मैक्सिस और नोकिआ ने आखिर क्यों मिलाया हाथ ?
Maxis and Nokia work together for next generation connectivity solution.
जानिए मैक्सिस और नोकिआ ने किस क्षेत्र में मिलाया हाथ ?
मैक्सिस ने अपने 5 जी कोर इकोसिस्टम को भविष्य की कनेक्टिविटी जरूरतों को पूरा करने के लिए नोकिया के साथ हाथ मिलाया है। नोकिया मैक्सिस के साथ मिलकर मैक्सिस की
अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए सहयोग करेगा।
मैक्सिस और नोकिया की यह पार्टनरशिप उनके नेक्स्ट जेनरेशन कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करने और उनके सहयोग का विस्तार करने के लिए की गई है।
मैक्सिस नोकिया के साथ मिलकर अपने 5G Core इकोसिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए नोकिया के साथ हाथ मिलाया है। इसमे क्लाउड नेटिव सॉल्यूशन का यूटिलाइज करना शामिल है जो कि मैक्सिस की 5G capability को बढ़ा देगा।
मैक्सिस नोकिया के साथ मिलकर नई टेक्नॉलिजी के साथ अपने नेटवर्क को मजबूत करने , सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढाने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ नोकिया के साथ काम करेगा। इसमे क्वांटम-सुरक्षित ऑप्टिकल नेटवर्किंग ( quantum-safe optical networking) शामिल है जो कि क्लासिकल और ऑप्टिकल कंप्यूटर को सुरक्षा प्रदान करेगी।
दोनो कंपनिया क्लाउड नेटवर्क की सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में भी काम करेगी जिसमे क्लाउड एनवायरनमेंट में efficient और स्केलेबल कनेक्टिवेइटी को बढ़ाने के लिए साथ मे काम करेगी।
मैक्सिस के सीईओ गोह सीओ इंग में कहा कि वह भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 5g कनेक्टिवेइटी, नेटवर्क सुरक्षा ,फ़ास्ट नेटवर्क ,विश्वसनीय कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे है।
मैक्सिस ने हाल ही में कहा है को उन्होंने चीनी कंपनी हुआवेई के साथ मिलकल मलेशिया ओर दक्षिण पूर्व एशिया में पहला 5G एडवांस टेक्नोलॉजी ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है। मैक्सिस ने यह भी बताया कि इस 5G एडवांस ट्रायल में 8Gbps तक कि अल्ट्रा फ़ास्ट पीक स्पीड को प्राप्त किया गया जो कि 5G एडवांस ट्रायल की कैपेबिलिटी को बताता है।
मलेशिया सरकार ने पहले कहा था की मलेशिया अब Dual 5G की तरफ स्थांतरित हो रहा है। उनके 80%आबादी तक 5G पहुंच चुका है। मलेशिया में सभी टेलीकॉम कंपनियां वर्तमान में डीएनबी के नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके 5जी की सुविधा दे रही हैं।
मैक्सिस ने कहा है 5G-Advanve ,5G की स्पीड, कनेक्टिव डिवाइस, में 10 गुना फ़ास्ट है। 5G-Advance को 5.5G कहा गया है। 5.5G की उन्नत क्षमताएं कई क्षेत्रों में Digitilization, ऑटोमेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स(IOT) में नयी क्रांति ला सकता है । यह क्षमताएं कोर इंडस्ट्री के डिजिटल अपग्रेड जैसे high-end manufacturing ,ऑटोमोईव, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, 3D and extended reality (XR) के माध्यम से state-of-the-art visual communication को बढ़ाएगी।
5G-Advance IOT(इंटरनेट ऑफ थिंग) solution के समाधन में विकास करेगा।
मलेशियाई सरकार ने हाल ही कहा है कि देश के 5G नेटवर्क के कार्यान्वयन की देखरेख करने वाली विशेष समिति जल्दी ही एक कैबिनेट ज्ञापन तैयार करने में लगी है ताकि इसका निर्णय लिया जा सके की क्या देश में दूसरे 5G नेटवर्क की अनुमति देने का समय आ गया है।