लोकसभा चुनाव 2024 अपडेट। Lok Sabha election 2024 date announced.
Lok sabha election 2024.
लोकसभा चुनाव की डेट निर्धारित हो गयी है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने लोकसभा और असेंबली इलेक्शन की डेट की घोषणा कर दी है। राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के लिए शेड्यूल 16 मार्च को घोषित कर दिया है
Lok sabha election 2024. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 मई तक 7 फेज में निर्धारित किए गए है । लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा है इस बार वोट देने के लिए कुल 96.8 करोड़ वोटर एलिजिबल है । इस लोकसभा इलेक्शन में 12 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
चुनाव कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के 7 फेज भारत की ज्योग्राफिक कंडीशन ,त्यौहार, एक्जाम ,अन्य कारणो को देख कर निर्धारित किया गया है।
लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में असेंबली इलेक्शन भी होगे। इसी के साथ 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे।
अरुणाचल और सिक्किम में असेंबली इलेक्शन 19अप्रैल को होगे। आंध्र प्रदेश में असेंबली चुनाव 13 मई को होगे। ओडिशा में असेंबली चुनाव 13 मई,20 मई , 25 मई, 1 जून को4 फेज में होगे।
Lok sabha election 2024. चुनाव कमीशन ने कहा कि चुनाव डेट की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गयी है।
लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 102 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव 19 अप्रैल को होंगे, सेकेंड फेज में 89 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव 26 अप्रैल को होंगे,तीसरे फेज में 94 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव 7 मई को होंगे, चोथे फेज में 96 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव 13 मई को होंगे, पाचवे फेज में 49 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव 20 मई को होंगे, छट्टे फेज में 57 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव 25 मई को होंगे, सातवे फेज में 57 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव 1 मई को होंगे।