राजस्थानी चित्रकला पर प्रशन उत्तर सहित। राजस्थान कला और साहित्य। 

Important MCQs on Rajasthani Painting. Important Rajasthan GK MCQs. 

1. राजस्थानी चित्रकला का सर्वप्रथम वैज्ञानिक विभाजन किसने किया ?
(A) तारानाथ शर्मा
(B) आनंद कुमार स्वामी
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) हीराशंकर ओझा
Ans- (B)

2. “प्राचीन युग की चित्रशाला” नाम से किसे जाना जाता है?
(A) दर (भरतपुर)
(B) आलनिया (कोटा)
(C) बैराठ (जयपुर)
(D) गरदड़ा (बूँदी)
Ans- (C)
Note
बैराठ (जयपुर) ——-> शैलाश्रयो पर चित्र

3. सास-बहु मंदिर मूलतः है-
(A) वैष्णव मंदिर
(B) शिव मंदिर
(C) देवी मंदिर
(D) जैन मंदिर
Ans- (A)
Note-
सास-बहू का मंदिर —–> नागदा (उदयपुर)

4. राजस्थान की चित्रकला को किसने हिन्दू चित्रकला कहा है?
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) एच.सी. मेहता
(C) आनंद कुमार स्वामी
(D) रामकृष्णदास
Ans- (B)
Note-
आनंद कुमार स्वामी ने राजस्थान की चित्रकला को राजपूत चित्रकला नाम दिया।
रामकृष्णदास ने राजस्थान की चित्रकला को राजस्थानी चित्रकला नाम दिया।

5. निम्नलिखित में से मारवाड़ चित्रशैली की उपशैली नहीं है-
(A) जोधपुर शैली
(B) अजमेर शैली
(C) उणियारा शैली
(D) किशनगढ़ शैली
Ans- (C)
Note-
ढूंढाड़ चित्रशैली की उपशैली
-जोधपुर
-बीकानेर
– नागौर
-किशनगढ़
– धागेराव (पाली)

मेवाड़ चित्रशैली की उपशैली
-उदयपुर
-नाथद्वारा
-चावण
-देवगढ़

हाडीती चित्रशैली की उपशैली
–कोटा
–बूंदी
–झालावाड

ढूंढाड़ चित्रशैली की उपशैली
-आमेर
-जयपुर
-शेखावाटी
-उणियारा
-अलवर

6. पिछवाइयों के चित्रण मुख्य विषय रहा है-
(A) देवगढ़ चित्रशैली का
(B) किशनगढ़ चित्रशैली का
(C) नाथद्वारा चित्रशैली का
(D) मेवाड़ चित्रशैली का
Ans- (C)

7. जोधपुर शैली में यूरोपियन (कम्पनी) शैली का प्रभाव किस शासक के समय देखने को मिलता है?
(A) मानसिंह
(B) तख्तसिंह
(C) जसवंत सिंह प्रथम
(D) मोटा राजा उदयसिंह
Ans- (B)
Note-
जोधपुर शैली-

जोधपुर शैली का स्वर्णकाल – जसवन्त्त सिहं
जोधपुर शैली में नाथ संप्रदाय का प्रभाव– मानसिंह के साम्य
जोधपुर शैली वैष्णव प्रभाव – विजयसिंह के शासन काल में
जोधपुर शैली में मुगल प्रभाव– मोटा राजा उदय सिंह के समय

8. बणी-ठणी पर डाक टिकट कब जारी किया गया?
(1) मार्च 1973
(2) मई, 1973
(3) मार्च, 1978
(4) मई, 1978
Ans- (2)
Note-
बनी-ठणी (सज्जी-धजी)
–>किसानगढ़ चित्रशैली
–>एरिक डिक्सन ने बनी-ठणी को भारत की मोनालिसा कहा –> चित्रण-मोरध्वज निहालचंद
–> मई 1973 में 20 पैसे का डाक टिकट लागू हुआ।

9. सुपासनाह चरितम नामक चित्र के चित्रकार हैं-
(1) हीरानन्द
(2) कमलचन्द
(3) अमरचन्द
(4) निहालचन्द
Ans- (1)
Note
मेवाड़ चित्रशैली प्रथम चित्रित गर्न्थ –> “श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि” है।
इसका चित्रण महारावल तेज सिंह के समय 1260/01 ई. में कमलचन्द्र ने की।
मेवाड शैली का दूसरा चित्रित ग्रन्थ —> सुपार्श्वनाथ चरित्र

10. राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेखन पद्धति है, जिसे कहते हैं-
(A) फड़
(B) सांझी चित्रण
(C) मांडणा
(D) आरायश
Ans- (D)

11. अलवर चित्रशैली के किस चित्रकार ने हाथी दाँत पर प्रमुख चित्र बनाए?
(A) बलदेव
(B) मूलचंद
(C) गुलामअली
(D) बालुराम
Ans- (B)

12. पशु-पक्षियों को किस चित्रण-शैली में विशेष स्थान मिला है?
(A) नाथद्वारा
(B) बूँदी
(C) किशनगढ़
(D) अलवर
Ans- (B)

13. किशनगढ़ शैली के प्रमुख चित्रकार हैं-
(A) हुकमा, मुरारी, मन्नीराम
(B) नारायण, चतुर्भुज, घासीराम
(C) सीताराम, मोरध्वज निहालचन्द
(D) डालू, नूरमोहम्मद, लच्छीराम
Ans- (C)

14. चावंड चित्रशैली का स्वर्णकाल किसके समय था?
(A) महाराणा सांगा
(B) महाराणा प्रताप
(C) महाराणा अमरसिंह
(D) महाराणा राजसिंह
Ans- (C)

15. “चितेरों की ओवरी” नामक चित्रशाला का निर्माण किसने करवाया था?
(A) रतनसिंह
(B) अमरसिंह प्रथम
(C) जगतसिंह प्रथम
(D) संग्रामसिह प्रथम
Ans- (C)
Note-
संग्रामसिंह में के समय कलीला-दमना का चित्रण
जगतसिंह प्रथम का शासन काल उद‌यपुर चित्रशैली का स्वर्णकाल कहलाता है।

16. निम्नलिखित में से सुमेलित कीजिए-
चित्रकला संस्थान
A. धोरा
B. अंकन
C. टमखण-28
D. क्रिएटिव आर्टिस्ट ग्रुप

संबंधित स्थान
1. भीलवाड़ा
2. जोधपुर
3. जयपुर
4. उदयपुर

कूट:-
(a) A-1 B-2 C-4 D-3
(b) A-1 R-2 C-3 D-4
(c) A-2 B-1 C-4 D-3
(d) A-2 B-1 C-3 D-4
Ans- (c)

17. किस चित्रशैली कि विशेषता में लाल-पीले रंग, बादाम सी आँखें, ऊँची पाग व प्रेमाख्यान प्रमुख विषय रहा है?
(A) मेवाड़ शैली
(B) आमेर शैली
(C) जोधपुर शैली
(D) कोटा शैली
Ans-(C)

18. ‘अजारा की ओवरी’ व ‘मोती महल’ के भित्ति चित्रों का संबंध किस चित्रशैली से है?
(A) नाथद्वारा
(B) देवगढ़
(C) किशनगढ़
(D) उणियारा
Ans- (B)

19. राजकुमारी ‘मूमल’ का चित्रण हमें किस चित्रशैली में देखने को मिलते हैं?
(A) नाथद्वारा चित्रशैली
(B) देवगढ़ चित्रशैली
(C) किशनगढ़ चित्रशैली
(D) जैसलमेर चित्रशैली
Ans- (D)
Note-
मूमल –मारवाड़ की मोनालिसा

20. मथैरणा कला मुख्यतः किस शैली से संबंधित है?
(A) जोधपुर शैली
(B) चावण्ड शैली
(C) उदयपुर शैली
(D) बीकानेर शैली
Ans- (D)

21. कमला व इलायची नामक महिला चित्रकारों का संबंध है-
(A) आमेर शैली से
(B) नाथद्वारा शैली से
(C) किशनगढ़ शैली से
(D) अजमेर शैली से
Ans- (B)
Note-
साहिबा महिला चित्रकार — > अजमेर शैली से

22. ‘जूनियाँ का चाँद’ का संबंध किस चित्रशैली से है?
(A) बीकानेर
(B) किशनगढ़
(C) अजमेर
(D) आमेर
Ans-(C)

23. भीलों का चितेरा किसे कहा जाता है?
(A) परमानन्द चोयल
(B) बाबा गोवर्द्धनलाल
(C) देवकीनंदन शर्मा
(D) जगमोहन माथेड़िया
Ans- (B)
Note–
परमानन्द चोयल ——–> भैंसों का चितेरा
देवकीनंदन शर्मा ——-> पशुआओ व भीतिचित्रण का चितेरा
जगमोहन माथेड़िया ——-> श्वानो का चितेरा
भूरसिंह शेखावत ——-> गांवो कक्ष चितेरा

24. देवगढ़ चित्रशैली को प्रकाश में लाने का श्रेय जाता है-
(A) एरिक डिक्सन
(B) फैयाज अली
(C) रावल द्वारका प्रसाद
(D) श्रीधर अंधारे
Ans- (D)
Note–
देवगढ़ चित्रशैली का स्वर्णकाल ——> रावल द्वारका प्रसाद

25. बूँदी के गढ़ पैलेस में चित्रशाला का निर्माण किसने करवाया?
(A) राव सुर्जन
(B) राव अनिरुद्धसिंह
(C) महाराव बुधसिंह
(D) महाराव उम्मेदसिंह
Ans- (D)

26. ‘नफीरी वादन’ का चित्रण किस शैली का उदाहरण है?
(A) जयपुर चित्रशैली
(B) अलवर चित्रशैली
(C) नाथद्वारा चित्रशैली
(D) किशनगढ़ चित्रशैली
Ans- (B)

27. किस चित्रशैली का प्रमुख विषय आखेट चित्रण रहा है?
(A) जयपुर शैली
(B) कोटा शैली
(D) किशनगढ़ शैली
(D) देवगढ़ शैली
Ans- (B)
Note-
कोटा शैली — रानियों को शिकार करते हुए दिखाया गया।

28. निम्नलिखित में से किस चित्रशैली में खंजन पक्षी को बखूबी दर्शाया हुआ है?
(A) जोधपुर
(B) मेवाड़
(C) अलवर
(D) बूँदी
Ans- (A)

29. ‘सप्तसती व उत्तराध्यान के चित्र’ किस चित्रशैली की विशेषता रहे हैं?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) नाथद्वारा शैली
(C) जोधपुर शैली
(D) मेवाड़ शैली
Ans- (C)

30. बूँदी चित्रशैली के संबंध में असत्य युग्म है-
(A) रंग – हरा
(B) प्रारंभकाल – सुर्जनसिंह
(C) स्वर्णकाल – उम्मेदसिंह
(D) चित्रकार – गोविंद, नूर मोहम्मद
Ans- (D)

31. निम्नलिखित में से सत्य कथन है-
1. आमेर शैली का प्रारंभ मानसिंह प्रथम के समय हुआ था।
2. लालचंद ने पशुओं की लड़ाई के सर्वाधिक चित्र बनाए।
3. अलवर शैली के प्रमुख चित्रकार धीमा, मीरबक्श व काशीराम हैं।
(A) 1 व 2
(B) 2 व 3
(C) 1 व 3
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (A)

Important MCQs For Rajasthan Exams

Leave a Comment

error: Content is protected !!