(a) A-2 , B-4 ,C-3, D-1
(b) A-4, B-1 ,C-3 ,D-2
(c) A-3 ,B-4 , C-2 ,D-1
(d) A-1 B-2 C-3, D-4
Ans – (a)

7. बंबई दहेज में किसे मिला था?
(A) ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स-।। को
(B) कालीकट के शासक जमोरिन को
(C) इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ को
(D) लार्ड माउंटबेटन को

Who got the Bombay dowry?
(A) British Emperor Charles-II
(B) Zamorin, the ruler of Calicut
(C) Queen Elizabeth of England
(D) Lord Mountbatten
Ans- (A)

8. ‘अष्ट प्रधान किस राजा से संबंधित थे?
(A) चंद्रापीड
(B) हरिहर प्रथम
(C) शिवाजी
(D) कृष्णदेवराय

‘Ashta Pradhan’ was related to which king?
(A) Chandrapid
(B) Harihara
(C) Shivaji
(D) Krishnadevaraya
Ans- (C)

9. निम्नलिखित में से घटनानुसार कौन-सा विकल्प बढ़ते क्रम में सत्य है?
(A) बक्सर का युद्ध, प्लासी का युद्ध, वाण्डीवाश का युद्ध
(B) वाण्डीवाश का युद्ध, बक्सर का युद्ध, प्लासी का युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध, वाण्डीवाश का युद्ध, बक्सर का युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध, वाण्डीवाश का युद्ध, प्लासी का युद्ध

Which of the following is true in ascending order of occurrence?
(A) Battle of Buxar, Battle of Plassey, Battle of Wandiwash
(B) Battle of Wandiwash, Battle of Buxar, Battle of Plassey
(C) Battle of Plassey, Battle of Wandiwash, Battle of Buxar
(D)Battle of Buxar, Battle of Wandiwash, Battle of Plassey
Ans- (C)
Note-
प्लासी का युद्ध – 1757
वाण्डीवाश का युद्ध – 1760
बक्सर का युद्ध – 1764

10. बंगाल के किस नवाब ने यूरोपियों की तुलना मधुमक्खियों से की?
(A) अलीवर्दी खां
(B) मीर जाफर
(C) मीर कासिम
(D) नज्मुद्दौला

Which Nawab of Bengal compared Europeans to bees?
(A) Alivardi Khan
(B) Mir Jafar
(C) Mir Qasim
(D) Najmuddaulah
Ans- (A)

11. पुरी के जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किसने किया?
(A) अनंत्तवर्मन चोडगंग
(B) नरसिंहावर्मना
(C) आदियावर्मना
(D) परमेश्वरर्मना

Who built the Jagannath Temple of Puri?
(A) Ananthavarman Chodagang
(B) Narasimhavarman
(C) Adiyavarman
(D) Parameshwararman
Ans- (B)

12. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में व्यापार पर अपना एकाधिकार कब खो दिया?
When did the British East India Company lose its monopoly on trade in India?
(A) 1813
(B) 1853
(C) 1833
(D) 1759
Ans- (C)

13. ………………. 12वीं शताब्दी में काकतीय राजाओं द्वारा बनवाया गया था जिसे 14वीं शताब्दी में कुतुब शाही राजवंश द्वारा पुनर्निर्मित किया गया?
(A) गोलकुंडा किला
(B) कोच्चि किला
(C) आगरा किला
(D) मांडू किला

………………..was built by the Kakatiya kings in the 12th century and was renovated by the Qutb Shahi dynasty in the 14th century?
(A) Golconda Fort
(B) Kochi Fort
(C) Agra Fort
(D) Mandu Fort
Ans- (A)

14. खानवा का युद्ध के बीच लड़ा गया था।
(A) बाबर और राणा साँगा
(B) हुमायूँ और शेरशाह सूरी
(C) हुमायूँ और नसीरूद्दीन नसरत शाह
(D) अकबर और राणा साँगा

The battle of Khanwa was fought between
(A) Babur and Rana Sanga
(B) Humayun and Sher Shah Suri
(C) Humayun and Naseeruddin Nasrat Shah
(D) Akbar and Rana Sanga
Ans- (A)
Note-
खतौली का युद्ध (1517) – इब्राहिम लोदी और राणा सांगा

15. गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी।
(A) उपज का चौथा भाग
(B) उपज का छठां भाग
(C) उपज का आठवां भाग
(D) उपज का आधा भाग

What was the rate of land revenue in the Gupta era.
(A) the fourth part of the produce
(B) one-sixth of the produce
(C) one-eighth of the produce
(D) half of the produce
Ans- (B)

16. वृहद साँची स्तूप किस काल से संबंधित है?
(A) कुषाण काल
(B) गुप्त काल
(C) हर्षवर्धन काल
(D) मौर्य काल

To which period does the great Sanchi Stupa belong?
(A) Kushan period
(B) Gupta period
(C) Harshvardhan period
(D) Maurya period
Ans- (D)

17. भारत में नव-पाषाण काल गुफा चित्रकारी कहाँ मिलती है?
(A) अजन्ता की गुफाएं
(B) उदयगिरि
(C) मेहरगढ़
(D) भीमबेटका

Where does Neo-Stean Cave Painting In India?
(A) Ajanta caves
(B) Udayagiri
(C) Mehraatha
(D) Bhimbetka
Ans- (D)
Note-
भीमबेटका – (मध्यप्रदेश) -रायसेन ने बनवाया था। यहां प्राचीनतम सेल चित्र पाए गए हैं।
प्राचीनतम गुफा पेंटिंग – इंडोनेशिया

18. ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ किताब के लेखक कौन हैं?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कालिदास
(D) रायदास

Who are the author of ‘Abhyan Shakuntalam’ book?
(A) Tulsidas
(B) Surdas
(C) Kalidas
(D) Raydas
Ans- (C)

19. निम्नलिखित में से कौन सा ‘ज्ञान’ के सिद्धांत पर बल देता है।
(A) योग दर्शन
(B) वेदान्त दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) उपनिषद

Which of the following emphasizes on the principle of ‘knowledge’.
(A) Yoga Philosophy
(B) Vedanta Philosophy
(C) Sankhya Philosophy
(D) Upanishads
Ans- (D)

20. गांधी-इरविन समझौते पर किस वर्ष में हस्ताक्षर किए गए थे।
In which year was the Gandhi-Irwin Pact signed?
(A) 1940
(B) 1925
(C) 1931
(D) 1920
Ans- (C)

21. तीन आईएनए जवानों की प्रसिद्ध सुनवाई के समय वकील कौन थी।
(A) भुलाभाई देसाई
(B) आसफ अली
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) सी. राजगोपालाचारी

Who was the lawyer during the famous hearing uring jawans? of three INA
(A) Bhulabhai Desai
(B) Asaf Ali
(C) Subhas Chandra Bose
(D) C.Rajagopalachari
Ans- (A)

22. निम्न में से किस आंदोलन में गांधीजी ने पहली बार भूख हड़ताल को शस्त्र की तरह प्रयोग किया।
(A) अहमदाबाद हड़ताल, 1918
(B) रॉलेट सत्याग्रह, 1919
(C) स्वदेशी आंदोलन, 1905
(D) चंपारण सत्याग्रह, 1917

In which of the following movements did Gandhiji use hunger strike as a weapon for the first time?
(A) Ahmedabad Strike, 1918
(B) Rowlatt Satyagraha, 1919
(C) Swadeshi Movement, 1905
(D) Champaran Satyagraha, 1917
Ans- (A)

23. भगत सिंह और उनके साथियों ने किसका बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी जॉन सॉन्डर्स (John Saunders) की हत्या की थी?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल की मौत।
(B) चौरी चौरा की घटना में ग्रामीणों की मौत।
(C) लाला लाजपत राय की मौत।
(D) जलियांवाला बाग में नरसंहार।

British officer John Saunders was killed by Bhagat Singh and his companions to avenge whom?
(A) Death of Ramprasad Bismil.
(B) Death of villagers in Chauri Chaura incident.
(C) Death of Lala Lajpat Rai.
(D) Massacre at Jallianwala Bagh.
Ans- (C)

24. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने ‘भारत माता’ की प्रसिद्ध तस्वीर बनायी थी?
(A) अबनींद्र नाथ टैगोर
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) लोकमान्य तिलक
(D) बी.सी. चटर्जी

Who among the follow made the famous picture of ‘Bharat Mata’ during the Indian National Movement?
(A) Abanindra Nath Tagore
(B) Mohammad Iqbal
(C) Lokmanya Tilak
(D) B.C. Chatterjee
Ans- (A)

25. लाला लाजपत राय का निवास स्थल है……….
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) पंजाब
(D) पश्चिम बंगाल

The residence of Lala Lajpat Rai is………
(A) Uttar Pradesh
(B) Andhra Pradesh
(C) Punjab
(D) West Bengal
Ans- (C)

26. वह गवर्नर जनरल जिसने अदालतों में क्षेत्रीय भाषाओं को शुरू करवाया
(A) लॉर्ड बेंटिक
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड लिटन

The governor general who introduced regional languages in the courts
(A) Lord Bentinck
(B) Lord Ripon
(C) Lord Curzon
(D) Lord Lytton
Ans- (A)

27. ब्रिटिश से लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई का देहांत कहां पर हुआ था।
(A) वाराणसी
(B) ग्वालियर
(C) मोरार
(D) झांसी

Where did Rani Laxmibai die while fighting the British?
(A) Varanasi
(B) Gwalior
(C) Morar
(D) Jhansi
Ans- (B)

28. सूची-1 को सूची-॥ के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-।
A. लॉर्ड बेंटिक
B. लॉर्ड डलहौजी
C. लॉर्ड रिपन
D. लॉर्ड कर्जन कूट
सूची-॥
(i) बंगाल का विभाजन-(1905)
(ii) स्थानीय स्वशासन
(iii) सती प्रथा का उन्मूलन (1829)
(iv) व्यपगत का सिद्धांत
Option:
(a)  A- iii, B-iv, C- ii, D- i
(b)  A- iii, B-iv, C- i, D- ii
(c)   A- i, B-iii, C- ii, D- iv
(d)  A- ii, B-iv, C- i, D- ii
Ans- (a)

29. बंगाल में द्वैध शासन का अंत कब हुआ?
(A) सन् 1771 ई. में
(B) सन् 1772 ई. में
(C) सन् 1773 ई. में
(D) सन् 1774 ई. में

When did the diarchy in Bengal end?
(A) in the year 1771 AD
(B) the year 1772 AD
(C) in the year 1773 AD
(D) in the year 1774 AD
Ans- (B)

30. पिंडारियों को ‘सुनहला झंडा’ किसने प्रदान किया था?
(A) जसवंत राव होलकर
(B) माधव राव सिंधिया
(C) मल्हार राव होलकर
(D) जुझारू राव होलकर

Who gave the ‘Golden Flag’ to the Pindaris?
(A) Jaswant Rao Holkar
(B) Madhav Rao Scindia
(C) Malhar Rao Holkar
(D) Combatant Rao Holkar
Ans- (C)

31. चौरी-चौरा घटना के कारण किस आंदोलन को अचानक रोकना पड़ा।
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) होम रूल आंदोलन
(C)असहयोग आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Which movement had to be stopped suddenly due to Chauri-Chaura incident?
(A) Quit India Movement
(B) Home Rule Movement
(C) Non-Cooperation Movement
(D) Civil Disobedience Movement
Ans- (C)

32. एसेम्बली बम काण्ड में भगत सिंह के साथ कौन मुख्य आरोपी था?
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) अशफाकउल्ला
(C) सूर्य सेन
(D) बटुकेश्वर दत्त

Who was the main accused along with Bhagat Singh in the assembly bomb case?
(A) Ram Prasad Bismil
(B) Ashfaqullah
(C) Surya Sen
(D) Batukeshwar Dutt
Ans- (D)

33. दिल्ली को देश की राजधानी कब बनाई गई थी?
When was New Delhi made the capital of the country?
(A) 1908
(B) 1910
(C) 1911
(D) 1931
Ans- (C)
Note-
किस शहर को किस सन में राजधानी बनाया गया।
Culcutta – 1774
Delhi – 1911
New Delhi – 1931

34. अली बंधी शौकत अली और मुहम्मद अली द्वारा भारत में किस आंदोलन का नेतृत्व किया गया था।
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) दिल्ली चलो आंदोलन
(C) बहिष्कार आंदोलन
(D) खिलाफत आंदोलन

Which movement in India was led by Ali Bandhi Shaukat Ali and Muhammad ‘Ali’?
(A) Quit India Movement
(B) Delhi Chalo Movement
(C) Boycott Movement
(D) Khilafat Movement
Ans- (D)
Note- खिलाफत आंदोलन- 1919-24

35. 1885 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा थी?
(A) एलन ऑक्टवियन हूयूम
(B) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(C) मौलाना अबुल कलाम ओजाद
(D) जॉर्ज यूल

In 1885, the Indian National Congress was founded by?
(A) Alan Octavian Hume
(B) Vyomesh Chandra Banerjee
(C) Maulana Abul Kalam Azad
(D) George Yule
Ans- (A)

36. वर्ष 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन के दौरान गवर्नर कौन था?
(A) ए.ओ. ह्यूम
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(D) लॉर्ड जॉन जार्डिन

Who was the governor during the formation of the Indian National Congress in the year 1885?
(A) A.O. Hume
(B) Lord Dufferin
(C) Lord William Bentinck
(D) Lord John Jardine
Ans- (B)

37. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?
(A) मद्रास में
(B) बम्बई में
(C) अलीगढ़ में
(D) कलकत्ता में

Where was the first Madrasa established by the British in India?
(A) Madras
(B) Bombay
(C) Aligarh
(D) Calcutta
Ans- (D)
Note-
पहला मदरसा कलकत्ता में सन 1781 में Warren Hestings के द्वारा बनाया गया।

38. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गर्वनर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड वेलेस्ली
(D) लॉर्ड बेण्टिंक

Who was the Governor General of Bengal at the time of establishment of Asiatic Society in Calcutta?
(A) Lord Cornwallis
(B) Lord Warren Hastings
(C) Lord Wellesley
(D) Lord Bentinck
Ans- (B)
Note-
एशियाटिक सोसायटी –> 1784→ विनियम जोंस

39. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) सरोजनी नायडू
(C) ऐनी बेसेंट
(D) मैडम कामा

Who was the first woman President of the Indian National ongress in pre-independence India?
(A) Vijayalakshmi Pandit
(B) Sarojini Naidu
(C) Anne Besant
(D) Madam Cama
Ans- (C)

40. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को नियति से वादा (ट्रस्ट विदडेस्टिनी) शीर्षक भाषण कहाँ से दिया था?
(A) लाल किला, दिल्ली
(B) तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली
(C) संसद (संविधान सभा)
(D) इंडिया गेट, नई दिल्ली

From where did the first Prime Minister of India Pandit Jawahar Lal Nehru deliver ne speech titled ‘Trust with Destiny’ on the midnight of 14th August 1947?
(A) Red Fort, Delhi
(B) Teen Murti Bhawan, New Delhi
(C) Parliament (Constituent Assembly)
(D) India Gate, New Delhi
Ans- (C)

41. साइमन आयोग का 1927 में बहिष्कार क्यों किया गया।
(A) महात्मा गांधी की गिरफ्तारी का विरोध करने हेतु
(B) क्योंकि आयोग में कोई भारतीय मूल का सदस्य नहीं था।
(C) आयोग में सर जॉन साइमन को शामिल किए जाने के विरोध में
(D) जलियांवाला बाग जनसंहार का विरोध करने हेतु

Why was the Simon Commission boycotted in 1927?
(A) To protest the arrest of Mahatma Gandhi
(B) Because there was no member of Indian origin in the Commission.
(C) against the inclusion of Sir John Simon in the commission
(D) To oppose the Jallianwala Bagh massacre
Ans- (B)

42. किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने 1907 में जर्मनी के स्टुटगार्ट (Stuttgart) में सप्तऋषि नामक झंडा लहराया था?
(A) मैडम कामा
(B) महात्मा गांधी
(C) दादाभाई नैरोजी
(D) लोकमान्य तिलक

Which Indian freedom fighter hoisted the Saptarishi flag in Wh Stuttgart, Germany in 1907?
(A) Madam Cama
(B) Mahatma Gandhi
(C) Dadabhai Naoroji
(D) Lokmanya Tilak
Ans- (A)

43. ‘गेटवे ऑफ इंडिया कहाँ पर स्थित है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

Where is ‘Gateway of India’ located?
(A) Mumbai
(B) Chennai
(C) New Delhi
(D) Jaipur
Ans- (A)

44. इंडियन नेशनल आर्मी ने ब्रिटिश शासन से अंडमान और निकोबार द्वीप वापस लिया और उन्हें क्या नाम दिया था।
(A) स्वराज द्वीप
(B) शहीद और स्वराज द्वीप
(C) फ्री द्वीप
(D) स्वतंत्र और स्वराज द्वीप

The Indian National Army took back the Andaman and Nicobar Islands from British rule and gave them what name?
(A) Swaraj Dweep
(B) Shaheed and Swaraj Dweep
(C) Free Island
(D) Swatantra and Swaraj Islands
Ans- (B)

45. किस गवर्नर जनरल के काल में प्राचीन इमारत संरक्षण एक्ट लागू हुआ?
(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड लिनलिथगो
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड कैनिंग

During the reign of which Governor General the Ancient Buildings Preservation Act came into force?
(A) Lord Minto
(B) Lord Linlithgow
(C) Lord Curzon
(D) Lord Canning
Ans- (C)

46. भारत में पहली एशियाटिक सोसायटी की स्थापना हुई थी?
(A) बॉम्बे में
(B) दिल्ली में
(C) मद्रास में
(D) कलकत्ता में

When was the first Asiatic Society established in India?
(A) Bombay
(B) Delhi
(C) Madras
(D) Calcutta
Ans- (D)

47. महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने नागरिक अवज्ञा आंदोलन शुरू किया जो ………….. के साथ शुरू हुआ।
(A) दांडी मार्च
(B) चौरी-चौरा घटना
(C) जलियाँवाला बाग नरसंहार
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

The Congress under the leadership of Mahatma Gandhi launched the Civil Disobedience Movement which began with …………..
(A) Dandi March
(B) Chauri-Chaura incident
(C) Jallianwala Bagh Massacre
(D) Quit India Movement
Ans- (A)

48. रौलेट एक्ट (Rowlatt Act) को किस वर्ष पारित किया गया था? In which year the Rowlatt Act was passed?
(A) 1919
(B) 1921
(C) 1923
(D) 1916
Ans- (1)

49. अभिनव भारत समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) विनायक सावरकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) भगत सिंह

Who founded the Abhinav Bharat Samaj??
(A) Jawaharlal Nehru
(B) Vinayak Savarkar
(C) Mahatma Gandhi
(D) Bhagat Singh
Ans -(B)

50. किसने रानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी घोषित कराया?
(A) लार्ड रिपन
(B) कैनिंग
(C) लार्ड लिटन
(D) लार्ड डफरिन

Who declared Queen Victoria as the Empress of India?
(A) Lord Ripon
(B) canning
(C) Lord lytton
(d) Lord Dufferin
Ans -(C)

Important MCQs of Indian History Part 2

Important Questions of Science 

Indian GK Important Questions Part 1

Indian GK Important Questions Part 2

Indian GK Important Questions Part 3

Leave a Comment

error: Content is protected !!